fbpx

Kahani love story | उसकी कमजोर सी नजर मुझ पर पडी। love story in hindi-02

Spread the love

Kahani love story

kahani love story: mishra’s lover की कहानी एक hindi real love story से प्रेरित है। ये  hindi story आपको  best love story in hindi लगेगी। अगर आप इसके सारे episode क्रमबद्ध तरीके से पढ़ते हो। hindi sad story  होने के साथ साथ  most romantic love story in hindi भी है। इसके अंदर आपको  school love story in hindi का भी अंश  मिलेगा। अंततः आप इसे cute love stories in hindi मे भी गिनती  कर सकते है। आगे की कहानी कुछ इस प्रकार है …

उसकी कमजोर सी नजर मुझ पर पडी | Dec 2011 || Epi.002

परसों के बाद मुझे वो कल फिर से मिली थी। आज का देखते है ऊपर वाले की क्या मर्जी है । अक्सर वो हुमे कोचिंग से आती हुयी मिलती है. न की जाते हुये । दरअसल जब हम अपनी कोचिंग से वापस आ रहे होते है. ऊपर वाले की रहमो- करम से तब वो कोचिंग जा रही होती है ।

वैसे एक बात है उसकी निगाहे इधर उधर ज्यादा नही उठती है । बस उतना ही देखती है जितना रास्ते पर चलने के लिए उसे जरूरत होती है । बिल्कुल घोडा गाड़ी मे बंधे हुये उस मासूम से घोड़े की तरह ,उस मासूम से घोड़े को सिर्फ उतना ही दिखता है जिससे उसे आगे का रास्ता क्लियर दिखता रहे। और लेफ्ट-राइट कुछ भी नहीं । जिससे घोड़े का ध्यान न भटके। वैसे मुझे उसकी किसी से तुलना करने की कोई जरूरत नही है बस एक उदाहरण मात्र है । यही की वो भी सिर्फ सीधा ही  देखती है।



kahani love story || love story in hindi

उसके आजू बाजू क्या हो रहा है उसे कोई मतलब नहीं,शायद कल भी वो यूं ही निकल गयी थी।पर हाँ आज जब हम वापस आ रह थे तो वो रोज की तरह कोचिंग जा रही थी,लेकिन आज थोड़ा द्रश्य बदला।दरअसल हुआ कुछ यूं ,आज जब वो तहसील तिराये से कनफेक्शनरी की तरफ आ रही थी । वो वैजल कनफेक्शनरी के थोड़े ही पीछे थी। उसी वक्त मे जस्ट शभू नगर की पहली गली से निकला ही था.

पिछले दिनो की तरह आज भी वो अट्ट्रक्टिव दिख रही थी ।  तो स्पष्टतः मेरा ध्यान घूम फिर कर उस पर चला ही गया तो मैंने फिर से नजर हटाना मुनासिब न समझा। हमने अपनी नजरे उस पर गड़ाए रखी और वक्त के तगाजे का एडवांटेज लिए जा रहे थे ।

अब जैसे ही वो मुझे वैजल कन्फ़ेक्सनरी के सामने क्रॉस करने ही वाली थी,की अचानक से पता नहीं क्यू कमबख्त मौसम को क्या सुझा। उस कमबख्त मौसम ने कुछ करने की ठानी । शायद इसीलिए उसकी एक कमजोर सी नजर मुझ पर पडी । अब चूंकि मेरी नजरे पहले से ही उस पर जमी हुयी थी। तो जैसे ही उनकी नजरे हमारी तरफ बड़ी तो स्पष्टतः मेरी और उसकी  नजरे टकरायी। और हम तो पहले से ही नजारो के साथ उन्ही पर टिके हुये थे।

Real love story in hindi || best story hindi

हिन्दी में जोक्स चुट्कुले पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे।⇒Funny Jokes

तो जब उन्होने हुमे देखा,या फिर हो सकता है ये सिर्फ मेरे दिमाग की कल्पना हो, की उसने मुझे देखा । मेरे अंदर मानो उस एक पल के लिए करेंट दौड़ गया हो । ऐसा लगा मेरी कोई चोरी पकड़ी गयी हो। ना जाने क्यू में अन्दर से पूरा डर गया। उस एक पल के समय मे मेरे बदन के सारे रौंगते खड़े हो गए। वैसे तो ये दिसम्बर का महीना था और वो भी उत्तर प्रदेश जैसे राज्य मे जहाँ इस समय सर्दी पूरा ज़ोर पकड़ चुकी होती है। हाँ पर  कुछ पल के लिए मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे ये जून का महीना हो और मे तपती दोपहरी मे खड़ा हुआ हु। इससे पहले की हमारी नजरे एक दूसरे से अच्छी तरह से भिडती मैंने अपनी नजरे उस पर से हटा ली

और में रास्ते पर इधर उधर देखने लगा। ये भी हो सकता है उसे कुछ महसूस हुआ हो। इसलिए मैंने एक बार नजर हटाने के बाद दुबारा नहीं देखा या यूं कहिए दुबारा देखने की हिम्मत नहीं हुयी। क्यूंकी मेरा इरादा उसे  कुछ जाताना नहीं था ना हीं उसे सताना था। हम तो बस उस भंबरे की तरह है जो बस सुंदर फूल देख कर उस की तरफ मोहित हो गए थे ।  पर हाँ निर्भर ये करता है की सबसे सुंदर फूल कहाँ है।जिधर दिखा बस उधर ही नजरे घूमा दी.

to be continued

.
.



अगले एपिसोड में आगे की कहानी आपको पढ़ने के लिए मिलेगी। लेकिन उससे पहले आपको ये एपिसोड कैसा लगा हमे जरूर बताए। हम चाहते है आपका और हमारा दोनों तरफ से बातों का आदान प्रदान होता रहे। ये Kahani love story आपको आपकी जिंदगी से कही न कही जरूर जोड़ के रखेगी / इसलिए आप भी हमारे साथ जुड़े रहे/

दूसरी शायरियाँ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे।pyar bhari shayari in hindi


अगर आप  शौकीन है और अभी तक आपने  ये  सस्ते और अच्छे  प्रॉडक्ट नहीं खरीदे  तो क्या खरीदे । सामान  देखने के पैसे नही लगते । आपको एक अलग ही अनुभव मिलेगा ।

WeCool Moonwalk M1 True Wireless Earbuds (TWS) IPX 5 and Digital Display Charging Case, Bluetooth Earphones with Mic for Calls and HD Stereo Music

                   

सस्ते में अच्छा मिलना ये तो कमाल की बात है । नीचे नीले लिंक पर क्लिक करे।

buy on amazon ⇒ wireless earbuds with charging case (अभी खरीदे )

error: Content is protected !!