fbpx

School time love stories-एक-दूसरे से नजरे हटायी | Epi-03

Spread the love

School time love stories 

School time love stories: mishra’s lover की कहानी एक hindi real love story से प्रेरित है। ये  hindi story आपको  best love story in hindi लगेगी। अगर आप इसके सारे episode क्रमबद्ध तरीके से पढ़ते हो। hindi sad story  होने के साथ साथ  most romantic love story in hindi भी है। इसके अंदर आपको  school love story in hindi का भी अंश  मिलेगा। अंततः आप इसे school time love stories मे भी गिनती  कर सकते है। आगे की कहानी कुछ इस प्रकार है …



एक-दूसरे से नजरे हटायी | Dec 2011

पिछले सात आठ दिनो से मेरा ओर उसका समय सही ढंग से मैच नहीं कर पाया। इसी बजह से शायद हो सकता है, मुझे वो एक दिन भी नहीं नजर आयी। वेसे इसकी कोई और भी बजह हो सकती है।अगर ऐसा है तो वो सिर्फ ऊपर वाला ही जाने।

वेसे भी आज सुबह से ही मौसम साफ नहीं था सर्द हवाए भी चल रही थी। कोहरे ने भी अपना प्रकोप फेला रखा था। मुश्किल से 10 मीटर दूर का रास्ता भी साफ नहीं नजर आ रहा था। रास्ते पर जितना आगे बढ़ते उतना आगे का रास्ता नजर आना शुरू हो जाता। इसके एकदम विपरीत,पीछे का उतना ही रास्ता गुम होता चला जाता। मुझे तो ऐसा लग रहा था, मानो कि मे किसी जादुई दुनिया मे घूम रहा हु। हमेशा की तरह हम ट्यूशन से वापस घर ही लौट ही रहे थे। एकदम मस्त अपनी मस्ती मे झूमते हुये बस बढे जा रहे थे। इस बात में कही दो राहे नही थी की दिल में कही न कही एक आस तो थी,शायद वो अंजान चेहरा मुझे आज दिखे। परंतु ऐसा कुछ होना नहीं था।

मे बैजल कनफेकसनरी पार कर चुका था। तहसील तिराहा से निकल कर बैंक ऑफ इंडिया की तरफ बढ़ चला था।जैसे- जैसे मे साइकल के पैडल मार रहा था। मेरे दिल मे जो आस थी उस अंजान से चहेरे को देखने की वो कम होती जा रही थी। क्यूंकी जितना एरिया में पार कर चुका था अक्सर वो यही कही दिखती है । इसलिए उसके मिलने का लिमिटेड एरिया ही है। इसलिए अब आगे दिखने के चान्स ही खत्म हो जाते है।

love story in hindi | hindi love kahaniya

मेरी उत्सुकता भी कम हो चुकी थी। मे ठीक बैंक ऑफ इंडिया के सामने ही था। सामने का रास्ता पहले से ज्यादा साफ हुआ। उस साफ होते हुये कोहरे से कुछ धुंधला सा नजर आया। अगर मेरा अनुमान गलत नहीं है तो शायद ये वही अंजान चेहरा था। पर मे ये फिलहाल कैसे कह दू,अभी तक में  पूरी तरह पक्का नहीं था। वो धुधला सा चेहरा थोड़ा और मेरी तरफ बढ़ा।

अब मुझे पूरी तरह से यकीन हो चुका था। हाँ ये वही चेहरा था। अब मेरे चेहरे की थोड़ी सी चमक बढ़ गयी। आज उसके चहरे पर भी कुछ कुछ बदला सा नजर आ रहा था। उदाहरण के तौर पर ,जेसे की आज उसकी नजरे झुकी हुयी नहीं थी,ऐसा लग रहा था मानो कुछ ढूंढ रही हो। न सिर्फ आँखें बल्कि आज चेहरा भी ऊपर की तरफ उठा हुआ था।अब मे उसके इतने पास मे था की बो मुझे ठीक से देख सकती थी। उसकी नजरे इधर उधर घूमते हुये थोड़ी देर के लिए मुझ पर रुकी, मेरी नजरे उसकी नजरो से ठीक से टकराई भी नहीं ,उससे पहले ही मेरी हिम्मत ने जबाब दे दिया और मे इधर उधर देखने लगा।



लगभग 3-4 सेकंड बाद मैंने थोड़ी सी कोशिश की और एक बार फिर उसकी तरफ देखा,रब्बा खेर करे! वो अभी तक मुझे ही देख रही थी। ऐसा लगता है जेसे मुझे देखते हुये अभी तक उसने एक बार भी पलक नहीं झपकाई होगी। इस बार मे भी उसका सामना करते हुये 1 सेकंड के लिए उस पर रुका।  मानो थोड़ी देर के लिए समय रुका। हम दोनों ने एक साथ एक दूसरे पर से नजरे हटायी। इसका ज्यादा कुछ होने से पहले ही हम दोनों एक दूसरे को क्रॉस कर चुके थे। उसके बाद मेरे दिल ने गवाही नहीं दी की मुझे पीछे मुड़ने की जरूरत है।

story of funny in hindi

कुछ पल के लिए मानो मेरा खून जम चुका था। क्या हुआ था मुझे समझ ही नही आ रहा था। सब कुछ पहले जैसा ही था। फिर भी न जाने क्यू अजीब सा महसूस हो रहा था। धीरे-धीरे कर के मेरी साइकल की स्पीड अपने आप बढ़ती जा रही थी। शरीर में एक अजीब से ऊर्जा दौड़ गई थी। मेरे पैर साइकल के पेडलों को और ज्यादा ताकत से धकेलते जा रहे थे। पीछे की दुनिया खत्म होती जा रही थी। आगे की दुनिया मे मुझे ओर फूल नजर आ रहे थे। कुछ चमकते हुये तो कुछ खिलते हुये। कोहरा कम होने का नाम नहीं ले रहा था। और मे रुकने का। मे बस बढ़े जा रहा अपनी घर की ओर…..अपने घर की ओर…

अगले एपिसोड में आगे की कहानी आपको पढ़ने के लिए मिलेगी। लेकिन उससे पहले आपको ये एपिसोड कैसा लगा हमे जरूर बताए। हम चाहते है आप्क और हमारा दोनों तरफ से बातों का आदान प्रदान होता रहे। ये school time love stories आपको आपकी जिंदगी से कही न कही जरूर जोड़ के रखेगी। इसलिए आप भी हमारे साथ जुड़े रहे।

दूसरी कहानियाँ पढ़ने के लिए  Hindi shayari

love story in hindi

Dr Rajendra Prasad | डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जीवन परिचय

Happy birthday wishes to son [ Latest 15 ] in hindi


अगर आप गाने सुनने  के शौकीन है और अभी तक आपने  ये  wireless इयरफोन  try नहीं किया तो कुछ किया । महंगा नहीं है बस अच्छा है और पैसा वसूल प्रॉडक्ट है ।

 सस्ते में अच्छा मिलना ये तो कमाल की बात है । नीचे नीले लिंक पर क्लिक करे।

buy on amazon ⇒ wireless neckband bluetooth earphone (अभी खरीदे )

 

error: Content is protected !!