रात के अकेले पन में तो हर कोई किसी न किसी को याद कर लेते है; लेकिन सुबह उठते ही जो पहला दोस्त याद आये दोस्ती उसी से ही पक्की होती है||
दोस्ती का एक पल एक दिन किस्सा बन जाता है; न जाने कब कौन जिंदगी में एक नया दोस्त आ जाता है| कुछ लोग कभी जिंदगी में इतने करीब आ जाते है; जिनसे कभी जिंदगी में न टूटने वाला एक रिश्ता सा बन जाता है||