मेरी गली में दिखता अब मुझे, तेरा घर-बार मुझे, बस अब मुझमे कहने की हिम्मत नहीं है, कि सिर्फ प्यार तुझसे ही है मुझे
वो हवा और मैं उस हवा को सहलाती एक झोंका हूँ, बेशक अब नहीं हो सकते वो हमारे, फिर भी एक-तरफ़ा प्यार मैं सिर्फ तुम्हारा हूँ !
मैं उसका हूँ ये समझाने में मैंने उसको कितना समय लगा दिया ! और वो मेरी कभी सुरु से थी ही नहीं बस उसने मुझे ये कुछ मिनटों में ही समझा दिया॥
उनकी आँखों को देख कर हम उन पर फिदा हो गए, इस कदर की हमने एक तरफा मोहब्बत उनसे, हम उनसे अजनबी हो गए और वो हमारे खुदा हो गए॥