fbpx

Ambedkar jayanti 2021 | speech for ambedkar jayanti

Spread the love

ambedkar jayanti

ambedkar jayanti : दोस्तों 14 अप्रैल 2021 बहुत जल्द आने वाली है क्या आप को पता है इस दिन क्या है और ये क्यों ख़ास है नही जानते । तो आईये जो हमें जो थोडा बहुत इनके बारे में पता है हम आप के साथ शेयर करते है ।



2021 ambedkar jayanti  | ambedkar jayanti in hindi

इनका जन्म 14 अप्रैल को हुआ था इस दिन भारत समेत कई देशों में त्यौहार जैसा मानते है ।इस दिन “समानता दिवस” या “ज्ञान दिवस” के रूप में भी मानते है क्योंकि जीवन भर अम्बेडकर जी समानता के लिए संघर्ष किया और समानता के प्रतिक ज्ञान के प्रतिक माना जाता है ।
डॉ. अम्बेडकर जी पुरे देश में संविधान निमार्ण, मानवताधिकार आंदोलन और प्रखंड विद्वता की लिए जाने जाते है ।
यह दिवस उनके सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है । यह 130 (ambedkar jayanti 130) वीं अम्बेडकर जयंती मनाई जायेगी । इस दिन भारत के सभी राज्यों में बाबा साहेब की मूर्ति हाथी के अंबारी में रखकर रथ से निकली जाती है ।

बाबा साहेब के जन्मदिन पर हर साल लाखों लोग इनके जन्मस्थल पर जाते है, जो की मध्यप्रदेश में पड़ता है ।
नागपुर में उनका समाधी स्थल चैत्य भूमि मुंबई जैसे कई स्थानियों पर लोग इकठ्ठा होते है । और सरकारी कार्ययालो और बौद्ध बिहारों में भी अम्बेडर जी की जयंती मनाकर उन्हें नमन करते है । विश्व में 100 से अधिक देखों में अम्बेडकर जयंती मनाई जाती है ।

ambedkar jayanti kab hai  | ambedkar jayanti date  

14 अप्रैल को लोग अम्बेडकर जयंती या आप भीम जयंती भी कह सकते है इस दिन अम्बेडकर जी की जयंती निकलती है जिसे कई लोग धूमधाम से मानते है।अम्बेडकर जी ने देश के प्रति काफी योगदान दिया है अम्बेडकर जी को याद करने के लिए 14 अप्रैल को बड़े उत्साह के साथ लोगो द्वारा अम्बेडर जयंती मानते है ।

अम्बेडकर जी की जयंती वाले दिन कई राज्य और कई जगह पर अवकाश रहता है । नई दिल्ली में संसद में रखी हुयी उनकी मूर्ति पर हर वर्ष भारत के राष्टीय पति और अन्य पार्टियों के नेता और आम लोगों द्वारा उन्हें अभिवादन किया जाता है । और भारत में बहुत से बौद्ध लोग और दलित लोग अपने घरों में उनकी मूर्ति को अभिवादन करते है.

बहुत से जगहों पर तो इनके नाम के पार्क बने होते है जिसमें इनकी मूर्ति बनी होती है । जहाँ पर मोहल्ले के लोग जमा होकर इनकी मूर्ति पर पुष्पो की माला चढ़ाते है और छोटे बच्चे लोग परेड भी करते है उसके बाद ढ़ोल बजकर डांस करते हुए मज़े का आनंद लेते है ।

इस जयंती को लोग मनाते कैसे है ?

भाईयो पुरे भारत में अंबेडकर जयंती गांव, नगरों, शहरों में बहुत उत्साह के साथ मानते है दोस्तों महाराष्ट् में अम्बेडकर जयंती बड़े धूमधाम से लोग मानते है । और इस दिन सरकारी छुट्टी होती है और इस दिन बहुत से लोग छोटे- मोटे कार्यक्रम का आयोजन भी करते है ।
जिसमे लोग नृत्य, GK के Que..& Ans…,और नाटक अन्य कार्यक्रम कराये जाते है अम्बेडकर जयंती पुरे विश्व में बड़े पैमाने पर मनाई जाती है ।
भारतीय समाज, लोकतंत्र, राजनिती एवं संस्कृती पर आंबेडकर का गहरा प्रभाव पड़ा हैं। जो की 100 से अधिक देशों में हर वर्ष डॉ॰ आंबेडकर जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जाती हैं ।

हमार facebook पेज को भी like और follow जरुर करे - facebook page(mishra's lover)

youtube channel को भी अभी subscribe कर ले - youtube channel(mishra's lover)

दोस्तों  ambedkar jayanti 2021 के लिए जो ये speech for ambedkar jayanti हमने आपको उपलब्ध कराई . ये आपको कैसी लगी हमें जरुर बताये . आपकी राय हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है.अगर आपको अपनी कोई पोस्ट अपडेट करनी है तो लिख भेजिये हमें [email protected] पर।



  ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓

 motivational quotes for students | 20 Best motivational quotes

good morning shayari friend | 20 Best gud morning shayari

governor of all the states  | governor | राज्यपाल +राज्य की कार्यपालिका

 

error: Content is protected !!