fbpx

Holi festival story of indian boys | Best funny short stories

Spread the love

holi festival :

holi festival : दोस्तों ये जो छोटी सी कहानी हमने शेयर कि है ये एक तरह सच्ची घटनाओं पर ही आधारित है. जिसे हर वो लड़का महसूस कर सकता है. जो इन हालातो से गुजरा है. पढ़ के मजा आएगा. पढ़ के आनंद लीजिये.



  funny short stories: holi festival 

दोस्तों होली एक खतरनाक त्यौहार है जिसमे माँ – बाप अपने बेटे को होली वाले दिन सुबह पहचानते है । पर वह अगर होली वाले दिन 2 घंटे बाद भी घर में घुसता हैं तो घर वाले सोच में पड जाते है की ये घर में कोन घुस आया है।

तो आप देख रहे हो न की कितना भयंकर त्यौहार है । जरा समझो इस बात को ये कैसा त्यौहार है इस त्यौहार पर लोग अच्छे ब्रांड के 10 साल के रखे हुए कपडे पहनते है । जो पहन कर बहार आते है तो एक दम चुतिया से लगते है क्योंकि कपडे ऐसे होते है जिन्हें देख के मोहल्ले के कुत्ते देख उन्हें भौकने लगते है

और तो और मौहल्ले की लड़कियां और भाभी उन्हें देख के लुक्का बोलने लगती है ये सब ड्रामा बस उस कपडे के वजह से होता है जो उसने पहने होते है । अब बेचारा लड़का भी क्या करें । नए कपडे पहनें तो घर वाले घर से निकाल देंगे और कपडे न पहने तो होली नही खेल पायेगा

और होली वाले दिन कपडे जो पहनते है जो एक महीने पहले ही घर वाले निकाल कर रख देते है जैसे कही रिस्तेदारी में शादी हो । देख रहे हो न आप ये कैसा भयंकर त्यौहार है

holi indian | funny story jokes | holi festival india

और जो लड़के घर से बोल के आते है की मम्मी में बिल्लू के घर जा रहा हूँ । या छिम्मा के घर जा रहा हूँ उसके पापा – मम्मी के पैर छूने, घर वालो को ऐसा लगता है की मेरा बेटा तो संस्कारी है जो अपने दोस्तों के मम्मी – पापा के पैर होली वाले दिन छूने जा रहा है तो घर वाले बड़े इतमिनान से भेज देते है । और ये लौंडे घर से इतनी तेज निकलते है जैसे इनका 12th का एग्जाम हो । फिर क्या लौंडे तो ऐरोप्लेन बन जाते है

और हां इंतजाम का तो भूल ही गया होली खेलने से एक दिन पहले सारे दोस्त चौराहे पर इखट्टा ऐसे होते है जैसे सब मिल के कही रैली की भर्ती देखने जा रहे हो । फिर सब आपस में पैसो के लिए चंदा करते है क्योंकि बोतल भी तो लेनी है ।उन दोस्तों में एक दो गरीब भी होते है जिनके पास पैसे नही होते है और उन्हें पार्टी में शामिल भी होना होता है

holi ki story in hindi | indian holi

फिर बारी आती है पीने की जब लोग यानि सारे दोस्त गोल राउंड बना के बैठ जाते है/ और इतंजाम बीच में रखते है आप को तो पता ही होगा / जैसे ही पम पैग बन जाता है/ फिर लोग उसे बोलगे की इसकी एक दो बूंद नीचे धरती माता को चढ़ा दो, देख रहे ही लौंडो के संस्कार जैसे भी पैग अंदर जाता है/ उनमे से आधे लौंडो का मुँह ऐसा हो जाता है जैसे इन्होंने करेलें की सब्जी खायी हो/

उसके बाद तुरन्त दालमोठ का पैकेट निकलते है और मुह में डालते है जिससे मुह का स्वाद सही हो जाए / जैसे ही एक दो पैग और अंदर जाते है फिर इनके बोल वचन चालू हो जाते है जिनमे से एक फेमस डायलॉग तू मेरा भाई है तो क्या अभी तक बाप था ।

ये कहानी हमारे एक लेखक आशीष कुमार ने अपने शब्दों में लिख कर आपको उन यादो से अवगत कराया है. जिनसे लगभग हम सभी गुजरे है. हम सभी धन्यवाद करते है, आशीष जी का जिन्होंने हमें हमारी  यादो से फिर से जोड़ दिया.

holi celebration in india | indian color festival

आपको ये holi festival हमारा  छोटा  सा लेख कैसा लगा हमें जरुर बताये. अगर आपको भी अपना कोई लेख यहाँ publish कराना है तो हमें लिख भेजिए. हमारा email है : [email protected]

इन्हें भी पढ़े ⇓⇓⇓

shayari for holi in hindi | Best 20 holi wishes in hindi

holi quotes in hindi | 20 holi day quotes | happy holi with quotes

happy holi wishes in hindi | holi wishes in hindi | holi wishes english

हिन्दी में और अच्छी अच्छी jokes पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे ⇒ hindi jokes

1 thought on “Holi festival story of indian boys | Best funny short stories”

Comments are closed.

error: Content is protected !!