fbpx

Manoj Kumar Sharma IPS Officer | मनोज कुमार का जीवन और उनके ऊपर 12th Fail movie बनने तक का संघर्ष Latest 2024

Spread the love

Manoj Kumar Sharma IPS Officer

नमस्कार दोस्तों आज की ये पोस्ट Manoj Kumar Sharma IPS Officer बहुत ही प्रेरणादयक है, अगर आप एक छात्र हैं, या अपने जीवन मैं कुछ करना चाहते हैं, तो इस लेख को पढ़कर आपको बहुत ज्यादा मोटीवेशन मिलेगा, क्योंकि आज हम इस ब्लॉग के माध्यम से बात करने वाले हैं, मनोज कुमार शर्मा के बारे में जिन्होंने कठिन परिश्रम करके आईपीएस अधिकारी का पद हासिल किया, और उनके ऊपर हाल ही मैं एक फिल्म भी बनाई गई है, जो शायद आपके देखी भी होगी, उस फिल्म का नाम 12th Fail है, तो चलिए फिर जानते हैं, इनके बारे में आगे बने रहिए हमारे साथ अंत तक।

Manoj Kumar Sharma IPS Officer: जो व्यक्ति छोटी छोटी असफलताओं से घबरा जाते हैं, उनके लिए आईपीएस मनोज कुमार शर्मा का जीवन बेहद प्रेरणादायक है, जो भी उनके बार मैं जानेगा वो कड़ी मेहनत से कभी पीछे नहीं हटेगा, मनोज एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो 12वीं बोर्ड परीक्षा मैं फेल हो गए लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष से भारत की शीर्ष परीक्षा यूपीएससी मैं सफलता हासिल की।

और आपको बता दें कि उनके जीवन पर एक किताब भी लिखी गई है, 12वीं फेल, यह किताब अनुराग पाठक ने लिखी है, और इस पर एक फिल्म भी बन गई है, और फिल्म का नाम भी 12वीं फेल है।

मजेदार चुट्कुले हिन्दी मैं पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें :- HindiJokesAdda.Com

12वीं फेल विधार्थी बन गया आईपीएस अधिकारी, और उनके इस सफर मैं उनकी प्रेमिका का बहुत ही योगदान रहा है, तो आइए जानते हैं, उनके जीवन के सफलता की कहानी, IPS Manoj Kumar Sharma Ki Jivani, Janm, प्रारंभिक जीवन, Education, संघर्ष, प्रेमिका के योगदान के बारे मैं।

परिचय | Manoj Kumar Sharma IPS Officer

नाम। मनोज कुमार शर्मा
लोकप्रियताआईपीएस अधिकारी
जन्म1977 ई.
जन्म स्थानबिलग्राम गांव, मुरैना जिला, Mp राशि चक्र। सिंह राशि
आयु46 साल 2024
विद्यालयमालूम नहीं
कॉलेजमहारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उत्कृष्ट महाविधालय ग्वालियर, मध्य प्रदेश
शैक्षणिक योग्यतास्नातक B.A
ऊंचाई5’8 (168)
वजन69 किलोग्राम
धर्म हिंदू
गृहनगरबिलग्राम गांव, मुरैना जिला MP

आईपीएस मनोज कुमार शर्मा क्यों हैं चर्चा में? | Manoj Kumar Sharma IPS Officer

हाल ही मैं मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित 12वीं फेल पुस्तक लिखी गई, इस पुस्तक के लेखक अनुराग पाठक हैं, और फिलहाल ही मैं। उनके जीवन पर आधारित एक फिल्म भी रिलीज हुई है, जिसका नाम भी 12वीं फेल है, अगर बात करें, मनोज की जिंदगी की तो उनकी जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है, एक फेल विधार्थी के लिए गरीब से आईपीएस तक का सफर बहुत ही मोटिवेटिव है, कैसे एक लड़के ने 12वीं में फेल होने बाद भी हिम्मत नहीं हारी और अपना सपना पूरा किया।

यह भी पढ़ें :- Sandeep maheshwari biography,quotes,net worth 2021,business

मनोज कुमार शर्मा की पोस्टिंग

मनोज कुमार शर्मा 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, और वर्तमान में महाराष्ट्र पुलिस के एडिशनल सीपी के पद पर कार्यरत हैं।

मनोज कुमार शर्मा जन्म एवं प्रारंभिक जीवन

आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा का जन्म साल 1970 मैं मध्य प्रदेश राज्य के मुरैना जिले एक एक छोटे से गांव बिलग्राम मैं हुआ था, उनके पिता का नाम श्री रामवीर शर्मा था, जो एक किसान थे, मनोज शर्मा की मां की उनके जीवन मैं शाम भूमिका रही है, उन्होंने जीवन के हर कदम पर उनका साथ दिया है, उनका जन्म एक गरीब परिवार मैं हुआ था, इसलिए उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

मनोज कुमार शर्मा की शिक्षा | Manoj Kumar Sharma IPS Officer

मनोज शर्मा ने अपनी स्कूली शिक्षा अपने स्थानीय स्कूल से पूर्ण की और बिना किसी परेशानी के 8वीं क्लास पास की, इसके बाद उन्होंने किसी तरह 9वीं और 10वीं परीक्षा नकल करके पास करली, इसके बाद उन्होंने महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उत्कृष्ट महाविधालय, ग्वालियर, मध्य प्रदेश मैं प्रवेश लिए और किसी तरह 11वीं क्लास भी पास की।

लेकिन जब 12वीं की परीक्षा हुई तो उन्हें मना करना का अवसर नहीं मिला क्योंकि उनके परीक्षा केंद्र पर चेकिंग के लिए एसडीएम आए थे, और वह वहीं बैठा रहा, और उस सेंटर के सभी विधार्थी फेल हो गए, क्योंकि उस स्कूल मैं टीचर खुद नकल कराते थे, और ऐसे ही सभी विधार्थी पास हो जाया करते थे।

उस स्कूल के सभी विधार्थी एसडीएम पर काफी नाराज थे, लेकिन उसने सोचा कि यह कौन व्यक्ति हैं, जिसने सामने अध्यापक कुछ नहीं कर सका, इसलिए वह एसडीएम से बहुत प्रभावित थे, तभी से उन्होंने एसडीएम बनने की ठान ली।

इसके बाद उन्होंने दोबारा 12वीं की परीक्षा दी और पास हो गए जिसके बाद उन्होंने बीए की पढ़ाई पूर्ण की।

आईपीएस मनोज कुमार शर्मा का परिवार

पिता का नामरणवीर शर्मा (MP शासन कृषि विभाग)
मां का नाम——
भाई बहनएक भाई और एक बहन
पत्नी का नामश्रद्धा जोशी शर्मा (आईआरएस अधिकारी)
बेटे का नाममानस शर्मा
बेटी का नामचिया शर्मा

मनोज कुमार शर्मा का शुरुआती करियर | Manoj Kumar Sharma IPS Officer

एसडीएम की तैयारी

उन्हें अपने दोस्तों से पता चला कि एसडीएम बनने के लिए एमपीपीएससी परीक्षा पास करनी होगी, इसके बाद उन्होंने एमपीपीएससी की तैयारी शुरू कर दी, कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि आईपीएस और आईएएस की नोकरी तो और भी ज्यादा पावरफुल होती है, लेकिन इसके लिए यूपीएससी परीक्षा पास करनी होगी, और इसके लिए दिल्ली जाकर पढ़ाई करनी होगी।

यूपीएससी की तैयारी

यह जानने के बाद वह यूपीएससी की तैयारी के किए दिल्ली मुखर्जी नगर आ गए, और वह विकास दिव्यकृति सर के संस्था दृष्टि इस से जुड़ गए और वहां पढ़ाई करने लगे, यूपीएससी की पढ़ाई के द्वारा उनकी मुलाकात श्रद्धा जोशी शर्मा से हुई, श्रद्धा भी यूपीएससी की तैयारी कर रही थी, इसी बीच इन दोनो के प्यार हो गया, बताया जाता है, कि परीक्षा की तैयारी मैं मनोज की अहम भूमिका रही है।

मनोज कुमार शर्मा का संघर्ष | Manoj Kumar Sharma IPS Officer

मनोज कुमार शर्मा की हालत कितनी खराब थी, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, ककि एक समय ऐसा भी था जब वह टेंपो चलाते थे, और काफी बार उन्हें भैंसों के बीच सोना पड़ता था, और दिल्ली की लाइब्रेरी में काम करते थे, और उन्होंने वहां रहकर गोर्की और अब्राहम लिंकन जैसे काफी लोगों की जीवनियां पढ़ें और उन्हें अपने जीवन मैं डाल लिया।

चौथे प्रयास मैं सफल हुए मनोज शर्मा | Manoj Kumar Sharma IPS Officer

सिविल सेवा परीक्षा मैं मनोज कुमार शर्मा की कड़ी मेहनत और परिश्रम के बावजूद वो पहले, दूसरे और तीसरे प्रयास मैं विफल रहे, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत करते रहे और आखिरी मैं चौथे प्रयास मैं यूपीएससी की परीक्षा पास करली, और ऑल इंडिया 121वीं रैंक हासिल की आईपीएस अधिकारी बने, वर्तमान मैं वह मुंबई पुलिस मैं अतिरिक्त आयुक्त के पास पर कार्यरत हैं।

मनोज कुमार शर्मा की गर्लफ्रेंड

मनोज कुमार शर्मा की गिलफ्रेंड का नाम श्रद्धा जोशी शर्मा था, और इन दोनो की मुलाकात विकास दिव्यकृति सर के इंस्टीट्यूट दृष्टि इस मैं हुई थी, और दोनों अच्छे दोस्त थे और एक साथ पड़ते थे, फिर धीरे धीरे उनकी दोस्ती प्यार मैं बदल गई, और यूपीएससी की ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद दोनो ने शादी कर ली।

मनोज ने अपनी गर्लफ्रेंड से वादा किया था

मनोज कुमार शर्मा को हर जगह असफलता का सामना करना पड़ा लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी, उन्होंने अपनी प्रेमिका को यह कहकर प्रपोज किया कि अगर तुम एक बार जान कह दो तो मैं तुम्हारे लिए दुनियां पलट दूंगा, परीक्षा की तैयारी मैं उनकी गिलफ्रैंड ने भी उनकी काफी सहायता की।

मनोज कुमार शर्मा के बारे मैं कुछ रोचक जानकारी

  • बेहद मेहनत के बाद उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी करने का फैसला किया और पहले ही प्रयास मैं उन्हें सफलता मिल गौ, फिर भी मैं सहमत नहीं हूं।
  • उसके बाद उन्होंने दूसरी बार परीक्षा दी और इसमें भी उन्हें असफलता का सामना करना पड़ा, और तीसरे प्रयास मैं भी उनके हाथ असफलता ही आई, फिर भी उन्होंने खुद पर काबू रखते हुए मेहनत को जारी रखा।
  • उनको बचपन से ही सफलता मिल रही थी, लेकिन फिर भी इनका इरादा दृढ़ था, और चौथे प्रयास मैं सिविल सेवा परीक्षा मैं साल इंडिया 121वीं रैंक हासिल करके वह आईपीएस अधिकारी बन गए।
  • वर्तमान मैं मनोज कुमार शर्मा मुंबई पुलिस मैं एडिशनल कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं।
  • उनकी सफलता की स्टोरी मैं उनके माता पिता के साथ साथ उनकी गर्लफ्रेंड श्रद्धा जोशी शर्मा ने भी शाम भूमिका निभाई है।
  • यह आजकल के युवाओं के लिए एक मेसेज है, जो लोग एक बार विफल होने के बाद पढ़ाई छोड़ देते है, ऐसे लोगों को उनसे सीख लेनी चाहिए क्योंकि आगे की असफलता ही आपकी बड़ी सफलता की ओर ले जाती है।

FAQ Manoj Kumar Sharma IPS Officer

Q. आईपीएस मनोज शर्मा कौन हैं?

Ans. आईपीएस मनोज शर्मा बिलग्राम मध्य प्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति हैं, जिन्होंने काफी काफी कठिन संघर्ष किए, और आईपीएस अधिकारी के रूप मैं कार्यरत हैं, उनका जन्म 1977 मैं मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में स्थिति गांव बिलगांव मैं हुआ था।

Q. मनोज कुमार जीवित हैं क्या?

Ans. मनोज कुमार वर्तमान मैं मुंबई में कार्यरत हैं, कमिश्नर के रूप मैं।

Q. मनोज कुमार शर्मा अभी क्या कर रहे हैं?

Ans. मनोज कुमार शर्मा फिलहाल मैं मुंबई शहर के पुलिस आयुक्त मैं कमिश्नर के रूप मैं कार्यरत है।

मैं आशा करता हूँ दोस्तो यहाँ दी हुयी जानकारी Manoj Kumar Sharma IPS Officer आपको पसंद आई होगी, और आपके सारी दुबिधा इस पोस्ट को पढ़ने के बाद समाप्त हो गयी होंगी, और आपको भी यहाँ से बहुत कुछ जानने को मिला होगा तो दोस्तों व बहनों हम आपके लिए ऐसी जानकारी वाली पोस्ट लाते रहते हैं, सिर्फ आपके लिए तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं, साथ ही मैं अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हैं।

More About Manoj Sharma

ये भी पढ़ें :-

Ajendra Variya Biography | अजेंद्र वरिया यूट्यूबर जिन्होंने फिलहाल मैं ही फ़ेस रिवील किया उनके बारे मैं यहाँ से जानें सब कुछ Latest 2024

Rakul preet Singh Age cast | रकुल प्रीत के जीवन के बारे मैं और उनकी शादी से जुड़ी सारी बातें यहाँ से जानें Latest 2024

Neeraj Chopra Biography In Hindi | नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय Latest 2023

आपका बहुत-बहुत जो अपने इस पोस्ट Manoj Kumar Sharma IPS Officer को अंत पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।

error: Content is protected !!