chaitra navratri 2021
chaitra navratri 2021 (चैत्र की नवरात्री) : हम आज इस पोस्ट में बात करने वाले है . खास कर कि chaitra navratri के बार में . इससे जुड़े हुए छोटे मोटे सवालों के जबाब भी आपको यही इसी पोस्ट के अन्दर मिल जायेंगे . बाकी chaitra navratri wishes
कि पोस्ट हमने अलग से डाल रखी है कृपया वो भी जाकर एक बार जरुर देखे . हमें उम्मीद है आपको ये दोनों पोस्ट बहुत पसंद आएगी .
what is chaitra navratri | navratri 2021 (चैत्र की नवरात्री)
साल में दो बार नवरात्री क्यों मनाई जाती है और चैत्र की नवरात्री ( chaitra navratri) को राम नवरात्री क्यों कहते है :-
दोस्तों आज में आप को नवरात्री के बारे में बताऊंगा की ये साल में दो बार क्यों मनाई जाती है और इसे राम नवरात्री क्यों कहा जाता है। दोस्तों जो मुझे बड़े-बूढ़ो ने बताया है वो ही में आपको अपने शब्दों में बताने की कोशिश करूँगा फिर भी कोई गलती हो तो छोटा भाई समझ के क्षमा कर देना । तो चलिए बताते है ये क्यों साल में दो बार मनाया जाता है ।
वैसे हिन्दू धर्म में हिन्दू लोग बड़े उत्साह के साथ नवरात्री मानते है और साल में दोनों नवरात्रियों का अलग-2 महत्व है । जो साल के शुरू बात में नवरात्री आती है उन्हें हम लोग चैत्र की नवरात्री ( chaitra navratri ) और जो साल के आखिर में आती है उसे हम लोग शारदीय नवरात्री के नाम से जाना जाता है । लेकिन जो सबसे ज्यादा धूमधाम से लोग मानते है वो चैत्र की नवरात्री( chaitra navratri ) मानते है । और इसे कुछ लोग राम नवरात्री भी कहते है । तो आइये क्यों चैत्र नवरात्री ( chaitra navratri ) को राम नवरात्री भी कहते है ।
चैत्र नवरात्रि को राम नवरात्रि क्यों कहा जाता है? (Chaitra Navratri Ko Ram Navratri Kyu Kaha Jata Hai?)
चैत्र नवरात्री(chaitra navratri) को चैत्र मास में मनाया जाता है यह मार्च व अप्रैल महीने में आती है चैत्र के नवरात्री( navratri) के दिनों हम दुर्गा माता के नौ रूप की देवियों की पूजा की जाती है । और शारदीय नवरात्री को लोग महानवरात्रि भी कहते है यह नवरात्री अक्टूबर या नवम्बर महीने पड़ती है । शारदीय नवरात्री के 10 वे दिन दशहरा के रूप में मनाया जाता है । जिसमे भगवान श्री राम ने रावण का वध कर के देवी सीता को छुड़ाया था वही चैत्र नवरात्री के नौंवें दिन भगवान श्री राम चंद्र का जन्म हुआ था जिससे चैत्र नवरात्री उनके जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है । इसी लिए चैत्र नवरात्री (chaitra navratri) को राम नवरात्री भी कहते है ।
इसके बाद ही गर्मियां आनी चालू हो जाती है ।
और शास्त्रों में लिखा है की भगवान राम चंद्र ने समुद्र के किनारे बैठ कर नौ दिन तक मा दुर्गा की पूजा की थी और उसके बाद लंका जा के रावण से युद्ध किया था ।
नवरात्रो के दिनों में दुर्गा मां कैलाश छोड़कर धरती पर अपने भक्तों के साथ रहने आती हैं और जो भी भक्त मां की पूरी श्रद्ध से पूजा अर्चना करता है । मां दुर्गा उसकी सभी मनोकामना को पूर्ण करती हैं । चैत्र नवरात्रि(chaitra navratri) पर मां दुर्गा के अलग- 2 रूपों की पूजा का विधान है ।
स्वंय ब्रह्म देव ने मां दुर्गा की महिमा बृहस्पति देव को कहते हुये और उस ब्राह्मण कन्या की कथा सुनाई । जिसने सबसे पहले देवी दुर्गा का व्रत रखा था । नवरात्री में घर में पूजा से पहले साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है ।
तो दोस्तों इस कहानी से कुछ तो आप को समझ में आया होगा की कौन सी नवरात्री कब और किस लिए मनाई जाती है ।
chaitra navratri 2021 से जुड़े हुए कुछ सामान्य जानकारी :
⇒ chaitra navratri kab se hai? | छात्र navratri कब से है ? ⇒ 13 अप्रैल से समापन 22 अप्रैल को होगा।
⇒ chaitra navratri ki ashtami kab hai? चैत्र navratri कि अष्ठमी कब है ? ⇒ 20 अप्रैल को पूरे दिन
⇒ chaitra navratri kab se chalu hai? चैत्र navratri कब से चालू है ? 13 अप्रैल से
chaitra navratri 2021 | chaitra navratri date
हमार facebook पेज को भी like और follow जरुर करे – facebook page(mishra’s lover)
youtube channel को भी अभी subscribe कर ले – youtube channel(mishra’s lover)
हिन्दी में और अच्छी अच्छी jokes पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे ⇒ hindi jokes
दोस्तों ambedkar jayanti wishes के लिए जो ये wishes हमने आपको उपलब्ध कराई . ये आपको कैसी लगी हमें जरुर बताये . आपकी राय हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है.अगर आपको अपनी कोई पोस्ट अपडेट करनी है तो लिख भेजिये हमें mishraslover99@gmail.com पर।
ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓ wishes for navratri | Best 24 navratri wishes in hindi | navratri wishes 2021 ambedkar jayanti quotes | Best 18 babasaheb ambedkar jayanti quotes good morning shayari friend | 20 Best gud morning shayari