fbpx

Sam Bahadur Biography in Hindi : सैम बहादुर का जीवन परिचय Latest 2024

Spread the love

Sam Bahadur Biography in Hindi

Sam Bahadur Biography in Hindi : सैम मानेकशॉकी जीवनी (बायोग्राफी, युद्ध, परिवार) (Sam Manekshaw Biography in Hindi) (Biopic Movie, Age, Battles and War, Family, Caste, Awards, Death, Sam Bahadur Release Date)

हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज में आपको इस आर्टिकल (Sam Bahadur Biography in Hindi) में बताने वाला हूँ, कि सैम बहादुर कौन हैं, और वह कहा रहते थे, और वह इतनी जल्दी कैसे मशहूर क्यों है। यह सब आज आप इस आर्टिकल में जांएगे, और इन्हें कैसे आर्मी में जाने का मौका मिला, यह सब जानने के लिए आपको इस पोस्ट के अंत तक रुकना होगा।

सैम मानेकशॉ या सैम बहादुर, जिन्हें भारत के पहले फील्ड मार्शल के रूप में जाना जाता है, एक महान सैन्य नेता थे, जिन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय सेना का नेतृत्व किया और पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके साहस, बुद्धि और दृढ़ संकल्प की वजह से उन्हें भारतीय सैन्य इतिहास में अमर स्थान प्राप्त है।

मुड़ ऑफ होने पर यहाँ से जोक्स पढ़े : 👉 hindi jokes adda

Sam Bahadur Biography in Hindi Review

नाम / Nameसैम मानेकशॉ 
पूरा नाम / Full Nameसैम होर्मूसजी फ़्रेमजी जमशेदजी मानेकशॉ
निक नामसैम बहादुर
जन्म / Date of Birth3 अप्रैल, 1914
जन्मदिन / Birthday3 अप्रैल
जन्म स्थान / Placeअमृतसर, पंजाब
उम्र / Age94 साल
मृत्यु / Date of Death27 जून, 2008
मृत्यु स्थान / Place Of Deathवेलिंगटन, तमिलनाडु
जाति / Casteफारसी
सेवा / Serviceभारतीय सेना
सेवा अवधि / Years Of Service1934-2008
युद्ध / Warsद्वितीय विश्व युद्ध,
1947 का भारत-पाकिस्तान युद्ध,
भारत-चीन युद्ध 1965 का,
भारत-पाकिस्तान युद्ध बांग्लादेश मुक्ति युद्ध
नागरिकता / Nationalityभारतीय
पुरस्कार / Awardsपद्म विभूषण, पद्म भूषण, सैन्य क्रॉस
उपाधि / Rankभारत के पहले फ़ील्ड मार्शल
भाषा / Languagesहिंदी, इंग्लिश, पंजाबी
वैवाहिक स्थिति /Marital Statusविवाहित

also read : 👉 K K Pathak IAS Biography in Hindi : केशव कुमार पाठक IAS की जीवनी Latest 2024

सैम बहादुर का जन्म और प्रारंभिक जीवन | Birth and Early Life of Sam Bahadur

सैम मानेकशॉ का जन्म 3 अप्रैल 1914 को पंजाब के अमृतसर में एक पारसी परिवार में हुआ था। उनके पिता एक डॉक्टर थे और माता एक गृहिणी थीं। सैम की शिक्षा अमृतसर में ही हुई और उन्होंने सेंट एंथोनीज़ कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री को प्राप्त किया था।

सैम बहादुर (सैम मानेकशॉ) की शिक्षा | Sam Bahadur Education

सैम मानेकशॉ यानी सैम बहादुर ने अपनी प्रांरभिक शिक्षा पंजाब में यानी अमृतसर से ही पूरी की थी, और फिर इनकी स्कूल की शिक्षा पूरी होने के बाद सैममानेकशॉ अपने कॉलेज की पढ़ाई के लिए नैनीताल चले आये थे। नैनीताल में उन्होंने शेरवुड कॉलेज से अपनी डिग्री प्राप्त किया, आपको बता दे की ये  बचपन में डॉक्टर बनने का सपना देखा करते थे, परंतु इन्होंने अपना फैसला बदला और फिर यह देहरादून से Indian Military Academy में प्रवेश परीक्षा देने का निर्णय लिया, जिसके बाद वह इस परीक्षा में पास भी हो गए, फिर उनका जीवन आर्मी में ही व्यतीत हुआ था।

सैम बहादुर का परिवार | Sam Bahadur Family

सैम मानेकशॉ यानी सैम बहादुर जो की पंजाब अमृतसर के रहने वाले थे, सैम मानेकशॉ के पिता जो कि एक डॉक्टर थे, सैम बहादुर कुल पांच भाई थे, और यह पांचों में सबसे छोटे सैम मानेकशॉ ही थे। इनके एक भाई तो पढाई करने के लिए लंदन भी गए थे, जिसके बाद सेम बहादुर का भी मन लंदन जाकर पढ़ाई करके डॉक्टर बनने का होने लगा था। लेकिन असल में ऐसा नहीं हो नही पाया।

लेकिन इनके पिता जी ने इन्हें समझाया और कहा की बेटा अभी तुम्हारी उम्र काफी छोटी है, जिसके कारण वह जा नही सके थे। लेकिन फिर सन 1937 में वह एक समारोह में लाहौर गए थे वहां पर सेम की दोस्ती सिल्लो बोडे से हुई, जिसके बाद यह 2 साल बाद सैम मानेकशॉ और सिल्लो बोडे विवाह के बंधन में बंध गए, दोनों ने  22 अप्रैल 1939 में शादी कर ली थी। 

पिता का नाम (Father)होर्मसजी मानेकशॉ
माता का नाम (Mother )हीराबाई मानेकशॉ
भाई बहनपांच
भाई का नाम (Brother)जान, सेहरू, फली   
बहन का नाम (Sisters)जेमी, किल्ला
पत्नी (Sam Manekshaw Wife Name)सिल्लू  
कुल बच्चे दो बेटी 
बच्चों के नामशैरी बाटीवाला, माज़ा दारुवाला  

also read : 👉 Manish Kashyap Biography in Hindi : मनीष कश्यप पत्रकार जीवन परिचय Latest 2024

Sam Bahadur Military Career | फील्ड मार्शल सैम बहादुर सैन्य करियर

सैम बहादुर का सैन्य करियर ब्रिटिश काल और द्वितीय विश्व युद्ध से लेकर 1947 में भारत की स्वतंत्रता के बाद पाकिस्तान और चीन के खिलाफ हुए तीन युद्धों तक चार दशकों तक फैला रहा था। जिसके बाद उन्होंने कई रेजिमेंट, स्टाफ और कमांड असाइनमेंट का आयोजन किया। जिसके बाद Sam Manekshaw आठवें सेनाध्यक्ष बने, और पाकिस्तान के साथ युद्ध में भारतीय सेना का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया और भारत के पहले फील्ड मार्शल भी बने।

सैम बहादुर पुरस्कार व उपलब्धियां | Sam Bahadur Awards and Achievements

सैम मानेकशॉ को अपने सैनिक जीवन में कई पुरस्कार व उपलब्धियां दी गई. सैम जैसे वीर पुरुष और अपनी मातृभूमि की सेवा करने वाले भारतीय वीर योद्धा को भारतीय सेना द्वारा कुछ सम्मान से सम्मानित किया गया है –

  • पद्म विभूषण पुरस्कार 
  • पद्म भूषण पुरस्कार 
  • सैन्य क्रांस पुरस्कार 

सैम बहादुर (मानेकशॉ) निधन | Sam Bahadur Passes Away

आपको जानकारी के लिए बता दे कि देश के वीर योद्धा सैम मानेकशॉ यानी कि सैम बहादुर जी का निधन 27 जून 2008 में एक निमोनिया बीमारी के वजह से, तमिलनाडु के सेना हॉस्पिटल, वेलिंगटन में हो हुआ था। जब सैम बहादुर जी का निधन हुआ तब उनकी उम्र तक़रीबन 94 वर्ष थी, सैम मानेकशॉ के साहस, शौर्य तथा वीरता को सभी लोग आज भी याद किया करते हैं।

also read : 👉 Divya Tanwar Biography In Hindi | IPS,IAS दिव्या तंवर का जीवन परिचय Latest 2024

Sam Bahadur Rank Promotions | सैम बहादुर रैंक पदोन्नति

सेकंड लेफ्टिनेंटब्रिटिश इंडियन आर्मी4 फरवरी 1934
लेफ्टिनेंटब्रिटिश भारतीय सेना4 मई 1936
कप्तानब्रिटिश भारतीय सेनाजुलाई 1940 (acting)
1 अगस्त 1940 (temporary)
20 फरवरी 1941 (war-substantive)
4 फरवरी 1942 (substantive)
मेजरब्रिटिश भारतीय सेना7 अगस्त 1940 (acting)
20 फरवरी 1941 (temporary)
4 फरवरी 1947 (substantive)
लेफ्टिनेंट कर्नलब्रिटिश भारतीय सेना30 अक्टूबर 1944 (local)
5 मई 1946 (acting)
मेजरभारतीय सेना15 अगस्त 1947
कर्नलभारतीय सेना1948
ब्रिगेडियरभारतीय सेना1948
लेफ्टिनेंट-कर्नलभारतीय सेना26 जनवरी 1950
कर्नलभारतीय सेना4 फरवरी 1952
ब्रिगेडियरभारतीय सेना26 फरवरी 1950 (acting)
अप्रैल 1954 (acting)
4 फरवरी 1957 (substantive)
मेजर जनरलभारतीय सेना20 दिसंबर 1957 (acting)
1 मार्च 1959 (substantive)
लेफ्टिनेंट जनरलभारतीय सेना2 दिसंबर 1962 (acting)
20 जुलाई 1963 (substantive)
जनरल (सीओएएस)भारतीय सेना8 जून 1969
फील्ड मार्शलभारतीय सेना1 जनवरी 1973

FAQ Sam Bahadur Biography in Hindi

Q : सैम मानेकशॉ का पूरा नाम क्या है?

Ans : सैम होर्मूसजी फ्रेमजी जमशेदजी मानेकशॉ हैं।

Q : सैम मानेकशॉ की जयंती कब है?

Ans : 3 अप्रैल को

Q : भारत के प्रथम फील्ड मार्शल कौन है?

Ans : सैम मानेकशॉ

Q : फील्ड मार्शल का क्या काम होता है?

Ans : सेना में सबसे ऊँचा पद (सर्वोच्च पद) ।

दोस्तों आज आप इस आर्टिकल (Sam Bahadur Biography in Hindi) में जान गए होंगे कि सैम बहादुर ने अपने देश के लिया कितना योगदान दिया हैं, जिसके लिए लोग आज भी उन्हें याद किया करते हैं, तो आप इस इनके बारे में काफी कुछ जान गए होंगे। ऐसे ही महान लोगों की जीवनी पढने के लिए हमे फॉलो करें।

more about biography

लोगों ने इन्हें भी पढ़ा : 👇

CDS Vipin Rawat Biography | जनरल बिपिन रावत का जीवन परिचय Best 2024

Manoj Kumar Sharma IPS Officer | मनोज कुमार का जीवन और उनके ऊपर 12th Fail movie बनने तक का संघर्ष Latest 2024

Dr Abhishek Pallava IPS Biography in Hindi : डॉ. अभिषेक पल्लव आईपीएस का जीवन परिचय Latest 2024

दिल से आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल (Sam Bahadur Biography in Hindi) को अंत तक पढ़ा और साथ ही इसे आपने लोगो के साथ साझा भी किया।

error: Content is protected !!