Shirsat Kapil Ashok IAS Biography
Shirsat Kapil Ashok IAS Biography In Hindi, Shirsat Kapil Ashok IAS Biography , News, Age, Wife, Marriage, Birthday Family, Education ( जीवन परिचय, न्यूज, उम्र, पत्नी, शिक्षा)
नमस्कार दोस्तों आज आपको इस लेख मैं Shirsat Kapil Ashok IAS Biography के बारे मैं जानकारी देने वाले हैं, जो की हाल ही मैं पटना के डीएम पद पर कार्यभार संभाला है, जैसा कि आपको पता ही होगा पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की जगह सरकार ने नगर निगम के पूर्व आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक को पटना का नया डीएम बना दिया है, तो अगर आप इनसे जुड़ी बातों को जानना चाहते हैं, तो आपको इस आर्टिकल को पढ़ना होगा उसके बाद आपको सारी जानकारी मिल जाएगी, तो चलिए करते हैं शुरू।
Table of Contents
Shirsat Kapil Ashok IAS Biography: दोस्तों यहां हम ऐसे ही व्यक्ति के बारे मैं बात करने जा रहे हैं, जो बहुत अच्छा प्रशासक और उससे भी अच्छा व्यक्ति है, जी हां वह मृदुल स्वभाव एवं जमीन से जुड़े 2011 बैच के IAS अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, जो कि तबादले के दौरान इन्हें पटना का डीएम नियुक्त किया गया है, तो चलिए जानते है इनके बारे मैं।
चटपटे चुटकुले पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें : 👉 Hindi Jokes Adda
Shirsat Kapil Ashok IAS Biography
नाम | शीर्षत कपिल |
शिक्षा | M.Sc. + B.Tech |
जन्म स्थान | मिरज, (सांगली), महाराष्ट्र |
पत्नी का नाम | तेजस्वनी |
पुत्र का नाम | ज्ञात नहीं |
हॉबीहॉबी | लिखना, स्पोर्ट्स |
जीवन परिचय | Shirsat Kapil Ashok IAS Biography
शीर्षत कपिल अशोक महाराष्ट्र के सांगली जिले के मिरज (Miraj) गांव से ताल्लुक रखते हैं, ये किसान फैमिली बैकग्राउंड से आते हैं, इनके पिता BSRL (Bioscience R Lab) मैं जूनियर इंजीनियर के रूप मैं कार्यरत थे।
यह भी पढ़ें:-
K K Pathak IAS Biography in Hindi : केशव कुमार पाठक IAS की जीवनी Latest 2024
शीर्षत कपिल अशोक की योग्यता
इनकी शुरुआती पढ़ाई महाराष्ट्र के सतारा जिले (Satara, Distric) के कोरेगांव मैं हुई, सतारा से ही इन्होंने इंटरमीडिएट (10+2) किया, शीर्षत कपिल ने B.Tech (Agri, Engg) से किया है, और M.Sc. दिल्ली के IARA (Indian Agriculture Research Institute, Delhi) से किया।
इन्होंने कुछ दिन बैंक मैं एग्रीकल्चर फील्ड अफसर के रूप मैं काम किया, उसी दौरान उन्होंने देश की सबसे मुश्किल परीक्षा Civil Services Exam की तैयारी की और 2011 मैं पास करके अपने आप को समाज सेवा के लिए समर्पित कर IAS अधिकारी बनना तय किया, ये बचपन से ही आईएएस अधिकारी बनना चाहते थे, जनता की सेवा करने के लिए इन्होंने यह नौकरी चुनी है।
वैसे तो शीर्षत कपिल महाराष्ट्र के रहने वाले हैं, लेकिन जब से इन्होंने नौकरी शुरू की है, 9 वर्ष के इनके प्रशासनिक करियर मैं j का ज्यादातर समय उत्तर भारत मैं ही बीता है, मिथला मैं इन्होंने काफी समय व्यतीत किया, महात्मा गांधी इनके रोल मॉडल हैं, महात्मा गांधी से इन्हें शक्ति मिलती है, उन्ही से इनको समाज के लिए अच्छे काम करने की प्रेरणा मिलती है, ये दुख के समय मैं उन्हे ही याद करते हैं।
इन्हें जब भी खाली समय मिलता है
अपने परिवार के साथ अच्छा समय व्यक्त करते हैं, इनका r वर्ष का बेटा भी है। पत्नी का नाम तेजस्वानी है, इनके जीवन मैं इनकी पत्नी का अहम रोल है, इनकी पत्नी तेजस्वनी ने भी B.Tech (Agri, Engg) किया है, M.Tech मैं गोल्ड मेडलिस्ट हैं, साथ ही PHD भी किया है, और आपको ये भी बता दें, इनकी पत्नी को PM Award भी मिल चुका है, लेकिन परिवार और बच्चे की देखभाल के लिए अपना करियर का त्याग कर रही है, इनके माता पिता गांव मैं ही रहते हैं, शीर्षत कपिल बेहद मृदुल और शांत स्वभाव के हैं, ये मधुबनी में अक्सर किसानों के साथ और आम जनता के साथ भोजन करते दिख जाते थे।
क्या पसंद है? शीर्षत कपिल को
दोस्तों आपको ये भी बता दें, शीर्षत कपिल को क्या पसंद है, तो आपको बता दें, कपिल कवि भी हैं, ये कॉलेज के समय से ही मराठी मैं कविताएं लिखते थे, इन्हें कविताओं का बहुत शौक है, जब भी अवसर मिलता है, अपनी कविताएं लोगों को सुनाते हैं, मधुबंक में काला संस्कृति के विकास मैं इनका अहम रोल रहा है, इनके जिलाधिकारी
रहते मधुबनी को कला के क्षेत्र मैं काफी सुर्खियां मिली है।
शीर्षत कपिल को स्पोर्ट्स पसंद है
शीर्षर कपिल को सर्किट और फुटबॉल का भी बेहद शौक है, कॉलेज टाइम से ही क्रिकेट टीम के Secretary भी रह चुके हैं, बचपन मैं कबड्डी और खो – खो बहुत खेले हैं।
मैराथन भी दौड़ चुके हैं, कपिल
कपिल को मैराथन का भी बहुत शौक रहा है, पटना मैं uye मैराथन मैं इन्होंने हिस्सा लिया था, और दौड़े भी थे, इनको खेल के क्षेत्र मैं काफी रुचि है, ये हमेशा अपने जिले में खेल को लेकर काफी जरूरी भूमिका निभाते रहे हैं।
पटना न्यूज शीर्षत कपिल अशोक
2011 बैच के आईएएस अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक बिहार की राजधानी पटना के नए डीएम होंगे, वे महाराष्ट्र केडी सांगली जिले के मिरज गांव के रहने वाले हैं, बी टेक एग्रीकल्चर से करने के बाद एमएससी दिल्ली से की।
इनके पिता बायो साइंस रिसर्च लैब मैं जेई थे, बैंक मैं भी कुछ दिन अशोक काम कर चुके हैं, इसी क्रम मैं यूपीएससी पास कर आईएएस बने, 2016 से 17 तक ये पटना के नगर आयुक्त भी रह चुके हैं।
इसके बाद अशोक मधुबनी और मोतिहारी के डीएम रहे, पत्नी तेजस्विनी भी एम टेक हैं, कपिल को कविता और क्रिकेट से काफ़ी लगाव है, इससे पहले अशोक कारागार और सुधार सेवा के महानिरीक्षक ( जेल आईजी) थे।
डॉ. नवल किशोर चौधरी बने भागलपुर के डीएम
डॉ. नवल किशोर चौधरी भगवलपुर के डीएम बनाए गए हैं, डॉ. चौधरी गोपालगंज के डीएम थे, उनका तबादला भागलपुर किया गया है, भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन को मुज्कफरपुर का डीएम बनाया गया है, वे भागलपुर मैं तीन वर्ष 25 दिन तक डीएम रहे।
कई अधिकारियों का तबादला
बिहार सरकार मैं उलटफेर को लेकर जारी राजनीतिक गहमागहमी के बीच सरकार ने काफी आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की जगह सरकार ने नगर निगम के पूर्व आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक को पटना का नया डीएम बना दिया है।
पटना डीएम चंद्रशेखर को जीविका का मुख्य कार्यपालिका पदाधिकारी नियुक्त किया गया है, इनके पास पाठ विकास निगम के एमडी का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा, सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले की अधिसूचना जारी कर दी है।
पटना डीएम सहित कुल छह आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, बिहार राज्य खाद्य और असैनिक आपूर्ति निगम के महाप्रबंधक, रजनीकांत को लखीसराय का डीएम नियुक्त किया गया है, जबकि गोपालगंज के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी को भागलपुर का डीएम बनाया गया है।
FAQ Shirsat Kapil Ashok IAS Biography
Q. पटना का डीएम किसे बनाया गया है?
Ans. IAS अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक
Q. IAS कपिल अशोक की पत्नी कौन है?
Ans. तेजस्विनी
Q. आईएएस कपिल अशोक कहां के हैं?
Ans. सांगली के मिरज गांव (महाराष्ट्र).
More About Biography
तो मेरे प्यारे दोस्तो आज आपको इसमें से कुछ तो Shirsat Kapil Ashok IAS Biography तो जरूर पसंद आई होंगी, जिन्हें आप इस आने वाली नयी साल के समय अपने घर पर बनाकर एक अमेजिंग लूक दे सकते हैं, और अपने घर पर ये रंगोली जरूर बनाएँ और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
ये भी पढ़ें :-
Manoj Jarange Patil Biography | कौन हैं मनोज यहाँ से जानें उनकी कहानी जीवन परिचय Latest 2024
Rukmani Riar IAS Biography : रुक्मणी रियार आईएएस का जीवन परिचय Latest 2024
आपका बहुत-बहुत जो अपने इस पोस्ट Shirsat Kapil Ashok IAS Biography को अंत पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।