fbpx

Biography Of Munawar Faruqui | बिग बॉस 17 के विजेता मुन्नवर फरुकी का जीवन परिचय, न्यूज, उम्र, परिवार, शिक्षा, सोशल मीडिया Latest 2024

Spread the love

Biography Of Munawar Faruqui

Biography Of Munawar Faruqui, Munawar Faruqui Biography In Hindi, Latest News, Age, Wife, Marriage, Birthday, Family, Education, Big Boss News, Career, ( जीवन परिचय, न्यूज, उम्र, परिवार, शिक्षा, वैवाहिक स्थिति सोशल मीडिया)

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट मैं Biography Of Munawar Faruqui के बारे में हम पूरी जानकारी जानने वाले हैं, जो शायद आप भी जानना चाहते होंगे, क्योंकि हाल ही मैं Big Boss Season 17 के Winner बन गए हैं, तो कहीं न कहीं आपके मन में भी उत्सुकता होगी कौन है, ये शख्स और कहां का रहने वाला है, तो आपको इस पोस्ट के जरिए से सब कुछ जानने को मिल जाएगा, बस आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने की आवश्यकता है, और हमारे साथ बने रहना है, लास्ट तक।

Biography Of Munawar Faruqui: दोस्तों आज हम आपको मुन्नवर फारूकी के बारे मैं पूर्ण जानकारी देंगे, मुन्नवर स्टैंड अप कॉमेडियन होने के साथ साथ एक रैपर और लेखक भी हैं, यूट्यूब पर इनकी विडियोज काफी पसंद की जाती हैं, हाल ही मैं कंगना रनौत का शो Lockup Season 1 जितने के बाद काफी प्रसिद्ध हुए हैं, और अब उन्होंने हाल ही मैं Big Boss 17 मैं भी जीत अपने नाम कर ली है।

चटपटे चुटकुले पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें : 👉 Hindi Jokes Adda

मुन्नवर फारूकी कौन है? | Who Is Munawar Faruqui

मुन्नवर स्टैंड अप कॉमेडियन होने के साथ साथ एक रैपर और लेखक भी हैं, यूट्यूब पर इनकी विडियोज बेहद पसंद की जाती हैं, इनकी स्टैंड अप कॉमेडी के ज्यादातर मुद्दे धर्म, राजनीति से जुड़े होते हैं, साथ ही काफी मुद्दों पर अपनी राय भी रखते हैं, कुछ समय पहले धार्मिक भावनाओं को आहात करने के आरोप मैं जेल भी गए और काफी सारे शो कैंसल भी हुए थे। Lock Up Season 1 को जितने के बाद काफी Famous हुए थे, और अब तो बिग बॉस 17 भी अपने नाम कर लिया है।

मुन्नवर फारूकी का जीवन परिचय | Biography Of Munawar Faruqui

नाममुन्नवर फारूकी
English NameMunawar Iqbal Faruqui
जन्म29 जनवरी 1992 (32 साल 2024 तक,)
जन्म स्थानजूनागढ़, गुजरात
पेशास्टैंडअप कॉमेडियन होने के साथ साथ रैपर और लेखक भी हैं।
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नीजास्मिन (Jasmine), (Divorce)
गर्लफ्रेंडआयशा खान, नाजिला सीताशी
शोकंगना रनौत शो लॉक अप सीजन 1, और सलमान खान शो बिग बॉस सीजन 17
धर्ममुस्लिम
राष्ट्रीयताभारतीय
नेट वर्थ2 करोड़ (लगभग)

मुन्नवर फारूकी का जन्म | Biography Of Munawar Faruqui

मुन्नवर फारूकी का जन्म 28 जनवरी 1992 को जूनागढ़ गुजरात के एक मुस्लिक परिवार मैं हुआ था और 2024 मैं यह 32 साल के हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें:-Aman Gupta Biography In Hindi | आइये जानते हैं बोट कंपनी के फाउंडर अमन गुप्ता का जीवन परिचय, ताजा खबर, उम्र, मूवी, पत्नी, पिता, परिवार, Latest 2024

मुन्नवर फारूकी का परिवार | Biography Of Munawar Faruqui

मुन्नवर फारूकी की 3 बहाने भी हैं, गरीबी के चलते इन्होंने 5वीं तक ही पढ़ाई की है, पढ़ाई के साथ साथ उन्होंने छोटे मोटे काम करना शुरू किया, जैसे अपनी दादी और मां द्वारा बनाई गई चकली और समोसे बेचना बर्तन की दुकान पर और सेल्समैन का भी काम किया, शुरुआती समय मैं इन्होंने आर्ट डायरेक्टर और ग्राफिक डिजाइनिंग का काम भी किया है।

मुन्नवर के मुताबिक प्रारंभिक समय मैं काफी गरीबी मैं जीवन बिताया है, उनके माता पिता और 3 बहने सब साथ रहते थे, उनके पिता ड्राइविंग का काम करते थे, गुजरात में 2002 के सांप्रदायिक दंगों में उनका घर भी नष्ट किया गया था, जब वह 16 साल के थे तब उनकी माता जी ने आत्महत्या कर ली थी, परिवार का जीवन पूरी तरह से परेशानी से भर गया था, सन 2007 मैं जीवन के तनाव की दूर करने और परिवार की सहमति से काम की तलाश मैं उनके पिता जी परिवार को मुंबई के गए थे।

वर्ष 2008 मैं मुन्नवर के पिता की तबीयत खराब होना शुरू हुई और बिस्तर पर पड़ गए, उन्हें पैरालिसिस हो गया था, 2020 मैं उनकी मृत्यु हो गई, 17 साल की उम्र मैं घर व तीनों बहनों की शादी की जिम्मेदारी आ गई थी, मुन्नवर ने छोटे मोटे काम करते हुए ग्राफिक डिजाइनिंग का काम करते हुए अपनी जिम्मेदारी संभाली।

ग्राफिक डिजाइनिंग करते हुए स्टैंड अप की रुचि स्टैंडअप कॉमेडी मैं बढ़ने लगी तो मुन्नवर ने ओपन माइक पर परफॉर्म करना प्रारंभ किया, यहां से उनके स्टैंडअप कॉमेडी के करियर की शुरुआत हुई थी।

मुन्नवर फारूकी की शिक्षा

मुन्नवर ने अपनी स्कूली शिक्षा जूनागढ़ गुजरात से की है, और साथ ही उन्होंने ग्रेजुएशन भी जूनागढ़ से पूर्ण की है।

मुन्नवर फारूकी का स्टैंडअप करियर | Biography Of Munawar Faruqui

ग्राफिक डिजाइनिंग का काम करते हुए स्टैंडअप कॉमेडी की शुरुआत की थी, मुन्नवर ने वर्ष 2019 मैं अपना पहला शो दोध दह्यो मलाड मुंबई मैं परफॉर्म किया था, 2020 मैं मुन्नवर ने यूट्यूब पर Dawood, Yamraaj & Aurat नाम से स्टैंडअप कॉमेडी वीडियो डाली जिससे मुन्नवर को शुरुआती जरिया मिला, उसके बाद Ghost Story नाम की वीडियो को लोग बेहद पसंद करने लगे।

यह भी पढ़ें:-Nitish Kumar Biography In Hindi | बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार की जीवनी, न्यूज, उम्र, परिवार, शिक्षा, राजनीतिक करियर) Latest 2024

यहां से मुन्नवर अपने ह्यूमर और कॉमिक टाइमिंग से काफी लोकप्रिय होने लगे थे, 2022 मैं Lockup Season 1 को जीतकर और भी फेमस हो गए, इसके अलावा ये म्यूजिक वीडियो मैं भी नजर आए है, जैसे पंजाबी सॉन्ग TODH मैं Prince Narula और Rony Anjali के साथ नजर आए थे।

मुन्नवर फारूकी बिग बॉस 17

बिग बॉस 17 फेम मुन्नवर फारूकी ने 28 जनवरी को अपना बर्थडे मनाया, साथ ही बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम भी करली, इस बार का जन्मदिन उनके लिए बेहद खास रहा।

मुन्नवर फारूकी बिग बॉस 17 के 5 फाइनलिस्ट मैं से एक थे, उनके चाहने वाले इस सीजन उन्हें ट्रॉफी उठाते देखना चाहते थे, और उनका सपना सच हो गया, उनके सपोर्ट मैं रैपर बादशाह और किंग सहित काफी सेलिब्रिटी थे।

बिग बॉस 17 में टॉप 5 कंटेस्टेंट मुन्नवर फारूकी के अलावा अरुण मैशेट्टी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अंकिता लोखंडे थी, लेकिन सोशल मीडिया पर जितने पोल चल रहे हैं, उसमे कॉमेडियन के जितने के चांस ज्यादा बताए जा रहे हैं।

बादशाह ने भी बिग बॉस 17 के फिनाले से पहले मुन्नवर के लिए अपना समर्थन दिखाया, उन्होंने वीडियो पोस्ट करके कहा, वैसे तो मुझे कहने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन बिग बॉस मैं मुन्नवर ही जीतेगा, वोट करो, वोटिंग लिंक यहां है, क्योंकि ट्रॉफी तो… पता ही है।

सलमान खान के बिग बॉस शो 17 का ग्रैंड फिनाले कल यानी कि 28 जनवरी को था।

मुन्नवर फारूकी का संगीत करियर

मुन्नवर फारूकी ने अपने संगीत करियर मैं अब तक काफी गाने गाए हैं, जैसे Jawab, Nagpada Ka Rider, Aazmaish, Dus Lakh, Hunarat, Malaal, Tu Lage Mujhe, Madari जैसे गाने गाए और लिखे भी है।

मुन्नवर फारूकी की पत्नी | Biography Of Munawar Faruqui

मुन्नवर फारूकी की शादी 2017 मैं हो चुकी है, उनकी वाइफ का नाम Jasmine है, और उनका 6 साल का एक लड़का भी है, दोनो के बीच कुछ मतभेद होने की वजह से वर्ष 2022 मैं तलाक हो गया।

मुन्नवर फारूकी की गर्लफ्रेंड | Munawar Faruqui Girlfriend Name

मुन्नवर ने वर्ष 2021 मैं गजिला सीतासी एक इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर की डेट भी किया है, उनकी EX Girlfriend आयशा खान ने मुन्नवर पर आरोप लगाया है, के मुन्नवर एक ही समय पर उन्हें और नजला दोनो को डेट कर रहे थे, जो उनके लिए कष्टदाई था, December 2023 को यह बात नजला को पता चली तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव आकार अपना दिख बताया और चीटिंग का इल्जाम लगाए हुए ब्रेकअप कर लिया।

मुन्नवर फारूकी की कंट्रोवर्सी और अरेस्ट:मुन्नवर फारूकी के वीडियोस के टॉपिक राजनीति धर्म से जुड़े होते हैं, जिनसे लोगों की भावनाएं आहत होती हैं, ऐसे काफी सारे अवसर आगे हैं, जब मुन्नवर कंट्रोवर्सी मैं घिरते नजर आए है, जैसी वजह से मुन्नवर जेल भी जा चुके हैं।

1 जनवरी 2021 इंदौर के मुनरो कैफे में स्टैंडअप कॉमेडी के समय हिंदू देवी देवताओं पर काफी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए मजाक उड़ाया था, जिसके चलते बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह गौर ने मुन्नवर के शो को रोकने और सख्त कार्यवाही होने की मांग की थी, इस शो के समय देश के काफी हिस्सों मैं मुन्नवर के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए कई शहरों मैं FIR दाखिल हुई थी, देश के भिन्न राज्यों से मामला दर्ज किया गया था।

इस मामले में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने जमानत याचिका पर रोक लगा दी थी, इसके बाद मुन्नवर ने दो याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट मैं दाखिल की, जिसमे मुन्नवर ने कहा की देश भिन्न राज्य मैं उनके खिलाफ दाखिल हुए मुकदमों kk एक जगह ट्रांसफर करने की गुहार लगाई और खुद को रिहा करने की मांग की, एक महीने जेल में रहने के बाद मुन्नवर की रिहा कर दिया गया।

जेल से रिहा होने के बाद मुन्नवर ने फिर से अपना शो प्रारंभ करना चाहा लेकिन लगातार उनके 12 शो कैंसल किए गए जिसका गुस्सा मुन्नवर ने अपने ट्विटर पर निकला था।

मुन्नवर फारूकी की कुल संपत्ति | Munawar Faruqui Net Worth

2023 के मुताबिक मुन्नवर की संपत्ति 2 मिलियन डॉलर है, इनकी इनकम का जरिया लाइव शो, यूट्यूब, ब्रांड एंडोर्समेंट आदि है।

मुन्नवर फारूकी सोशल मीडिया अकाउंट | Munawar Faruqui Social Media Followers

मुन्नवर फारूकी के चैनल पर 45 लाख सब्सक्राइबर्स हैं, और दूसरे चैनल पर 7 लाख सब्सव्राइबर हैं, और मुन्नवर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन फॉलोअर्स और 1262 पोस्ट हैं, आप मुन्नवर फारूकी की सर्च करना चाहते हैं, तो नीचे दिए पर पर क्लिक कर सकते हैं।

Social MediaLink
InstagramClick Here
YouTubeClick Here
TwitterClick Here

FAQ Biography Of Munawar Faruqui

Q. मुन्नवर कौन है?

Ans. स्टैंड अप कॉमेडियन

Q. मुन्नवर की उम्र कितनी है?

Ans. 32 वर्ष

Q. बिग बॉस 17 मैं Winner कौन रहा?

Ans. मुन्नवर फारुकी

More About Biography

मैं आशा करता हूँ दोस्तो यहाँ दी हुयी जानकारी Biography Of Munawar Faruqui आपको पसंद आई होगी, और आपके सारी दुबिधा इस पोस्ट को पढ़ने के बाद समाप्त हो गयी होंगी, और आपको भी यहाँ से बहुत कुछ जानने को मिला होगा तो दोस्तों व बहनों हम आपके लिए ऐसी जानकारी वाली पोस्ट लाते रहते हैं, सिर्फ आपके लिए तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं, साथ ही मैं अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :-

Abhishek Kumar Biography in Hindi : अभिषेक कुमार का जीवन परिचय Latest 2024

Rohit Shetty Biography in Hindi : रोहित शेट्टी का जीवन परिचय Latest 2024

Samrat Choudhary Biography | सम्राट चौधरी जीवन परिचय, न्यूज, उम्र, परिवार, शिक्षा, वैवाहिक स्थिति, बिहार न्यूज़ Latest 2024

आपका बहुत-बहुत जो अपने इस पोस्ट Biography Of Munawar Faruqui को अंत पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।

error: Content is protected !!