Ganesh Chaturthi Decoration
हैलो नमस्कार दोस्तो तो आज हम आपको इस आर्टिकल Ganesh Chaturthi Decoration मे सारी जानकारी देने वाला हूँ, जो आपके आप आपके बहुत काम आने वाली है, क्योकि गणेश चतुर्थी के त्यौहार को हर इंसान बेसब्री से इंतजार कर रहा है, ऐसा माना जाता है, कि इस दिन ईश्वर गणेश कैलाश पर्वत से मनुष्य जाति को सुख, समृद्धि और अच्छे स्वस्थ्य का आशीर्वाद देने आये थे, दस दिनों तक चलने वाले इस त्यौहार के दौरान हर घर पर गणपति स्थापित किये जाते हैं।
Table of Contents
किसी बर्थड़े की सजावट के लिए नए-नए आइडियास यहा से ले : Best Birthday
मन्दिर और गणपति के मंडप की डेकोरेशन एक दम शानदार की जाती है, सर्वशक्ति गणेश भगवान की मूर्ति की जहाँ आप विराजमान करते हैं, उस जगह को आप फूलों के अलावा और चीजों से डेकोरेशन करके और भी और भी मज़ेदार बना सकते हैं, और हम आपके लिए ऐसे ही Ganesh Chaturthi Decoration के तरीके साझा कर रहे हैं।
Ganesh Chaturthi 2023 Date And Time | गणेश चतुर्थी 2023 तिथि और समय
इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर दिन मंगलवार की मनाई जायेगी, यह दिन ईश्वर गणेश के बर्थड़े का प्रतीक है, और इसे गणेश चतुर्दशी या फिर गणेश उत्सव तथा विनायक चतुर्दशी के नाम से भी मनाया जाता है, और जाना भी जाता है, और यह कार्यक्रम 10 दिनों तक मनाया जाता है, और लास्ट दिन गणपति बप्पा का विसर्जन होता है, जो इस साल 28 सितंबर को होगा।
List Of Ganesh Chaturthi Decoration
दोस्तो तो आज हम आपको गणेश चतुर्थी डेकोरेशन (Ganesh Chaturthi Decoration) के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है, जिससे आप अपने घर पर गणपति बप्पा के लिए सही से सजावट कर सकें।
फूल पत्तियों से गणपति डेकोरेशन | Ganpati Decoration With Flowers And Leaves
इस डेकोरेशन को करके आप पर्यावरण को सही रखने के लिए गणपति डेकोरेशन के साथ उनके मन्दिर की भी सजावट ऐसे करेंगे तो और भी अच्छा होगा, तो इस गणपति के शुभ अवसर पर फूल और पत्तियों से सजावट करें, जो देखने मैं भी काफी यूनिक लगेगी और साथ ही मैं इससे एक अलग और फ्रेश महसूस भी होगा, गणपति भगवान को पान और दूब भी चढ़ाया जाता है, तो आप इस बार सजावट मैं पान और दूब हरी घास होती है, जो आपको खेतों मैं मिल जायेगी, इसका उपयोग करके गणपति बप्पा के आगमन पर सजा सकते हैं।
Ganesh Chaturthi 2023 | गणेश चतुर्थी कब है? और शुभमुहूर्त क्या है Full Details
रंग बिरंगे कागजों से डेकोरेशन | Decoration With Colorful Papers
गणपति बप्पा के पीछे के बैकग्राउंड की आप कलर्ड फ्लोरोसेंट पेपर या फिर ग्लिटर शीट से तरह- तरह के फूल और पत्तियों की डिजाईन और झालर बनाके डिकोरेट कर सकते हैं, जो कि दिखने मैं भी काफी अच्छी लगेगी, और साथ ही मैं ये कई दिन तक खराब भी नहीं होगी और गणपति बप्पा का विराजमान स्थल बहुत ही प्यारा लगेगा। और आप कागज के रंग बिरंगे पंख भी बनाकर लगा सकते हैं, इसके अलावा आप छतरी, फूल पत्तियाँ, तितलियाँ बनाकर भी लगा सकते हैं।
रंग बिरंगे दुपट्टों या कपड़े से डेकोरेशन | Decoration With Colorful Dupattas Or Clothes
गणपति भागवान जी काफी दिनों तक कई भक्तजनों के घर विराजमान होते हैं, ऐसे मैं सजावट मैं लगाए गए फूल पत्तियाँ मुरझा जाते हैं, ऐसे मैं आप कलर्ड दुपट्टों और शाटन के कपड़े से गणपति बप्पा को सजायेंगे तो बेहद सुंदर लगेगे, और रंग बिरंगे कपड़ों को रोल करके भी अमेज़िंग लुक क्रियेट होता है, तो हम आपने बस यही आशा करते है कि अगर आप इस आर्टिकल Ganesh Chaturthi Decoration को थोड़ा ध्यान से पढ़ेंगे तो आप इस बार अपने घर को अच्छे से गणेश चतुर्थी के लिए सजावट कर पायेंगे।
रंग बिरंगी लाइट से डेकोरेशन | Decoration With Colorful Lights
आजकल आपको बाजार मैं रंग बिरंगी लाइट आसानी से मिल जाती हैं, और ये रंग बिरंगी झालरें, डिस्को लाइट्स आपको मिल जायेगी अपनी जरूरत अनुसार आप उन्हें ले सकती हैं, और गणपति बप्पा की स्थापना जिस जगह आप करना चाहते हैं, उस जगह पीछे की तरफ इन्हें लगा दें, और आपने भी काफी सारी डेकोरेशन देखी होंगी लेकिन बिना लाइट्स के सारी सजावट फेल हैं, जरा भी मज़ा नहीं आता तो आप लाइट्स लगाना ना भूलें।
गुब्बारे से डेकोरेशन | Decoration With Balloons
गुब्बारे चाहे किसी भी सजावट ही सबकी जान होते हैं, चाहे किसी भी सजावट हो, और गुब्बारे से की गयी सजावट हमेशा ट्रेंड मैं भी रहती है, तो आप मार्केट से रंग बिरंगे गुब्बारे ले आयें और फिर गणपति बप्पा के विराजने की जगह लगा सकते हैं, गुब्बारों से फूल और पत्तियों को साथ मैं सजा सकते हैं, तो हम आपने बस यही आशा करते है कि अगर आप इस आर्टिकल Ganesh Chaturthi Decoration को थोड़ा ध्यान से पढ़ेंगे तो आप इस बार अपने घर को अच्छे से गणेश चतुर्थी के लिए सजावट कर पायेंगे।
इन चीजों से करें सजावट | Decorate With These Things
आज के समय मैं मार्केट मैं डेकोरेशन की काफी सारी सामग्री मिलती हैं, और आप घँटिओं, गुब्बारों, नकली पेड़ जैसी चीजों का यूज करके गणपति भगवान के विराजने की जगह को सजा सकते हैं, इसके बाद रंग बिरंगी लाइट्स भी लगाएं, फिर देखना उस जगह की रौनक बढ़ जायेगी जहाँ आपने सजावट की है।
दीपकों से करें सजावट | Decorate With Lamps
गणपति बप्पा की मूर्ति के आस पास आप दीपकों से डेकोरेशन कर सकते हैं, इसके अलावा आप अगर चाहें तो कार्डबोर्ड से पहाड़ बनाकर उस पर रुई लगाके डिकोरेट कर सकते हैं, और ये बिल्कुल पहाडों जैसा प्रतीत होगा, इस तरह से आपका गणपति विराजमान स्थल एक दम मज़ेदार लगेगा, तो हम आपने बस यही आशा करते है कि अगर आप इस आर्टिकल Ganesh Chaturthi Decoration को थोड़ा ध्यान से पढ़ेंगे तो आप इस बार अपने घर को अच्छे से गणेश चतुर्थी के लिए सजावट कर पायेंगे।
रंगोली बनाकर करें सजावट | Decorate By Making Rangoli
गणपति भगवान के Ganesh Chaturthi Decoration के शुभ अवसर पर उनके स्वागत के लिए, आप रंगोली भी बना सकते हैं, जो रंग बिरंगे रंगो से बढ़िया डिजाईन की जगह जगह रंगोली बनाएं, और अगर आपको रंगोली बनानी नहीं आती तो आप इंटरनेट और यूट्यूब की सहायता ले सकते हैं, उसके जरिये से मज़ेदार और अच्छी रंगोली हर दिन बनाएं, फिर गणपति बप्पा विराजने का स्थान एक दम अच्छा दिखेगा।
पर्दे और फूलों से गणपति को सजाने का तरीका | How To Decorate Ganpati With Curtains And Flowers
गणपति को फूलों से सजाने के लिए इंटरनेट पर तस्वीर देखने को मिल जायेगी, अपनी सजावट मैं इस पर्दे का उपयोग कर सकते हैं, आर्किड या फिर गुलाब जैसे फूलों का एक फ्रेम तैयार करें, और उन्हें ढेर सारी पत्तियों से घिरी सफेद कलर की कलियों के साथ लगाएं।
फ्रेम के बैकग्राउंड के लिए सफेद या फिर क्रीम कलर जैसे हल्के कलर की पर्दे का यूज करें और से ज्यादा अटरेक्टिव बनाने के लिए डेकोरेशन की कुछ और चीजें भी उपयोग करें, तो हम आपने बस यही आशा करते है कि अगर आप इस आर्टिकल Ganesh Chaturthi Decoration को थोड़ा ध्यान से पढ़ेंगे तो आप इस बार अपने घर को अच्छे से गणेश चतुर्थी के लिए सजावट कर पायेंगे।
सफेद गुलाब से गणपति की सजावट | Ganpati Decoration With White Roses
सफेद गुलाब का विशेष कारण है, यह एक पवित्रता, सरलता और निष्ठता का प्रतीक है, इसलिए गणपति बप्पा को फूलों से डिकोरेट (Ganesh Chaturthi Decoration) के लिए इनका यूज कर सकते हैं, पसंदीदा बैकग्राउंड का चुनाव करने के बाद, एक चौकोर फ्रेम बनाएं और उन्हें गणपति बप्पा की मूर्ति के चारों तरफ सफेद गुलाब की सहायता से सजायें, इसमें हरे कलर की पत्तियों या फिर किसी और चीज का उपयोग करना न भूलें, इससे गुलाब और भी यूनिक नजर आता है, इसको ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए लाइट्स का उपयोग भी किया जा सकता है।
More Ganesh Chaturthi
आपको Ganesh Chaturthi Decoration कैसी लगी हमें जरूर बताए । भगवान आपको हमेशा खुश रखे यही हमारी कामना है।अगर आपको अपनी कोई पोस्ट अपडेट करनी है तो लिख भेजिये हमें MishrasLover पर।
इन्हें भी पढ़ें
Happy Navratri 2023 | हॅप्पी नवरात्री 2023
Happy Diwali Wishes in Hindi 2023 | हॅप्पी दिवाली विसेश हिन्दी 2023
Best Radhe Radhe Good Morning Quotes In Hindi | राधा कृष्णा गुड मॉर्निंग शायरी 2023
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी Ganesh Chaturthi Decoration पोस्ट को पूरा पढ़ा और शेयर किया।
5 thoughts on “Latest Ganesh Chaturthi Decoration | गणेश चतुर्थी पर ऐसी करें सजावट Best 2023”
Comments are closed.