Motivational Quotes In Hindi For Students Life
दोस्तों आज की इस पोस्ट मैं Motivational Quotes In Hindi For Students Life के बारे मैं लिखने वाले हैं, जिन्हें आप पढ़ सकते हैं, वैसे भी बचपन से दूर बड़े होने तक हर एक बच्चे की यही ख्वाहिश होती है, कि वो बड़ा होकर एक अच्छा इंसान बने इसलिए न जाने कितने बच्चे अपने क्लास मैं टॉप करने की चाह रखते हैं, जो को बहुत अच्छी बात है, लेकिन ये सब इतना भी सरल नहीं होता जब बच्चों के ऊपर पढ़ाई का ज्यादा प्रेशर रहता है।
Table of Contents
तब उन्हें कुछ समझ नहीं आता लेकिन उस समय सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है, अपने पैरेंट्स के साथ की और अच्छे मोटिवेशन की जिससे बच्चे के करियर मैं आगे बढ़ने से या फेल होने से ना डरें, और बड़े हों या फिर छोटे ये बात सबको जाननी चाहिए की पहले के जितने भी लोगों ने आज के समय मैं सफलता हासिल की है, उन सभी ने हार का सामना भी किया है, इसलिए आज वो सभी कामयाब इंसान बन पाए हैं, इसलिए आज हम बच्चों के लिए लेकर आए हैं, Motivational Quotes In Hindi For Students Life हमें उम्मीद है ये आपको भी पसंद आयेंगे, तो इन्हें पढ़ने के लिए बने रहें हमारे साथ।
मजेदार चुट्कुले हिन्दी मैं पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें :- HindiJokesAdda.Com
Struggle Motivational Quotes In Hindi For Students Life
अच्छी शिक्षा पाने के लिए आप कड़ी,
मेहनत की अपना दोस्त बना लो, तो सफलता,
आपकी गुलाम बन जाएगी।
सफलता और कामयाबी दो ऐसे शब्द हैं,
जो आपको कड़ी मेहनत करने पर मजबूर करते हैं…!
ज्ञान और शिक्षा को समझना भले ही,
कठिन है लेकिन कामयाबी भी उन्ही को,
मिलती है जो परेशानियों से दर कर रोया नहीं करते..!
Education Motivational Quotes In Hindi For Students | छात्रों के लिए शिक्षा के अनमोल विचार Best 2024
कामयाबी हासिल करने वाले लोग कभी भी,
शॉर्टकट पर नहीं ज्ञान और अपने परिश्रम पर,
विश्वास रखते हैं..!
धीरज रखना भी एक तरह से कठिन,
परिश्रम का काम ही है, और ये इंसान तब तक,
करता है, जब तक वो अपने कड़ी मेहनत,
से थक नहीं जाता…!
Motivational Quotes In Hindi For Students Life Images
बहाने अक्सर वही लोग बनाते हैं, जिनको,
कामयाबी हासिल करने का शौक नहीं और,
जिनको कामयाबी हासिल करने का शौक है,
जिनके पास बहाने बनाने का समय नहीं..!
कड़ी मेहनत किए बिना कुछ हासिल नहीं,
किया जा सकता जब तक मेहनत मैं दिमाग,
का उपयोग नहीं किया जाएगा तब तक,
उस मेहनत की कोई कीमत नहीं होगी…!
बड़े मौके बस नसीब वालों को ही नहीं,
हर किसी के मिलते हैं बस हर कोई उन्हें,
पहचान नहीं पता..!
समय शिक्षा और ज्ञान का सही इस्तेमाल,
हर व्यक्ति को सफल बनाने के लिए जरूरी है…!
शिक्षा और ज्ञान ये दो ऐसी चीज़ें हैं,
जो किसी भी आम इंसान को बेहतर बनाने,
के लिए काफी हैं…!
Motivational Quotes In Hindi For Students Life Images Download
ज्ञान आपके दिमाग की एक ऐसी दवा है,
जो आपको हर परेशानी मैं या मुश्किल मैं,
आपको अकेला नहीं छोड़ती…!
अच्छे लोग और अच्छी किताबे तुरंत समझ,
में आ जाएं ये जरूरी नहीं लेकिन इनको समझने,
के लिए समय देना गलत भी नहीं…!
जितने भी विधार्थी प्रश्न पूछने से नहीं डरते,
वो ये नहीं बताते कि वो मूर्ख हैं, बल्कि वो ये बताते हैं,
कि उन्होंने कामयाबी और सफलता की,
अहमियत को समझ लिया है..!
एक सवाल और उस सवाल का जवाब ढूंढने,
की कोशिश करना एक छात्र की खासियत है…!
पहचान से जो काम मिलता है उसका कोई,
मोल नहीं होता है, लेकिन काम से जो पहचान,
मिलती है वो बहुत ही अनमोल होती है…!
Sandeep Maheshwari Motivational Quotes In Hindi For Students Life
जीवन जीना है तो अच्छे दिखने के लिए नहीं,
बल्कि अच्छा बनने के लिए जिएं….!
बहाने बनाने से कुछ नहीं मिलता कामयाबी,
हासिल करनी है तो ये सोचना शुरू कर दो,
कि हां मैं ये कर सकता हूं…!
वक्त न लगाओ ये तय करने मैं कि आपको,
क्या करना है नहीं तो वक्त खुद तय कर देगा,
कि आपका क्या करना है…!
अगर जीवन मैं आपको कुछ बनना है तो,
सुंदर की तरह बनो लोगों के पसीने छूट जाने,
चाहिए तुम्हारी औकात नापते नापते…!
काबिलियत ऐसी बनाओ को आपको गिराने,
के लिए तैयारी नहीं साजिशे की जाएं…!
तो मेरे प्यारे दोस्तो आज आपको इसमें से कुछ तो Motivational Quotes In Hindi For Students Life तो जरूर पसंद आए होंगे जिन्हें आप पढ़कर खुद को मोटिवेट कर सकते हैं, और इन्हें अपने दोस्तो को भी शेयर करके उनका भी मनोबल बढ़ाने की कोशिश करें जिससे वो भी अपनी लाइफ मैं कुछ बड़ा कर सकें।
More About Quotes
ये भी पढ़ें :-
Good Night Quotes In Hindi | शुभ रात्रि कोट्स पढ़ें हिन्दी मैं Latest 2024
student हो तो ये Motivational quotes about study हिन्दी में जरूर पढे
Top 20 Best Motivational Quotes About Study In Hindi [Latest 2023]
आपका बहुत-बहुत जो अपने इस पोस्ट Motivational Quotes In Hindi For Students Life को अंत पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।