राहु को शांत करने के घरेलू उपाय | Rahu Ko Shant Karne Ke Gharelu Upay
राहु को शांत करने के घरेलू उपाय: Rahu Ko Shant Karne Ke Gharelu Upay राहु अगर आपकी कुंडली मैं राहु दोष है, तो यह आपको बुरे प्रभाव देगा जानिए राहु दोष से छुटकारा पाने के आसान उपाय।
Table of Contents
अगर आप राहु को शांत करने के घरेलू उपाय जानना चाहते हैं, तो भारतीय ज्योतिष के मुताबिक हर इंसान के जीवन मैं किसी न किसी प्रकार की समस्याएं रहती हैं, ग्रह दोषों का होना इसके पीछे की एक मुख्य वजह है, यदि आपके घर परिवार मैं बिना बात लड़ाई झगडे होते हैं, हर काम बनते बनते बिगड़ जाते हैं, शत्रु बिना बात के परेशान करते हैं, आपकी सेहत सही नही रहती है,
चटपटे चुटकुले पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें : 👉 Hindi Jokes Adda
तो समझ लीजिए कि आपका कोई ग्रह खराब है, यदि आपकी कुंडली मैं राहु दोष है, तो यह आपको बुरे प्रभाव देगा लेकिन परेशानी यह है, कि आप कैसे पहचानेंगे कि राहु दोष है, हम आपको बताते हैं, कि किन लक्षणों से आप जान सकते हैं कि राहु दोष है, कि नहीं, तो चलिए जानते हैं, राहु दोष के लक्षण और इससे बचने के घरेलू उपाय।
खराब राहु के लक्षण
यदि आपकी कुंडली मैं राहु दोष है, तो आपको मानसिक तनाव, आर्थिक नुकसान, स्वयं को लेकर गलतफहमी, आपसी तालमेल मैं कमी, बात बात पर आप खोना, वाणी का कठोर होना, अपशब्द बोलना और हाथ के नाखून अपने आप टूटने लगते हैं, अब आइए सिर्फ शुभ प्रभाव वाले राहु की बात करते हैं, राशि तीसरे, छठे और ग्यारहवें भाव मैं शामिल हो तो शुभ फल प्रदाता हो जाता है।
यह भी पढ़ें:-Shani Ki Sade Sati Ke Upay | क्या है शनि के साढ़ेसाती उपाय और कैसे मिलेगा लाभ Latest 2024
राहू दोष निवारण के लिए करें ये 10 सरल उपाय
- ॐ रां राहवे नम: हर दिन एक माला जाप करें।
- नौ रत्ती का गोमेद पंचधातु और लोहे की अंगूठी में जड़वा लें, शनिवार को राहु के बीज मंत्र द्वारा अंगूठी अभिमंत्रित करके सीधे हाथ की मध्यम उंगली मैं पहन लें, राहू बीज मंत्र: ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम: (108 बार)
- दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
- पक्षियों को हर दिन बाजरा खिलाएं।
- सप्तधान्य का दान समय समय पर करते रहें।
- एक नारियल ग्यारह सबूत बादाम काले कपड़े मैं बांधकर बहते हुए जल मैं बहा दें।
- शिवलिंग पर जलाभिषेक करें।
- अपने घर के नैत्रत्य कोण मैं पीले रंग के फूल जरूर लगाएं।
- तामसिक आहार और मदिरापान बिलकुल न करें।
- ॐ ऐं ह्लीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे। ॐ ग्लौ हुं क्लीं जूं स: ज्वालय ज्वालय ज्वल प्रज्वल, ऐं ह्लीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे ज्वल हं सं लं क्षं फट् स्वाहा।
इन मंत्र को विशुद्ध उच्चारण के साथ तेज स्वर मैं पूरी रही की दशा के समय कीजिए, ध्यान रहे कि राहु की वक्र दृष्टि या अशुभ स्थिति व्यक्ति को संकटापन्न कर देती है, बुद्धि विवेक का ह्रास हो जाता है, और ऐसी दशा में जातक निरुपाय रह जाता है, इसलिए वह स्वयं प्रयत्नहीन होकर गलत निर्णय लेने लगता है, यहां पर पीड़ित जातक के बंधु बांधवों को चाहिए कि यथाशक्ति उसे अवलंबन प्रदान करें और राहु की अशुभ दशा के शुरुआत के पूर्व ही उससे बचने और निवारण के उपाय शुरू करा दें, और ऐसे आप राहु को शांत करने के घरेलू उपाय कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर
इस आर्टिकल मैं दी गई जानकारी/ सामग्री/ गणना की प्रमाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है, सूचना के कई माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ धार्मिक/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई है, हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है, पाठक या यूजर्स इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें, इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से इस्तेमाल की जिम्मेदारी स्वयं यूजर्स या पाठक की ही होगी।
FAQ राहु को शांत करने के घरेलू उपाय
Q. राहु दोष कैसे खत्म करें?
Ans. राहु व्रत करके।
Q. राहु से छुटकारा कैसे पाए?
Ans. हर दिन भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए साथ ही ॐ नम: शिवाय का जाप करें।
Q. राहु ग्रह की शांत करने के लिए कौन सा उपाय करें?
Ans. हर सोमवार को शिव मंदिर मैं रुद्राभिषेक करना चाहिए।
मैं आशा करता हूँ दोस्तो यहाँ दी हुयी जानकारी राहु को शांत करने के घरेलू उपाय आपको पसंद आई होगी, और आपके सारी दुबिधा इस पोस्ट को पढ़ने के बाद समाप्त हो गयी होंगी, और आपको भी यहाँ से बहुत कुछ जानने को मिला होगा तो दोस्तों व बहनों हम आपके लिए ऐसी जानकारी वाली पोस्ट लाते रहते हैं, सिर्फ आपके लिए तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं, साथ ही मैं अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हैं।
More About Rahu
ये भी पढ़ें :-
Guru Chandal Yog Ke Upay | गुरु चांडाल दोष क्या है और गुरू चांडाल दोष के क्या उपाय करें Latest 2024
Rahu Ki Dasha Ke Upay : जल्दी से जान ले राहु की दशा के उपाय जो बहुत फायदा करेंगे Latest 2024
आपका बहुत-बहुत जो अपने इस पोस्ट राहु को शांत करने के घरेलू उपाय को अंत पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।