fbpx

Rakhi Banane Ka Saman Hindi Mein | घर पर मज़ेदार राखी कुछ ऐसे बनाएँ? Best 2023

Spread the love

Rakhi Banane Ka Saman

दोस्तों आज की इस Rakhi Banane Ka Saman की पोस्ट मै आने वाले रक्षाबंधन को कुछ अलग तरह से मनाने के के लिए, आपको यहाँ बताया गया है, कि आप घर पर राखी कैसे बना सकती हैं, और क्या क्या सामान की जरूरत होगी।

और हाँ आपको यहाँ पर बताया भी गया है, अपने भाई के लिए घर पर ही राखी कैसे बना सकती हैं, तो बस आपको सही से इस आर्टिकल को पढ़ना है, उसके बाद आपको खुद लगेगा राखी बनाना कितना आसान है, तो चलिए फिर बड़ते हैं, राखी के प्रोसेस पर।

घर को कुछ ऐसे सजाएँ किसी के बर्थड़े पर : Best Birthday

आइये सीखते हैं, नये प्रकार की राखी बनाने की विधि

  1. कैंची, फेविकोल, रंगीन धागा, रेशम का धागा, गोटा, रंगीन कागज, जरी धागा, पतला स्पंज, सितारे, मोती, आदि।

बनाने की विधि

रेशम की डोर की सबसे पहले छोटी की तरह बना लिजिए, इसके इसके दोनों सिरों को बंद करने के लिए जरी का धागा इस पर अच्छे से लपेट दीजिये, आपकी राखी का बेस तैयार हो चुका है।

उसके बाद इस बस पर स्पंज की पतली परत चिपकाएं, स्पंज को उसी प्रकार मे आकर मै काट लें, जिस प्रकार मै जुड़ने वाला स्टार चिपकाना चाहती हैं, फिर इसके ऊपर फेविकोल की सहायता से कलर्ड कागज चिपका दें, ऊपर से मनचाहे स्टार या मोती चिपका दे, और फिर आप देखेंगी आपकी रेशम की राखी तैयार हो चुकी होगी, और आपके भाई को भी ये बहुत ज्यादा पसंद आयेगी।

Rakshabandhan Kab Hai | इस साल रक्षाबंधन कब है? पूरी जानकारी New 2023

मोती चावल की राखी समग्री

कुछ चावल के दाने, मोती जड़े नग, अलग- अलग कलर के कपड़े के टुकडे, फेविकोल रेशमी धागा।

विधि: सबसे पहले चावल के दानों को चार- चार की फूल वाली डिजायिन मै रखकर फेविकोल की मदद से चिपका लें, उसके ऊपर मोती लगा नग भी चिपका दें, उसके बाद कपड़े को फूल के आकार मै काटकर उस पर तैयार चावल की डिजायिन वाली राखी राखी को चिपका दें, कपड़े के नीचे फुन्दे वाला रेशमी धागा भी फेविकोल की मदद से चिपका दें, उसके बाद इस रक्षाबंधन बंधन आप ये राखी अपने भाई को बांध सकती हैं, इन Rakhi Banane Ka Saman सामानो से अपने भाई के लिए भी राखी बना सकती हैं।

फैन्सी जरी राखी

सामग्री: जरी, गोटा, कलरफुल रेशमी धागे, मोती लगे नग, तरह तरह के छोटे – बड़े मोती ।

विधि: सबसे पहले ऊपर दी गयी सारी सामग्री जुटा लें, और फिर रेशम के धागे मै सुई की मदद से बड़े मोतियों को पिरो ले, उसके आसपास जरी लपेटकर दोनों तरफ छोटे मोती लगा कर गाँठ बांध दें, तैयार फैन्सी जारी वाली राखी अब अपने भाई की कलाई पर बांध सकती हैं। तो आप ये Rakhi Banane Ka Saman कैसा लगा और उम्मीद करता हूँ, ये राखी आपको पसंद आई होगी।

सिल्वर राखी:

सामग्री: एल्युमिनियम अथवा पीतल से बने फूल, रेशमी धागा।

विधि: घर पर राखी बनाने के लिए मार्केट मैं तैयार एल्युमिनियम और पीतल के साँचे मै बने फूल मिल जायेंगे, जिन पर चांदी का पानी चढ़ा होगा, उन्हें रेशम के धागे की मदद से गूंथ लें, तैयार सिल्वर राखी को फिर अपने भाई की कलाई पर पहना दें। क्या आपको पता था इन Rakhi Banane Ka Saman समान से इतनी मज़ेदार राखी बन सकती हैं।

क्ले की राखी

सामग्री: रेशम की डोर, भिन्न रंगो के क्ले, जरी धागा, पतला स्पंज, रंगीन कागज, फेविकोल

विधि: रेशम के धागों को अच्छी तरह से ऐंठ लें, फिर धागे के दोनों सिरों को मनचाहे रंग के रेशम या जरी से बांध दें, उसके बाद क्ले की मदद से मनचाहे आकार के मोरपंख, या फिर सुंदर से फूल बनाएं, फिर उन्हें सुखाकर राखी के बेस पर पहले स्पंज रंगीन कागज चिपका के लगा दें, उसके बाद क्ले से बनाये फूल चिपका दें, फिर इस सुंदर सी दिखने वाली राखी को अपने भाई की कलाई पर बांध दें, एक दम मज़ेदार लगेगी। उम्मीद करता हूँ, आपको Rakhi Banane Ka Saman और ये तरीका पसंद आया होगा।

स्वास्तिक वाली राखी कैसे बनाएं:

स्वस्तिक वाली राखियाँ बनाने मै जितनी सरल उतना ही सरल Rakhi Banane Ka Saman खरीदना हैं, दिखने मैं उतनी ही यूनिक हैं, लगती हैं, इसमें आप स्वास्तिक, ऊँ गणेश जी की मूर्ति की डिजायिन वाली राखी भी बना सकते हैं, ये राखी जल्दी खराब भी नहीं होती क्योंकि इनमें ज्यादा सजावट की जरूरत नही होती है, और ऐसी डिजायिन की राखी बनाने मै समय भी कम लगता है।

इसे बनाने के लिए आप मार्केट से अपनी पसंद के डिजायिन के स्वास्तिक या ॐ के चिन्ह और भिन्न तरह के रेशम के धागे खरीद कर ले आये, इसके बाद आप चाहें तो सीधा उन रेशम के धागों के ऊपर स्वास्तिक को फेविकोल की सहायता से चिपका लें, या फिर उसको और अच्छा दिखाने के लिए 2-3 कलर के रेशम के धागों को आपस मै गूंथ लें, और फिर उसके ऊपर स्वास्तिक को फेविकोल की सहायता से चिपका दें, इससे आपकी राखी और भी अच्छी दिखने लगेगी।

फूल वाली राखी कैसे बनाएं:

फूल वाली राखी बनानी बहुत ही सरल हैं, और दिखने मैं मज़ेदार लुक देती हैं, और जब पूरी बन जाती हैं, तो ऐसा ही लगती हैं, जैसे मार्केट से लेकर आये हों, और ये आपके भाई को भी काफी ज्यादा खुशी होगी इस Rakhi Banane Ka Saman से बनी राखी को पहन के।

से बनाने के लिए आप चाहे तो खुद घर पर कागज के फूल बना सकती हैं या फिर मार्केट से बने हुए, फूल खरीद लाएं, घर पे फूल बनाने के लिए आप एक कलर्ड कागज लें और उसे गोल- गोल घुमा कर फूल बना लें, और फूलों को भिन्न साइज और अलग- अलग रंगो मैं बनाएं, इसके बाद आपके द्वारा बनाये गए फूलों को रेशम के धागे पर एक के ऊपर एक फेविकोल की सहायता से चिपका दें, और फूल के दोनों तरफ स्टोन चिपकाकर डिजाईन कर सकती हैं, इस Rakhi Banane Ka Saman से एक दम बेहतरीन और रंग बिरंगी लगेगी।

रुई की राखी कैसे बनाएं:

रुई की डिजायिन की बनी हुई राखी बेहद सॉफ्ट और हल्की होती हैं, और इन्हें पहनने के बाद कोई तकलीफ भी नहीं होती है, अगर आप पहली बार ये राखी बना रही हैं, तो आप रुई की राखी से शुरुआत कर सकती हैं, यह राखी बनाने मैं बहुत ही सरल साबित होगी और आपके भाई की कलाई सबसे अलग नजर आयेगी ये राखी पहनने के बाद। क्या आप जानते थे, इससे पहले इस Rakhi Banane Ka Saman से भी घर पर ही राखी बना सकते हैं।

इसे बनाने के लिए आप मार्केट से रंग बिरंगी कॉटन बॉल खरीद लाएं फिर इसमें से 3 अलग अलग कलर की रुई बॉल्स को रेशम के धागे ओर फेविकोल से चिपकाएं, फिर इस पर डेकोरेशन के लिए पीले रंग के चमकीले स्टार, स्टोन आदि चिपका दें, और तीनो बॉल पर अलग सलग डिजायिन बनाएं उसके बाद ही ये राखियाँ अच्छी लगेंगी।

Rakhi Banane Ka Saman | राखी बनाएँ अब घर पर

More Rakhi ka Saman

आपको Rakhi Banane Ka Saman कैसा लगा हमें जरूर बताए । भगवान आपको हमेशा खुश रखे यही हमारी कामना है।अगर आपको अपनी कोई पोस्ट अपडेट करनी है तो लिख भेजिये हमें MishrasLover पर।

Best Rakhi Gift For Sister Under 500 | रक्षाबंधन पर बहन के लिये खरीदें ये ब्यूटीफुल गिफ्ट

Best Short Quotes On Raksha Bandhan | रक्षाबंधन पर अनमोल सुविचार 2023

Happy Raksha Bandhan Wishes In Hindi | रक्षाबंधन पर अपने भाई बहनों को भेजें ये प्यार भरे संदेश Best 2023

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी Rakhi Banane Ka Saman पोस्ट को पूरा पढ़ा और  शेयर किया

error: Content is protected !!