Sad Emotional Good Night Shayari
दोस्तों आज की इस पोस्ट मैं Sad Emotional Good Night Shayari के बारे मैं लिखा है, जो कि बहुत ही इमोशनल हैं, अगर आप प्यार मैं हैं या फिर आपको धोका मिला है तो ये शायरी आपके बहुत काम आने वाली हैं, और इन्हें आप अपनी प्रेमिका के पास भी भेज सकते हैं, आप यकीन मानिए मेरा आपको प्रेमिका भी इन्हें पढ़कर खुद को रोक नही पाएगी आपसे बात करने के लिए तो अगर आप ये पढ़ना चाहते हैं
Table of Contents
तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आए हैं, और हमारे साथ अगर आप बने रहेंगे तो आप यहां बहुत सारी इमोशनल शायरी पढ़ पाएंगे, तो चलिए आपके साथ शामिल करते हैं, उन शायरियों को।
हिन्दी मैं मजेदार चुट्कुले पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें :- HindiJokesAdda.Com
Emotional Good Night Shayari
गम ने हसने न दिया जमाने ने रोने न दिया,
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया,
थक के जब तारों से पनाह ले तब जाके,
नींद आई तो तुम्हारी याद ने सोने नहीं दिया…!
झील सी गहरी नींद तुमको आए,
चांद सा मुखड़ा गुरु जी ख्वाबों मैं लाए,
जब नींद से उठ के सुबह आप मुस्कुराए,
तो सारी खुशियां तुम्हारी झोली में समा जाएं…!
मीठी मीठी यादों को पलकों मैं सजा लेना,
साथ गुजारे पल को पलकों मैं बसा लेना,
दिल को फिर भी ना मिले चैन तो,
मुस्कुरा के मुझे अपने ख्वाबों मैं बुला लेना…!
वो भी आधी रात को निकलता है,
और मैं भी…
फिर क्यों उसे चांद और मुझे,
आवारा कहते है लोग…?
Sad Emotional Good Night Shayari
फूलों की तरह महकते रहो तारों की तरह,
चमकते रहो नसीब से मिली है ये जिंदगी,
खुद भी हंसो औरों को भी हंसाते रहो…!
हम अपनो से खफा हो नहीं सकते,
मोहब्बत के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते,
आप हमें भुला कर भले ही सो जाओ,
हम तुम्हें याद किए बिना सो नहीं सकते…!
Emotional Good Night Love Shayari In Hindi
हर ख्वाब खुशी पाने से पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता,
जो चांद रोशन करता है रात भर सब को,
हर रात वो भी तो पूरा नहीं होता…!
सोने से पहले एक दुआ मांगते हैं, कि
तुम्हारे ख्यालों में खो जाएं खुशियों के नए,
अपने संग ले जाएं अब सोएं और खुदा से,
अपने मन की बात कहें…!
किसी को दिल का दीवाना पसंद है,
किसी को दिल का नजराना पसंद है,
तुम्हारी पसंद तो हमें पता नहीं,
हमें तो सिर्फ तुम्हारा मुस्कुराना पसंद है…!
Sad Emotional Good Night Shayari
दिल मैं हल्का सा शोर हो रहा है,
बिना मैसेज दिल बोर सा हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त,
गुड नाईट किए बिना सो रहा है..!
जब रात को तुम्हारी याद आती है,
तारों मैं तुम्हारी तस्वीर नजर आती है,
ढूंढती हैं निगाहें उस चेहरे को,
याद मैं जिसकी सुबह हो जाती है…!
रात सुबह का इंतजार नहीं करती,
खुशबू मौसम का इंतजार नहीं करती,
जो भी खुशी मिले उसका आनंद लिया करो,
क्योंकि जिंदगी समय का इंतजार नहीं करती…!
दिन उसी का होता है,
जिसने रात बिना सोए गुजरी है…!
Sad Emotional Good Night Shayari
तुझे देखूंगा तभी मिलेगा आराम मुझे,
और तू चाहिए अपने करीब,
सुबह और शाम मुझे…!
Very Sad Good Night Shayari
बात किया कर हमसे यूं गुस्सा ना हुआ कर,
बस एक कॉल कर लिया कर मुझे गुड नाईट,
कह के सोया कर….!
मैसेज करते ही बोलती है,
गुड नाइट कल बात करेंगे,
मुझे आभास होता है वो किसी और से,
बातें सारी रात करेंगे…!
और मुझे कहकर गुड नाईट,
ऑनलाइन रहा करती है वो पूरी नाईट…!
Sad Emotional Good Night Shayari
पहले हो जाती है ऑफलाइन दस
मिनट बाद ऑनलाइन बताती है,
वो मुझसे तो अब बात ही नहीं करती सिर्फ,
गुड नाइट बोलकर सताती है…!
तुम हमें याद करो चाहे न करो,
पर हमारी आदत है, तुमको याद करके सोने की,
दिल से प्यार से…!
नर्म लफ़्ज़ों से भी लग जाती है,
चोटें अक्सर रिश्ते निभाना बहुत नाजुक सा हुनर होता है,
हमें जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं,
पर सुना है सादगी मैं लोग जीने नहीं देते…!
मोहब्बत खूबसूरत होती होगी किसी और,
जमाने में हमपे जो गुजरी है वो हम ही जानते हैं…!
तारीख हजार साल मैं सिर्फ इतनी बदली है,
तब दौर पत्थर का था अब लोग पत्थर के हैं..!
ये फूल तो मुझे विरासत में मिले हैं,
आपने मेरा कांटों भरा बिस्तर नहीं देखा…!
हर किसी के नाम पर,
धड़कन नहीं रुकती धड़कन,
के भी अपने उसूल होते हैं…!
Sad Emotional Good Night Shayari
वो फूलों वाला तकिया मोड़ के सोना,
ख्वाबों की रजाई मैं ओढ़ के सोना,
रात की सपनों मैं हम भी आयेंगे,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोना…!
दोस्तो मैं आशा करता हूँ, आज आपको इनमें से कुछ तो Sad Emotional Good Night Shayari तो जरूर पसंद आई होंगी, जिन्हें आप अपनी Girlfriend और दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ साझा कर सकते हैं, Lines को और Whatsapp पर भी भेज सकते है, और आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कुछ ऐसे शुभ रात्रि कह सकते हैं।
More About Shayari
ये भी पढ़ें :-
Good Morning Quotes In Hindi Download | गुड मॉर्निंग कोट्स हिन्दी डाउनलोड 2023
Radha Krishna Good Morning Quotes In Hindi | राधा कृष्ण शुभ प्रभात कोट्स Best 2023
आपका बहुत-बहुत जो अपने इस पोस्ट Sad Emotional Good Night Shayari को अंत पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।