fbpx

Yoni Me khujli Ka Upay In Hindi | योनि मैं खुजली या जलन होती है तो अपनाएं ये घरेलू उपचार Latest 2024

Spread the love

Yoni Me khujli Ka Upay In Hindi

Yoni Me khujli Ka Upay In Hindi: यदि आपकी योनि में भी खुजली की समस्या है, तो आपको इसे नजरंदाज नहीं करना चाहिए, बल्कि इस सही करने के लिए शुरुआत मैं कुछ उपायों को अपनाना चाहिए, कभी कभी मामूली खुजली संक्रमण को जन्म दे सकती है, इसलिए हम बता रहे हैं, आपको प्राइवेट पार्ट में खुजली के घरेलू उपाय जो इस परेशानी को दूर करने मैं सहायता करेंगे ( Home Remedies For Vaginal Itching), (Yoni Me khujli Ka Upay In Hindi) अगर खुजली फिर भी दूर नहीं होती है, तो आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

इस बारे मैं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. का कहना है, कि यीस्ट इन्फेक्शन योनि में बार बार खुजली की वजह साबित होती है, इसके अलावा संक्रमण के बढ़ने से हर समय गीलेपन की समस्या बनी रहती है, वेजाइना मैं मौजूद बैक्टीरिया डिस्चार्ज का भी कारण साबित होता है, ऐसे मैं वेजाइनल हाइजीन का ध्यान रखना आवश्यक है, पीरियड्स मैं नियमित तौर पर पेड़ बदलना जरूरी है, इसके अलावा योनि की स्वच्छता को भी बनाए रखें, साथ ही सिंथेटिक की जगह कॉटन अंडर वियर का चुनाव करें, और वहीं प्राइवेट पार्ट मैं खुजली के घरेलू उपाय भी सहायतामंद हो सकते हैं।

चटपटे चुटकुले पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें : 👉 Hindi Jokes Adda

योनि मैं खुजली के कारण | Causes Of Vaginal Itching In Hindi

योनि मैं खुजली होने (Yoni Me khujli Ka Upay In Hindi) के काफी कारण हो सकते हैं, डॉक्टर आपके लक्षणों को देखने के बाद कुछ जांच करने का सुझाव देते हैं, इन जांच की सहायता से आपकी योनि मैं हो रही खुजली की वजह की पुष्टि होती है, नीचे हमने आपको कुछ खास वजह बताई हैं, जिसके बारे मैं जानने के बाद आप कुछ सावधानियां बरतकर खुद को इस परेशानी से बचा सकते हैं।

  • सेक्स टॉय के उपयोग से इस परेशानी की शिकायत हो सकती है।
  • योनि पर खुशबू वाले स्प्रे या परफ्यूम लगाने से भी योनि मैं खुजली हो सकती है।
  • योनि को साबुन से रगड़ने या साफ करने से इस परेशानी का खतरा बाद जाता है।
  • जो महिलाएं डायबिटीज से पीड़ित होती हैं, उन्हें भी (Yoni Me khujli Ka Upay In Hindi) योनि मैं खुजली होने की संभावना होती है।
  • गंदे टायलेट पेपर का उपयोग भी योनि मैं खुजली की वजह बन सकता है, इसलिए इससे बचना चाहिए।
  • आपको योनि या उसके आस पास क्रीम नहीं लगानी चाहिए, यह भी होनी मैं खुजली की वजह मैं से एक है।
  • गर्भनिरोधक दवाओं का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह भी योनि मैं खुजली का कारण बन सकता है।
  • यदि आपका अंडर वियर पसीना नहीं सोखता है, तो आपको Vaginal Itching In Hindi योनि मैं खुजली की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
  • प्राइवेट पार्ट मैं जलन होने की वजह से भी योनि मैं खुजली का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए ढीले और कॉटन के कपड़े पहने।
  • यीस्ट इन्फेक्शन, बैक्टीरियल इन्फेक्शन या यौन संचारित बीमारियों की वजह भी योनि मैं खुजली होने की संभावना बढ़ जाती है।
  • मेनोपॉज से पीड़ित होने की स्थति मैं, (Yoni Me khujli Ka Upay In Hindi) योनि मैं खुजली की शिकायत हो सकती है, यदि आप मेनोपॉज से पीड़ित हैं, तो इसका स्थाई इलाज कराएं।
  • योनि या उसके आसपास की स्किन मैं इन्फेक्शन होने की वजह से भी योनि मैं खुजली (Yoni Me khujli Ka Upay In Hindi) हो सकती है, अगर आपको किसी कारण से प्राइवेट पार्ट मैं इन्फेक्शन हो गया है, तो डॉक्टर से मिलकर इसका इलाज कराएं।

योनि मैं खुजली के लक्षण | Symptoms Of Vaginal Itching In Hindi

योनि मैं खुजली के ढेरों लक्षण हैं, जिसे आप महसूस करती हैं, लक्षण की अनुभव करने के बाद आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए, क्योंकि वो लक्षणों के आधार पर ही जांच करके आपको (Yoni Me khujli Ka Upay In Hindi) योनि मैं खुजली के सही कारणों का पता लगाते हैं, फिर उसके बाद इलाज के माध्यम का चुनाव करते हैं, नीचे हम आपको कुछ खास लक्षणों के बारे मैं बता रहे हैं, जिनकी सहायता से आप इस बात का अंदाजा लगा सकती हैं।

यह भी पढ़ें:-Ashu Malik Kabaddi Player Biography : आशु मलिक कबड्डी प्लेयर का जीवन परिचय Latest 2024

  • योनि का मोटा होना।
  • योनि से व्हाइट डिस्चार्ज होना
  • लेबिया सूजन की शिकायत होना।
  • योनि या उसके आस पास जलन महसूस करना।
  • प्राइवेट पार्ट के आस पास कभी कभी झुनझुनी अनुभव करना।
  • खुजली से प्रभावित क्षेत्र को बार बार छूने या खरोंचने की इच्छा करना।

यदि आप इनमें से किसी भी लक्षण को खुद मैं महसूस करती हैं, तो आपको तुरंत डॉक्टर से मिलकर इस बारे मैं बात करनी चाहिए। साथ ही अपनी प्राइवेट पार्ट की सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए।

योनि मैं खुजली या वेजाइनल इचिंग को दूर करने के लिए घरेलू उपाय | Yoni Me khujli Ka Upay In Hindi

नारियल तेल | Coconut Oil

प्राइवेट पार्ट मैं खुजली के घरेलू उपाय Famale के राउत पर नारियल का तेल इस्तेमाल करें, नारियल का तेल सिर्फ खाना बनाने के लिए ही नहीं, बल्कि त्वचा के लिए भी अच्छा होता है, 2016 के एक अध्ययन से पता चला है, कि नारियल का तेल यीस्ट संक्रमण पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मार सकता है, इसलिए अपनी उंगलियों पर नारियां के तेल की कुछ बूंदे लें और इसे अपनी त्वचा पर अच्छी तरह से मसाज करें।

बेकिंग सोडा | Baking Soda

बेकिंग सोडा से नहाने से यीस्ट इन्फेक्शन का इलाज और खुजली को कान करने मैं सहायता मिल सकती है, 2013 के एक अध्ययन के मुताबिक बेकिंग सोडा मैं एंटीफंगल गुण होते हैं, जो जलन पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मार सकते हैं, अपने नहाने के पानी मैं 1/4 कप बेकिंग सोडा डालने और इससे नहाएं या कुछ देर खुद की इसमें सोक करें।

सेब का सिरका | Apple Cider Vinegar

बेकिंग सोडा की तरह एप्पल साइडर विनेगर (एवीवी) से नहाने पर भी संक्रमण या वेजाइनल इचिंग को सही करने मैं सहायता मिल सकती है, एप्पल साइडर विनेगर मैं एंटीफंगल और जीवाणुरोधी गुण होते हैं, जो बैक्टीरिया के विकास को रोकता है, आधा कप सेब के सिरके को पानी मैं डालकर इससे नहायें।

टी ट्री ऑयल | Tea Tree Oil

कुछ एसेंशियल ऑइल्स वेजाइनल इन्फेक्शन के इलाज मैं भी प्रभावी होते हैं, इन्हीं मैं से एक है, टी ट्री ऑयल, जिसका इस्तेमाल आप योनि मैं खुजली के लिए कर सकती हैं, इसके एंटीफंगल गुण काफी तरह के यीस्ट और फंगस की खत्म कर सकते हैं, अपने हाथ मैं टी ट्री ऑयल की सिर्फ 2 3 बूंदे लें, और इसे योनि की बाहरी त्वचा पर लगाएं, आपको इससे राहत मिलेगी।

इसके अलावा आपकी यह गलत आदतें भी योनि मैं खुजली की वजह बन सकती हैं | Yoni Me khujli Ka Upay In Hindi

  • प्युब्स साफ करते समय एक ही रेजर का उपयोग बार बार ना करें, या आप सिर्फ इन्हें ट्रिम कर सकती हैं।
  • अपने अंडरवियर को बदलें और पसीना न आने दें, अपनी योनि को साफ और सूखा रखें।
  • पीरियड्स के समय भी बार बार पेड़ या टेम्पोन बदलें।

FAQ Yoni Me khujli Ka Upay In Hindi

Q. प्राइवेट पार्ट मैं खुजली हो तो क्या करना चाहिए घरेलू उपाय?

Ans. एक बाल्टी पानी मैं 1/4 कप बेकिंग सोडा मिलाएं और इससे नहाएं।

Q. खुजली को तुरंत कैसे रोकें?

Ans. बर्फ से सिकाई करके।

Q. स्त्री की खुजली की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

Ans. कोर्टिजोन – 10

मैं आशा करता हूँ दोस्तो यहाँ दी हुयी जानकारी Yoni Me khujli Ka Upay In Hindi आपको पसंद आई होगी, और आपके सारी दुबिधा इस पोस्ट को पढ़ने के बाद समाप्त हो गयी होंगी, और आपको भी यहाँ से बहुत कुछ जानने को मिला होगा तो दोस्तों व बहनों हम आपके लिए ऐसी जानकारी वाली पोस्ट लाते रहते हैं, सिर्फ आपके लिए तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं, साथ ही मैं अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हैं।

More About Upay

ये भी पढ़ें :-

Rahu Ki Dasha Ke Upay : जल्दी से जान ले राहु की दशा के उपाय जो बहुत फायदा करेंगे Latest 2024

Shani Ki Sade Sati Ke Upay | क्या है शनि के साढ़ेसाती उपाय और कैसे मिलेगा लाभ Latest 2024

Ekadashi Vrat Kis Din Hai | एकादशी व्रत कब है और एकादशी व्रत की कहानी Latest 2024

आपका बहुत-बहुत जो अपने इस पोस्ट Yoni Me khujli Ka Upay In Hindi को अंत पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।

error: Content is protected !!