fbpx

Acchi acchi poem-एक अजीब मुकदमा आया

Spread the love

Acchi acchi poem

Acchi acchi poem: के लिए ये बेस्ट वैबसाइट है। इसके साथ ही कई प्रकार की shaayari,shayari dosti,poetry in hindi,shayari भी आपको इसी वैबसाइट पर मिल जाएगी। अगर आगे भी आपको ऐसे hindi poems  पढ़नी है,तो घंटी दवाकर  कर वैबसाइट के साथ जुड़ जाइए जिससे आपको फ्री में  पढ़ने को मिलती रहे।

ये कविता पढ़ कर आगर आपके आंखों मे आँसू ना जाये तो कहना।यहा तो इंसान की खाल मे भेड़िये घूम रहे है साहब। एक बार को जानवर को शर्म आ जाये पर आज मानव  तो उससे भी कही ज्यादा गिरता जा रहा है।

ये टॉपिक एक बार फिर से प्रेरित है आज के समय मे फैली समाज की बुराइयों को लेकर जिनहे अक्सर मे
बीमारियो का नाम देता हु। जो हमारे समाज को अंदर ही अंदर से निगल रही है। हमे जरूरत है एक बार फिर से
जागने की और इन बीमारियो का इलाज ढूंढने के लिये निकलने के लिए। वरना जानवरो की जानवरी मे हम एक दिन जानवरो को भी पीछे छोड़ देंगे ।



एक अजीब मुकदमा आया

एक सिपाही एक कुत्ते को बांध कर लाया ,

सिपाही ने जब कटघरे में आकर कुत्ता खोला

कुत्ता रहा चुपचाप, मुँह से कुछ ना बोला..!

नुकीले दांतों में कुछ खून-सा नज़र आ रहा था,

चुपचाप था कुत्ता, किसी से ना नजर मिला रहा था।

फिर हुआ खड़ा एक वकील ,देने लगा दलील बोला,

इस पापी के कार्यो से यहाँ मची तबाही है,इसके कार्यो को देख कर मानवता घबराई है

ये क्रूर है, निर्दयी है, इसने तबाही मचाई है,

दो दिन पहले जन्मी एक कन्या, अपने दाँतों से खाई है

अब ना देखो किसी की बाट ,आदेश करके उतारो इसे मौत के घाट

जज की आँख हो गयी लाल,तूने क्यूँ खाई कन्या, जल्दी बोल डाल

तुझे बोलने का मौका नहीं देना चाहता,

लेकिन मजबूरी है, अब तक तो तू फांसी पर लटका पाता

 

हिन्दी में जोक्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे।⇒Funny Sms In Hindi

poetry in hindi-short hindi poems

जज साहब, इसे जिन्दा मत रहने दो ,

कुत्ते का वकील बोला, लेकिन इसे कुछ कहने तो दो

फिर कुत्ते ने मुंह खोला ,और धीरे से बोला हाँ,

हाँ हुजूर मैंने वो बच्ची खायी है अपनी कुत्तानियत निभाई है ,



कुत्ते का धर्म है ना दया दिखाना ,माँस चाहे किसी का हो, देखते ही खा जाना

पर मैं दया-धर्म से दूर नही खाई तो है, पर मेरा कसूर नही

मुझे याद है, जब वो लड़की छोरी कूड़े के ढेर में पाई थी

 और कोई नही, उसकी माँ ही उसे फेंकने आई थी

जब मैं उस बच्ची के गया पास उसकी आँखों में देखा अपने प्रति  भोला विश्वास

जब वो मेरी जीभ देख कर न डगमगाई   थी

मानता हु में कुत्ता हूँ, पर उसने मेरे अन्दर इन्सानियत जगाई थी

मैंने सूंघ कर उसके कपड़े, वो घर खोजा था जहाँ माँ उसकी थी, और बापू भी सोया था

मैंने भू-भू करके उसकी माँ जगाई,पूछा तू क्यों उस कन्या को फेंक कर आई

चल मेरे साथ, उसे लेकर आ ,भूखी है वो, उसे अपना दूध पिला

hindi poems-acchi acchi poem

माँ सुनते ही रोने लगी अपने दुख सुनाने लगी

तू बता कैसे लाऊँ अपने कलेजे के टुकड़े को ,

सुन मेरी  बताती हूँ  तुझे अपने दिल के दुखड़े को

मेरी सासू मारती है तानों की मार मुझे ही पीटता है, मेरा भतार

बोलता है लङ़का पैदा कर हर बार

लङ़की पैदा करने की है सख्त मनाही ,

कहना है उनका कि कैसे जायेंगी ये सारी ब्याही

 

वंश की तो तूने काट दी बेल ,जा खत्म कर दे इसका खेल

माँ हूँ, लेकिन थी मेरी लाचारी ,इसलिए फेंक आई, अपनी बिटिया प्यारी

कुत्ते का गला भर गया ,लेकिन बयान वो पूरे बोल गया….!

बोला, मैं फिर उल्टा आ गया ,दिमाग पर मेरे धुआं सा छा गया

वो लड़की अपना, अंगूठा चूस रही थी ,मुझे देखते ही हंसी, जैसे मेरी बाट में जग रही थी

कलेजे पर मैंने भी रख लिया था पत्थर ,फिर भी काँप रहा था मैं थर-थर

मैं बोला, अरी बावली, जीकर क्या करेगी ,

यहाँ दूध नही, हर जगह तेरे लिए जहर है, पीकर क्या करेगी



motivational poem in hindi-hindi kavita

हम कुत्तों को तो, करते हो बदनाम,परन्तु हमसे भी घिनौने, करते हो काम

बच्ची को पेट में मरवाते हो,और खुद को इंसान बताते हो

मेरे मन में, डर कर गयी उसकी मुस्कान,लेकिन मैंने इतना तो लिया था जान

जो समाज इनसे घ्रणा करता है ,भ्रूण हत्या  जैसा घिनौना अपराध करता है

वहां से तो इसका जाना अच्छा,इसका तो मर जान अच्छा है

तुम लटका दो  मुझको फांसी पर, या फिर मार लो जुत्ते,पर  खोज के ला दो वो इन्सानी कुत्ते

पर  खोज के ला दो वो इन्सानी कुत्ते,…पर  खोज के ला दो वो इन्सानी कुत्ते

 

तो आपका दिल पसीजा या नही … पसीजा न ।  तो आपसे अनुरोध है की इसको अपने जीवन मे भी उतार ले।आज ही प्रण ले की आप जिंदगी मे ऐसी कोई गलती नहीं करेंगे । क्यूंकी अगर हम ही फर्क करेंगे लड़के और लड़की मे तो बाकी की दुनिया जो की आपसे कम समझदार और मंद बुद्धि के लोग है। उन्हे कौन समझाएगा ?

तो हम ही शुरुआत करते है न देखो मैंने तो कर दी अब आपकी बार है ॥तो इस मैसेज को जितना हो सके लोगो तक पहुंचाए व अपनी राय नीचे कमेंट मे जरूर दे। हम ऐसी और heart touching story लाते रहेंगे धन्यवाद

ये थी acchi acchi poem दोस्तो आपको ये  कैसी लगी हमे जरूर बताए। जिससे आपकी प्रतिक्रियाए पता लगे। सबसे बड़ी बात ये एक अच्छी hindi poems  है तो सभी के साथ share जरूर करे। हम आपके लिए और भी ऐसी hindi poems लाते रहेंगे। आप हमारी website  पर और भी love story,love shayari और love quotes पढ़ सकते है और उन्हे  share भी कर सकते है धन्यवाद

आप कुछ ओर अच्छी कहानियाँ पढ़ सकते है यहाँ क्लिक करे।⇒Best Love Story In Hindi

love shayari


अगर आप सच में शायरी और poems का शौक रखते है। तो ये किताब आपके काम आ सकती है।इसमे कुछ शानदार कंटैंट दिया गया है। जो आपको बहुत लुभा सकता है। आप इसे यही से खरीद सकते है।

नाराज “Naraz” buy on amazon

 


 

error: Content is protected !!