fbpx

Samrat Choudhary Biography | सम्राट चौधरी जीवन परिचय, न्यूज, उम्र, परिवार, शिक्षा, वैवाहिक स्थिति, बिहार न्यूज़ Latest 2024

Spread the love

Samrat Choudhary Biography

Samrat Choudhary Biography , Samrat Choudhary Biography In Hindi, Latest News, Age, Wife, Marriage, Birthday, Family, Education, Bihar News, Career, ( जीवन परिचय, न्यूज, उम्र, परिवार, शिक्षा, वैवाहिक स्थिति)

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख मैं Samrat Choudhary Biography के बारे में जानने को मिल जाएगा। अगर आप भारत की राजनीति के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी रखते हैं, तो आपने सम्राट चौधरी के बारे मैं तो सुना ही होगा, वह चुनाव जा सम्राट चौधरी वर्तमान समय मैं भारतीय जनता पार्टी के बिहार राज्य के अध्यक्ष हैं, इनको मार्च 2023 मैं बिहार राज्य का बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है।

आज की इस पोस्ट मैं Samrat Choudhary Biography के बारे मैं जानकारी देंगे, अगर आप Samrat Chaudhary के बारे में जानना चाहते हैं, तो सम्राट चौधरी के जीवन परिचय को अंत तक पढ़ें, आशा करता हूं यहां दी गई जानकारी आपको पसंद आयेगी।

चटपटे चुटकुले पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें : 👉 Hindi Jokes Adda

जीवन परिचय | Samrat Choudhary Biography

बिहार राज्य के बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी का जन्म 16 नवंबर 1968 को बिहार राज्य मैं मुंगेर के गांव लखनपुर मैं हुआ था, इनके पिता का नाम शकुनी चौधरी है, इनके पिता शकुनी चौधरी बिहार मैं काफी बार सांसद और विधायक रह चुके हैं, सम्राट चौधरी की मां का नाम पार्वती देवी है।

इनकी मां पार्वती देवी तारापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं, सम्राट चौधरी का विवाह ममता कुमारी के साथ हुआ था, इनके दो बच्चे हैं, एक बेटा और बेटी सम्राट चौधरी के बच्चो का नाम प्रणम प्रियम और चारु प्रिय है।

सम्राट चौधरी की शिक्षा | Samrat Choudhary Biography & Education

सम्राट चौधरी के परिवार का राजनीतिक बैकग्राउंड है, उनके माता पिता भी एक राजनीतिज्ञ रह चुके हैं, उन्होंने अपनी स्कूल की शिक्षा पूर्ण करने के बाद मदुरै कामराज विश्वविद्यालय में प्रवेश किए और वहां से इन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की।

यह भी पढ़ें:-khan Sir Biography In Hindi Wikipedia | खान सर के जीवन के रोचक तथ्य और जीवन परिचय, न्यूज, उम्र, परिवार, शिक्षा, वैवहिक स्थिति Latest 2024

Samrat Choudhary Biography

नामसम्राट चौधरी
जातिकोरी
दूसरा नामराकेश कुमार
पिता का नामशकुनी चौधरी
मां का नामपार्वती देवी
पत्नी का नामममता कुमारी
जन्म तिथि16 नवंबर 1968
बच्चों के नामप्रणम प्रियम और चारु प्रिया
बीजेपी के उपाध्यक्ष2018 मैं बिहार राज्य के
बीजेपी के अध्यक्ष2023 मैं बिहार राज्य के
राज्य का नामबिहार
कॉलेज मदुरै कामराज विश्विधालय
धर्महिंदू

सम्राट चौधरी का राजनीतिक करियर | Samrat Choudhary Career

सम्राट चौधरी ने अपनी पढ़ाई पूर्ण करने के बाद राजनीति मैं प्रवेश किया और वे राष्ट्रीय जनता दल सरकार मैं बिहार राज्य के एक मंत्री के पद पर रहे हैं, इनको बिहार राज्य मैं 19 मई 1999 से 16 नवंबर से 1999 तक कृषि मंत्री बनाया गया, सम्राट चौधरी 2000 और 2010 मैं विधायक रहे हैं।

सम्राट चौधरी बिहार राज्य मैं शहरी विकास और आवास मंत्री के रूप मैं 2 जून 2014 से 20 फरवरी 2015 तक रहे हैं, इनको साल 2018 मैं भारतीय जनता पार्टी का बिहार राज्य का उपाध्यक्ष बनाया गया था। (Samrat Choudhary Biography) सम्राट चौधरी को भारतीय जनता पार्टी का बिहार राज्य का अध्यक्ष इसी साल 2023 में बनाया गया।

  • राष्ट्रीय जनता दल सरकार बिहार सरकार मैं मंत्री के रूप मैं।
  • बीजेपी पूर्व उपाध्यक्ष 2018
  • 2020 मैं एमएलसी
  • 2022 मैं बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता
  • बिहार सरकार मैं पंचायती राज 28 फरवरी 2021 से 9 अगस्त 2022 तक
  • शहर के विकास और आवास मंत्री 2 जून 2014 से 20 फरवरी 2015
  • बिहार मैं कृषि मंत्री 19 मई 1999 से 16 नवंबर 1999 तक
  • अशोक एस फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक

बिहार न्यूज

बिहार मैं नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, वह आज शाम को ही भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर नहीं सरकार बना सकते है, और वहीं खबर आ रही है, कि बीजेपी ने सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिंह को उपनेता बनाया गया है, ये दोनों ही नेता नई सरकार मैं उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं।

नई सरकार मैं बीजेपी के नए चेहरे

इससे पहले बीजेपी और जेडीयू की सरकार मैं बीजेपी से तारकेश्वर प्रसाद और रेणु देवी के उपमुख्यमंत्री पद दिया गया था, लेकिन इस बार माना जा रहा है, किए चेहरे बदल ही दिए जायेंगे, सम्राट चौधरी और विजय सिंह दोनों को ही उपमुख्यमंत्री का पद दिया जा सकता है, जहां विजय सिन्हा भूमिहार समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, के वहीं सम्राट चौधरी पिछड़ी जाति से आते हैं।

FAQ Samrat Choudhary Biography

Q. चौधरी का काम क्या होता है?

Ans. गांव और समाज मैं न्याय दिलाने का कार्य करता है, और अन्याय के खिलाफ लड़ता है।

Q. बिहार के बीजेपी अध्यक्ष कौन है?

Ans. सम्राट चौधरी

Q. बीजेपी शुरुआत कब हुई?

Ans. 6 अप्रैल 1980 भारत

More About Biography

मैं आशा करता हूँ दोस्तो यहाँ दी हुयी जानकारी Samrat Choudhary Biography आपको पसंद आई होगी, और आपके सारी दुबिधा इस पोस्ट को पढ़ने के बाद समाप्त हो गयी होंगी, और आपको भी यहाँ से बहुत कुछ जानने को मिला होगा तो दोस्तों व बहनों हम आपके लिए ऐसी जानकारी वाली पोस्ट लाते रहते हैं, सिर्फ आपके लिए तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं, साथ ही मैं अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :-

Vijay Kumar Sinha Biography in Hindi : विजय कुमार सिन्हा का जीवन परिचय Latest 2024

Meetii Kalher Biography in Hindi : मीटी कल्हेर का जीवन परिचय Latest 2024

Teja Sajja Biography In Hindi | कौन हैं तेजा सज्जा यहाँ से जानें जीवनी,उम्र,मूवी,पत्नी,पिता,परिवार,इंस्टाग्राम,हनुमान मूवी,जाति,नेट वर्थ,संपत्ति Latest 2024

आपका बहुत-बहुत जो अपने इस पोस्ट Samrat Choudhary Biography को अंत पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।

error: Content is protected !!