fbpx

Aman Gupta Biography In Hindi | आइये जानते हैं बोट कंपनी के फाउंडर अमन गुप्ता का जीवन परिचय, ताजा खबर, उम्र, मूवी, पत्नी, पिता, परिवार, Latest 2024

Spread the love

Aman Gupta Biography In Hindi

Aman Gupta Biography In Hindi, News, Wife, Father, Age, Movies, Parents, Instagram, Family, Caste, Net Worth, Career, Movie Earning, Awards, Latest News, (तेजा सज्जा जीवन परिचर, जीवनी, ताजा खबर, उम्र, मूवी, पत्नी, पिता, परिवार, इंस्टाग्राम, जाति, नेट वर्थ, संपत्ति

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख मैं Aman Gupta Biography In Hindi के बारे मैं हम यहां जानकारी देने वाले हैं, और आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन मैं की सवाल नही रहेगा तो फिर चलिए करते हैं, शुरू बने राज्य हमारे साथ अंत तक।

Aman Gupta Biography In Hindi: दोस्तों शो शार्क टैंक इंडिया जो दिसंबर 2021 मैं अपने पहले ही एपिसोड के साथ पूरे अमेरिका मैं लोकप्रिय हो गया है, अब अपने दूसरे सीजन के साथ बड़े मार्केट मैं उत्सुकता बनाए रखी है, शार्क टैंक इंडिया एक ऐसा शो है, जिसने अपने पहली सीजन से लोगों के दिलों पर राज किया है, और अब यह अपने दूसरे सीजन को लेकर तैयार है।

शार्क टैंक इंडिया मैं लोग बिजनेसमैन अमन गुप्ता की छोटे पर्दे शार्क की भूमिका मैं दिखेंगे, स्क्रीन मैं निर्णायक के तौर पर अमन गुप्ता नजर आ सकते हैं, खासतौर से अमन गुप्ता की कंपनी से निर्मित BOAT कंपनी के ईयरफोन हर घर में पसंद किए जाते हैं।

चटपटे चुटकुले पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें : 👉 Hindi Jokes Adda

हर एक घर में एक बोट इयरफोन देखा जा सकता है, आज इस आर्टिकल मैं हम अमन गुप्ता की जीवनी के बारे मैं पूर्ण जानकारी देंगे, अमन गुप्ता एक व्यापारी (बिजनेस मैन) है, जो बोट कंपनी के सह संस्थापक हैं, और मुख्य विपणन अधिकारी (सीएमओ) हैं।

अमन गुप्ता का शुरुआती जीवन परिचय

दोस्तों अमन गुप्ता बोट कंपनी के फाउंडर हैं, अमन गुप्ता r मार्च 1982 को नई दिल्ली मैं जन्म हुआ था, अमन के पिता नीरज गुप्ता एडवांस मीडिया के निदेशक हैं, और उनकी माता ज्योति कोचर एक हाउस वाइफ हैं, उनके भाई का नाम अनमोल गुप्ता है, अमन एक मिडिल क्लास परिवार से हैं, अमन गुप्ता शादीशुदा हैं, उनकी शादी वर्ष 2008 मैं हुई थी, अमन की वाइफ का नाम प्रिया है, और उनकी उनकी बेटियों के नाम मिया और अदा गुप्ता है, अमन गुप्ता ने भारत के 40 मशहूर बिजनेसमैन मैं से कई को अपना क्षेत्र बनाया है, आपको बोट कंपनी के मामलों का इस्तेमाल करना चाहिए।

अगर आप इयरफोन या किसी और टूल की खरीदारी करने पर योजना बना रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि बोट इंडिया का शुरुआती हैंडसेट टूल है, यह कंपनी दुनिया की शीर्ष 5 हेडसेट उत्पादन कंपनियों मैं से एक है, बोट के संस्थापक अमन गुप्ता बचपन से ही एक बिजनेसमैन बनना चाहते थे, वह एक मिडिल क्लास परिवार से आते हैं, जहां उन्हें कुछ भी हासिल करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, हालांकि आज वह 2200 करोड़ रुपए की कंपनी है।

Aman Gupta Biography In Hindi

नामअमन गुप्ता
उम्र40 साल
धर्महिंदू
जन्म स्थाननई दिल्ली
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी का नामप्रिया डागर
बच्चेदो बेटियां
पिता का नामनीरज गुप्ता
माता का नामज्योति कोचर गुप्ता
भाई बहनएक भाई और एक बहन

अमन गुप्ता की शिक्षा | Aman Gupta Biography In Hindi

अमन गुप्ता ने अपनी शुरुआती शिक्षा आरके पुरम दिल्ली पब्लिक स्कूल, दिल्ली से ग्रहण की, इसके बाद अमन ने 1998 मैं ग्रेजुएशन किया और शहीद भगत सिंह कॉलेज से बीकॉम की डिग्री प्राप्त की, फिर उन्होंने द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया से CA की डिग्री प्राप्त की, इसके बाद अमन गुप्ता ने एमबीए किया, अमन गुप्ता ने फाइनेंस मैं MBA किया है।

यह भी पढ़ें:-Bhana Sidhu Biography | भाना सिद्धू जीवन परिचय, परिवार, शिक्षा, करियर, न्यूज यहाँ से जानें हिन्दी मैं Latest 2024

अमन गुप्ता का करियर | Aman Gupta Biography In Hindi

अमन गुप्ता CA पूर्ण करने के बाद, अमन सिटीबैंक मैं जुड़ गए और 2005 तक सहायक प्रबंधक के रूप मैं काम किया सितंबर मैं अमन ने अपने पिता के साथ मिलकर एडवांस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक नया बिजनेश प्रारंभ किया, वह कंपनी के CEO और सह संस्थापक बन गए हैं, क्योंकि कंपनी की प्रतिक्रिया अच्छी नहीं थी।

इसलिए उनकी पत्नी ने उन्हें MBA करने का सुझाव दिया, 2010 मैं, उन्होंने MBA किया, और फिर उन्होंने केपीएमजी जैसे निगमों में काम किया, जिसमे वे एक वरिष्ठ नियंत्रण सलाहकार और हरमन इंटरनेशनल के निदेशक बने, इसके बाद वह बोट कंपनी के फाउंडर बन गए है।

बोट (Boat) बिजनेस की शुरुआत

अमन ने समीर मेहता के साथ मिलकर नवंबर 2013 मैं व्यक्ति बोट की प्रमुख इमेजिन मार्केटिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की, अमन संगठन के सह संस्थापक और लीडर मार्केटिंग और मार्केटिंग अधिकारी हैं, बोट अपने यूजर्स को इलेक्ट्रोनिक उत्पाद प्रदान करता है, जिसमे ऑडियो, हेडफोन, हेडसेट, स्मार्टवॉच, ऑडियो स्ट्रक्चर और काफी अन्य पहनने वाली वस्तुओं का निर्माण शामिल है।

इस कारोबार को बहुत ही कम समय मैं जबरदस्त पहचान मिली है, और यह भारत के ऊंचे पांच पहनने योग्य निर्माताओं मैं गिना जाता है, अमन गुप्ता की कभी हार ना मानने वाली मानसिकता और परेशानियों पर काबू पाने की आदत ने उन्हें मार्केट मैं अपनी जगह बनाने मैं सहायता की है।

शार्क टैंक इंडिया मैं जज अमन गुप्ता

अमन गुप्ता शार्क टैंक इंडिया एक सही सॉफ्टवेयर है, जो एक अमेरिकी सॉफ्टवेयर द्वारा प्रेरित है, अमन गुप्ता की रियलिटी सॉफ्टवेयर शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन मैं एक निवेशक हैं, वह नए बिजनेसमैन मानकों की तुलना करेगा, और उन पर पैसा खर्च करेगा जो उसका ध्यान आकर्षित करेंगे, अमन गुप्ता ने कुछ कंपनियों मैं भी इन्वेस्ट किया है।

साथ ही आपको बता दें, शार्क टैंक इंडिया अमेरिका का पहला प्रीमियर 9 अगस्त 2009 को एबीसी पर हुआ था, स्क्रीन का रिकॉर्ड उससे कहीं ज्यादा गहरा होता जा रहा है, यह पूर्ण तरह से ड्रेगंस डेन की एक फ्रेंचाइजी है, एक स्क्रीन जिसकी शुरुआत 2001 मैं जापान मैं हुई थी, इन्वेस्टर का पैनल या न्यायाधीश, बिलकुल शार्क हैं, जो प्रतियोगियों के जरिए से पेश किए जाने के बाद यह निर्धारित करते हैं, कि उनके बिजनेस मैं इन्वेस्ट करना है या नहीं।

अमन गुप्ता की संपत्ति | Aman Gupta Biography In Hindi

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमन गुप्ता की नेट वर्थ 95 मिलियन है, भिन्न साइट पर उनकी संपत्ति की जानकारी भिन्न बताई गई है, मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2022 मैं, अमन गुप्ता की नेट वर्थ करीबन 300 करोड़ बताई गई है, उनकी इनकम का शुरुआती श्रोत उनके करियर पर डिपेंड करता है, वह बोट मैं को फाउंडर और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर एक बिजनेसमैन एक अच्छे व्यापायर पूंजीपति, वहीं अमन गुप्ता एक इंस्टाग्राम स्टार और सोशल मीडिया के प्रमुख व्यक्तित्व हैं।

बोट कंपनी की कमाई

एजेंसी की इनकम 2017 मैं 27 करोड़ रुपए से बढ़कर 2018 मैं 108 करोड़ रुपए हो गई, नाव एजेंसी हर दिन 6000 से ज्यादा चीजों की पेशकश करती थी, आर्थिक वर्ष 2020 मैं एजेंसी का राजस्व 500 करोड़ रूप की पार कर गया है, आर्थिक वर्ष 2019 की तुलना मैं 108.8% की बढ़ोत्तरी, वर्ष 2019 मैं बोट एजेंसी ने 108 करोड़ रुपए का व्यापार किया है।

जानकारी के अनुसार निगम के पास अब 5000 दुकानें और 20 वितरक है, हर दिन 10 हजार से ज्यादा गैजेट पेश किए जाते हैं, एजेंसी के पास 20 मिलियन भारतीयों का क्रेता आधार है, इसकी इनकम करीबन 80% अमेजन और फ्लिपकार्ट से आती है, सैमसंग और एप्पल को पछाड़कर बोट भारत मैं 5 वें सबसे बड़े ब्रांड के रूप मैं स्थापित कर रहा है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोट एजेंसी ने वर्ष 2021 के अंदर 78 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।

बोट एजेंसी की कुल सालाना कमाई 1500 करोड़ (15 बिलियन) है, अमन गुप्ता एक लोकप्रिय बिजनेस मैं हैं, अमान गुप्ता भारत के युवाओं के लिए विचार का श्रोत है, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अमन गुप्ता के काफी तरह के प्रशंसक हैं।

FAQ Aman Gupta Biography In Hindi

Q. अमन की पत्नी कौन है?

Ans. प्रिया

Q. अमन गुप्ता अभी कहां रहता है?

Ans. दक्षिण दिल्ली

Q. बोट कंपनी के सह संस्थापक कौन है?

Ans. अमन गुप्ता, और समीर मेहता।

More About Biography

मैं आशा करता हूँ दोस्तो यहाँ दी हुयी जानकारी Aman Gupta Biography In Hindi आपको पसंद आई होगी, और आपके सारी दुबिधा इस पोस्ट को पढ़ने के बाद समाप्त हो गयी होंगी, और आपको भी यहाँ से बहुत कुछ जानने को मिला होगा तो दोस्तों व बहनों हम आपके लिए ऐसी जानकारी वाली पोस्ट लाते रहते हैं, सिर्फ आपके लिए तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं, साथ ही मैं अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :-

Varsha Dsouza Biography : वर्षा डिसूज़ा का जीवन परिचय Latest 2024

Manoj Jarange Patil Biography | कौन हैं मनोज यहाँ से जानें उनकी कहानी जीवन परिचय Latest 2024

Dr Mehreen Qazi Biography | डॉक्टर मेहरीन काजी कौन हैं, न्यूज़, उम्र, पेशा, पति, परिवार यहाँ से जानें Latest 2024

आपका बहुत-बहुत जो अपने इस पोस्ट Aman Gupta Biography In Hindi को अंत पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।

error: Content is protected !!