Armaan Malik Youtuber Biography
Armaan Malik Youtuber Biography, Armaan Malik Biography, Wife, Children, Career, Family, Net Worth | अरमान मालिक (गायक) का जीवन परिचय, जीवनी, बायोग्राफी, परिवार, शादी, बच्चे, पत्नी, करियर, संपत्ति।
Armaan Malik Youtuber Biography: अरमान मलिक का नाम इन दिनों आप सभी ने सुना ही होगा, बता दें, कि वह एक बहुत लोकप्रिय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है, कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से एक फोटो शेयर की थी, जिसके जरिए से जानकारी मिली कि उनकी दोनो ही पत्नियां एक साथ प्रेगनेंट हैं
Table of Contents
तब वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होने लगे आज की इस खबर मैं हम आपको अरमान मलिक के जीवन परिचय के बारे मैं पूरी जानकारी देंगे, साथ ही आपको बताएंगे कि कैसे एक फेमस यूट्यूब पर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बने।
चटपटे चुटकुले पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें : 👉 Hindi Jokes Adda
अरमान मलिक का जीवन परिचय | Armaan Malik Youtuber Biography
रियल नाम | संदीप |
निक नाम | अरमान मलिक |
जन्म तिथि | 15 दिसंबर 1990 |
जन्म स्थान | नई दिल्ली |
उम्र | 34 साल (2024 तक) |
होम टाउन | हैदराबाद |
पहली पत्नी का नाम | पायल मलिक |
दूसरी पत्नी का नाम | कृतिका मलिक |
बच्चे का नाम | चिरायु मलिक |
स्कूल | जयपुर हाई स्कूल |
शिक्षा | ग्रैजुएट |
पेशा | सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, कंटेंट क्रिएटर |
लंबाई | 5 फीट 10 इंच |
वजन | 80 किग्रा |
आंखो का रंग | ब्राउन |
बालों का रंग | काला |
धर्म | मुस्लिम |
जब भारत मैं टीकटोक बैन हो गया, तो उन्होंने अपने विडियोज को इंस्टाग्राम पर डालना प्रारंभ कर दिया, इंस्टाग्राम पर थोड़े समय के बाद उनके वीडियो बहुत तेजी से वायरल होने लगे, वीडियो के साथ साथ उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी बनाया, जहां पर वह अपने जीवन से जुड़े हुए ब्लॉग और फिटनेस वीडियो भी शेयर करते हैं, और अपने अंदाज मैं वीडियो डालते रहते हैं।
यह भी पढ़ें:-Aditya Ranjan Sir Biography | अदित्या रंजन सर की जीवनी शिक्षा, करियर, उम्र, परिवार, नेटवर्थ Latest 2024
अरमान मलिक का जन्म | Armaan Malik Youtuber Biography
कंटेंट क्रियेटर अरमान मलिक का जन्म 15 दिसंबर 1990 को राजस्थान राज्य के जयपुर जिले मैं हुआ, उनका जन्म एक मुस्लिम परिवार मैं हुआ, जिस वजह से वह मुस्लिम धर्म को ही मानते हैं, मौजूदा समय मैं यह 32 वर्ष के हैं, वहीं इनके माता पिता के बारे मैं बातचीत की जाए, तो मीडिया मैं उनके बारे मैं किसी तरह की कोई भी जानकारी शामिल नहीं की गई है, वह अपनी दो पत्नियों की वजह से भी सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा मैं बने रहते हैं।
अरमान मलिक का शुरुआती करियर | Armaan Malik Youtuber Biography
अरमान मालिक की एक पत्नी का नाम पायल मलिक और दूसरी पत्नी का नाम कृतिका मलिक है, उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम चिरायु मलिक है, उन्होंने अपने शुरुआती पढ़ाई जयपुर हाई स्कूल से ही पूरी की, उसके बाद वह दिल्ली कॉलेज मैं पढ़ने के लिए आ गए, दिल्ली से उन्होंने स्नातक पूरी की, उन्हें शुरुआत से ही फिटनेस मैं बहुत दिलचस्पी थी, जिस कारण उन्होंने जिम जॉइन कर ली और बॉडी बनाने पर फोकस किया, इसके बाद 18 जनवरी 2017 को उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल फैमिली फिटनेस प्रारंभ किया, जिस पर उनके 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स है।
इस चैनल पर वह ब्लॉग, फिटनेस रिलेटेड विडियोज, शॉर्ट विडियोज और लिप्सिंग विडियोज को भी अपलोड करते रहते हैं, इसके बाद 25 फरवरी 2019 को उन्हाेंगे अपना पहला यूट्यूब वीडियो अपलोड किया, और उनकी सबसे पहली वीडियो जो वायरल हुई, उसका नाम “हादसा कहीं भी हो सकता है” था, शुरुआती दिनों मैं उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टिकटोक वीडियो से की थी,
जहां पर भी यह फिटनेस से जुड़े हुए वीडियो डाला करते थे, साथ ही अपनी पत्नियों के साथ कुछ फनी विडियो, डांसिंग वीडियो, भी अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे, फैंस को उनके फिटनेस का वीडियो बेहद पसंद आने लगा, वहीं से उनके करियर की शुरुआत हुई।
अरमान मलिक की पायल मलिक से मुलाकात
जब एक इंटरव्यू के दौरान अरमान मलिक से उनकी शादी के बारे मैं सवाल किया गया, तब उनको बताया कि वह बैंक मैं डिपोजिटर की जॉब कर काम कर रहे थे, वही पायल उसमे एकाउंटेंट के तौर पर काम कर रही थी, वहीं से दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई, दोनो ने एक दूसरे के साथ नंबर एक्सचेंज किया, फिर दोनो की बाते होने लगी और दोनो ने शादी करने का फैसला लिया, अरमान मलिक ने वर्ष 2011 में पहली पत्नी पायल मलिक से शादी की थी, और दोनो के बीच सबकुछ बेहद अच्छा चल रहा था।
इसके बाद 6 अगस्त 2018 को कृतिका मलिक से अरमान मालिक ने मंदिर मैं शादी कर ली, बता दें कि कृतिका पायल की सहली हैं, कृतिका के पायल दोनो की मुलाकात ही एक पार्लर मैं हुई थी, वहीं से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई फिर धीरे धीरे उनकी दोस्ती गहरी होने लगी, कृतिका का पायल के घर आना जाना भी शुरू हो गया।
वहीं पायल को अरमान की दूसरी शादी से बहुत दुख हुआ था, दोनो एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन फिर शादी के बाद दोनो के रिश्ते थोड़े खराब हो गए, पायल के घर वाले उसे वन साथ ले गए पायल के भाई और बहन ने अरमान का चरित्र सही नहीं यह कहकर उन्हें अरमान के खिलाफ बहुत भड़काया, अपने घर वालों के दबाव में आकर पायल ने कुछ नहीं कहा, वह छुप छुपकर अरमान से बात करती थी, उसके बाद अपने पति के पास वापस लौट आई, क्योंकि पायल पर दूसरी शादी का दबाव इसके परिवार डाल रहा था, इन सबके बाद इन तीनो ने एक साथ रहने का फैसला लिया।
अरमान मलिक की पसंद
- पसंदीदा एक्टर। रणबीर कपूर सिद्धार्थ और प्रभास
- पसंदीदा अभिनेत्री। आलिया भट्ट, जैकलीन और सोनम कपूर
- पसंदीदा सिंगर। अरिजीत सिंह
- पसंदीदा कलर। सफेद और कला
- पसंदीदा फूड। पास्ता, पनीर पकोड़ा और डोसा
अरमान मालिक कंट्रोवर्सी | Armaan Malik Youtuber Biography
- एक समय अरमान मलिक इस वजह से ही विवादों मैं घिरे थे, कि उनके घर मैं काम करने वाली नौकरानी ने उन पर गलत इल्जाम लगाए, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने इस बात से साफ मना किया, और बाद मैं इतने परेशान हो गए, कि उन्होंने एक वीडियो बनाकर आत्महत्या की बात भी कही जिसके बाद केस वापस ले लिया गया।
- वैसे तो अरमान मालिक सोशल मीडिया पर अपनी दो पत्नियों के कारण आए दिन सुर्खियों मैं बने रहते हैं, वहीं उनका नाम सिंगर अरमान मालिक से मिलता है, इस कारण सिंगर ने ट्वीट करके पब्लिक से कहा की आप अरमान मालिक के नाम से पुकारते हैं, उनका असली नाम संदीप है, और वह उनसे जुड़ी वाहियात खबरे पढ़कर परेशान हो गए हैं।
- सिंगर ने आरोप लगाया कि यूट्यूब पर अरमान मलिक उनके नाम का गलत उपयोग कर रहे हैं, इसके बाद यूट्यूब पर उनकी दोनो पत्नियों ने उनके ट्वीट पर नाराजगी
जताई। - उन्होंने कहा कि हमने कभी भी तुम्हारे नाम का उपयोग नहीं किया है, दुनियां मैं ऐसे हजारों अरमान मालिक है, और वह अपनी मेहनत से आगे बढ़ रहे हैं, सिंगर की तरह उनका कोई गॉडफादर नहीं है।
- जब अरमान मलिक ने दूसरी शादी की थी, तब बहुत हंगामा हुआ था, जब अरमान मलिक की पत्नी पायल के घर वालों की उनकी शादी के बारे मैं पता लगा था, तो लगभग 9 से 10 लोग अचानक उनके घर आ धमके और फिर उन्हें घेर लिया।
- बता दें कि सारी प्रॉपर्टी पायल के नाम पर थी, इसीलिए उन्होंने हमारे कपड़े एक्स चादर मैं बांधे और मुझे और कृतिका को घर से धक्के मार कर बाहर निकल दिया, उस समय न तो मेरे पास पैसे थे, न ही कोई बैंक बैलेंस अरमान मलिक कहते हैं, कि उनका एक ऐसा समय भी आया जब उन्हें 10 बाई 10 के छोटे से कमरे मैं भी रहना पड़ा था।
- अरमान मालिक का साली नाम संदीप है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआत मैं टीकटोक प्लेटफार्म पर उन्हें इसी नाम से लोकप्रियता मिली थी, अरमान मालिक का यूट्यूब चैनल फैमिली फिटनेस नाम से है, चैनल पर 10 मिलियन के आसपास फॉलोअर्स है।
- चैनल पर वह अपना डेली का रूटीन से लेकर जिम एक्सरसाइज तक के वीडियो शेयर करते रहते हैं, अरमान के फिटनेस टिप्स से जुड़े वीडियो लोगों की बहुत पसंद आते हैं, अरमान मलिक का वजन 120 किलो के आसपास हुआ करता था, उन्होंने अपना वजन काफी कम कर लिया है।
FAQ Armaan Malik Youtuber Biography
Q. अरमान मालिक की रियल वाइफ कौन है?
Ans. पायल मलिक और कृतिका मालिक
Q. अरमान मलिक यूट्यूब पर कौन है?
Ans. एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर
Q. अरमान मालिक ने दो शादी क्यों की?
Ans. क्योंकि पहली पत्नी के चलते वो कृतिका के प्यार मैं पड गए।
मैं आशा करता हूँ दोस्तो यहाँ दी हुयी जानकारी Armaan Malik Youtuber Biography आपको पसंद आई होगी, और आपके सारी दुबिधा इस पोस्ट को पढ़ने के बाद समाप्त हो गयी होंगी, और आपको भी यहाँ से बहुत कुछ जानने को मिला होगा तो दोस्तों व बहनों हम आपके लिए ऐसी जानकारी वाली पोस्ट लाते रहते हैं, सिर्फ आपके लिए तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं, साथ ही मैं अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हैं।
More About Biography
ये भी पढ़ें :-
Dhruv Jurel Biography in Hindi : ध्रुव जुरेल क्रिकेटर का जीवन परिचय Latest 2024
Pratham Chaudhary Biography In Hindi | प्रथम चौधरी जीवनी उम्र, परिवार, करियर, न्यूज़ Latest 2024
Simran Sahdev Biography : सिमरन सहदेव का जीवन परिचय Latest 2024
आपका बहुत-बहुत जो अपने इस पोस्ट Armaan Malik Youtuber Biography को अंत पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।