fbpx

Bhimrao Ambedkar Ka Janm Kab Hua Tha? | भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय Latest 2024

Spread the love

Bhimrao Ambedkar Ka Janm Kab Hua Tha

नमस्कार दोस्तों आपको इस आर्टिकल मैं Bhimrao Ambedkar Ka Janm Kab Hua Tha इसके बारे पूर्ण जानकारी आपको यहां पर मिल जाएगी, और ये जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ बने रहें अंत तक।

डॉ भीमराव अम्बेडकर का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में स्थिति महू मैं हुआ था जिसका नाम आज बदलकर डॉ आंबेडकर नगर कर दिया गया है, डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 मैं हुआ था, डॉ, भीमराव अम्बेडकर जाति से दलित थे, उनकी जाति को अछूत जाति भी माना जाता था, इसलिए उनका बचपन बहुत ही परेशानियों मैं व्यतीत हुआ था।

Bhimrao Ambedkar Ka Janm Kab Hua Tha: बाबा साहेब अम्बेडकर सहित सभी निम्न जाती के लोगो को सामाजिक बहिष्कार, अपमान और भेदभाव का सामना करना पड़ता था, लेकिन उन्होंने जीवन मैं आई सभी सभी समस्याओं का डट कर सामना किया और दुनियां मैं अपनी एक विशिष्ठ पहचान बनाई तो आइए इस पोस्ट के जरिए से जानते हैं, उनके बारे में। ( Dr BhimRao Ambedkar Biography In Hindi).

मजेदार चुट्कुले हिन्दी मैं पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें :- HindiJokesAdda.Com

बाबासाहेब अम्बेडकर का बचपन | Bhimrao Ambedkar Ka Janm Kab Hua Tha

डॉ भीमराव अम्बेडकर और उनके पिता मुंबई शहर के एक ऐसे मकान मैं रहने गए जहां एक ही कमरे मैं पहले से बहुत गरीब लोग रहते थे, इसलिए दोनो के एक साथ सोने की व्यवस्था नहीं थी, तो बाबासाहेब अम्बेडकर और उनके पिताजी बारी बारी से सोया करते थे, जब उनके पिता सोते थे तब डॉ भीमराव अम्बेडकर दीपक की हल्की रोशनी में पढ़ते थे, भीमराव अम्बेडकर संस्कृत पढ़ने के इच्छुक थे।

लेकिन छुआ छूत की प्रथा के मुताबिक और निम्न जाति के होने की वजह से वो संस्कृत नहीं पढ़ सकते थे, लेकिन विदेशी लोग संस्कृत पढ़ सकते थे, भीम राव अम्बेडकर जीवनी मैं अपमानजनक परिस्थितियों का सामना करते हुए डॉ भीमराव अम्बेडकर ने धैर्य और वीरता से अपनी स्कूली शिक्षा ग्रहण की और इसके बाद कॉलेज की पढ़ाई पूर्ण की।

Mahatma Gandhi hindi essay | Mahatma Gandhi पर हिन्दी में निबंध

बाबासाहेब अम्बेडकर की शिक्षा

डॉ भीमराव अम्बेडकर ने सन् 1907 मैं मेट्रीकुलेशन पास करने के बाद एली फिंस्टम कॉलेज में सन् 1912 मैं ग्रेजुएट हुए, सन 1913 मैं उन्होंने 15 प्राचीन भारतीय कारोबार कर एक शोध प्रबंध लिखा था, डॉ भीमराव अम्बेडकर ने साल 1915 मैं कोलंबिया विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एम. ए की डिग्री प्राप्त की, सन 1917 में पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर ली, आपको बता दें कि उन्होंने नेशनल डेवलपमेंट फॉर इंडिया एंड एनलीटिकल स्टडी विषय पर शोध किया, साल 1917 में ही लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स मैं उन्होंने दाखिला लिया लेकिन साधन न होने के अभाव की वजह से अपनी शिक्षा पूर्ण नहीं कर पाए।

कुछ वक्त बाद लंदन जाकर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अधूरी पढ़ाई उन्होंने पूर्ण की इसके साथ साथ एमएससी और बार एट-लॉ की डिग्री प्राप्त की, वह अपने युग के सबसे ज्यादा पढ़े लिखे राजनेता और एवं विचारक थे, साथ ही मैं कुल 64 विषयों मैं मास्टर थे, 9 भाषाओं के जानकर थे, इसके साथ ही उन्होंने विश्व केडी सभी धर्मों के बारे मैं स्टडी की थी।

डॉ भीमराव अम्बेडकर राजनीतिक सफर

1936 में बाबासाहेब जी ने स्वतंत्र मजदूर पार्टी का गठन किया था, सन 1937 के केंद्रीय विधानसभा चुनाव मैं उनकी पार्टी को 15 सीट की जीत मिली, अंबेडकर जी अपनी इस पार्टी को ऑल इंडिया शिडयूल कास्ट पार्टी मैं बदल दिया इस पार्टी के साथ वो 1946 में संविधान सभा के चुनाव मैं खड़े हुए, लेकिन उनकी इस पार्टी का चुनाव मैं बहुत ही खराब रिजल्ट रहा, कांग्रेस और महात्मा गांधी ने अछूते लोगों को हरिजन नाम दिया, जिससे सब लोग उन्हें हरिजन ही बोलने लगे।

लेकिन अंबेडकर जी की ये सुनना पसंद नहीं आया, और उन्होंने उस बात का ई किया था, उनका कहना था अछूते लोग भी हमारे समाज का एक हिस्सा हैं, वो भी बाकी लोगों की रहा आम इंसान हैं, अंबेडकर जी की रक्षा सलाहकार कमिटी में रखा गया और वायसराय एक्जिक्यूटिव परिषद उन्हें लेबर का मंत्री बनाया गया था, बाबा साहेब आजाद भारत के पहले कानून मंत्री बने थे।

FAQ Bhimrao Ambedkar Ka Janm Kab Hua Tha

Q. भीमराव अंबेडकर का जन्म कब हुआ था मृत्यु कब हुयी थी?

Ans. 14 अप्रैल 1891 – 6 दिसंबर 1951.

Q. डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर का असली नाम क्या है?

Ans. डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर।

Q. क्या अंबेडकर के पास 32 डिग्री हैं?

Ans. ये बिलकुल सत्य है, उनके पास 32 डिग्रियाँ हैं।

More About Bhimrao Ambedkar

तो मेरे प्यारे दोस्तो आज आपको इसमें से कुछ तो Bhimrao Ambedkar Ka Janm Kab Hua Tha तो जरूर पसंद आई होंगी, जिन्हें आप इस आने वाली नयी साल के समय अपने घर पर बनाकर एक अमेजिंग लूक दे सकते हैं, और अपने घर पर ये रंगोली जरूर बनाएँ और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

ये भी पढ़ें :-

Christmas Decoration Items | क्रिसमस पर मजेदार सजावट करने के लिए यहाँ से ले आइडियास Latest 2024

Ambedkar jayanti wishes | Best 10 ambedkar jayanti quotes

Ambedkar jayanti quotes | Best 18 babasaheb ambedkar jayanti quotes

आपका बहुत-बहुत जो अपने इस पोस्ट Bhimrao Ambedkar Ka Janm Kab Hua Tha को अंत पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।

error: Content is protected !!