Birthday wishes for wife in hindi
Birthday wishes for wife in hindi :आपके लिए लाये है birthday greetings, आपको ये happy birthday wishes बहुत अच्छे लगेंगे. हम आपके लिए खास ढूंढ कर लाये है. आगे भी birthday wishes कि category के हिसाब से हम wishes लाते रहेंगे तो हमारे साथ जुड़े रहे.
हम अपनी website पर birthday wishes for friend, birthday greetings, birthday wishes for husband, birthday wishes quotes, birthday wishes, birthday wishes for friend, birthday wishes for sister, birthday wishes for brother, birthday wishes for best friend, birthday wishes for best friend, और भी कई तमाम तरह कि category में लाते रहते है. तो समय समय पर check करते रहे. निचे जो लाल कलर की घंटी आ रही है उसे दवा दे आपको notification मिल जायेगा.
Happy birthday wishes for wife| Birthday wishes
1. अपनी प्यार की महफ़िल यूँ ही सजती रहेगी,
हर दिन हर पल खुशियों से भरा रहे,
आप जिंदगी में मेरे लिए बहुत कीमती हो,
हर ख़ुशी बस आपकी दिवानी बनी रहे.
*Happy Birthday to My Wife*
2. चेहरा पर हमेशा आपके ख़ुशी रहे,
आपका नाम हमेशा रोशन रहे,
दुःख में भी आप ऐसे हँसते रहेना,
और आप में चमकते रहे एक सितारे की तरह,
*Happy Birthday to My Wife*
3. दुआ करते हैं रब से आपके लिए सर झुका के
ऐसे ही आप हर ख़ुशी और मंजिल को पायें
आपके जीवन में अगर कभी अँधेरा आए,
तो आपको रोशनी देने के लिए खुदा हम को भी जलाये.
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान
Birthday wishes for wife in hindi
4. साल में जन्मदिन सिर्फ एक ही दिन बार आता है
मगर तुम्हारे जैसा इंसान इस दुनिया में एक ही हैं
लोगों के लिए हम जिंदगी बदल देते है
मुझे ख़ुशी है कि रब तुम्हे इस जहाँ में मेरे लिए भेजा
*Happy Birthday to My Wife*
Best Birthday Gift for Wife -⇒ Buy On Amazon ⇐⇐ click Button for list
5. तुम मेरी मोहब्बत और जान दोनों हो
मैं अपने जिंदगी मै इतना खुश नसीब हूं,
कि मुझे तुम्हारी जैसी चाहने वाली मुझे जान मिली
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान
*Happy Birthday to My Wife*
6. तुम्हारे आगे सब फीका है, इसलिए तुम्हे क्या गिफ्ट दूँ
आज का सबसे खूबसूरत दिन तुम्हें बहुत-बहुत मुबारक हो
*Happy Birthday to My Wife*
Birthday wishes for wife in hindi | birthday wishes quotes
7. हर दिनों से अलग है यह ख़ास दिन,
इस दिन को हम आपके बगैर बिताना नहीं चाहते,
वैसे हम आपको देते है दिल से दुआ,
फिर भी हम आपको कहते है मुबारक हो आपको यह जन्मदिन…
*Happy Birthday to My Wife*
+++++++++++++++++
8. फूलों ने महक भेजी है अपनों के लिए,
सितारों ने आसमान को सलाम भेजा है आपके लिए,
मुबारक हो आपको ये आज जन्मदिन,
इसलिए तहे-दिल से हमने आपको ये मैसेज भेजा है.
Birthday wishes for wife in hindi
9. मैं कभी-2 बैठा सोचा करता था
मेरी ये जिंदगी किसी की तलाश में न गुजर जाए
जब से तुम मेरी जिंदगी में आयी हो, मेरी तो पूरी तरह से दुनिया ही बदल गई।
*Happy Birthday to My Wife*
10. कुछ ही दिनों से मेरा गुनगुनाने लगा,
और मेरी आंखों में अब चमक भी आ गई,
और अब न जाने मेरा दिल जोरों से धड़कने लगा।
तुमने मेरा जीवन इस तरीके से संवार दिया।
*Happy Birthday to My Wife*
11. आपसे बहुत दुर है मगर, ये दिल तो आपके पास हमेशा से ही है.
पूरा जिस्म पड़ा है यहां पर, पर रूह तो हमारी आपके ही पास है.
जन्मदिन है आपका, पर जश्न हम बना रहे है
इस बंधन से जुड़े हैं हम एक-दूसरे के लिए,
लेकिन आप हमारे पास हो, और हम आपके पास हैं.
*Happy Birthday to My Wife*
12. आपसे कुछ कहने अपनी बातें लफ्ज़ में भूल जाता हूं,
जब आता हूं आपके पास तो मैं अपने सारे काम एक पल में भूल जाता हूं,
जब निकल हूं घर से रोज में काम पे,
तो तेरे ख्यालो में खो कर कही और पहुँच जाता हूँ
*Happy Birthday to My Wife*
The best birthday wishes for wife | birthday wishes hindi
13. आपके आने से जिंदगी में मेरे 4 चाँद लग गये,
आपके थोडा हँसने से कलियों भी खिलने लगी,
जिस प्यार को पाने के लिए ज़िन्दगी भर भटके हम,
वो प्यार में मेरे दामन में खुशियां बन के आ गई.
Happy Birthday to My Wife
+++++++++++++++++
14. यूँ ही आप हंसते रहो सैकड़ो के बीच,
यूँ ही आप खिलते रहे हजारो के बीच,
और रोशन रहो आप लाखों के बीच,
जैसे रहता है चंद्रमा सितारों के बीच.
*Happy Birthday to My Wife*
15. जन्मदिन सिर्फ साल में एक बार ही आता है
मगर तुम्हारे जैसा इंसान रोज करोड़ों
लोगों की जिंदगी सुधारने में आता है.
मुझे ख़ुशी इस बात कि है कि रब ने मुझे इस जहाँ में
सिर्फ और सिर्फ आपके लिए बनाया है.
💐 *Happy Birthday to My Wife 💐
16. आपके बिना मेरी ये जिंदगी कुछ भी नहीं
आज में इस दिन के लिए मैं खुदा का कर्जदार हूं
उस ऊपर वाले खुदा ने आपको जो मेरे लिए तुम्हें इस जहान में भेजा है
Birthday wishes for wife in hindi
17. ये मेरा दिल अब आपके लिए ये चाहता है,
कि दुनिया भर की खुशियां, मैं आपके कदमों में लाकर रख दूं।
और आपके हर सपने अब पूरे हो,
और मेरी आरजू है कि जब मैं अपने महारानी को देखूं,
तो आज के दिन सिर्फ बर्थडे ड्रेस में ही देखूं..
Happy Birthday to My Wife
18. तुम दूर रहो हमेशा दुःखो की परछाई से,
कभी सामना न हो तुम्हारी बुराइयों से
हर पल में ख्वाब और हर दिन सपना पूरा हो आपका
अब बस यही दिल से दुआ है हमारी
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान
Happy Birthday to My Wife
Birthday wishes in hindi | Birthday wishes for wife
19. आपके जन्मदिन पर खुदा ने हमको
जमीन पर सिर्फ इसलिए भेजा
क्योंकि इस प्यारी जमीन को एक अच्छे इंसान की जरूरत थी,
आपका जन्मदिन हमेशा हमें यादगार रहेगा.
खुदा आपको हमेशा खुशियाँ बर्खद दे.
Happy Birthday to My Wife
+++++++++++++++++
20. हर दिन हर पल खुशियां हो आपकी डबल
हो जाये इस ज़िन्दगी से आपके सारे ट्रबल
खुदा आपको हमेशा रखे फाइन और फीट
जन्मदिन मने तुम्हारा एक दम वंडरफुल और सुपर हिट
Happy Birthday to My Wife
21. जब मैं सपने देखा करती थी तो
सपनो के राजकुमार से हमेशा मिलने को बेचैन रहती,
लेकिन जब से आप आये हो, मेरी जींदगी में तो मेरे सारे सपने रब ने पूरे कर दिए.
Birthday wishes for wife in hindi
22. तुमने हमारे बगैर कितनी ये महफ़िल सजा रखी है,
सब को भूला के हम अपना ये जन्मदिन बना रहे है इस पत्थर दिल को कैसे समझाये,
पर जिन्हें अधूरी-सी लगती थी हमारे बिना हर एक चीज़,
आज वो केक ऐसे काट रहे हैं जैसे मेरा दिल..
Happy Birthday to My Wife
23. सफलता के उचाईयों पर पूरा हो आपका हर एक ख्वाब,
आप जहां भी और जिस हाल में रहोगे
मुझे हर घडी और हर पल अपने पास पाओगे.
Happy Birthday to My Wife
24. आपका जन्मदिन आज आया है,
अपने साथ बहार लेके लाया है.
आज का दिन नाचने और गाने का है,
ये दिन हमारे लिए खुशियां और जश्न मनाने का है.
आपको जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो.
Happy Birthday to My Wife
25. जन्मदिन पर आपके हम खुशियों की बरसात लेकर आयेंगे,
खुदा आप पर ढेर सारी खुशियां बरसाए,
दुआ है उपरवाले से कि ये दिन और ये साल जीवन के सारे दुःख दूर कर जाये
Happy Birthday to My Wife
Birthday wishes for wife in hindi | Best birthday wishes | Simple birthday wishes
आपको Birthday wishes for wife in hindi कैसी लगी हमें जरूर बताए । भगवन आपको हमेशा खुश रखे रखे यही हमारी कामना है।अगर आपको अपनी कोई पोस्ट अपडेट करनी है तो लिख भेजिये हमें mishraslover99@gmail.com पर।
ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓
Happy birthday wishes hindi | Top 15 happy birthday wishes
Happy birthday wishes for daughter [ Latest 15 ] in hindi
Aanniversary wishes in hindi [Best15]
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी Birthday wishes for wife in hindi पोस्ट को पूरा पढ़ा और शेयर किया .
2 thoughts on “Birthday wishes for wife in hindi [ Latest 25 ]”
Comments are closed.