fbpx

Cervical Cancer Se Bachne Ke Upay : सर्वाइकल कैंसर से बचने के उपाय Latest 2024

Spread the love

Cervical Cancer Se Bachne Ke Upay

हेल्लो मेरी प्यारी फ्रेंड ये आर्टिकल (Cervical Cancer Se Bachne Ke Upay) आपके लिए बहुत खास हो सकता हैं, क्योंकि अक्सर लेडिजों में होने वाले कैंसर में Cervical Cancer जो कि एक मुख्य रूप का कैंसर बीमारी मानी जाती हैं। क्योंकि यह अब हर साल हजारों लेडीजो को सर्वाइकल कैंसर का शिकार होती आ रही हैं।

क्योंकि इसके बचाव के लिए महिलाओ के पास सही जानकारी न होने वजह से ही यह रोग महिलाओं के शरीर में शुरु हो जाता है। और फिर Cervical Cancer जैसे बीमारी महिलाओं के गर्भाशय यानी यूट्रेस के निचले भाग से जुड़ा एक गंभीर रूप का कैंसर बन के तैयार हो जाता है, तो आइये कैसे इससे (Cervical Cancer Se Bachne Ke Upay) बचे उसके उपाय जानें। 

हिंदी में प्यारे जोक्स और चुटकुलें पढने के लिए यहाँ से पढ़े : 👉 hindi jokes adda

सर्वाइकल कैंसर क्या है? | What is Cervical Cancer?

तो आपको जानकारी के लिए बताते हैं, कि Cervical Cance, या यूह समझ लो गर्भाशय ग्रीवा का एक कैंसर, जो कि आपके गर्भाशय ग्रीवा की सतह पर ये बनना शुरू हो जाता है। यह महिलाओं में तब बनना शुरू होता है, जब उनके गर्भाशय ग्रीवा की Cells Precancerous Cells में बदलनी चालू हो जाती हैं।

also read : 👉 Bhukamp Se Bachne Ke Upay : इन उपाय से बचे भूकंप आने पर – Latest 2024

सभी कैंसर जो कि पूर्व कोशिकाएं कैंसर में नहीं बदल जाएंगी, लेकिन आपको बता दे कि इन समस्याग्रस्त कोशिकाओं को ढूंढना और जब तक कि उनके बदलने से पहले उनका इलाज करना Cervical Cancer को रोकने के लिए आवश्यक होता है।

सर्वाइकल कैंसर के प्रकार | Types of Cervical Cancer

Uterine Cervix (गर्भाशय ग्रीवा) के कैंसर के दो मुख्य प्रकार हैं: स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा और एडेनोकार्सिनोमा ।

यह लगभग मात्र 80% से 90% ग्रीवा कैंसर Squamous Cell Carcinoma होते हैं, जबकि 10% से 20% एडेनोकार्सिनोमा होते हैं।

सर्वाइकल कैंसर के सबसे आम लक्षण क्या हैं?

पानी जैसा या खूनी योनि स्राव जो भारी हो सकता है और उसमें दुर्गंध हो सकती है।
संभोग के बाद, मासिक धर्म के बीच या रजोनिवृत्ति के बाद योनि से रक्तस्राव ।
मासिक धर्म भारी हो सकता है और सामान्य से अधिक समय तक चल सकता है ।

कैसे फैलता है सर्विकल कैंसर ? (Causes of Cervical Cancer)

आपको जानकारी के लिए बताते चले कि सर्वाइकल कैंसर जो कि एक हाई रिस्क वाले ह्यूमन पेपिलोमा वायरस या फिर HPV (Human Papillomavirus) के कारण या महिलाओं में यह फैलता है। लेकिन इसके ज्यादातर मामलों में महिलाओं का इम्यून सिस्टन या प्रतिरक्षा प्रणाली वायरस ( HP Virus) के संपर्क में आते ही यह अपने आप में कमजोर होने लगती है।

लेकिन फिर यह इससे सर्वाइकल कैंसर को पनपने का रिस्क (Risk of Developing Cervical Cancer) जो की काफी बढ़ जाता है। HPV Infection फैलने का सबसे आम वजह इन महिलाओं में उनके यौन पार्टनर से इसके प्रसार को बताया जाता है। जिसके लिए इस तरह कि कुछ लड़कियां जो कि कम उम्र में सेक्सुअली एक्टिव हो जाती हैं उनमें सर्वाइकल कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है।’

क्या सर्वाइकल कैंसर को रोका जा सकता है? | Can Cervical Cancer Be Prevented?

महिलाएँ सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए वह कुछ चीजें कर सकते हैं। जैसे कि नियमित स्त्री रोग संबंधी जांच कराना और पैप परीक्षण करवाना सर्वाइकल कैंसर को रोकने वाले सबसे महत्वपूर्ण कदम हैं। इसके साथ ही आप इन अन्य चीजें जो आप यह भी कर सकते हैं –

  • HPV टीका को लगवाएं (यदि आप पात्र हैं)।
  • जब भी आप सेक्स करें तो कंडोम या अन्य अवरोधक तरीकों का इस्तेमाल करें ।
  • अपने यौन साझेदारों को सीमित रखें।
  • तंबाकू और धूम्रपान उत्पादों का इस्तेमाल को बंद करें।

सर्वाइकल कैंसर से बचाव कैसे करें? | How to Prevent Cervical Cancer?

आपको बताते चले कि Cervical Cancer को HPV वैक्सीनेशन और इसके आधुनिक स्क्रीनिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके भी इसे रोका जा सकता हैं। जिसके लिए इसकी वैक्सीन 9 साल से 26 साल की लड़कियों के लिए यह उपलब्ध हैं, क्योंकि इसके पैप स्मीयर टेस्ट और HPV स्कीनिंगद के साथ ही यह Cervical स्क्रीनिंग Cervical Cancer की रोकथाम के लिए यह बहुत ही आवश्यक होता हैं।

सर्वाइकल कैंसर का ईलाज क्या हैं? | What is The Treatment For Cervical Cancer?

आपको बता दे कि सर्वाइकल कैंसर का ट्रीटमेंट संभव है, अगर आप इसके पहले से इस सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों का पता चल जाता है, तो इसका जल्दी से इलाज भी किया जा सकता है। सर्वाइकल कैंसर का इलाज निम्नलिखित तरीकों से किया जा सकता है, आइये अब इन्हें समझें –

also read : 👉 Khansi Ke Liye Gharelu Upay : खांसी के लिए घरेलु उपचार उनके लक्षण और कारण – Latest 2024

सर्जरी (Surgery) – गर्भाशय ग्रीवा कैंसर को हटाने के लिए सर्जरी की जा सकती है। यह कैंसर कहां पर और कितना फैला हुआ है, यह पता चलने के बाद सर्वाइकल कैंसर सर्जरी के प्रकार को निर्धारित किया जाता है। साथ में यह भी पता किया जाता है कि सर्जरी के बाद आप गर्भधारण करना चाहती है या नहीं।

रेडिएशन थेरेपी (Radiation Therapy) – इसमें हाई-एनर्जी एक्स-रे बीम का प्रयोग करके कैंसर कोशिकाओं का हटाया जाता है। यह कैंसर के कुछ चरणों में उपयोग किया जाता है। इस तकनीक का उपयोग अन्य उपचार तकनीक के साथ संयोजन में किया जाता है।

कीमोरेडिएशन (Chemoradiation) – किमोरेडिएशन में कीमोथेरेपी और रेडिएशन दोनों का संयोजन होता है।

कीमोथेरेपी (Chemotherapy) – इसमें शरीर में मौजूद कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने के लिए दवाओं का प्रयोग किया जाता है। इसमें दवाओं का उपयोग चरणों में किया जाता है, ताकि दवाओं को शरीर में काम करने के लिए समय मिल सके।

डिस्क्लेमर : आपको बता दे यह आर्टिकल केवल आपके सामान्य जानकारी के लिए हैं, और इसमें केवल सर्वाइकल कैंसर से जुड़ी कोई भी लक्षण या संकेत मिलने ओअर आपको तुरन्त ही डॉक्टर से सलाह लें।

FAQ Cervical Cancer Se Bachne Ke Upay

Q. मैं सर्वाइकल कैंसर को कैसे रोकूं?

Ans : HPV के खिलाफ टीका लगवाना, नियमित स्क्रीनिंग परीक्षण करवाना और यदि आपके स्क्रीनिंग परीक्षण के परिणाम सामान्य नहीं हैं तो डॉक्टर के पास वापस जाना।

Q. सर्वाइकल कैंसर का सबसे प्रमुख कारण क्या है?

Ans : ज्यादातर सर्वाइकल कैंसर ह्यूमन पैपिलोमावायरस (एचपीवी) संक्रमण के कारण होते हैं।

Q. सर्वाइकल का टेस्ट कैसे होता है?

Ans : डॉक्टर या नर्स आपके गर्भाशय ग्रीवा से एक स्वैब का इस्तेमाल करके – जो पैप स्मीयर जैसा होता है – एक छोटा सा सैंपल लेंगे और ह्यूमन पैपिलोमावायरस (HPV) के लिए इसकी जाँच करेंगे।

तो मेरी प्यारी फ्रेंड अब आप इस आर्टिकल (Cervical Cancer Se Bachne Ke Upay) में अच्छे से समझ गई होंगी, कि सर्वाइकल कैंसर कैसे होता है, और इसके लक्षण क्या है, कैसे इससे बच सकें। ऐसी नई-नई जानकारी पाने के लिए हमे जल्दी से फॉलो करें।

more about upay

आपको यह भी पढ़ना चाहिए : 👇

Face Par Glow Kaise Laye Gharelu Upay | चेहरे से चला गया है निखार तो ट्राई करें ये घरेलू उपाय Latest 2024

Kabj Ka Gharelu Upay : कब्ज होने पर अपनाएं ये घरेलु उपाय – Latest 2024

Guru Chandal Yog Ke Upay | गुरु चांडाल दोष क्या है और गुरू चांडाल दोष के क्या उपाय करें Latest 2024

आज आपका बोहत-बोहत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल (Cervical Cancer Se Bachne Ke Upay) को अंत तक पढ़ा और साथ ही इसे अपने फ्रेंड्स लोगो के साथ शेयर भी कर दिया।

error: Content is protected !!