fbpx

Face Par Glow Kaise Laye Gharelu Upay | चेहरे से चला गया है निखार तो ट्राई करें ये घरेलू उपाय Latest 2024

Spread the love

Face Par Glow Kaise Laye Gharelu Upay

Face Par Glow Kaise Laye Gharelu Upay: घर पर भी चेहरे की ग्लोइंग और चमकदार बनाया जा सकता है, यहां दिए घरेलू उपाय को ट्राई करके

नमस्कार दोस्तों आज इस लेख मैं Face Par Glow Kaise Laye Gharelu Upay के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं, प्रदूषण, धूल – मिट्टी, और स्ट्रेस का असर न सिर्फ सेहत, बल्कि त्वचा पर भी देखने को मिलता है, खासकर चेहरे की त्वचा इन सभी से बेहद प्रभावित होती है, इनके कारण चेहरे की स्किन ड्राई और डाल नजर आने लगती है, इतना ही नहीं स्किन का ग्लो पूरी तरह गायब हो जाता है, और चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइंस दिखने लगती हैं।

और चेहरा कम उम्र मैं ही ज्यादा उम्र का लगने लगता है, ऐसे मैं ज्यादातर लोग अपनी चेहरे की त्वचा की जवान और ग्लोइंग बनाने के लिए ब्यूटी ट्रेटमेंट्स लेना प्रारंभ कर देते हैं, काफी लोग तरह तरह की क्रीम, सीरम या फिर मॉइश्चराइजर का उपयोग भी करते हैं, ये सभी भले ही फायदेमंद होते हैं, लेकिन थोड़े मंहगे पड सकते हैं, ऐसे मैं यदि आपका बजट कम है, या आप महंगे स्किन प्रोडक्ट्स नहीं लेना चाहते हैं, तो इस स्थिति मैं आप कुछ सरल से घरेलू उपायों (Tips To Make Face Glow And White) को इस्तेमाल कर सकते हैं।

चटपटे चुटकुले पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें : 👉 Hindi Jokes Adda

तो आइए सुंदर मेकोवर की ब्यूटी एक्सपर्ट से जानते हैं, चेहरे की खूबसूरत कैसे बनाएं? घर पर चेहरा कैसे चमकाएं (Face Par Glow Kaise Laye Gharelu Upay)? या फिर घर पर चेहरे की देखभाल कैसे करें?(How To Make Face Glow At Home Naturally) घर पर चेहरे की ग्लोइंग, जवान और चमकदार बनाने के लिए कुछ उपाय नीचे दिए गए हैं।

घर पर चेहरे को कैसे चमकाएं? | Face Par Glow Kaise Laye Gharelu Upay

दूध और बेसन | Milk And Besan For Glowing Skin

दूध और बेसन का इस्तेमाल प्राचीनकाल से ही चेहरे पर चमक लाने के लिए होता रहा है, बेसन एक नेचुरल एक्सफोलियेटर और दूध क्लींजर का काम करता है, घर पर चेहरे पर चमक लाने के लिए आप 2 चम्मच बेसन लें, इसमें 2 चम्मच दूध मिलाएं और चेहरे पर लगा लें, फिर इस पेस्ट को 15 मिनट बाद चेहरे से साफ कर लें।

दूध और बेसन का पेस्ट चेहरे से डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने मैं सहायता कर सकता है, साथ ही नई सेल्स बनाने मैं सहायता करता है, इससे चेहरे की त्वचा मैं चमक आती है, और चेहरा सुंदर नजर आता है।

पपीता | Papaya For Glowing Face Skin

पपीते की न सिर्फ सेहत बल्कि स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है, पपीते में मौजूद पैपिन स्किन के रंग को हल्का करने मैं सहायता कर सकता है, घर पर चेहरे की ग्लोइंग और यंग बनाने के लिए आप एक पका हुआ पपीता लें, इसे मैश कर लें और फिर चेहरे पर लगाएं, 20 मिनट बाद चेहरे की पानी से धो लें।

यह भी पढ़ें:-Sir Dard Ke Gharelu Upay : सिर दर्द के घरेलु उपाय, ऐसे होते है लक्षण, ये है इसके उपचार | Latest 2024

पपीता चेहरे से दाग धब्बों, एक्ने के निशान मिटाने मैं सहायक हो सकता है, इसके साथ ही पपीता त्वचा एक्सफोलियेटर का काम भी करता है, जिससे डेड स्किन सेल्स निकल जाती है, नई त्वचा का निर्माण होता है, और चेहरे की त्वचा चमकदार दिखती है।

शुगर और कॉफी पाउडर | Sugar And Coffee Scrub For Glowing Face

शुगर और कॉफी पाउडर का स्क्रब बाजार मैं भी मिल जाता है, लेकिन आप घर पर ही शुगर और कॉफी स्क्रब बना सकते हैं, इसके लिए 1 चम्मच पिसी हुई कॉफी और 1 चम्मच ब्राउन शुगर लें, इसमें नारियल का ऑयल डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें, उसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं, धीरे धीरे स्क्रब करें, और फिर पानी से धो लें।

आप शुगर और कॉफी स्क्रब की सहायता से घर पर ही अपने चेहरे की स्किन को चमका सकते हैं, शुगर और कॉफी नेचुरल स्क्रबर का काम करते हैं, इससे चेहरे की डेड सेल्स निकल जाते हैं, और स्किन मैं रक्त संचार बेहतर होता है।

ओट्स | Oats Scrub For Glowing Face Skin

ओट्स को भी चेहरे की स्किन के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है, ओट्स एंटी टैनिंग एजेंट के रूप मैं काम करता है, यह एजेंट त्वचा की रंगत की हल्का करने मैं सहायता करता है, इसके साथ ही ओट्स नेचुरल एक्सफोलियेटर का काम भी करता है, ऐसा मैं ओट्स का उपयोग करके स्किन से जुड़े समस्याओं को दूर करने मैं सहायता मिल सकती है।

इसके लिए आप 2 चम्मच ओट्स लें, इसमें 3 चम्मच दही या दूध मिला लें, फिर इस पेस्ट से अपने चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करें और फिर पानी से धो लें, हफ्ते मैं एक बार ओट्स का उपयोग करके चेहरे की स्किन को चमकदार और जवान बनाया जा सकता है।

गुलाब जल | Rose Water For Glowing Face Skin

यदि आप घर पर ही अपनी स्किन मैं चमक लाना चाहते है, चेहरे की त्वचा की यंग और सुंदर बनाना चाहते है, तो गुलाब जल भी लाभकारी हो सकता है, इसके लिए आप गुलाब जल को चेहरे पर स्प्रे कर सकते हैं, या फिर कॉटन (रूई) की सहायता से गुलाब जल को चेहरे पर लगा सकते हैं, गुलाब जल से चेहरे की त्वचा हाइड्रेट होगी, त्वचा मैं नमी बनी रहेगी, और ड्राई स्किन से छुटकारा मिलेगा।

एलोवेरा जेल और शहद | Alovera Gel And Honey: Face Par Glow Kaise Laye Gharelu Upay

यदि आपकी स्किन ड्राई है, तो आप एलोवेरा जेल के साथ शहद को मिला कर नियमित रूप से चेहरे पर लगा सकती है, ऐसा करने से आपके चेहरे पर चमक आएगी, साथ ही आपको बता दें, कि एलोवेरा जेल विटामिन सी का अच्छा सोर्स होता है, इससे चेहरे पर ग्लो आता है, वहीं शहद में प्राकृतिक मॉइश्चरराइजर होता है, जो स्किन को ड्राइनेस कर डलनेस को दूर करता है।

ग्रीन टी आइस क्यूब्स | Green Tea Ice Cube: Face Par Glow Kaise Laye Gharelu Upay

आप ग्रीन टी को पानी मैं उबाल लें और फिर इस पानी को आइस ट्रे मैं जमा कर क्यूब्स बना लें, इन क्यूब्स का उपयोग आप चेहरे पर कर सकती है, इससे चेहरे पर चमक आती है, और डार्क स्पॉट्स भी कम ही जाते हैं।

FAQ Face Par Glow Kaise Laye Gharelu Upay

Q. 5 मिनट मैं चेहरे पर ग्लो कैसे लाएं?

Ans. हल्दी का लेप लगाएं

Q. 1 दिन मैं चमकता चेहरा कैसे पाएं घरेलू उपचार?

Ans. कच्चा दूध और शहद

Q. रोजाना चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

Ans. क्लींजर, हल्दी चन्दन पेस्ट, मॉइश्चराइजर, सीरम और सनस्क्रीन

मैं आशा करता हूँ दोस्तो यहाँ दी हुयी जानकारी Face Par Glow Kaise Laye Gharelu Upay आपको पसंद आई होगी, और आपके सारी दुबिधा इस पोस्ट को पढ़ने के बाद समाप्त हो गयी होंगी, और आपको भी यहाँ से बहुत कुछ जानने को मिला होगा तो दोस्तों व बहनों हम आपके लिए ऐसी जानकारी वाली पोस्ट लाते रहते हैं, सिर्फ आपके लिए तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं, साथ ही मैं अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हैं।

More About Face Glow

ये भी पढ़ें :-

Kabj Ka Gharelu Upay : कब्ज होने पर अपनाएं ये घरेलु उपाय – Latest 2024

Khansi Ke Liye Gharelu Upay : खांसी के लिए घरेलु उपचार उनके लक्षण और कारण – Latest 2024

Gas Ka Gharelu Upay | पेट मैं गैस बनने के घरेलू नुश्खे जान लिए तो कभी नहीं होंगे परेशान Latest 2024

आपका बहुत-बहुत जो अपने इस पोस्ट Face Par Glow Kaise Laye Gharelu Upay को अंत पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।

2 thoughts on “Face Par Glow Kaise Laye Gharelu Upay | चेहरे से चला गया है निखार तो ट्राई करें ये घरेलू उपाय Latest 2024”

Comments are closed.

error: Content is protected !!