Good morning shayari friend
Good morning shayari friend : अगर सुबह सुबह न अगर आपके प्यारे से दोस्त का प्यारा सा मेसेज या shayari आ जाये गुड मोर्निंग के साथ तो समझो दिन ही बन जाता है. या फिर आप भी अपने किसी प्यारे से दोस्त को ये shayari गुड मोर्निंग के साथ भेजते है तो आपकी दोस्ती में एक नयियो बात उभर के आ जाती है. ये सारी good morning shayari friend सिर्फ आपके लिए ही है.
20 Best good morning shayari friend | gud morning shayari
1. कलियाँ खिल उठी एक प्यारे️ से एहसास के साथ,
एक नया विश्वास दिन की शुरूआत के साथ
एक प्यारी सी मुस्कान के साथ आपको बोलना है
-: गुड़ मॉर्निंग मेरे यार :-
2. ताज़ी हवाओ में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो
gud morning shayari
3. ऐ हवा तू उधर तो जाती होगी,
उनको हमारा हाल तो बताती होगी,
ज़रा छू कर तो देख उनके दिल को,
क्या याद उनको भी हमारी आती होगी ।
-: गुड़ मॉर्निंग :-
4. जीवन में परेशानिया चाहे जितनी हों,
चिंता करने से और ज्यादा होती हैं,
खामोश होने से बिल्कुल कम,
सब्र करने से खत्म होती हैं,
और परमात्मा का शुक्र करने से खुशियो मे बदल जाती हैं ।
-: GOOD MORNING :-
Best Gift you can give Here the Itom – Buy on Amazon
5. फूलों की बारिश और प्यार भरे तोहफे के साथ ,
आपको प्यारी सी सुबह की ढेर सारी बधाई.
good morning shayari friend
6. कोई-कोई शख्स इतना ख़ास होता है;
नजरों से दूर पर यादों में पास होता है;
कभी-कभी ही आता है मैसेज उनका;
पर हर मैसेज से अपनेपन का एहसास होता है ।
-: BOLO GOOD MORNING :-
ood morning shayari for friends | good morning shayari dosti
7. जिंदगी गुजरे हँसते-2 प्यार और ख़ुशी मिले रस्ते-2,
हो मुबारक आपको नया सवेरा,
कबूल करें ये सलाम-नमस्ते हमारा ।
gud morning shayari
8. जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में ज़मीन पर आने में वक़्त नहीं लगता,
हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में वक़्त के गुज़रने में वक़्त नहीं लगता ।
-: BOLO GOOD MORNING :-
9. जन्म अपने हाथ में नहीं, मरना अपने हाथ में नहीं,
पर जीवन को अपने तरीके से जीना अपने हाथ में होता है,
मस्ती करो मुस्कुराते रहो,
सबके दिलों में जगह बनाते रहो ।
good morning shayari friend
10. बढ़ते कदमो को ना रुकने दे ऐ मुसाफिर;
चाहे रास्ता हो कठिन और मंज़िल हो दूर चाहे ना मिले
रास्ते में कोई हमसफ़र फिर भी झुकना नहीं और
पा लेना लक्ष्य को करके बाधाएं सारी दूर ।
-: BOLO GOOD MORNING :-
11. भुला दो बीता हुआ कल दिल में बसाओ आने वाला कल
हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो
पल खुशियाँ लेकर आयेगा ये आने वाला कल ।
-: BOLO GOOD MORNING :-
12. पलक झुकाकर सलाम करते हैं,
दिल की दुआ आपके नाम करते हैं,
कुबूल हो अगर तो मुस्कुरा देना,
हम यह प्यार सा दिन आपके नाम करते है ।
good morning shayari friend
13. इतिहास कहता है कि कल सुख था,
विज्ञान कहता है कि कल सुख होगा,
लेकिन धर्म कहता है कि अगर मन सच्चा
और दिल साफ़ है तो हर रोज़ सुख ही सुख होगा ।
-: BOLO GOOD MORNING :-
14. जुदाई आपकी रुलाती रहेगी,
याद आपकी आती रहेगी,
पल-2 जान जाती रहेगी,
जब तक जिस्म में है जान,
मेरी हर सांस आती रहेगी ।
-: BOLO GOOD MORNING :-
हँसना और हँसाना कोशिश है मेरी,
Good morning shayari new | good morning shayari for love in hindi
15. हँसना और हँसाना कोशिश है मेरी,
हर कोई खुश रहे ये चाहत है मेरी,
भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे,
हर अपने को याद करना आदत है मेरी ।
gud morning shayari
16. सुबह की हर धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक अहसास जागती है,
कितने भी व्यस्त क्यों ना हो,
यह ज़िन्दगी सुबह – 2 अपनों की याद दिलाती है ।
good morning shayari friend
17. सोचते हैं कि गुलाब भेज दें,
चाहते तो हैं कि सारा जहाँ भेज दें,
मैं तो जा रहा हूँ सोने, दिल तो करता है
आपकी पलकों पे एक प्यारा सा ख्वाब भेज दें ।
-: BOLO GOOD MORNING :-
18. हर सुबह की शुरुवात आपके खुबसूरत चहरे को देख कर हो,
ये छोटी सी दुआ और खुबसूरत सी दुनिया हो,
आप मिल जाओ हमें और ये हसरत हमारी पूरी हो ।
good morning shayari friend
19. जितना खूबसूरत ये सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल में हो ।
gud morning shayari
20. रात के बाद सुबह आनी ही था,
गम के बाद ख़ुशी आनी ही था,
क्या हुआ अगर हम देर तक सोते रहे,
पर हमारा मोर्निंग मैसेज तो आना ही था ।
-: BOLO GOOD MORNING :-
Good morning shayari sms | good morning shayari for gf | good morning shayari in english
आपको Good morning shayari friend कैसी लगी हमें जरूर बताए । अगर आपको अपनी कोई पोस्ट अपडेट करनी है तो लिख भेजिये हमें mishraslover99@gmail.com पर।
ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓
motivational quotes for work | Best 20 motivational quotes in hindi
shayari for holi in hindi | Best 25 holi wishes in hindi
best shayari hindi love | best shayari on life | best shayari urdu
7 thoughts on “Good morning shayari friend | 20 Best gud morning shayari”
Comments are closed.