Good Night Shayari In Hindi
दोस्तों इस आर्टिकल मैं Good Night Shayari In Hindi दी गई हैं, और इन्हें कहने से रात के समय पर सुकून भरी नींद आना तय है, और फिर उनको खूबसूरत ख्वाब भी आ सकते हैं, और अगर आप प्यार मैं है तो Romantic Good Night Shayari का असर कुछ ज्यादा ही होता है।
Table of Contents
Good Night Shayari In Hindi का कमाल ऐसा होगा कि उनकी आप से से एक और बार प्यार होने की आशा है, इसलिए इन शुभ रात्रि शायरी को संभाल कर रख लीजिए इन शायरी का आनंद लेने के लिए हमारे साथ बने रहें लास्ट तक तो चलिए फिर बताते हैं, आपको उनकी शायरी।
जन्मदिन बेहतरीन तरीके से मनाने के लिए यहाँ क्लिक करें:- Best Birthday
Good Night Shayari In Hindi Font
रात को जब चांद तारे चमकते हैं,
हरदम तुम्हारी याद मैं तड़पते हैं,
तुम तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर तुमसे मिलने को तरसते हैं…!
होंठ कह नहीं सकते फसाना दिल का,
शायद नजर से मेरी बात हो जाए,
इस आशा मैं करते हैं इंतजार रात का,
शायद ख्वाब में ही मिलाकर हो जाए….!
इस कदर हम तुम्हारी मोहब्बत मैं खो गए,
एक नजर देखा और तुम्हारे ही हो गए,
आंखे खुली तो पता चला एक ख्वाब था,
आंख बंद की और उसी ख्वाब मैं खो गए…!
हो चुकी रात बहुत अब सो जाइए,
जो हैं दिल करीब उनके ख्यालों में,
को भी जाइए, कर रहा होगा कोई,
इंतजार तुम्हारा, सपनो मैं ही सही,
मिल तो आइए….!
जिंदगी में खत्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता,
एक नई शुरुआत की तरह सुबह तुम्हारा,
इंतजार कर रही होती है।
Good Night Shayari In Hindi For Friends
आपकी और हमारी रात मैं सिर्फ,
इतना सा फर्क है, आपकी सो के गुजरी है,
और मेरी जाग कर गुजरी है…!
आज तुम्हारी रात की अच्छी शुरुआत हो,
रात भर सुंदर ख्वाबों की बरसात हो,
जिन्हें तुम्हारी निगाहें हर समय ढूंढती रहती हैं,
भगवान करे तुमसे उनकी ख्वाबों,
में मुलाकात हो…!
टूटा हुआ फूल फिर खिलता नहीं,
नसीब बिना कभी कुछ मिलता नहीं,
लोग तो मिलते हैं राह में बहुत से हमें,
पर हर कोई तुम जैसा मिलता नहीं…!
रात को धीरे से आती है, एक परी,
कुछ खुशियों के ख्वाब लाती है एक परी,
कहती है, ख्वाबों के आगोश में को जाओ,
भूल कर सारे गम चिपके से सो जाओ…!
प्यारी प्यारी रात है, तारों की बारात है,
हवा थोड़ी कूल है, मौसम भी अनुकूल है,
लवली लवली रात है, साइड कहना तुमसे गुड नाईट है..!
जाने उस इंसान को कैसे ये हुनर आता है,
रात होती है तो आंखो मैं उतर आता है,
में उसके ख्यालों से बच के कहां जाऊं,
वो हमारी सोच के हर रास्ते पर नजर आता है…!
सोती हुई आंखों को सलाम मेरा मीठे,
सुनहरे ख्वाबों को आदाब मेरा दिल मैं रहे,
प्यार का एहसास हमेशा जिंदा आज की,
रात का यही पैगाम हमारा है…!
हो मुबारक तुमको ये सुहानी रात मिले,
सपनो मैं भी खुदा का साथ खुले,
जब तुम्हारी आंखे ढेरों खुशियां हों तुम्हारे साथ…!
हर रास्ता एक सफर चाहता है,
हर मुसाफिर एक हमसफर चाहता है,
जैसे चाहती है चांदनी चांद को,
कोई है जो तुमको इस कदर चाहता है…!
कुदरत के करिश्में मैं अगर रात न होती,
सपनो मैं भी उनसे मुलाकात न होती,
सो जाते हैं हम इसी उम्मीद में कि,
आज नही तो कल कभी तो उनसे बात होगी…!
Good Night Shayari In Hindi Love
चांद तारे सब आपके लिए ख्वाब मीठे मीठे,
आपके लिए भूल न जाना आप हमें,
इसलिए गुड नाईट का पैगाम आपके लिए…!
खूबियां इतनी तो नहीं किसी का दिल,
जीत सकें लेकिन कुछ पल ऐसे जरूर छोड़ जायेंगे,
कि भूलना भी सरल नहीं होगा….!
दूर रहते हैं लेकिन दिल से दुआ करते हैं हम,
प्यार का फर्ज घर बैठकर अदा करते हैं हम,
तुम्हारी याद हमेशा साथ रखते हैं हम,
दिन हो या रात तुमको ही याद करते हैं हम…!
अंधेरों में क्यों रहते हो उजाले में आओ ना,
आप अभी किसी और के हो मेरे बन जाओ ना…!
हम अपनो से खड़ा हो नहीं सकते,
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते,
आप हमें भुला कर भले ही सो जाओ,
हम आपको याद किए बिना सो नहीं सकते…!
तो मेरे प्यारे दोस्तो आज आपको इसमें से कुछ तो Good Night Shayari In Hindi तो जरूर पसंद आई होंगी, जिनसे आप अपनी Girlfriend को इन Lines को उसको Whatsapp पर भेज सकते है, और उसके साथ आप मस्ती-मस्ती उसके साथ Flirt कर सकते हैं।
More About Shayari
ये भी पढ़ें :-
Sad Love Shayari in English | सैड शायरी अब इंग्लिश में? Latest 2024
आपका बहुत-बहुत जो अपने इस पोस्ट Good Night Shayari In Hindi को अंत पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।