Good Night Shayari Love | प्रेमिका के लिए दिल खुश करने वाली गुड नाइट लव शायरी यहाँ से जानें Latest 2024

Spread the love

Good Night Shayari Love

दोस्तों आज के इस लेख मैं Good Night Shayari Love देखने के लिए मिल जाएगा जो कि बहुत ही अमेजिंग है, जिन्हें आप अपने पार्टनर के साथ साझा करके गुड नाईट बोल सकते हो खुबसुरत शायरी के साथ और ऐसी शायरी आपको यहां देखने के लिए मिल जाएंगी, जिन्हें आपने शायद पहले न पढ़ा जो क्योंकि हम आपके लिए एक से बढ़कर एक चुनिंदा शायरी का कलैक्शन लेकर आएगा है, जिन्हें पढ़कर आपकी गर्लफ्रेंड को भी आपसे बहुत ज्यादा प्यार हो जाएगा, और इन शायरी को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं, बहुत ही कमाल की गुड नाईट शायरी हैं, और हम आपको ये भी बता दें।

हमारी इस वेबसाइट पर आपको बहुत कुछ देखने के लिए मिल जाएगा तो आप एक बार हमारी साइट की कैटेगरी मैं जाके एक बार जरूर चेक करें क्या पता आपके काम का कोई टॉपिक वहां पर मिल जाए तो चलिए बढ़ते हैं, Good Night Shayari Love की तरफ बने रहिए हमारे साथ लास्ट तक।

बर्थड़े के ढ़ेरो गिफ्ट आइडियास के लिए आप यहाँ क्लिक करें :- Best Birthday

Good Night Shayari Love In Hindi

मुझे आदत नहीं यूं हर किसी पर,
मर मिटने की लेकिन तुम्हें देखकर दिल ने,
सोचने तक की मोहलत न दी…!


हो गई है रात आसमान मैं निकले हैं तारे,
पंछी सारे सो गए क्या खूब हैं नजारे,
तुम भी सो जाओ इस महकती रात मैं,
देखिए सपने सुहाने प्यार मैं…!


किसी को चांद से प्यार है,
किसी को सितारों से प्यार है,
हमें तो सिर्फ उनसे प्यार है,
जिनको बस हमसे प्यार है…!


तन्हाइयों मैं मुस्कुराना इश्क है,
एक बात को सबसे छुपाना इश्क है,
यूं तो नींद नहीं आती हमें रात भर,
लेकिन सोते सोते जागना और जागते,
जागते सोना ही तो इश्क है….!

Friends Good Morning Quotes In Hindi | दोस्तो के लिए लेटेस्ट गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी में Best 2024


जाती नहीं आंखो से सूरत आपकी,
ना जाती है दिल से मोहब्बत आपकी,
आपके जाने के बाद होता है ये महसूस,
कि हमें और भी ज्यादा जरूरत है, आपकी…!


रात होती है हर शाम के बाद,
आपकी याद आती है हर बात के बाद,
हमने खामोश रह कर भी देखा है,
आपकी आवाज आती है मेरी हर सांस के बाद…!


ए पलक तू बंद हो जा,
सपनों में उसकी सूरत तो नजर आएगी,
इनेजर तो सुबह दुबारा शुरू होगा,
काम से कम रात तो खुशी से काट जाएगी…!


Good Night Shayari Love Romantic

दिल के सागर में लहरें उठाया न करो,
सपने बनाकर नींद चुराया न करो,
बहुत चोट लगती है मेरे इस दिल को,
आप सपनों में आकर यूं तड़पाया न करो…!


जब तुम्हारा नाम जुबान पर आता है,
पता नही ये दिल क्यों मुस्कुराता है,
होती है तसल्ली यह सोच कर मेरे दिल को,
कि चलो कोई तो है अपना जो हर समय याद आता है…!


तन्हा दिल जब होगा तुमको आवाज दिया करेंगे,
रात मैं तारों से तुम्हारा जिक्र किया करेंगे,
तुम आए ना आए मेरे सपनो मैं,
हम सिर्फ तुम्हारा इंतजार किया करेंगे…!


दिल मैं छुपी यादों से सवारूं तुम्हें,
तुम दिखो तो अपनी आंखों में उतारूं तुम्हें,
तुम्हारे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊं तो सपनो मैं पुकारूं तुम्हें…!


वो दिन दिन नहीं, वो रात रात नहीं,
वो पल पल नही, जिस पल तुम्हारी बात नहीं,
तुम्हारी यादों से मौत हमें अलग कर सके,
मौत की भी इतनी औकात नहीं…!


शाम के बाद जब आती है रात,
हर बात मैं समा जाती है तेरी याद,
होती बहुत ही तन्हा ये जिंदगी,
अगर न मिलता कभी जो तुम्हारा साथ…!


जब खामोशियां आती हैं मेरी जुबां पे,
तब आपकी याद मेरे मैं छा जाती है,
आपके ही ख्यालों में खोए रहते हैं,
और पता नहीं कब रात चली जाती है…!


कितनी जल्दी ये शाम आ गई,
गुड नाईट कहने की बात याद आ गई,
हम तो बैठे थे तारों की महफिल में,
चांद को देखा तो तुम्हारी याद आ गई…!


आपकी चाहत आपकी उल्फत की अदा काफी है,
जिंदा रहने के लिए आपकी बजा काफी है,
वे वजह हाथ उठने की जरूरत है,
दिल से मांगो तो सिर्फ एक दुआ ही काफी है…!


Good Night Shayari Love hindi

दिल मैं होठों पे एक दुआ रहती है,
हर समय मुझे आप की परवाह रहती है,
भगवान हर खुशी बख्शे तुमको,
हर दुआ मैं ये ही गुजारिश रहती है…!


मीठी मीठी याद पलकों मैं सजा लेना,
साथ गुजरे पल को दिल मैं बसा लेना,
चाहे न आप दिल मैं,
लेकिन मुस्कुरा कर मुझे ख्वाबों मैं बोला लेना…!


दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए,
हो चुकी है रात रोशनी बुझा लीजिए,
एक सुंदर सपना राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा कीजिए…!


नींद का साथ हो,
ख्वाबों की बारात हो,
चांद तारे भी साथ हो,
और कुछ रहे ना रहे,
बस हमारी यादें तुम्हारे साथ हों…!


तो मेरे प्यारे दोस्तो आज आपको इसमें से कुछ तो Good Night Shayari Love तो जरूर पसंद आई होंगी, जिनसे आप अपनी Girlfriend को आप इन Lines से को उसको Whatsapp पर भेज सकते है, और उसके साथ आप प्यार का इजहार कर सकते हैं।

More About Shayari

आप ये भी पढ़ सकते हैं : –

Good night message for lover | 20 Best good night status

Good Night Wishes In Hindi | गर्लफ्रेंड को करना चाहते हैं इम्प्रेस तो भेजें ये गुड नाइट विशेस Latest 2024

Good night messages in hindi | Top 20 good night msg

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो अपने इस पोस्ट Good Night Shayari Love को अंत तक पढ़ा और साथ ही अपने Boyfriend या Girlfriend के साथ Share भी किया।

1 thought on “Good Night Shayari Love | प्रेमिका के लिए दिल खुश करने वाली गुड नाइट लव शायरी यहाँ से जानें Latest 2024”

Comments are closed.

error: Content is protected !!