fbpx

Guru Chandal Yog Ke Upay | गुरु चांडाल दोष क्या है और गुरू चांडाल दोष के क्या उपाय करें Latest 2024

Spread the love

Guru Chandal Yog Ke Upay

नमस्कार दोस्तों आज इस लेख मैं Guru Chandal Yog Ke Upay के बारे में जानकारी देने वाले हैं, अगर आपको भी ऐसी कुछ समस्या है, तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद समस्या का निवारण कर सकते है, अगर आप ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो बने रहे हमारे साथ अंत तक तो चलिए करते हैं, शुरू।

Guru Chandal Yog Ke Upay: हमारा ज्यादातर जीवन हमारे जन्म के समय से प्रभावित हुआ है, हमारे जन्म के समय ग्रहों की स्थिति अन्य ज्योतियों के साथ यह निर्धारित करने मैं जरूरी भूमिका निंभाती है, कि हमारा जीवन कैसे आगे बढ़ेगा, वैदिक ज्योतिष मैं दोष जन्म कुंडली मैं पाई जाने वाली खराब स्थितियों को दर्शाता है, संस्कृत से जन्म शब्द दोष शारीरिक विकारों का प्रतीक है, कुंडली मैं बनने वाली दोष की स्थिति इस बात की दर्शाती है, कि हमारे जन्म के समय ग्रहों की स्थिति हमारे अनुकूल अच्छी नहीं थी, ये अशुभ ग्रह मिलकर जातक की कुंडली मैं सभी अच्छे और सकारात्मक प्रभावों को समाप्त कर देते हैं, जिससे उसके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

चटपटे चुटकुले पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें : 👉 Hindi Jokes Adda

चांडाल दोष क्या है? | Guru Chandal Yog Ke Upay

किसी कुंडली मैं चांडाल दोष तब बंता है, जब जन्म कुंडली मैं बृहस्पति अर्थात गुरु ग्रह अशुभ ग्रहों जैसे राहु या केतु के साथ युति करता है, चांडाल दोष जातक के जीवन मैं अशुभ प्रभाव डाल सकता है, वैदिक ज्योतिष मैं बृहस्पति की गुरु कहा गया है, वहीं चांडाल एक असुर को संदर्भित करता है, जो राशि है, इसलिए दोष को गुरु चांडाल दोष के रूप मैं भी जाना जाता है।

गुरु चांडाल योग कैसे बनता है | Guru Chandal Yog Ke Upay

किसी कुंडली मैं चांडाल दोष तब बंता है, जब गुरु राहु या केतु के साथ युति करता है, और जन्म कुंडली मैं उसी घर में स्थिति होता है, इस दोष मैं गुरु प्रमुख भूमिका निभाता है, चांडाल योग की वजह से जातक के जीवन मैं बहुत सारी परेशानियां बनी रहती है।

तीसरे घर में राहु या केतु के साथ बृहस्पति की युति चांडाल दोष की वजह बन सकती है, और जातक की नकारात्मक, विश्वासघाती और घराना फैलाने वाला बना सकती है।

कुंडली के आठवें भाव मैं यह युति ज्यादा विनाशकारी रूप से चांडाल दोष का निर्माण कर सकती है, व्यक्ति के जीवन को खत्म कर सकती है, इसकी वजह से दुर्घटनाएं हो सकती हैं, अगर बृहस्पति और राहु अष्टम भाव मैं युति करते हैं, तो उदर क्षेत्र मैं चोट और दर्द हो सकता है, इससे जीवन क्षत ग्रस्त हो सकता है।

यह भी पढ़ें:-Ketu Ke Upay In Hindi | जीवन मैं हैं परेशान और नहीं बन रहे कुछ काम तो ये उपाय करने के बाद नहीं होंगे परेशान Latest 2024

अगर चांडाल योग 9 वें घर मैं बंता है तो इंसान अनजाने में नाजायज गतिविधियों मैं शामिल होता है, और सभी सामाजिक मानदंडों और धार्मिक मान्यताओं को तोड़ता है, व गलत विचारों और भरोसे को फैला सकते हैं, और अपने जीवन के लिए गलत दृष्टिकोण अपना सकते हैं।

लेकिन दोष सभी घरों मैं बहुत नुकसान्यदायक नहीं हैं, और अगर बृहस्पति मजबूत और अच्छी स्थिति मैं है, और राहु की नियंत्रित कर सकता है, तो जातक कम से कम नुकसान के साथ एक लम्बा सफर तय कर सकता है, केतु के साथ बृहस्पति, उत्तर भारत मैं ज्योतिषियों द्वारा चांडाल दोष के रूप मैं नहीं माना जाता है, इस संयोजन की वजह से जातक ज्यादा आध्यात्मिक और दुनियां से अलग रहता है।

चांडाल दोष के प्रभाव या नुकसान

जब किसी की कुंडली मैं चांडाल दोष बनता है, तो यह बृहस्पति के लाभकारी प्रभावों को हानिकारक प्रभावों मैं बदल सकता है, चांडाल दोष से प्रभावित जातक काफी विसंगतियों का अनुभव कर सकता है।

  • मेहनत का सकारात्मक परिणाम नहीं मिल सकता।
  • व्यक्ति को व्यवहार और प्रवृत्तियों मैं बदलाव का अनुभव होगा।
  • व्यक्ति बुरी संगत की तरफ आकर्षित होगा।
  • जातक बड़ों के प्रति असम्मानजनक और अविवेकी हो सकता हैं।
  • शैक्षणिक कार्यों मैं परेशानियां उत्पन्न होंगी।
  • दुर्घटना और स्वस्थ संबंधी चिंताएं व्यक्ति को परेशान कर सकती हैं।
  • करियर और व्यवसाय मैं अस्थिरता।
  • परिवार के सदस्यों के साथ मनमुटाव

चांडाल दोष उपाय | Guru Chandal Yog Ke Upay

  • हर दिन गुरु मंत्रों का जाप करें ओम श्री गुरुवे नम:, ओम नम: शिवाय, ओम नमो नारायणाय, या कोई भी गुरु मंत्र जिसे आप जानते हैं।
  • गुरुवार की पीले रंग के कपड़े पहने और अगर संभव हो तो सभी दिनों मैं भी।
  • अगर संभव हो तो गुरुवार के दिन घी, हल्दी और पीली तूर दल का सेवन करें।
  • गुरुवार के दिन मंदिर मैं आने वाले भक्तों को मिठाई का दान करें।
  • पंडितों व पुरोहितों को भोजन दान करें।
  • गुरुवार के दिन वैदिक शास्त्रों का पाठ करें।
  • गुरुवार की ध्यान करें और भगवान से प्रार्थना करें।
  • अपने धर्म या पवित्र शास्त्रों का अनादर न करें।
  • किसी भी गुरुज शिक्षक, मार्गदर्शक, योगी, माता, पिता या बड़ों का अनादर न करें।
  • अनैतिक कार्य करने से बचना चाहिए, और धर्म के मुताबिक उचित कार्य करना चाहिए।
  • अपने पसंद के किसी भी गुरु भगवान का अनुसरण करें, उनका ध्यान करें और अपना मन उन्हें समर्पित करें।

चांडाल दोष को दूर करने के लिए यज्ञों की सिफारिश

  • बृहस्पति यज्ञ
  • दक्षिणामूर्ति यज्ञ

दोष उपचारात्मक पूजा अनुष्ठान

हमारे विशेषज्ञ वैदिक ज्योतिषियों द्वारा आपकी निजी कुंडली का गहन विश्लेषण कर गृह, उनकी स्थिति और दषा महादशा के आधार पर अनूठे पर्सनल उपाय सुझाए जाते हैं, इन उपायों मैं यज्ञ और हवन शालाओं सहित काफी तरह के अनुष्ठान और पूजाएं शामिल हैं, सभी पूजा अनुष्ठान और हवन यज्ञों के किए आपकी कुंडली के आधार पर ही विशेष समय जा चुनाव किया जाता है, जिससे आपके जीवन की प्रभावित करने वाले दोषों की प्रतिकूल प्रभावों को कम करने मैं सहायता मिल सके।

FAQ Guru Chandal Yog Ke Upay

Q. गुरु चांडाल योग का क्या उपाय है?

Ans. हमेशा बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें।

Q. गुरु चांडाल योग मैं किसकी पूजा करनी चाहिए?

Ans. बरगद के पेड़ की पूजा

Q. गुरु राहु चांडाल दोष क्या है?

Ans. किसी इंसान की कुंडली मैं बृहस्पति और राहु का एक ही घर में एक साथ स्थित होना।

मैं आशा करता हूँ दोस्तो यहाँ दी हुयी जानकारी Guru Chandal Yog Ke Upay आपको पसंद आई होगी, और आपके सारी दुबिधा इस पोस्ट को पढ़ने के बाद समाप्त हो गयी होंगी, और आपको भी यहाँ से बहुत कुछ जानने को मिला होगा तो दोस्तों व बहनों हम आपके लिए ऐसी जानकारी वाली पोस्ट लाते रहते हैं, सिर्फ आपके लिए तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं, साथ ही मैं अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हैं।

More About Guru Chandal

ये भी पढ़ें :-

Kabj Ka Gharelu Upay : कब्ज होने पर अपनाएं ये घरेलु उपाय – Latest 2024

Khansi Ke Liye Gharelu Upay : खांसी के लिए घरेलु उपचार उनके लक्षण और कारण – Latest 2024

Dast Rokne Ke Gharelu Upay : जबरजस्त दस्त रोकने के घरेलु उपाय जल्दी से जान लों Latest 2024

आपका बहुत-बहुत जो अपने इस पोस्ट Guru Chandal Yog Ke Upay को अंत पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।

2 thoughts on “Guru Chandal Yog Ke Upay | गुरु चांडाल दोष क्या है और गुरू चांडाल दोष के क्या उपाय करें Latest 2024”

Comments are closed.

error: Content is protected !!