fbpx

Imam Umer Ahmed Ilyasi Biography | कौन हैं इमाम उमेर अहमद इलियासी और क्यूँ हुआ इनके खिलाफ फतवा जारी Latest 2024


Warning: Undefined array key "titleWrapper" in /home4/mishr6bp/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/toc/class-block-toc.php on line 103
Spread the love

Imam Umer Ahmed Ilyasi Biography

Imam Umer Ahmed Ilyasi Biography, Imam Umer Ahmed Ilyasi Biography In Hindi, Family, Son, Organization, Shia aur Sunni, Latest News | इमाम उमर अहमद इलियासी कौन हैं, जीवन परिचय, ताजा खबर

नमस्कार दोस्तों आज इस लेख मैं Imam Umer Ahmed Ilyasi Biography के बारे मैं जानकारी लेकर आए हैं, अयोध्या मैं आयोजित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने की बजह से जाने माने मुस्लिम धर्मगुरु के खिलाफ फतवा जारी किया गया है, डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी, जो अखिल भारतीय इमाम संगठन के मुख्य इमाम हैं, ने पुष्टि की है, कि उनके खिलाफ एक फतवा जारी हुआ है।

इमाम इतियासी ने एएनआई को बताया, मुख्य इमाम के रूप मैं, मुझे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से इन्विटेशन मिल था, मैने दो दिन विचार विमर्श किया और फिर देश और सद्भावना के लिए अयोध्या जाने का निर्णय लिया।

चटपटे चुटकुले पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें : 👉 Hindi Jokes Adda

अयोध्या समारोह में शामिल होने की वजह से उन्हें मिली धमकियां:

कल फतवा जारी हुआ था, लेकिन 22 जनवरी की शाम से ही मुझे धमकी वाले कॉल आ रहे थे, मैने कुछ कॉल्स रिकॉर्ड किए हैं, जिसमे कॉलर्स ने मुझे जन से मरने की धमक दी है, जो मुझसे प्यार करते हैं, वो देश से प्यार करते हैं, वो मुझे सार्थन देंगे, जो लोग मुझसे नफरत करते हैं, क्योंकि मैंने समारोह में हिस्सा लिया, शायद उन्हें पाकिस्तान जाना चाहिए, मैंने प्यार का मेसेज दिया है, मैंने कोई गुनाह नहीं किया है, में माफी नहीं मांगूंगा और न ही इस्तीफा दूंगा, वो जो चाहें कर सकते हैं, धर्मगुरु ने जोड़ा।

डॉ. उमेर अहमद इलियासी के खिलाफ फतवा: अयोध्या दौरे और CAA की कहानी

अयोध्या मैं 22 जनवरी की आयोजित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर चर्चा मैं आए अखिल भारतीय इमाम संगठन के मुख्य इमाम, डॉ. उमेर अहमद इलियासी के खिलाफ एक फतवा जारी हो गया है, इस फतवे में उन्हें धार्मिक रूप से बहिष्कृत करने के उन्हें जिंदगी की धमकियां देने का उल्लेख है, इलियासी जिन्होंने पहले मोहन भागवत की प्रशंसा की थी, और CAA का समर्थन किया था, अब इस फतवे की वजह से सुर्खियों में हैं।

यह भी पढ़ें:-Rambhadracharya Biography In Hindi | रामभद्राचर्या की जीवनी शिक्षा, मुख्य कार्य Best 2024

लेकिन डॉ. इलियासी ने दृढ़ता से स्थिति का सामना किया है, उन्होंने साफ किया है, कि वो किसी से माफी नहीं मांगेंगे और अपने निर्णय पर डटे रहेंगे, उनका यह निर्णय काफी कट्टरपंथी विचारधारा वाले लोगों को नागवार गुजरा है, इलियासी का यह कदम उनके विचारों और सिद्धांतों की तरफ एक मजबूत इशारा है।

इमाम उमेर अहमद इलियासी एक धार्मिक नेतृत्व की मिसाल

अखिल भारतीय इमाम संगठन (AIIO) के प्रमुख के रूप मैं, डॉ. उमेर अहमद इलियासी की गणना प्रगतिशील धार्मिक गुरुओं मैं की जाती है, उनके नेतृत्व मैं, AIIO ने न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी जरूरी मान्यता प्राप्त की है, इस संगठन से देश भर के हजारों मस्जिदों के लाखों इमाम जुड़े हुए हैं, हो इसकी बड़ी पहुंच और प्रभाव की दर्शाता है।

डॉ. इलियासी की विशेषता उनका प्रगतिशील दृष्टिकोण है, वो मुस्लिम समुदाय मैं अपने विचारशील और उदारवादी विचारों के लिए जाने जाते हैं, उनका व्यक्तित्व और काम न सिर्फ मुस्लिम समुदाय मैं बल्कि सम्पूर्ण धार्मिक समुदायों में भी एक सम्मानजनक जगह रखते हैं, उनकी देखभाल और दिशा निर्देश मैं, AIIO ने धार्मिक सद्भावना और समाज के प्रगति के लिए काफी जरूरी कदम उठाए हैं।

इमाम उमेर अहमद इलियासी की CAA पर ज्ञान और शांतिपूर्ण विरोध की वकालत

2019 – 20 के समय जब दिल्ली सहित देश भर मैं CAA और NRC को लेकर व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए, तब इमाम उमेर अहमद इलियासी ने इस मुद्दे पर अपने विचार विमर्श किए थे, उनका कहना था कि विरोध प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को CAA और NRC को अच्छी तरह से समझना चाहिए, इमाम ने बोल दिया कि अगर लोगों को नागरिकता संशोधन कानून सही नही लगता है, तो उन्हे शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करना चाहिए, उनके इस बयान ने जानकारी आधारित निर्णय और शांतिपूर्ण विरोध की जरूरत पर जोर दिया।

Imam Umer Ahmed Ilyasi Biography: मोहन भागवत की शिक्षा ऋषि की उपाधि और उनके सुरक्षा

2022 में इमाम उमेर अहमद इलियासी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग पर स्थिति मस्जिद में मुलाकात की थी, इस ऐतिहासिक भेंट के समय, इमाम ने मोहन भागवत को राष्ट्र कृषि और राष्ट्रपिता की संज्ञा दी थी, जो उनके सम्मान और आदर का प्रतीक है।

इमाम उमेर अहमद इलियासी की इस कदम के किए काफी बार जान से मारने की धमकियां भी मिल चुकी हैं, इन खतरों को मद्देनजर, उन्हें 2022 मैं Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी, यह सुरक्षा उनके साहसिक और अद्वितीय दृष्टिकोण के महत्व की दर्शाती है।

FAQ Imam Umer Ahmed Ilyasi Biography

Q. इमाम उमेर इलियासी कौन हैं?

Ans. इमाम उमेर इलियासी अखिल भारतीय संगठन के मुख्य इमाम हैं

Q. अयोध्या राम मंदिर समारोह में उनकी भागीदारी का क्या परिणाम था?

Ans. अयोध्या मैं राम मंदिर समारोह में हिस्सा लेने पर उनके खिलाफ फतवा जारी हुआ।

Q. इमाम इलियासी को किस तरह की सुरक्षा प्रदान की गई?

Ans. इमाम इलियासी को Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी।

More About Biography

मैं आशा करता हूँ दोस्तो यहाँ दी हुयी जानकारी Imam Umer Ahmed Ilyasi Biography आपको पसंद आई होगी, और आपके सारी दुबिधा इस पोस्ट को पढ़ने के बाद समाप्त हो गयी होंगी, और आपको भी यहाँ से बहुत कुछ जानने को मिला होगा तो दोस्तों व बहनों हम आपके लिए ऐसी जानकारी वाली पोस्ट लाते रहते हैं, सिर्फ आपके लिए तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं, साथ ही मैं अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :-

Vk Pandian Biography | कौन हैं पूर्व आईएएस विके पांडियन जानें इनकी पूरी कहानी क्यूँ थे पटनायक के इतने खास Latest 2024

Holika Dahan Ka Shubh Muhurat | होलिका दहन का शुभ मुहूर्त यहाँ से जानें हिन्दी मैं Latest 2024

Aashna Chaudhary Biography | 2 बार असफल होने के बाद भी नहीं मानी हार और बन गयी आईपीएस जानें इनकी पूरी कहानी Latest 2024

आपका बहुत-बहुत जो अपने इस पोस्ट Imam Umer Ahmed Ilyasi Biography को अंत पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।

1 thought on “Imam Umer Ahmed Ilyasi Biography | कौन हैं इमाम उमेर अहमद इलियासी और क्यूँ हुआ इनके खिलाफ फतवा जारी Latest 2024”

Comments are closed.

error: Content is protected !!