fbpx

Ketu Ke Upay In Hindi | जीवन मैं हैं परेशान और नहीं बन रहे कुछ काम तो ये उपाय करने के बाद नहीं होंगे परेशान Latest 2024

Spread the love

Ketu Ke Upay In Hindi

Ketu Ke Upay In Hindi: यदि कुंडली मैं केतु ग्रह की स्थिति कमजोर होती है, तो आपके बनते जान भी बिगड़ सकते हैं, इसलिए ग्रह को मजबूत करने के लिए आप कुछ सैल उपाय को आजमा सकते हैं।

कुंडली मैं अगर कुछ ग्रहों की स्थिति सही न हो तो जीवन संकट मैं आ सकता है, ऐसे ही कुंडली मैं केतु का भी स्थान बहुत जरूरी होगा है, ऐसा माना जाता है, कि अगर केतु आपसे रूठा है, तो आपके बनते काम भी बिगड़ सकते हैं।

इस वजह से लोग हमेशा इसे खुश करने के लिए उपाय ढूंढते हैं, रही और केतु दोनों को ही ज्योतिष के हिसाब से छाया ग्रह कहा जाता है, और ये दोनो एक ही राक्षस से उत्पन्न हुए हैं, राक्षस के सिर वाले हिस्से को राहु और धड़ वाले हिस्से को केतु नाम से जाना जाता है।

चटपटे चुटकुले पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें : 👉 Hindi Jokes Adda

वास्तव में दोनो ही रहस्मयी ग्रह माने जाते हैं, और अगर इनमे से कोई भी रूठा होता है, तो किसी भी काम मैं सफलता मिलना कठिन हो जाता है, तो आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानते हैं, कि कुंडली मैं केतु को मजबूत बनाने के उपायों के बारे मैं।

कुंडली मैं केतु के नाराज होने के संकेत | Ketu Ke Upay In Hindi

ऐसा माना जाता है कि अगर किसी की कुंडली मैं केतु की स्तिथि सही नहीं है, और यह ग्रह कमजोर है, तो आपको बहुत से बेवजह आर्थिक नुकसान हो सकते हैं, ये आपकी सेहत पर भी बुरा असर डाल सकता है, यदि आप किसी काम के लिए बाहर जा रहे हैं, तो इसके दुष्प्रभाव से आपको इसमें सफलता नहीं मिलेगी।

ऐसी काफी नकारात्मक बातें हैं, जो कुंडली मैं केतु के कमजोर होने के संकेत देती हैं, केतु के दुष्प्रभाव से आपकी शादी मैं भी देरी हो सकती है, यही नहीं ये भी हो सकता है, कि आपको फैमिली प्लानिंग मैं भी देर हो जाए, इसी वजह से केतु की स्थिति को कुंडली मैं सही करना आवश्यक माना गया है।

केतु की स्थिति को मजबूत बनाने के उपाय | Ketu Ke Upay In Hindi

अगर आपकी कुंडली मैं केतु ग्रह कमजोर है, तो आप कुछ ज्योतिष उपायों से इसकी स्थिति की मजबूत कर सकते हैं, ऐसा माना जाता है, कि अगर केतु ठीक स्थिति में है तो, आपके किसी भी काम मैं मुश्किल नहीं होगी और सफलता के योग बनेंगे, केतु को मजबूत बनाने के लिए आप यहां पर बताए गए उपाय आजमा सकते हैं।

गणपति को दूर्वा चढ़ाएं | Ketu Ke Upay In Hindi

अगर आपकी कुंडली मैं केतु की स्थिति सही नहीं है, और आपके काम बेवजह बिगड़ते हैं, तो आप इसे अच्छा बनाने के लिए गणपति को नियमित रूप से दुर्वा चढ़ाएं, पूर्वा घास गणपति को अत्यंत प्रिय है, ओर इससे उन्हें प्रसन्न करने मैं सहायता मिलेगी।

यह भी पढ़ें:-Ekadashi Vrat Kis Din Hai | एकादशी व्रत कब है और एकादशी व्रत की कहानी Latest 2024

आप कोशिश करें कि मुख्य रूप से बुधवार के दिन गणपति को 21 दुर्वा घास चढ़ाएं और उनसे घर के कल्याण की प्रार्थना करें, गणपति को दूर्वा चढ़ने के साथ देवी दुर्गा की पूजा भी नियम से करें, इसके प्रभाव से जल्दी ही केतु के बुरे प्रभाव से छुटकारा मिलेगा और कुंडली मैं इसकी स्थिति मजबूत होगी।

घर में नियमित दीपक जलाएं

यदि आप कुंडली मैं केतु को मजबूत करना चाहते हैं, तो हर दिन शाम को घर के मंदिर मैं दीपक जलाएं, और विशेष रूप से शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे घी का एक दीपक अवश्य जलाएं, इससे केतु के अशुभ दुष्प्रभाव मैं काफी सहायता मिलेगी और आपके काम बनेंगे।

इन चीजों का करें दान

अगर आप कुंडली मैं केतु की स्थिति सही करना चाहते हैं, तो काले कंबल, काले तिल, केले आदि का दान जरूरतमंदों को करें, इस उपाय से केतु की स्थिति बहुत ही जल्दी सुधर सकती है, आपको गरीबों को भोजन कराना चाहिए और कपड़े भी दान मैं देने चाहिए, इन उपायों से भी केतु को मजबूत किया जा सकता है।

काले कुत्ते को भोजन कराएं

कुंडली मैं केतु को सही करने का एक सबसे अच्छा उपाय यह भी है, कि आप काले कुत्ते को नियमित रूप से भोजन कराएं, अगर आप रोज ऐसा करने मैं असमर्थ हैं, तब भी आपको कम से कम शनिवार के दिन ऐसा अवश्य करना चाहिए, इस उपाय से आपके रुके हुए काम जल्द ही पूरे होने लगेंगे, इसके अलावा आप छोटे बच्चों को परेशान न करें।

केतु यंत्र का करें इस्तेमाल

केतु के प्रकोप से बचने के लिए आपको भगवान हनुमान जी गणेश जी और देवी दुर्गा की पूजा करनी चाहिए, इसके साथ ही आपको प्रतिदिन सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए, जिससे केतु का कोई भी दुष्प्रभाव ns पड़े, इसके साथ ही आप अगर घर मैं केतु यंत्र रखती हैं, और इसकी पूजा करती हैं, तो ये भी आपके लिए फायदेमंद होगा।

इन रंगों का न करें इस्तेमाल

कुंडली मैं केतु को मजबूत बनाने के लिए आपको कुछ रंगों का उपयोग से बचना चाहिए, मुख्य रूप से आप सफेद और स्लेटी रंग का यूज न करें, यह रंग आपके जीवन मैं परेशानी ला सकते हैं, जैसी भी शुभ काम मैं इन रंगों के उपयोग से बचना चाहिए।

अगर आप यहां पर बताए गए सरल उपाय आजमाते हैं, तो बहुत जल्द ही कुंडली मैं केतु की स्थिति अच्छी होती है, और आपको किसी काम मैं असफलता भी नहीं मिलती है।

FAQ Ketu Ke Upay In Hindi

Q. केतु खराब हो तो क्या उपाय करना चाहिए?

Ans. केतु यंत्र, केतु मंत्र और भगवान गणेश की आराधना करना प्रमुख उपाय माना जाता है।

Q. केतु दोष कैसे दूर करें?

Ans. ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: केतवे नम: मंत्र का जाप 5,11 या फिर 18 माला का जाप भी करना फायदेमंद रहता है।

Q. कौन सा भगवान केतु को नियंत्रित करता है?

Ans. भगवान शिव

मैं आशा करता हूँ दोस्तो यहाँ दी हुयी जानकारी Ketu Ke Upay In Hindi आपको पसंद आई होगी, और आपके सारी दुबिधा इस पोस्ट को पढ़ने के बाद समाप्त हो गयी होंगी, और आपको भी यहाँ से बहुत कुछ जानने को मिला होगा तो दोस्तों व बहनों हम आपके लिए ऐसी जानकारी वाली पोस्ट लाते रहते हैं, सिर्फ आपके लिए तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं, साथ ही मैं अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हैं।

More About Upay

ये भी पढ़ें :-

Shani Ki Sade Sati Ke Upay | क्या है शनि के साढ़ेसाती उपाय और कैसे मिलेगा लाभ Latest 2024

Soborno Isaac Bari Biography In Hindi | 11 वर्ष के प्रोफेसर सब्रोनो इसाक बारी की कहानी Latest 2024

Vish Yog Ke Upay | कहीं आपकी जिंदगी मैं भी तो विष योग नहीं है करें ये उपाय मिलेगा लाभ Latest 2024

आपका बहुत-बहुत जो अपने इस पोस्ट Ketu Ke Upay In Hindi को अंत पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।

error: Content is protected !!