fbpx

Soborno Isaac Bari Biography In Hindi | 11 वर्ष के प्रोफेसर सब्रोनो इसाक बारी की कहानी Latest 2024


Warning: Undefined array key "titleWrapper" in /home4/mishr6bp/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/toc/class-block-toc.php on line 103
Spread the love

Soborno Isaac Bari Biography In Hindi

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख मैं Soborno Isaac Bari Biography In Hindi के बारे में बात करने वाले हैं, और उनसे जुड़ी सारी जनकारी आपको यहां पर मिल जायेगी, जिसे आप पढ़ना चाहते हैं, या फिर खोज रहे थे, तो हम आपको बता दें, आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आ गए हैं, तो चलिए करते हैं, शुरू बने रहिए हमारे साथ अंत तक।

Soborno Isaac Bari Biography In Hindi: वैसे तो दुनियां में बहुत अजूबों की भरमार है, लेकिन आज जिस अजूबे के बारे में हम बात करने वाले हैं, उसके कारनामे किसी को भी आश्चर्यचकित कर सकते हैं, जी हां आज हम बात करने वाले हैं, दुनियां के सबसे छोटे प्रोफेसर सब्रोनो इसाक बारी Soborono Issac Bari के बारे में आप यकीनन चौंक गए होंगे कि कैसे 8 वर्ष का छोटा सा बच्चा प्रोफेसर बन सकता है, लेकिन चौंकिए मत ये सच है, जिस उम्र मैं बच्चे मुश्किल से पढ़ पाते हैं, उस उम्र मैं सब्रोनों इसाक बारी Soborono Issac Bari न सिर्फ पढ़ सकता है, बल्कि वो अपनी उम्र से काफी साल बड़ों को पढ़ाता भी है।

मजेदार चुट्कुले हिन्दी मैं पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें :- HindiJokesAdda.Com

सब्रोनो इसाक बारी कौन है | Soborno Isaac Bari Biography In Hindi

इतनी कम उम्र मैं जब बच्चे पढ़ नहीं पाते सही तरह से उस उम्र मैं सब्रोनो इसाक बारी गणित, फिजिक्स और केमेस्ट्री के कठिन से कठिन सवालों को बड़ी सरलता से हल कर लेता है, ना सिर्फ हल करता है, बल्कि अपने से काफी साल बड़े छात्रों को पढ़ाता भी है।

सब्रोनो दुनियां का सबसे कम उम्र का प्रोफेसर कहा जाता है , इस युग का आइंस्टीन भी कहा जाता है, सब्रोनो का जन्म एक अमेरिकी बंगाली मुस्लिम परिवार मैं 9 अप्रैल 2012 मैं बांग्लादेश में हुआ था, उनके पति का नाम राशिदुल बारी है, जो कि खुद भी एक गणित के टीचर है, और ब्रोंक्स कम्यूनिटी कॉलेज मैं कार्यरत है, उनकी माता का नाम शाहिदा बारी है, सब्रोनो का एक बड़ा भाई भी है, उसका नाम रेफथ अल्बर्ट बारी है।

यह भी पढ़ें:-Moin Ahmad IAS Biography in Hindi : मोईन अहमद IAS के लाइफ के बारे में जाने Latest 2024

उनके पिता नौकरी के सिलसिले में बांग्लादेश से अमेरिका मैं आके बस गए थे, और उन्होंने वहां गणित के टीचर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया उनकी माता घर परिवार की देखभाल करती हैं।

सब्रोनो इसाक बारी एक नजर मैं | Soborno Isaac Bari Biography In Hindi

नामसब्रोनो इसाक बारी
जन्म9 अप्रैल 2012
पिताराशिदुल बारी
माताशाहिदा बारी
धर्मइस्लाम
नागरिकताअमेरिका

सब्रोनो इसाक बारी की पढ़ाई लिखाई

सब्रोनो के पिता बांग्लादेश से अमेरिका आ वो न्यूयॉर्क शहर मैं गेट के प्रोफेसर के तौर पर काम करने लगे उन्होंने सब्रोनो को न्यूयॉर्क के ही एक स्कूल मैं दाखिला दिलवा दिया।

जब सब्रोनो सिर्फ 6 महीने का एक नवजात शिशु था, तब उसने बात करना शुरू कर दिया था, और जब वो 2 वर्ष का था, तब तो उसने गणित और फिजिक्स के सवालों को हल करना शुरू कर दिया था, जैसे उसके पास समय कम हो और काम बहुत करना हो इसलिए वो इस छोटी सी उम्र से ही बात करना और उन सवालों को हल करना शुरू कर दिया, जब बच्चे ठीक से बात भी नहीं कर पाते इसलिए सब्रोनो को इस युग का आइंस्टीन कहा जाता है।

सब्रोनो को Global Child Prodigy Award से भी नवाजा जा चुका है, वर्ष 2020 जनवरी के महीने मैं ये अवार्ड उनको नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के हाथों मिला था, जब सब्रोनो 4 वर्ष के थे तब उनको तत्कालीन अमेरिका के प्रेसिडेंट बराक ओबामा ने Latter Of Recognition दिया था।

सब्रोनो हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में

हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में 50000 आवेदनों मैं सिर्फ 2000 ही स्वीकार किए जाते हैं, और ऐसे मैं जब आप को वहां बुलाया गया हो तो ये बहुत बड़ी बात होती है, और तब ये उससे भी बड़ी और अविश्वसनीय बात हो जाती है, जब आपकी उम्र सिर्फ 6 वर्ष की हो।

सब्रोनो का वहां इंटरव्यू ब्रोनक्स कम्यूनिटी कॉलेज के अध्यक्ष धोमस इसेकेनेगबे ने लिया था, सब्रोनो को इसके लिए पत्र हॉवर्ड के कुलपति डॉक्टर लुईस रिचर्डसन ने लिखा था।

सब्रोनो बारी का सबरोनो इसाक बारी बनाना

जब सब्रोनो बस 2 वर्ष के थे तब से ही उनमें कुछ अलग था, वो एक जिज्ञासु और सिखाई हुई बातों को बहुत जल्दी सीख लिया करने के क्षमता के धनी बच्चे थे, उनके माता पिता ने देखा कि वो गणित और फिजिक्स केमेस्ट्री के सवालों को 2 वर्ष की उम्र मैं हल कर लेते हैं, तो उन्होंने सब्रोनो का वीडियो बना कर सोशल मीडिया मैं डालना शुरू कर दिया धीरे धीरे ये वायरल होने लगी, उनकी वीडियो।

फिर वहां न्यूयॉर्क की लोकल मीडिया की नजर इस वीडियो पर पड़ी उसके बाद इंटरव्यू चलने लगे वहां सब्रोनो उसके बाद Voice Of America में सब्रोनो का एक इंटरव्यू चला सब्रोनो Voice Of America मैं सबसे छोटे उम्र के व्यक्ति बन गए जिनका वहां इंटरव्यू चला जिसके बाद दुनियां ने जाना इस विलक्षण प्रतिभा के बच्चे के बारे मैं।

इसके बाद सब्रोनो के परिवार को एक मैसेज मैं आग्रह किया गया था, कि Issac Newton के नाम की तरह वो भी अपने बच्चे के नाम मैं Issac शब्द का उपयोग करें, उसके बाद सब्रोनो बारी बन गया सब्रोनो इसाक बारी (Soborno Isaac Bari Biography In Hindi).

किसको दिया जाता है Global Child Prodigy Award

ग्लोबल चाइल्ड प्रोडिजी अवार्ड दुनियां भर मैं बच्चों के अंदर विलक्षण प्रतिभाओं की खोज कर उनका सम्मान करने वाली एक संस्था है, ये अवार्ड उन बच्चों को दिया जाता है, जो अपनी उम्र से बढ़कर कोई काम किया करते हैं, या उसमे विशेष रुचि दिखाते हैं।

FAQ Soborno Isaac Bari Biography In Hindi

Q. इसाक बारी कौन हैं?

Ans. नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी से ग्लोबल चाइल्ड प्रोडिजी अवार्ड के प्राप्तकर्ता हैं।

Q. दुनियां का सबसे कम उम्र का प्रोफेसर कौन है?

Ans. आलिया सबूर

Q. सोबोर्नो कितना पुराना है?

Ans. 11 वर्षीय

More About Biography

तो मेरे प्यारे दोस्तो आज आपको इसमें से कुछ तो Soborno Isaac Bari Biography In Hindi तो जरूर पसंद आई होंगी, जिन्हें आप इस आने वाली नयी साल के समय अपने घर पर बनाकर एक अमेजिंग लूक दे सकते हैं, और अपने घर पर ये रंगोली जरूर बनाएँ और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

ये भी पढ़ें :-

Manish Kashyap Biography in Hindi : मनीष कश्यप पत्रकार जीवन परिचय Latest 2024

Arun jaitley biography-अरुण जेटली का जीवन परिचय

Neeraj Chopra Biography In Hindi | नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय Latest 2023

आपका बहुत-बहुत जो अपने इस पोस्ट Soborno Isaac Bari Biography In Hindi को अंत पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।

error: Content is protected !!