fbpx

Motivational Quotes In Hindi Shayari | जीवन से हैं निराश तो ये कोट्स करेंगे बहुत ही प्रेरित Latest 2024

Spread the love

Motivational Quotes In Hindi Shayari

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट मैं Motivational Quotes In Hindi Shayari लिखने वाले हैं, जिन्हें आप यहां से पढ़ सकते हैं, वैसे भी आज के समय मैं हर व्यक्ति की जिंदगी मैं परेशानी चल रही है, उसी परेशानी को दूर करने के लिए आज हम आपके लिए जोश और जुनून से भरी मोटिवेशनल शायरी लेकर आए है, जो आपकी काफी सहायता करेंगी।

और हम आपको बता दें ये Motivational Quotes In Hindi Shayari बहुत ही बेहतरीन हैं, जिन्हें आपने पहले नहीं पढ़ा होगा अगर आप इन्हें पढ़कर अपने अंदर की आग फिर से जलाना चाहते हैं, और कुछ कर दिखाना चाहते हैं, तो बने रहें हमारे साथ लेट तक।

मजेदार चुट्कुले हिन्दी मैं पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें :- HindiJokesAdda.Com

Best Motivational Quotes In Hindi Shayari

दोस्त उदास ना होना जीवन से,
किसी भी समय तुम्हारा नाम बन सकता है,
अगर दिल मैं हो आग और हौंसले हों बुलंद,
तो अखबार बेचने वाला भी कलाम बन सकता है…!


बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समुद्र की तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोद से,
टूट जाए पत्थर ऐसे शीशे की तलाश कर…!


राह संघर्ष की जो चलता है,
वहीं दुनियां को बदलता है,
जिसने रातों से जंग जीती है,
सूरज बनकर वही निकला है…!

इन्हें भी पढ़ें :- Best Good Morning Quotes In Hindi | पॉजिटिव गुड़ मॉर्निंग कोट्स Latest 2024


ऊंचे सपनो के लिए दिल की गहराई से,
काम करना पड़ता है रात की तन्हाई से,
मेहनत की आग मैं दिन रात जलना पड़ता है…!


मेरे दोस्त परवाह न करो चाहे सारा,
जमाना खिलाफ हो, चलो उसी,
रास्ते पर जो सच्चा और साफ हो.. !


Sad Motivational Quotes In Hindi Shayari

लकीरें अपने हाथों की हमें बनाना आता है,
वो होंगे कोई और जिनकी बस,
अपने नसीब पर रोना आता है..!


मुश्किल इस संसार में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देते हैं,
अगर सच्चे दिल से चाहत हो कुछ पाने की,
तो तारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं…!


अगर तुमने एक बार ठान लिया,
कि तुमको जितना है, तो तुमको कोई,
रोक नहीं सकता, फिर चाहे वो ओलंपिक,
की रेस हो या जिंदगी…!


तुम तहलका मचाने के लिए पैदा हुए हो,
क्यों गुमनाम गुमशुदा बैठा है,
उठ पहचान अपने आप को,
तुम्हारे अंदर भी एक तूफान छुपा बैठा है…!


जिंदगी मैं धोखा खाना भी बेहद जरूरी है,
क्योंकि मां बाप चलना तो सीखा देते हैं,
लेकिन संभालना खुद ही सीखना पड़ता है…!


Motivational Quotes In Hindi Shayari Sharechat

जिंदगी आसान नहीं बस खुद को मजबूत,
बनाना पड़ता है, सही वक्त कभी नहीं आता,
उसको तो लाना पड़ता है…!


हर ख्वाब को अपनी सांसों में रखो,
हर मंजिल को अपनी बाहों मैं रखो
ये जीत आपकी है बस,
अपने ख्वाबों को अपनी निगाहों मैं समा के तो देखो..!


शक उड़ान का रखते हो
तो बाज बनो वरना यूं तो,
पंछी भी आसमान मैं उड़ते देखी है…!


मशहूर होना लेकिन मगरुर न होना,
कामयाबी के नशे मैं चूर न होना,
मिल भी जाए अगर सारी कायनात तुमको भी,
तो इसके लिए कभी भी अपनो से दूर न होना…!


किसी ने क्या खूब लिखा है
जीवन जीने का तरीका उन्हीं लोगों को आया है,
जिन्होंने अपने जीवन मैं हर जगह धक्का खाया है…!


Attitude Motivational Quotes In Hindi Shayari

हमेशा याद रखना,
ख्वाब वो नहीं जो हमें नींद में आते हैं,
ख्वाब तो वो होते हैं जो हमें नींद,
नहीं आने देते हैं..!


हर खुशी की खुशी न समझो,
हर गम को गम ना समझो अगर इस,
संसार में जीना है तो खुद को,
किसी से कम ना समझो. …!


सपनो की उड़ान हौसला है साथ,
परेशानियों के बावजूद,
जिंदगी हैं हंसी का सफर…!


किसी ने क्या खूब कहा है,
अक्सर तुम्हारे जीवन का सबसे अच्छा लम्हा,
तुम्हारे उम्मीद छोड़ देने के,
चांद लम्हों के बाद ही आने वाला होता है…!


हार न मान कभी न ठहर,
मुश्किलें बने रास्ता फिर भी तू चल,
रोशनी है आगे तू जला दे रातों को…!


Motivational Quotes In Hindi Shayari Sad

जिंदगी की राह में,
हो सफलता की चाह,
मोटिवेशनल की रोशनी,
रहे हमेशा साथ…!


जो अपने कदमों की काबिलियत,
पर भरोसा रखते हैं, वही अक्सर,
मंजिल तक पहुंच जाते हैं…!


ख्वाबों की उड़ान हौंसले की पहचान,
राहों मैं मुश्किलें, लेकिन मंजिल की तलाश…!


ख्वाबों की ऊंचाइयों को छूने का इरादा है,
हर कदम पर परेशानियों को,
हराने का इरादा है…!


में शतरंज का शौकीन नहीं था,
इसलिए धोखा खा गया,
वो चल चलता गया और मैं,
दोस्ती निभाता गया…!


तो मेरे प्यारे दोस्तो आज आपको इसमें से कुछ तो Motivational Quotes In Hindi Shayari तो जरूर पसंद आई होंगी, जिनसे आप अपनी Girlfriend को इन Lines को उसको Whatsapp पर भेज सकते है, और उसके साथ आप मस्ती-मस्ती उसके साथ Flirt कर सकते हैं।

More About Quotes

ये भी पढ़ें :-

Education Motivational Quotes In Hindi For Students | छात्रों के लिए शिक्षा के अनमोल विचार Best 2024

Unique Motivational Good Morning Quotes In Hindi | मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग कोट्स हिन्दी 2023

student हो तो ये Motivational quotes about study हिन्दी में जरूर पढे

आपका बहुत-बहुत जो अपने इस पोस्ट Motivational Quotes In Hindi Shayari को अंत पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।

error: Content is protected !!