fbpx

My New Year Resolution Essay | न्यू ईयर पर ऐसे लिखें निबंध साथ ही मैं ऐसे संकल्प लें जो आपकी जिंदगी बदल देंगे Latest 2024

Spread the love

My New Year Resolution Essay

नमस्कार दोस्तों आपको इस पोस्ट मैं My New Year Resolution Essay के बारे मैं दिया गया है, आगे आप आने वाले नए साल के लिए संकल्पों के ऊपर निबंध ढूंढ रहें हैं, तो आप इस लेख की मदद ले सकते हैं, यहां पर आपको हिंदी मैं निबंध देखने को मिल जाएगा, जो कि बहुत सरल भाषा में है, जिसे आप बिना किसी परेशानी के साथ लिख सकते हैं।

दोस्तों जैसा कि पुराना साल जाने वाला है, और नया साल आने वाला है, तो सबसे पहले आप सभी दोस्तों को नये साल 2024 की बहुत बहुत शुभकामनाएं, नया साल हर बार आता है, और चला जाता है।

और साथ ही मैं लोग बहुत सारी योजनाएं भी बना लेते हैं, और सोचते हैं, कि उन्हें पूरा करें, लेकिन समय आते आते बहुत सी योजनाएं तो सफल हो जाती हैं, और बहुत सी योजनाएं असफल हो जाती हैं।

मजेदार चुट्कुले हिन्दी मैं पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें :- HindiJokesAdda.Com

लेकिन अगर हम बात करें बीते साल 2023 की तो इस साल ने आपको बर्बाद किया है, या फिर आपके मन मुताबिक कुछ नहीं हुआ है, और खासकर मिडिल क्लास फैमिली के व्यक्तियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

New Year Resolution Meaning In Hindi

My New Year Resolution Essay नया वर्ष सभी के लिए बेहद खास होता है, लोग बीते हुए साल की असफलताओं को भूलते हैं, और आने वाले नए साल मैं नए जीवन का शुभारंभ करते हैं, नया साल सभी के लिए एक अच्छा मौका होता है, जो हम सभी को एक नई शुरुआत करने के लिए प्रेरित करता है।

नए साल मैं हमें हमेशा सकारात्मक और उस मंजिल को पाने के लिए हर तरह की कोशिश करनी चाहिए, जो हम बीते साल मैं प्राप्त नहीं कर पाए हम कर सकते हैं, नए साल मैं हम उन्हें प्राप्त कर पाएंगे।।

वो हमारे जिंदगी मैं नए विचारों की क्रांति ला देता है, और हम उसे एक नया आयाम देने के लिए उसके बारे मैं सोचने और विचार करने लगते हैं, और उसको पूरा करने के लिए प्रयास करते हैं।

Ganesh Chaturthi Essay In Hindi | गणेश चतुर्थी निबंध हिन्दी में Latest 2023

Importance Of My New Year Resolution 2024

My New Year Resolution Essay आने वाले नए साल का सभी को बहुत ही बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि सबके लिए इसका एक खास महत्व होता है, यह एक ऐसा वक्त होता है, इसके आते ही हम नई तरह से अपने काम को शुरू करना चाहते हैं।

खुद मैं बेहतर बदलाव करने की सोचते हैं, अपने परिवार और समाज के प्रति कुछ नया करने का जुनून और जोश जागृत होता है।

मेरे लिए इस नए साल के संकल्प का बहुत महत्व है, और मैं My New Year Resolution Essay पर ऐसे संकल्प लेना चाहता हूं, जिन्हें मैं पूरा कर सकूं, लोग मुझे प्यार और सम्मान दें और मुझसे खुश रहें, मैने सबसे बड़ा संकल्प खुद को सभी बुरी आदतों से दूर करने का लिया है, क्योंकि सभी बुरी आदतें हमें और हमारे समाज को प्रभावित करती हैं, इसलिए यह साल 2024 हम सबके लिए बहुत महत्व रखता है।

Best New Year Resolution Ideas 2024

My New Year Resolution Essay के किए जहर से लोग नए नए आइडियाज लाते हैं, कोई शराब छोड़ने की कोशिश करता है, तो कोई बुरी आदतों को छोड़ने की कोशिश करता है, और वहीं कुछ लोग सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।

स्वस्थ रहना

New Year Resolution का सबसे अच्छा संकल्प है, कि हमें हमेशा स्वस्थ रहना है, क्योंकि अगर आप स्वस्थ रहेंगे तभी आप सुख शांति से रह पाएंगे, इसलिए लिए आप सुबह जल्दी उठें और प्रति दिन योगा जैसी एक्टिविटी करें।

सकारात्मक विचारों को अपनाना

नए साल मैं हमें हमेशा सकारात्मक विचारों को अपनाना चाहिए, और अपने कर्तव्य का पूरी तरह से पालन करना चाहिए, जो हमारी इंसानियत और हमारे ज्ञान को परिभाषित करता है।

सभी के प्रति दया भावना रखना

दया भावना हर व्यक्ति के लिए बहुत ही अच्छा संकल्प हो सकता है, क्योंकि दया जीव का एक सबसे जरूरी गुण होता है, अत: हमें समस्त जीवों के प्रति दया भावना रखनी चाहिए, संकट काल में उनकी सेवा और सहायता करनी चाहिए, जिससे हमारी इंसानियत साबित होती है।

दूसरों का सम्मान करना

दूसरों का सम्मान करना भी एक नया और शानदार My New Year Resolution Essay हो सकता है, क्योंकि यदि हम सम्मान पाना चाहते हैं, तो हमें दूसरों को भी सम्मान देना होगा तभी आप सम्मान के लायक होंगे।

सफलता पाने के लिए प्रयास करना

नई साल मैं एक संकल्प अवश्य लेना चाहिए, हमारी जिंदगी मैं सफलता पर हमेशा ही हमारी दृष्टि होनी चाहिए, इसलिए हमें सफलता के बारे में भी सोचना चाहिए, क्योंकि आजकल हर एक इंसान संघर्ष करता है, कोई नोकरी मैं वृद्धि चाहता है, तो कोई कारोबार में लेकिन आगे सभी बढ़ना चाहते हैं।

हमारा ध्यान हमेशा अपने लक्ष्य पर केंद्रित होना चाहिए, उसे पाने के लिए नई नई योजनाएं और नए नए तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए, अगर हम नोकरी पाना चाहते हैं, तो लगन और सच्ची निष्ठा के साथ एकाग्रता से पढ़ाई करनी चाहिए, तो आप कुछ ये आइडियास My New Year Resolution Essay ट्राई कर सकते हैं।

New Year Resolution Quotes 2024 In Hindi

आने वाले नए साल के संकल्प के लिए कुछ कोट्स पढ़ने के लिए जाएं तो संकल्प लेने मैं जुनून और बढ़ जाता है, इसलिए नीचे आपको कुछ मजेदार New Year Resolution Quotes भी दिए गए हैं, उन्हें भी आप पढ़ सकते हैं।

हर साल आता है, है साल जाता है,
इस साल तुमको वो सब मिले,
जो तुम्हारा दिल चाहता है,
नव वर्ष 2024 की मंगल कामनाएं…!


नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए तुम्हारी किस्मत का ताला,
हमेशा तुम पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है, आपका ये चाहने वाला…!

My New Year Resolution Essay


तुम्हारे सारे गम खुशियों मैं तो दूं,
तुम्हारे सारे राज तुम्हारे सामने खोल दूं,
की हमसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
तुमको हैप्पी न्यू ईयर बोल दूं..!


तुम्हारी आंखों मैं सजे हैं, जो भी ख्वाब,
और दिल मैं छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
यह नया साल उन्हें सच कर जाए,
तुम्हारे लिए यही हैं हमारी शुभकामनाएं…!

My New Year Resolution Essay


दस्तक दी किसी ने कहा ख्वाब लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूं,
नाम है मेरा संदेश तुमको,
हैप्पी न्यू ईयर विश करने आया हूं…!


तो मेरे प्यारे दोस्तो आज आपको इसमें से कुछ तो My New Year Resolution Essay तो जरूर पसंद आई होंगी, जिन्हें आप इस आने वाली नयी साल के समय अपने घर पर बनाकर एक अमेजिंग लूक दे सकते हैं, और अपने घर पर ये रंगोली जरूर बनाएँ और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

More About Essay

ये भी पढ़ें :-

Sarcastic New Year Captions | न्यू ईयर पर इस मजेदार अंदाज से करें विश Latest 2024

Happy new year 2023 | New year shayari

Pradosh Vrat | प्रदोष व्रत तिथि 2024, जाने विधि, कथा एवं पुजा समय New

आपका बहुत-बहुत जो अपने इस पोस्ट My New Year Resolution Essay को अंत पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।

error: Content is protected !!