fbpx

Latest 2024 के Top 10 AI Tools इन्हें अब यहाँ से समझें?

Spread the love

Top 10 AI Tools

हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज हम आपको इस आर्टिकल (Top 10 AI Tools) में बताये 10 सबसे बढ़िया एआई टूल्स जो आपके बहुत काम आने वाले हैं, क्योंकि अब आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) का क्षेत्र धीरे-2 काफी बढ़ता जा रहा हैं, लेकिन वही इन दिनों ये भी ChatGTP, Murf.AI, OpenAI API Key जैसे और भी कई AI टूल्स भी इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहे हैं।

यह सारे Top 10 AI tools भी इसी Technology की सहायता से ही काम करते हैं, लेकिन अब इसी को देखते हुए आज मैं आपको कुछ ऐसे ही कुछ बढ़िया और चुनिदें आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (Ai) टूल्स के बारे में आपको बताने वाला हूँ, जो आपके यह डेली के काम को काफी जल्दी और आसान कर देंगे, अगर आपने भी इसी तरह के टूल्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आइये इसके (Top 10 AI tools) बारे में जानते हैं।

मुड़ को फ्रेश करने के लिए जोक्स को पढ़े : 👉 hindi jokes adda

List of Top 10 Ai Tools

1. ChatGPT

आपको बता दे कि यह ChatGPT एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस टूल है, और इस ChatGPT का Full Form (Chat Generative Pre-Trained Transformer) हैं, लेकिन इसके वही कई यूज़र्स इससे सवाल का जबाब बड़ी आसानी से हासिल कर सकते हैं, जिसके लिए इसके यूजर्स को इसकी ChatGPT की ही ऑफिसियल Website chat.openai.com पर जाना होगा, जिसके बाद आप इसे बड़ी आसानी से कोई भी सवाल पूछ सकते हों।

2. Bard LaMDa

आपको बता दे कि यह Google का ही ai टूल हैं, लेकिन इस Google के ai टूल Bard को देखें, तो यह ChatGPT से बहुत अलग हैं, क्योंकि इसके Artificial Intelligence टूल ChatGPT, पहले से मौजूद डाटा के आधार पर यह आपके सवालों के जबाब देता हैं, लेकिन वही इस Google ने अपनी ही Ai Chatboat को Language Modal और Dialog Application यानी कि यह LaMDA से लैस हैं, इसका भी इस्तेमाल करना बड़ा ही आसान हैं।

also read : 👉 Artificial Intelligence (AI) क्या हैं : AI कैसे काम करता हैं| Latest 2024

3. Ai Valley

इससे भी आप ai tool की सहायता से आप एक साथ कई काम हो बड़ी आसानी से कर सकते हैं, और इस ai की सहायता से आप Copy writing, Image Generate व Edit, Coding, Productivity आदि काम को यह बिना ज्यादा समय लिए यह काम कर सकता हैं। इसे खास इस लेख (Top 10 AI tools) में रखा गया है।

4. Murf Ai

अगर आपको कभी भी अपने लिए ai की सहायता से Voice Over Generate अगर करना चाहते है, तो आपके लिए ये बाकई ही शानदार ai tool हो सकता हैं, क्योंकि इस वेबसाइट की सहायता से ही आप सिर्फ Text को लिखकर और अपने लिए Voice Over Generate कर सकते हैं, यह आपको केवल 10 मिनट के फ्री वॉयज जेनरेशन और साथ ही 10 मिनट की ट्रांसक्रिप्शन समय के साथ आपको एक फ्री प्लान भी प्रोवाइड करती हैं, इसे भी यूज़ करना बड़ा ही आसान और सिंपल हैं।

5. OpenAI API

आपको बता दे कि यह Microsoft के स्वामित्व वाले ही ओपनएआई की ही सहायता से आप इसमें Images को Generate और Speech को Text में भी बदलने के साथ ही इसके आलावा डाटा एक्सट्रैक्शन, ट्रांसलेशन आदि काम भी इसके द्वारा आप कर सकते हैं, इसे भी जूस करना बड़ा ही सिंपल और आसान हैं।

6. Midjourney

आपको बता दे कि यह Midjourney जो कि एक ai image generate हैं, जिसकी सहायता से ही आप शानदार तस्वीरों को बड़े आसाम से आप बना सकते हैं, क्योंकि यह एक ai tool realistic तस्वीरों के साथ यह बहुत कुछ कर भी सकता हैं, जिसके लिए इसके इस टूल में आपको कुछ एक्सेस फ्री में मिलते हैं, इसके अलावा इसके और ज्यादा फीचर के लिए फिर आपको पैसे खर्च करने ही जरुरत पड़ेगी, इसको इस्तेमाल करना भी बहुत आसान और सरल हैं।

also read : 👉 Advantages and Disadvantages of Artificial Intelligence in Hindi – AI के फायदे और नुकसान Latest 2024

7. Synthesia

आप चाहे तो इस tool की सहायता से ai-generate वीडियो भी बना सकते हैं, जिसके लिए आपको बस अपनी एक Script को Upload करना होगा, फिर जिसके बाद आपको ai के साथ वीडियो बनकर आपको कुछ मिनट पर मिल जायेगी, लेकिन इसके शुरुआत में यह फ्री हैं, लेकिन फिर बाद में इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको इसके ही पैसे चुकाने होगे, इसका भी इस्तेमाल करना आसान हैं।

8. Soundraw

अगर मान लो यही आप एक Music Lover हैं, जिसके लिए आपको गाने सुनना और उसे बनाना आपका हॉबी हैं, तो आपके लिए यह टूल बहुत काम आने वाला हैं, क्योंकि इससे आप Music Generate करने के लिए इससे Soundraw एक आपके लिए बढ़िया टूल हो सकता है, इसे भी यूज़ करना बहुत ही सरल हैं।

9. Slides Ai

यही मान लो कि अगर आप नौकरी करते हैं, तो यह tool आपके लिए किसी वरदान से कम नही हो सकता हैं, क्योंकि आप इसकी सहायता से इस ai tool से आप कई घंटो के काम केवल कुछ मिनटों में ख़त्म कर सकते हैं, क्योंकि इस टूल की सहायता से आप लंबी प्रेसेंटेशन को बहुत ही जल्दी बना सकते हैं, जो आपके लिए यह कई घंटो का काम था लेकिन इसके आप कुछ ही मिनटो में कर सकते हैं, इसे भी युज करना बहुत ही आसान हैं।

10. Elai

आपको बता दे कि यह लिस्ट (Top 10 AI tools) में 10 नंबर पर मौजूद यह एक वीडियो जनरेटर टूल हैं, जिसकी सहायता से अगर आप एक क्रिएटर हैं, तो आपको इसकी सहायता से आप ai video एंकर के साथ अपने चैनल के लिए Video को बना सकते हैं, यह भी आपके लिए इस्तेमाल करना बहुत सरल हो सकता हैं।

FAQ Top 10 AI tools

Q. कंप्यूटर में AI क्या है?

Ans : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को कंप्यूटर साइंस का सबसे उन्नत रूप माना जाता है और इसमें एक ऐसा दिमाग बनाया जाता है, जिसमें कंप्यूटर सोच सके कंप्यूटर का ऐसा दिमाग, जो इंसानों की तरह सोच सके।

Q. AI Tools क्या है?

Ans : AI टूल की मदद से आप ग्राफिक्स, वीडियो एडिटिंग व कॉपी राइटिंग पर काम कर सकते है, इसकी मदद से आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्टिविटी कर सकते हैं

Q. कौन से AI टूल्स फ्री हैं? 

Ans : Google क्लाउड मासिक सीमा तक कई AI उत्पादों का मुफ्त उपयोग प्रदान करता है , जिसमें अनुवाद, भाषण-से-पाठ, प्राकृतिक भाषा और वीडियो इंटेलिजेंस शामिल हैं।

दोस्तों तो आज आप इस आर्टिकल (Top 10 AI tools) में अच्छे से समझ गए होंगे, टॉप 10 ai टूल्स के बारे में जो आज के समय में आपके कितने काम में आ सकते हैं। ऐसी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमे जल्दी से फॉलो करें।

more about ai tools

आपको यह भी पढ़ना चाहिए : 👇

10 Free Generative AI Courses by Google for Your Learning : जल्दी इन एआई कोर्स को सीखें

Pictory Ai in Hindi : पिक्टोरी एआई क्या हैं? इसे आसान भाषा में समझें Latest 2024

आपका बोहत-बोहत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल (Top 10 AI tools) को लास्ट तक पढ़ा और ही इसे अपने दोस्तों को पढने के लिए आपने इसे शेयर भी कर दिया।

error: Content is protected !!