fbpx

Artificial Intelligence (AI) क्या हैं : AI कैसे काम करता हैं| Latest 2024

Spread the love

Artificial Intelligence (AI)

हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज हम आपको इस आर्टिकल Artificial Intelligence (AI) क्या हैं, इसमें आपको A 2 Z जानकारी देने वाले हैं जो आपके बहुत काम आएगी, तो आपको तो पता ही होगा कि अभी इस AI ने पूरी दुनिया में ही काफी धूम मचा रखी हैं, और इसका उपयोग लगभग हर क्षेत्र में काफी तेजी के साथ हो रहा हैं, लेकिन ये AI ऐसे काम कर रहा हैं, जो कि शायद ही इंसान खुद नही कर पाता हैं, और यह एआई इस तरह से काम करता हैं, जो शायद आपने कभी सोचा नही होगा।

यह AI आपके दिमाग में अभी क्या चल रहा हैं, और आप अभी क्या सपना देख रहे हैं, यह एआई लोगो का दिमाग को भी अब पढने लगा हैं, क्योंकि अभी कुछ दिन पहले अमेरिका के के वैज्ञानिकों ने एक नया मॉडल बनाया हैं, जिससे की यह लोगो के दिमाग को पढने की यह ताकत रखता हैं, और साथ ही यह लोगों की गतिविधियों को यह Text में भी बदलने की क्षमता रखता हैं।

लेकिन यही कुछ वैज्ञानिकों का यह मानना हैं, कि यह डिसेबिलिटी और पैरालिसिस में लोगों की भी सहायता करने की भी अहमियत रखता है, यह सिर्फ एक तकनीक AI पर आधारित डिकोडर हैं, जो कि हमारे दिमाग की गतिविधियों को यह Text में स्ट्रीम भी कर सकता हैं, यानि कि यूह मान लो कि इसकी सहायता से अब किसी भी व्यक्ति के विचारों को पढ़ा भी जा सकता हैं।

आपने Artificial Intelligence (AI) के बारे में तो यह जरूर ही सुना होगा, कि आजकल तो हम सब लोग अपने ही Smart Phone में, Google में Google Assistance जैसे Software के रूप में इस एआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट का उपयोग तो जरूर ही कर रहे होंगे।

मजेदार चुटकुलें और जोक्स के लिए आप यहाँ से पढ़े : 👉 hindi jokes adda

यही पर ChatGTP ने Internet पर तूफान ला दिया हैं, इसको OpenAI Comapny ने बनाया था, और यह ChatGTP भाषा को समझने और फिर प्रतिकिया देने में काफी ज्यादा ये सक्षम भी हैं, यानी की आप इससे बातचीत भी कर सकते हैं।

जब भी आप इससे बात करेगे तो आपको इसके उत्तर ऐसे लगेगे कि आप जैसे कि आप किसी व्यक्ति से द्वारा दिए गए उत्तर हों, जिसके लिए Google ने एक अलर्ट जारी किया था, क्योंकि ये Google की तरह एक ही सवाल के अनेको उत्तर नही दिया करता हैं।

लेकिन यह ChatGTP केवल एक ही उत्तर दिया करता हैं, फिर इसी को ध्यान में रखते हुए इस Google ने AI पर आधारित BARD लॉन्च करने की ही बात कही हैं, लेकिन ऐसा भी कुछ दिनों में हो सकता हैं, कि आपने में दिनों में शायद हम लोग इस BARD को Use कर सकें।

also read : 👉 Advantages and Disadvantages of Artificial Intelligence in Hindi – AI के फायदे और नुकसान Latest 2024

Artificial Intelligence in Hindi

इस संसार में केवल इस इंसान ही हैं, जिसे प्रकृति द्वारा दिमाग दिया हैं, जिसके द्वारा वह इसे सही से यूज करने की कुशलता प्रदान की गयी है।

लेकिन इंसान आज अपनी इस बुद्धि और कुशलता से कहा से कहा तक पहुच गया हैं, जैसे मान लो आदिमानव की दुनिया मे अंतिरिक्ष पर कदम को रखना।

लेकिन इंसानो ने अपनी इसी बुद्धि से Computor, Mobile, Interent जैसे कई अनेकों अविष्कार किये हैं, जिसके वजह से ही हम लोगो को एक अगल ही दिशा मिली हैं।

आपको अगर पता हो तो आज के समय में इंसानो ने Technology के क्षेत्र में इतनी ज्यादा तरक्की हासिल कर ली हैं, कि उन्ही की तरह सोचने और समझने वाला अपने जैसा एक चलता-फिरता रोबोटिक मशीन तैयार कर लिया है, जो हमारे तरह काफी हद तक सोचने और समझने की ताकत रखता हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) क्या हैं?

आपको बताते है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जिसे हिंदी में “कृत्रिम बिद्धिमत्ता” कहा जाता हैं,

लेकिन जहाँ कृत्रिम का मतलब – “किसी इंसान द्वारा बनाया हुआ”
बुद्धिमत्ता का मतलब – “इंटेलिजेंस यानी की सोचने की शक्ति”

यहाँ पर हम मानव की इंटेलिजेंस को ही समझा करते हैं, लेकिन इसी जगह जब यह मशीन द्वारा बनाया हैं, तो इसे फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कहा जाता हैं।

AI एक ऐसी Technology हैं जिसके द्वारा Computor, Robot या Machine द्वारा किसी इंसान के दिमाग की नक़ल करने की शक्ति होती हैं, जैसे कि इसमें वस्तुओं को पहचानना, भाषा को समझना, कुछ सीखना, रिएक्शन देना और समस्याओं का हाल निकालना जैसे कार्य इसमें शामिल होते हैं।

Artificial Intelligence जिसे (AI) कहते हैं, इसमें कंप्यूटर विज्ञान की वह एक शाखा हैं, जो कि एक ऐसी मशीन को यह विकसित कर एही हैं, जो कि लगभग पूरी तरह से हम इंसानो के बारे में सोच सके कर काम कर सके।

AI दो तरह से काम करती हैं

  • General AI
  • Narrow AI

General AI : यह एआई वह एआई होता हैं, जो कि इंसानो की तरह कई सारे काम कर सके।

Narrow AI : लेकिन इस Narrow AI की यहाँ बात करे तो यह Particular सिर्फ एक ही काम करती हैं। जैसे कि – टेस्ला कार केवल अमेरिका में काम करेगी, लेकिन यह उस तरह से अपने भारत में काम नही करेगी, और आजकल हमारे पास नेरो एआई है जिसको हम लगभग हर जगह ही यूज़ किया करते हैं।

also read : Kabj Ka Gharelu Upay : कब्ज होने पर अपनाएं ये घरेलु उपाय – Latest 2024

आपने का कभी न कभी तो सोफिया का नाम तो जरूर सुना होगा, वह इंसानो की तरह बात करती हैं, और इंसानो की तरह ही एक्प्रेशन भी देती हैं, इसके साथ ही यह हम लोगो की तरह अलग-2 जगहों पर भी आ जा सकती हैं, यह हम लोगो से मिल भी सकती है और हमारे जैसा काम भी कर सकती हैं।

अपने सुना हो या देखा है कि कुछ गाड़ियां ऐसी भी आ रही हैं, जो कि बिना ड्राइवर के ही चल रही हैं, और यह सब हो पा रहा है एआई के मदद से ही, क्योंकि इसमें एक तरह का Software होता हैं, जो खुद व खुद कुछ न कुछ सीखती हैं, और यह खुद ही परिस्थितियों को भी जान सकती हैं, जिसके कारण वह इसका खुद ही निर्णय भी ले सकती हैं।

क्या अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हमारे लिए खतरा हैं?

अगर आपने सुना हो कि AI बहुत से काम को अकेले ही कई लोगो के बराबर कर सकती हैं, जिसके वजह से इस बात की काफी ज्यादा चर्चा चल रही हैं, कि क्या एआई की वजह से आपकी और हमारी नौकरी खतरे में पड़ सकती हैं।

आपको बता दे कि यह सवाल उठना इस सामान्य सी बात हो गयी हैं, क्योंकि इस वक्त कई कम्पनियाँ Chatbox में उतर रह हैं, जिस तरह से यव तकनीक जितनी ज्यादा तेजी के साथ आगे बढ़ रही हैं, तो इसका सीधा अंदाजा लगा पाना बहुत ही मुश्किल होगा।

कंप्यूटर साइंटिस्ट डॉ. जेफ्री हिंटन जिनको AI का जनक माना जाता हैं, लेकिन इन्होंने खुद ही कहा था कि ये एआई हम इंसानो के लिर बहुत ही बढ़ा खतरा भी हैं, लेकिन हिंटन डीप लार्निंग को लेकर रिचर्स की थी इसी रिसर्च के द्वारा ChatGPT  एआई जैसे सिस्टम का जन्म हुआ। 

डॉ. जेफ्री हिंटन ने ये भी कहा हैं कि उन्हें इस बात से काफी ज्यादा अफ़सोस हैं, कि वे इस रिसर्च से जुड़े हुए हैं, क्योंकि यह AI Technology की वजह से ही काफी ज्यादा Internet पर गलत-2 खबरों, और अफवाहों जी भरमार हो चुकी हैं।

लेकिन यही पर सुंदर पिचाई और एलन मस्क इन दोनों ने भी इसको लेकर अनदेखा जता चुके है, लेकिन आहिर भी कई सारे एक्सपर्ट यही भी मान रहे है, कि आने वाले कुछ ही समय में यह इंसानो के दिमाग को भी पीछे छोड़ सकते हैं।

AI की वजह से अब कौन-2 सी नौकरियां खतरे में हैं?

दरअसल ऐसा सुना जा रहा है कि AI की वजह से कम से कम 30 करोड़ लोगो की नौकरियां का यहाँ खतरा देखा जा रहा है, और कम से कम 46% इसमें प्रशासनिक काम एआई खुद ही निपटा देगा, और यही 44% क़ानूनी कामकाज भी यह एआई खुद ही निपटा सकता है, लेकिन यही पर श्रम (लेबर) से जुड़े काम केवल और केवल 6% ही यह AI निपटा सकता हैं, तो हम यहा पर यह भी कह सकते हैं, कि लेबर में नौकरियों का बहुत ही कम खतरा हैं।

लेकिन यहाँ पर कलाकरों को भी काफी ज्यादा नुकसान हो सकता हैं, क्योंकि यह खुद ही आर्ट प्ले कर सकता है, खुद ही गानों को लिख सकता है, और यह किसी भी बड़े कलाकार के स्टेप को कुछ ही सेकंडो में कॉपी भी कर सकता हैं।

also read : 👉 Best Refrigerator Under 15000 in India | 15 हजार से कम में खरीदें ये फ्रिज

अगर यही आपने थोडा ध्यान दिया हो तो रिचर्स के आधार पर Technology जिस तरह से वर्ष 1980 से लेकर जो अब तक तरक्की कर रही है, उससे बहुत सी नौकरियों के मिलने की वजाय हूँ खुद ही उन नौकरियों से हटाये जाने का मौका ज्यादा सामने आये हैं।

लेकिन इसे कई देश AI को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है, जैसे UK इसे लेकर बढ़ा कर इसमें निवेश करने की बात कर रहे हैं, और यही UK का यह भी कहना है कि इससे उनकी अर्थव्यवस्था को काफी ज्यादा बढ़ावा भी मिलेगा।

लेकिन यहाँ पर अपने भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा है कि भारत AI के मामले में वैश्विक हब बने, लेकिन उन्होंने इसके साथ यह भी कहा कि यह देश की सामूहिक जिम्मेदारी होगी कि वे इस एआई के दुरूपयोग से भी बचायें।

आप AI से कैसे अपनी जॉब बचाये?

  • अगर आप सब में अपनी जॉब को एआई से बचाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको AI के साथ आना होगा और समझना होगा।
  • हमे भी बहुत ही जल्द AI को सिखने की आदत बनानी होगी, क्योंकि बहुत ही जल्द अब चीजे बदलने वाली है, और बदल भी रही हैं।
  • यही पर आपको अपने काम में कैसे AI का यूज़ कैसे करना है यह भी आपको पहले समझना होगा।
  • फिर आपको कोड को समझना होगा, लेकिन फिर भी ChatGTP जैसे tool Code को लिख सकते हैं, लेकिन उसको समझने के लिए तो एक व्यक्ति की ही आवश्यकता पड़ती हैं।
  • आपको इसकी Technology को अपनाना होगा, और एआई सब काम कर सकता हैं, ये हम लोग जान गए हैं, लेकिन इसमें कॉमन सेंस और भावना नही होती हैं, और इसके असल दुनिया की समझ बिलकुल नही हैं।

Note : इसलिए आप इस AI को एक अवसर मान कर इसको आप खुद समझकर अपने काम को और आगे आप बढ़ा सकते हैं।

Artificial Intelligence (AI) कैसे काम करती हैं?

इस इंटेलिजेंस की केवल यह पावर होती हैं, कि यह इंसानो के अंदर कुछ देखकर, और कुछ सुनकर ही बढ़ती हैं।

यहाँ पर हम यह सोच सकते हैं कि हमे उसके साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए और ठीक उसी तरह से आप Computer के अंदर एक तरह का इंटेलिजेंस Develop करना होता हैं।

जिसके बाद ही फिर उसके द्वारा ही Computer System या Robotics System को तैयार किया जाता हैं, जो कि उन्ही के तर्कों के अनुसार पर वह काम करता और चलता हैं, जैसे कि जिस आधार पर इंसानो का दिमाग कार्य करता हैं।

यही पर कुछ कंप्यूटर साइंस के वैज्ञानिकों ने यह भी कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की परिकल्पना करके वह इस दुनिया के सामने रखा जा सके, जिससे कि उन्होंने यह भी बताया है, कि एआई कॉन्सेप्ट के आधार ओअर एक ऐसा ही Software या फिर Computer Contraol Machine को बनाई जाने के लिए इसकी योजना भी बनाई जा रही हैं, जो कि हम इंसानो की ही तरह वह सोच सके।

also read : 👉 Best Treadmill India Under 20000 : भारत में घरेलू उपयोग के लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रेडमिल

Artificial Intelligence (AI) का इतिहास क्या है और इसकी शुरुआत किसने की थी?

आपको बता दे कि जब इंसान लोग Computer की असली ताकत को खोज सकते हैं, तब वह इंसानो को यह सोचने पर वह मजबूर कर देते है, कि क्या कोई मशीन हम इंसानों की तरह भी सोच सकती है।

लेकिन इसी सोच के आधार पर AI के विकास के लिए यहाँ पर जो बात शुरू हुई थी इसके पीछे सिर्फ एक ही उद्देश्य था कि इंसान एक ऐसी मशीन को बनाये जो वह मशीन इंसानो की तरह सोचे और समझे उसे याद रखें, और वह Analyze करने की भी क्षमता को रख सकें।

इसे सन् 1955 में लॉजिक थेओरिस्ट Newell और Simon द्वारा इस मशीन को डिजाइन किया गया जिसको फर्स्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(एआई) प्रोग्राम माना जा सकता है। 

ये पहले व्यक्ति थे जिन्होंने 1956 में एक सम्मेलन “the dartmouth Summer research project on artificial intelligence” मैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बताया इसलिए इन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जनक कहा जाता है।

FAQ Artificial Intelligence Kya Hai

Q. एआई का मतलब क्या होता है?

Ans : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जनक जॉन मैकार्थी के अनुसार यह बुद्धिमान मशीनों, विशेष रूप से बुद्धिमान कंप्यूटर प्रोग्राम को बनाने का विज्ञान और अभियांत्रिकी है अर्थात यह मशीनों द्वारा प्रदर्शित किया गया इंटेलिजेंस है।

Q. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है उदाहरण सहित?

Ans : कंप्यूटर विज्ञान में कृत्रिम बुद्धि के शोध को “होशियार एजेंट” का अध्ययन माना जाता है। होशियार एजेंट कोई भी ऐसा सयंत्र है जो अपने पर्यावरण को देखकर, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश करता है। बोलचाल से, “कृत्रिम बुद्धि/होशियारी ” शब्द लागू होता है जब एक मशीन इंसानों की “संज्ञानात्मक” कार्यों की नकल करती हैं।

Q. एआई कैसे बनाया जाता है?

Ans : एआई बनाने के लिए, आपको उस समस्या की पहचान करनी होगी जिसे आप हल करने का प्रयास कर रहे हैं, सही डेटा एकत्र करना, एल्गोरिदम बनाना, एआई मॉडल को प्रशिक्षित करना, सही प्लेटफॉर्म चुनना, प्रोग्रामिंग भाषा चुनना और अंत में, ऑपरेशन को तैनात और मॉनिटर करना होगा।

Q. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भविष्य क्या है?

Ans : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का भविष्य उज्ज्वल है, लेकिन इसे कई कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है। प्रौद्योगिकी के विकास के साथ-साथ एआई के व्यापक रूप से विकसित होने का अनुमान है, जिससे स्वास्थ्य सेवा, बैंकिंग और परिवहन सहित क्षेत्रों में क्रांति आ जाएगी।

Q. एआई कितने प्रकार के होते हैं?

Ans : एआई को कई तरीकों से बनाया गया हैं और इस्तेमाल किया जा रहा हैं, इसमें दो प्रकार के एआई आते हैं एक प्रकार के अनुसार और दूसरा काम के अनुसार। प्रतिनिधि एआई ईसे इंग्लिश में Representative एआई कहते हैं। प्रचालनात्मक एआई ईसे इंग्लिश में Operational एआई कहते हैं। अनुकूली एआई ईसे इंग्लिश में Adaptive एआई कहते हैं।

दोस्तों तो आज आप इस आर्टिकल में अच्छे से समझ गए होंगे कि एआई क्या हैं, और यह किस आधार पर काम करती हैं, यह कितने तरह की होती हैं। यह भी आप इस आर्टिकल में आप अच्छे से जान गए होंगे। ऐसे ही मजेदार जानकारी के लिए हमे सबसे पहले फॉलो करें।

more About AI

आपको यह भी पढ़ना चाहिए : 👇

Pan Aadhaar Link Check Kaise Kare | पैन और आधार लिंक चेक ऐसें करें Latest 2024

Top 5 Best Fitness Band In India Under 3000 [Best 2024]

Smart Watch Under 500 | 500 रु0 मे आने वाली बेहद खूबसूरत स्मार्टवॉच Latest

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल Artificial Intelligence Kya Hai को अंत तक पढ़ा और साथ ही इसे अपने ही दोस्त लोगों के साथ शेयर भी कर दिया।

error: Content is protected !!