fbpx

What Is Good Friday In Hindi | गुड फ्राइडे क्या है और क्यूँ मनाया जाता है? Latest 2024


Warning: Undefined array key "titleWrapper" in /home4/mishr6bp/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/toc/class-block-toc.php on line 103
Spread the love

What Is Good Friday In Hindi

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल मैं What Is Good Friday In Hindi के बारे में आपको यहां जानने के लिए मिल जाएगा। शुक्रवार 29 मार्च 2024 को गुड फ्राइडे मनाया जाएगा, खासतौर पर सभी त्योहार बहुत ही धूमधाम और खुशियों के साथ मनाए जाते हैं, लेकिन गुड फ्राइडे ऐसा त्योहार है, जिसे प्रभु यीशु के बलिदान दिवस के रूप मैं मनाया जाता है, इसलिए इसे ब्लैक फ्राइडे भी कहा जाता है, और इस दिन लोग प्रभु यीशु के बलिदान को याद करके शोक जताते हैं।

गुड फ्राइडे के दिन ही प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था, इसलिए लोग इस दिन को शोक के रूप मैं भी मनाते हैं, यही वजह है, को आम दिनों की तरह गुड फ्राइडे पर चर्च में घंटी बजाकर लकड़ी के खटखड़े बजाए जाते हैं, और क्रॉस चुनकर प्रभु यीशु को याद किया जाता है।

मजेदार चुट्कुले हिन्दी मैं पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें :- HindiJokesAdda.Com

क्या है गुड फ्राइडे | What Is Good Friday In Hindi

गुड फ्राइडे को ब्लैक फ्राइडे, ग्रेट फ्राइड और होली फ्राइडे जैसे नामों से भी जाना जाता है, यहूदी शासकों ने यीशु को काफी शारीरिक और मानसिक यातनाएं दी माना जाता है, कि जिस दिन प्रभु यीशु को लकड़ी से क्रॉस बने हुए सूली पर लटकाया गया था, उस दिन शुक्रवार था, सूली पर लटकाएं जाने और यातनाएं देने के बावजूद भी यीशु ने अपने आखिरी शब्दों मैं कहा कि ही ईश्वर इन्हें क्षमा करें, क्योंकि ये नहीं जानते कि ये क्या कर रहे हैं, ही पिता में अपनी आत्मा को तुम्हारे हाथों मैं सौंपता हूं, मृत्यु के पहले यीशु के मुख से आखिरी बार क्षमा और कल्याण के संदेश ही निकले।

गुड फ्राइडे का इतिहास |

करीब 2004 साल पहले यीशु मसीह यरुशलम मैं रहकर मानवता कल्याण के लिए भाईचारे, एकता और शांति के उपदेश देते थे, सभी लोगों ने उन्हें परमपिता परमेश्वर का दूत मानना शुरू कर दिया, इस वजह झूठे और पाखंडी धर्म गुरुओं ने ईसा मसीह के खिलाफ यहूदी शासकों के कान भरने प्रारंभ कर दिए, फिर एक दिन उन पर राजद्रोह का मुकदमा चलाकर सूली पर चढ़ाए जाने का फरमान जारी कर दिया गया, इससे पहले उन्हें कांटों का ताज पहनाया गया, ईसा के सूली के कंधों पर उठाकर ले जाने के लिए विवश किया गया, आखिर मैं उन्हें बेरहमी से मारते हुए उन्हें किलों से ठोकते हुए सूली पर लटका दिया गया।

Rangoli Designs For New Year | इस न्यू ईयर बनाएँ ये रंग बिरंगी रंगोली Latest 2024

सूली पर क्यों चढ़ाए गए यीशु

What Is Good Friday In Hindi ईसाई धर्म के पवित्र ग्रंथ बाइबल के मुताबिक प्रभु यीशु ने मानव जाति के कल्याण के लिए प्रेम, ज्ञान और अहिंसा का संदेश देते थे, ऐसे मैं जीजस क्राइस्ट यानी ईसा मसीह के प्रति लोगों का लगाव बढ़ता जा रहा था, यीशु की बढ़ती लोकप्रियता से यहूदियों को परेशानी होने लगी और उन्हें ऐसा लगा कि यीशु की लोकप्रियता की वजह कहीं उनकी सत्ता उनसे न छीन जाए, इसलिए यहूदियों ने यीशु को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और इसके बाद उन्हें सूली पर चढ़ा दिया, मानव जाति के कल्याण के लिए यीशु ने अपने जीवन का बलिदान दे दिया।

आखिरी समय मैं आया ऐसा जलजला

ईसाई धर्म के पवित्र बाइबल में यीशु को सूली पर चढ़ाए जाने की घटना के बारे मैं विस्तृत रूप से बताया गया है, प्रभु यीशु को पूरे 6 घंटे तक सूली पर लटकाया गया था, बताया जाता है, कि आखिरी के 3 घंटों में चारों तरफ अंधेरा छा गया था, जब यीशु के प्राण निकले तो एक जलजला सा आया, कब्रों की कपाटें टूटकर खुल गईं, दिन में अंधेरा हो गया, माना जाता है, कि इसी वजह से गुड फ्राइडे के दिन चर्च में दोपहर मैं करीब 3 बजे प्रार्थना सभाएं होती हैं, लेकिन किसी भी तरह का समारोह नहीं होता है।

गुड फ्राइडे का महत्व

What Is Good Friday In Hindi गुड फ्राइडे से पहले ईसाई धर्म के लोग पूरे 40 दिनों तक व्रत रखते हैं, वहीं कुछ लोग सिर्फ गुड फ्राइडे के दिन भी व्रत रखते हैं, इसे ही लेंट कहा जाता है, गुड फ्राइडे के दिन चर्च की सजावट की जाती है, और विशेष प्रार्थना होती है, इस दिन लोग काले कलर के कपड़े पहनकर चर्च जाते हैं, शोक जताते हैं, और यीशु से अपने गुनाहों को माफी मांगते हैं, गुड फ्राइडे के बाद आने वाले रविवार के दिन ईस्टर मनाया जाता है।

FAQ What Is Good Friday In Hindi

Q. गुड फ्राइडे का मतलब क्या होता है?

Ans. यह पर्व ईसाई धर्म के लोगों द्वारा कैलेवरी मैं यीशु मसीह को शूली पर चढ़ने के कारण उनकी मृत्यु हो गयी थी उन्हें याद करने के लिए मनाया जाता है।

Q. गुड फ्राइडे क्यूँ मानते हैं?

Ans. यीशु मसीह को क्रूस पर चड़ने और कैलेवरी मैं उनकी स्मरिती मैं मनाया जाता है।

Q. गुड फ्राइडे साल मैं कितनी बार आता है?

Ans. गुड फ्राइडे प्रति वर्ष ईस्टर संडे से पहले पढ़ने वाले हर शुक्रवार को आता है।

More About Good Friday

तो मेरे प्यारे दोस्तो आज आपको इसमें से कुछ तो What Is Good Friday In Hindi तो जरूर पसंद आई होंगी, जिन्हें आप इस आने वाली नयी साल के समय अपने घर पर बनाकर एक अमेजिंग लूक दे सकते हैं, और अपने घर पर ये रंगोली जरूर बनाएँ और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

ये भी पढ़ें :-

Saraswati Puja 2024 | सरस्वती पूजा तिथि 2024 | बसंत पंचमी 2024 | वसंत पंचमी Latest

Christmas Decoration Items | क्रिसमस पर मजेदार सजावट करने के लिए यहाँ से ले आइडियास Latest 2024

Holi festival story of indian boys | Best funny short stories

आपका बहुत-बहुत जो अपने इस पोस्ट What Is Good Friday In Hindi को अंत पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।

error: Content is protected !!