Whatsapp dark mode
Whatsapp dark mode क्या है ?क्या आपको पता है whatsapp का dark mode आ गया है? अगर आ गया है तो how to enable dark mode in whatsapp? dark mode enable होने के बाद कैसा लगता है? ऐसे सवालो के जवाव अगर आपकी तरफ से ना है। तो इस पोस्ट को अन्त तक पढ़िएगा । ऐसे बहुत से सवालो के जबाब आपको इस पोस्ट में मिल जाएंगे ।
Whatsapp dark mode release हो गया है और उसी के बारे में आज हम detail में बात करने वाले है। सबसे जरूरी सवाल ये उठता है की dark mode whatsapp का आखिर जरूरी क्यू जरूरी है।
Need of whatsapp night mode
अगर देखा जाये तो आजकल जीतने भी बड़ी social sites या जितने भी application है। ये सारे लोग पहले से ही whatsapp night mode की तरह ही nigh mode या dark mode ला चुके है। बस इसीलिए whatsapp को भी ये whatsapp night mode लाना पड़ा।
वैसे तो ये कई महीनो से शुर्खियों में था। इंतजार करते करते महीनो बीत गए। पर अंततः इंतजार खत्म हुआ । whatsapp ने भी आखिरकार dark mode in whatsapp ला ही दी
क्या होता है की आपने देखा होगा की social sites पर रात मे भी काफी लोग active रहते है। रात के अंधेरे में जब वो phone को ज्यादा नजदीक रखकर chat करते है। इस तरह से आंखो पर बहुत ज्यादा बुरा असर पड़ता है। आपकी आंखो की रोशनी भी जा सकती है।
ये तब होता है जब या तो brightness बहुत ज्यादा हो या एकदम white screen background हो। तो आपको इसी खतरे से बचाने के लिए dark mode in whatsapp लाया गया है। आपने देखा होगा की कुछ दिन पहले mx player ने भी dark mode release किया था। social sites जैसे की facebook messenger ने भी launch किया था।
अगर आपने mx player और facebook messenger वाली पोस्ट नही पढ़ी तो अभी पढे।
इस setting को ऑन करने के लिए सबसे पहले आप play store पर जाकर whatsapp को update कर लीजिये।
वैसे तो ये update अभी सिर्फ beta user के लिए आयी है पर 7 दिन के बाद सभी के लिए roll out हो जाएगी ।
How To Enable WhatsApp Dark Theme Officially
whatsapp को update करने के बाद जब होम स्क्रीन पर आ जाएंगे।
- कोने मे जो three डॉट दिख रहे है उन पर क्लिक करे
- उसके बाद सेटटिंग पर जाना है
- कुछ option दिख रहे होंगे उनमे से chat पर क्लिक करे
- अब update करने के बाद आपको नया ऑप्शन theme मिलेगा उस पर क्लिक करे
- अब आपको तीन ऑप्शन मिल जाएंगे।
- (a) set by battery saver (b) Light (c) Dark
- अगर आप (a) option पर क्लिक करते है। तो जब आपकी battery down होगी या battery saver ऑप्शन के अंदर काम करेगी। तब खुद से dark mode काम करने लगेगा।
- (b) option पर क्लिक करते है तो whatsapp नॉर्मल mode पर काम करेगा ।
- अगर आप (c) ऑप्शन पर क्लिक करते है। तो Whatsapp dark mode enable हो जाएगा ।
तो आपने देखा की कैसे आप सिर्फ एक सिंगल क्लिक से whatsapp night mode ऑन कर सकते है।
अगर आपके कोई सवाल या सुझाव है। तो आप बेझिझक हमसे पूछ सकते है। आप हमारे साथ youtube पर भी जुड़ सकते है। youtube पर जुडने के लिए techy point पर क्लिक करे।
ऐसे tips and tricks से जुड़े पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए। आपसे कमाल की पोस्ट के साथ फिर एक मुलाक़ात होगी।