fbpx

Dr Muizzu Biography | मोहम्मद मुइज्जू जीवन परिचय, उम्र, राजनीतिक करियर मालदीव्स Latest 2024

Spread the love

Dr Muizzu Biography

मोहम्मद मुइज्जू का जीवन परिचय | Mohamed Muizzu Biography In Hindi, Dr Muizzu Biography, Age, Wife, Political Career Maldives President, Maldives Vs Lakshadweep

दोस्तों अगर आप भी दिए दुनियां की ताजा खबरों से रूबरू होते रहते हैं, तो आपको पता ही होगा की इन दोनो मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु काफी ज्यादा चर्चा मैं हैं, हमें उम्मीद है कि आप मैं से काफी सारे लोगों को उनके बारे मैं ज्यादा जानकारी नहीं होगी, इसलिए आज के इस आर्टिकल मैं Dr Muizzu Biography बताने वाले हैं, इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

चटपटे चुटकुले पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें : 👉 Hindi Jokes Adda

मोहम्मद मुइज्जू का जीवन परिचय | Dr Muizzu Biography

नाममोहम्मद मुइज्जू
जन्मतिथि15 जून 1978
जन्म स्थानमालदीव की राजधानी माले
पिता का नामशेख हुसैन अब्दुल रहमान
माता का नामहुस्न अदम
शिक्षाUniversity Of London University Of Leeds
प्रसिद्धमालदीव के वर्तमान राष्ट्रपति
पार्टीपीपल्स नेशनल कांग्रेस
पत्नीसाजीधा मोहम्मद
उम्र 45 वर्ष

मोहम्मद मुइज्ज की जीवनी | Dr Muizzu Biography

डॉ. मोहम्मद मुईज्जू का जन्म 15 जून 1978 को मालदीव की राजधानी माले मैं हुआ था, इनके पिता का नाम शेख हुसैन अब्दुल रहमान और माता का नाम हुस्न आदम है, इनकी शुरआती शिक्षा मजीदिया स्कूल से हुई है, जो कि मालदीव का सबसे पुराना स्कूल है, इसके बाद इन्होंने बैचलर के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन से स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग (Structural Engineering) विषय से स्नातक किया है, मास्टर्स के लिए इन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ लीड से सिविल इंजीनियरिंग मैं पीएचडी की है।

यह भी पढ़ें:-Nila Nambiar Biography : नीला नांबियार का जीवन परिचय Latest 2024

राजनीतिक जीवन

मोहम्मद मुइज्जू ने एक सरकारी जॉब करते हुए वर्ष 2013 मैं मालदीव की पार्टी पीपल्स नेशनल कांग्रेस से जुड़े, यहीं से उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई, धीरे धीरे उन्हें देश के अलग अलग पद मिलते रहे, अंतत: इन्हें 17 नवंबर 2023 को मालदीव का राष्ट्रपति बना दिया गया, यह मालदीव के 9 वें राष्ट्रपति हैं।

परिवार | Dr Muizzu Biography

मोहम्मद मुइज्जू के पिता का नाम शेख हुसैन अब्दुल रहमान और माता का नाम हुस्न आदम है, इनकी पत्नी का नाम साजिदा मोहम्मद हैक मुइज्जू और साजिदा की पहली मुलाकात इब्राहिम नासिर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जनवरी 2003 मैं हुई थी, फिर धीरे धीरे दोनो मैं बातचीत शुरू हुई और 18 मई 2003 को दोनो ने शादी कर ली, इनके 3 बच्चे भी है।

मोहम्मद मुइज्जू की कुल संपत्ति | Dr Muizzu Biography, Networth

मालदीव के वर्तमान राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू एक संपन्न परिवार से संबंध रखते हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहमद मुइज्जू की कुल संपत्ति एक अरब 24 करोड़ 78 लाख रुपए है।

भारत के मालदीव विवाद | Maldives Vs Lakshadweep Controversy

अभी हाल ही मैं भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप मैं घूमने के किए गए थे, जहां पर उन्होंने समुद्र के किनारे एक वीडियो शूट कराया रह जैसे ही वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया, उसके बाद मालदीव्स के कुछ मंत्रियों ने भारत के खिलाफ विरोध जताते हुए, ट्विटर पर लिखना शुरू कर दिया इसके बाद से ही Maldives Vs Lakshadweep का मामला बढ़ते चला गया बाद में भारतीयों की तरफ से भी काफी सारे ट्वीट किए गए, काफी भारतीय लोगों ने मालदीव की टिकट कैंसल कर दी मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने बयान दिया है, कि भारत 15 मार्च तक मालदीव से सोनी सेवा हटा ले, इस विवाद के बारे मैं आपका क्या कहना है।

FAQ Dr Muizzu Biography

Q. मालदीव के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं?

Ans. मोहम्मद मुइज्जू

Q. मालदीव की राजधानी क्या है?

Ans. माले

Q. मोहम्मद मुइज्जू की उम्र क्या है?

Ans. 45 वर्ष

Q. मोहम्मद मुइज्जू की नेटवर्थ कितनी है?

Ans. लगभग एक अरब 24 करोड़ 78 लाख रुपए है।

More About Biography

तो मेरे प्यारे दोस्तो आज आपको इसमें से कुछ तो Dr Muizzu Biography तो जरूर पसंद आई होंगी, जिन्हें आप इस आने वाली नयी साल के समय अपने घर पर बनाकर एक अमेजिंग लूक दे सकते हैं, और अपने घर पर ये रंगोली जरूर बनाएँ और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

ये भी पढ़ें :-

Korounganba Khuman Biography | कोरौंगनबा खुमान जीवनी हिन्दी मैं Latest 2024

Rukmani Riar IAS Biography : रुक्मणी रियार आईएएस का जीवन परिचय Latest 2024

Mia khalifa Biography in Hindi : मिया खलीफा का जीवन परिचय Latest 2024

आपका बहुत-बहुत जो अपने इस पोस्ट Dr Muizzu Biography को अंत पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।

1 thought on “Dr Muizzu Biography | मोहम्मद मुइज्जू जीवन परिचय, उम्र, राजनीतिक करियर मालदीव्स Latest 2024”

Comments are closed.

error: Content is protected !!