Heart touching story hindi
Heart touching story hindi: के लिए ये बेस्ट वैबसाइट है। इसके साथ ही कई प्रकार की hindi story,kahani hindi,inspirational short stories,stories in hindi,hindi sad story भी आपको इसी वैबसाइट पर मिल जाएगी। अगर आगे भी आपको ऐसे kahaniya पढ़नी है,तो घंटी दवाकर कर वैबसाइट के साथ जुड़ जाइए जिससे आपको फ्री में कहानियाँ पढ़ने को मिलती रहे।
इस heart touching story hindi मे आपको बता रहा हूँ। सिर्फ कुछ बाते एक पिता के बारे मे जो की एक सच है। आपके ,मेरे और दुनिया के हर एक उस सख्स के बारे मे जो की एक पिता है। अब वो बात अलग है की हम इस पिता शब्द को कैसे पुकारते है जैसे की पापा,पिताजी,बाप,dad,father, पापाजी या ऐसे और भी कई शब्द हो सकते है।
पर इन सब का जो अथाह प्यार है। वो नहीं बदलता एक पिता वो इंसान होता है। जो आपसे बेपनाह मोहब्बत करता है। पर उसे खुल कर आपसे इजहार नहीं करता। तो चलिये कुछ बाते आपको याद दिलाता हु। जो की हम सब के साथ होता है कुछ शब्द पिता के…..
heart touching story hindi
माँ रोती है, बाप नहीं रो सकता, खुद का पिता मर जाये फ़िर,भी नहीं रो सकता,
क्योंकि छोटे भाईयों को संभालना है,
माँ की मृत्यु हो जाये भी वह नहीं रोता क्योंकि बहनों को सहारा देना होता
पत्नी हमेशा के लिये साथ छोड जाये फ़िर भी नहीं रो सकता,
क्योंकि बच्चों को सांत्वना देनी होती है। देवकी-यशोदा की तारीफ़ करना चाहिये।
परंतु बाढ में सिर पर टोकरा उठाये वासुदेव को कैसे भूल जाओगे।
राम कौशल्या के पुत्र थे लेकिन उनके याद में तड़प कर जान देने वाले दशरथ ही थे।
पिता की एडी़ घिसी हुई चप्पल देखकर उनका प्रेम समझ मे आता है, उनकी
छेदों वाली बनियान देखकर हमें महसूस होता है कि हमारे हिस्से के भाग्य के छेद उन्होंने ले लिये हैं…
अपनी बेटी को कपड़े ला देंगे,बेटे को कपड़े ला देंगे,लेकिन खुद पुरानी पैंट पहनते रहेंगे।
बेटा अपनी हेयर कटिंग पर चालीस रुपये खर्च कर डालेगा है, बेटी ब्यूटी पार्लर में,
पर खुद की दाढी़ की क्रीम खत्म होने पर बार बार नहाने के साबुन से ही शेविंग बनाने वाला पिता बहुतों ने देखा होगा
बाप बीमार नहीं पडता,बीमार हो भी जाये तो तुरन्त अस्पताल नहीं जाते,
गलती से अगर डॉक्टर ने एक दो महीने का आराम बता दे तो उसके माथे की सिलवटें बढ़ जाएगी।
moral kahaniyana के लिए अकबर बीरबल की कहानियाँ बहुत प्रसिद्ध है। जो की आप यहाँ से खरीद सकते है। नीचे लिंक पर क्लिक कर के चेक कर सकते है।
Akbar Birbal की कहानियाँ buy on amazon
The Illustrated Stories of Akbar and Birbal: Classic Tales from India
stories in hindi
क्योंकि लड़की की शादी करनी है। बेटे की शिक्षा अभी अधूरी है…आय ना होने के बावजूद बेटे-बेटी को मेडिकल /
इंजीनियरिंग में प्रवेश करवाता है..
परंतु कही से भी जुगाड़ करके करके बेटे को हर महीने पैसे भिजवाते है ओर वही बेटा पैसा आने पर दोस्तों को पार्टी देता है।
मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन मे आपके पिता के लिए जो इज्जत है वो जरूर बढ़ी होगी। तो आज के बाद प्रण लीजिये की आपके पिता जी आप से खुल कर प्यार का इजहार करे या न करे पर आप अपनी तरफ से अपने पिता के लिए प्यार और सम्मान कम नहीं होने देंगे।
कभी भी आपकी तरफ से उनकी आंखो मे एक आन्शू नहीं आना चाहिए। हाँ आप उन्हे जितनी चाहे खुशिया दे सकते है। बहुत खुश नसीब होते है वो लोग जिनके माँ बाप होते है।
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसको अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे। अपने पापा के साथ तो जरूर शेयर करे । जिससे उन्हे एहसास हो जाये की आप उनके feelings की कद्र करते है।
मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की ये छोटी सी कहानी आपको बहुत पसंद आई होगी। तो ऐसी और भी heart touching story hindi के लिए लगातार हमसे जुड़े रहे जिससे हम आपको और भी story in hindi पढ़ने के लिए पेश कर सके। हम फिर लेकर हाजिर होंगे तब तक के लिए विदा लेते है।
हिन्दी में और kahaniya पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे।Inspirational stories