Hindi real love story
hindi real love story: mishra’s lover की कहानी एक hindi real love story से प्रेरित है। ये hindi story आपको best love story in hindi लगेगी। अगर आप इसके सारे episode क्रमबद्ध तरीके से पढ़ते हो।hindi sad story होने के साथ साथmost romantic love story in hindi भी है। इसके अंदर आपको school love story in hindi का भी अंश मिलेगा। अंततः आप इसे cute love stories in hindi मे भी गिनती कर सकते है। आगे की कहानी कुछ इस प्रकार है …
Epi.05 | hindi real love story | चाँद सा चेहरा या फिर ये खुद चाँद है।
गलत फहमियों को एक-डेढ़ साल से ऊपर हो चुका था। और ये बस उसी नॉर्मल गति से चल रही थी। क्यूंकी न तो वो मेरे कॉलेज मे ओर ना हीं कोचिंग मे साथ पढ़ती थी। जब भी कभी ऊपरवाले की मर्जी होती तो कभी-कभार वो हमे एक दूसरे के आमने-सामने लाके खड़ा कर देता था। ओर उसके बाद एक और गलत फहमी बढ़ जाती थी।
अब तक तो पूरी तरह से सब कुछ नॉर्मल ही था,कुछ भी ऐसा होना शुरू नहीं हुआ था। जिसको हम थोड़ा भी अलग कह सके,या फिर यूं कहिए अभी इन सब का सही समय नहीं आया था।
जो भी गलत फहमियां हमारे बीच पल रही थी। इस बात को भी सिर्फ हम दोनों ही जानते थी। अभी तक कोई तीसरा नहीं जनता था। क्यूंकी मैंने अभी तक किसी से इस् बात का कोई जिक्र नहीं किया था।
जब मैंने उसे पहली बार देखा और आज की तारीख के बीच का सफर डेढ़ साल का था। ये जुलाई 2011 थी और अभी तक भी सब सामान्य ही था। न कुछ घटित हुआ था और ना हु होने की कगार पर था। महिना बदला और इस् बदलते महीने के साथ हमारे बीच भी कुछ बदलने का भी समय आया …..
आज फिर से, वो मुझे रास्ते मे दिखी, वो कॉलेज यूनिफ़ोर्म मे थी,आसमानी सूट ओर सफ़ेद सलवार। हो न हो ये यूनिफ़ोर्म बी.डी.एम. गर्ल्स कॉलेज की ही थी। साथ मे एक-दो ओर लड़कियां भी थी, जिन्हे मे नहीं जानता था और नहीं ही मैंने उन्हे उसके साथ पहले कभी देखा था। अगर साथ मे कभी उसके रही भी होगी तो मेरा कभी उन पर ध्यान नहीं गया होगा।
Real love story in hindi
अगर आप गाने सुनने के शौकीन है और अभी तक आपने ये wireless इयरफोन try नहीं किया तो कुछ किया । महंगा नहीं है बस अच्छा है और पैसा वसूल प्रॉडक्ट है ।
सस्ते में अच्छा मिलना ये तो कमाल की बात है । नीचे नीले लिंक पर क्लिक करे।
Buy On Amazon ⇒ Bluetooth Wireless Earphones 4.1 with Neckband Headsets (अभी खरीदे )
रास्ता भी हर बार से बदला हुआ था,क्यूंकी ये तहसील रोड न होके,नारायण रोड था। मे स्टेट बैंक की तरफ से आ रहा था और वो नारायण तिराहे से होकर जा रही थी। चूंकि वो दो तीन लोग थे तो स्पष्ट: बातों मे लगे हुये थे। मे बिलकुल अकेला था,इसलिए मेरा ध्यान उस पर पहले पहुंचा। और वो इस बात स बिलकुल बेखबर थी। मुझे इससे थोड़ा मुनाफा ये हुआ,मैंने थोड़ी देर के लिए उसे टकटकी लगा के देख लिया।
भरा- पूरा चेहरा,चेहरे पर कोई दाग भी नहीं, कलर एक दम सफ़ेद….इतना सब कुछ निहार लेने के कुछ देर के बाद, उसका ध्यान मुझ पर गया। उसकी नजरे सिर्फ पल भर के लिए मुझ पर रुकी, और तुरंत वापस चली गयी, किन्तु आश्चर्य के साथ एक पल मे फिर वापस आयी। अबकी बार आने के बाद हटी नहीं बल्कि मुझ पर रुक गयी। उसकी इस हरकत से मुझे ऐसा महसूस हुआ,जैसे उसने सोचा ही नहीं था की मे यहाँ हो सकता हु। उसकी साथ वाली सहेलियाँ क्या बात कर रही है शायद उसने ये सुनना भी बंद कर दिया था। आज जाते-जाते उसकी आँखों ने फिर से कहा-”बढ़ जाने दो गलत फहमियाँ”।
Best romantic love story in hindi
मैंने अपनी आँखों से स्पष्ट: देखा। थोड़ी और देर के लिए मुझे ऐसा लगा की अभी भी वो सामने ही है। लेकिन सिर्फ ध्यान मे थी असलियत मे तो जा चुकी थी। हर बार कि तरह फिर से कुछ पता ही नहीं चल रहा था, जो मुझे लगा वही था या असलियत कुछ और थी। उसके बारे मे उसकी शक्ल ओर कॉलेज के अलावा मुझे कुछ पता ही नहीं था। पर जो भी देखा या जो भी समझा। उसके चेहरे ओर उसके कलर को देखकर,मैंने सिर्फ यही अंदाजा लगाया की या तो ये पंजाबिन है या फिर मुस्लिम।
समझ पाना मुश्किल था,” कि चाँद सा चेहरा है इसका या फिर ये खुद चाँद है”। खैर जो भी था पर ये तो साफ-साफ दिख रहा था कि मेरी परेशानियाँ मुझसे दूर नहीं थी। बल्कि एकदम मेरे आस पास ही है बस मुझे उन्हे आवाज देकर बुलाने कि देर है।………
to be continued….
अगले एपिसोड में आगे की कहानी आपको पढ़ने के लिए मिलेगी। लेकिन उससे पहले आपको ये एपिसोड कैसा लगा हमे जरूर बताए। हम चाहते है आपका और हमारा दोनों तरफ से बातों का आदान प्रदान होता रहे। ये hindi real love story आपको आपकी जिंदगी से कही न कही जरूर जोड़ के रखेगी / इसलिए आप भी हमारे साथ जुड़े रहे/
दूसरी शायरियाँ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे। pyar bhari shayari in hindi
Mahavir jayanti | mahavir jayanti 2021
Mirza ghalib shayari in hindi | मिर्ज़ा गालिब की शायरी