fbpx

Karva Chauth Mehndi Design | करवा चौथ पर अपने हाथों मे ये मेंहदी डिजाइन बनाए Latest 2023

Spread the love

अगर आप करवा चौथ पर जल्दी लग जाने वाली मेहंदी डिजाइंस को तलाश रही हैं, तो यह लेख जरूर पढ़ें।

Karva Chauth Mehndi Design

इस आर्टिकल Karva Chauth Mehndi Design मैं करवाचौथ सुहागन महिलाओं के लिए सबसे जरूरी पर्व होता है, जो 2 नवम्बर को मनाया जा रहा है, और करवाचौथ के त्यौहार पर महिलाएं काफी समय पहले से ही तैयारियां करने लगती हैं, क्योंकि वो नहीं चाहती कुछ भी उनसे छूट जाए, करवाचौथ की पूजा की तैयारियों से लेकर श्रंगार कपड़े और ज्वेलरी आदि चीजें खरीदना शुरू कर देती हैं।

ऐसे में करवाचौथ के त्योहार पर उससे भी जरूरी होती है, हाथों पे मेंहदी लगाना चाहे कितना भी श्रंगार कर लिया जाए, नए कपड़े गहने पहन लिए जाएं, लेकिन मेंहदी की जगह कोई नहीं ले सकता उसकी भी एक अलग ही सुंदरता है, जो हाथों को खूबसूरत बनाती है, तो आपको यहां कुछ आकर्षक मेंहदी की डिजाइन देखने को मिल जाएंगी, जिन्हें आप इस Karva Chauth Mehndi Design के रूप मैं अपने हाथों पर सजा सकती हैं।

गिफ्ट देने के आइडियास यहाँ से जाने : Best Birthday

यहां नीचे दिए गए मेंहदी के डिजाइन बेहद सरल हैं, और इन मेंहदी की डिजाइन को अपने हाथों पर घर पर ही रख सकते हैं जितनी आसान ये रखने में हैं, उससे कहीं ज्यादा आकर्षक भी हैं, दिखने मैं तो ये मेंहदी के डिजाइन को देखें और अपने हाथों पर सजा लें, इस करवा चौथ।

चेक मेहंदी डिजाइन | Check Mehndi Design

मेंहदी तो वैसे काफी तरह की डिजाइन में लगाई जाती है, लेकिन अगर आप इस करवा चौथ पर भरे हाथों वाली मेंहदी लगाना चाहती हैं, तो लगा सकती हैं, ये लगाने मैं भी काफी सरल है, और आपका हाथ भी मेंहदी से भरा हुआ नजर आएगा, और आपकी फ्रेंड्स जब आपकी ये मेंहदी दिखेंगी तो काफी तारीफ आपको मिल सकती हैं।

Check Mehndi Design

ट्रेंडी मेंहदी डिजाइन | Trendy Mehndi Designs

अगर आपके पास समय की बहुत ज्यादा कमी है, या फिर आप कहीं जॉब करती हैं, इसे अपने हाथों पर लगाने मैं समय भी काम लगेगा, और ये काफी ट्रेंड मैं भी है, जिससे आपका फूल और पत्तियां निखर के बाहर नजर आएंगी, और ये मेंहदी डिजाईन आपके हाथों पर भी अच्छी लगेगी, तो मेरी प्यारी बहनों आपको इस आर्टिकल Karva Chauth Mehndi Design मे आपको काफी प्यारी मेंहदी डिजाइन देखने को मिलेगी।

Trendy Mehndi Designs

ये भी पढ़े – करवा चौथ व्रत कब हैं, जाने कहानी, कथा, पूजा 2023 | Karva Chauth | karva Chauth Kab Hai Latest

जाल मेहंदी डिजाइन | Mesh Mehndi Design

जब आपके पास घर के कामों से या फिर मार्केट करने के बाद समय नहीं मिलता मेंहदी लगाने का तो आप ये मेंहदी ट्राई कर सकती हैं, ये जल्दी सुख भी जाती है, और लगाने मैं भी आसान है, और जितनी आसान ये लगाने और सूखने मैं हैं, उससे कहीं ज्यादा ये हाथों पर भी अच्छी लगती है, तो इस करवा चौथ ये सिंपल मेंहदी डिजाईन लगा कर जरूर देखें।

Mesh Mehndi Design

पैरों पर मेंहदी डिजाइन | Henna Designs On Feet

ज्यादातर हाथों पर ही मेंहदी को लगाया जाता है, लेकिन अगर आप चाहें तो पैरों पर भी मेंहदी लगा सकती हैं, और दिखने मैं भी पर काफी खूबसूरत लगते हैं, तो आप इस करवा चौथ ये मेंहदी ट्राई कर सकती हैं, अपने पैरों पर लगा कर, अगर किसी को मेंहदी लगानी आती हो तो आप उसे बोलकर मेंहदी लगवा सकती हैं, अपने हाथों पर या फिर आप किसी ब्यूटीपार्लर भी जा सकती हैं, तो मेरी प्यारी बहनों आपको इस आर्टिकल Karva Chauth Mehndi Design मे आपको काफी प्यारी मेंहदी डिजाइन देखने को मिलेगी।

Henna Designs On Feet

बेल मेहंदी डिजाइन | Vine Mehndi Design

मेंहदी आपने हथेली पर तो लगी देखी ही होगी, और आपने ये भी देखा होगा हथेली के पीछे भी मेंहदी देखने मैं काफी कमाल की लगती है, और हाथों पर भी ये डिजाइन बेहद खास लगेगी तो आप इस करवा चौथ के अवसर पर हाथों के बैक साइड पर ये मेंहदी डिजाइन ट्राई करें, और ये दिखने मैं भी काफी आकर्षक नजर आएगी।

Vine Mehndi Design

फिंगर मेहंदी डिजाइन | Finger Mehndi Design

मेंहदी लगे हाथ तो बेहद खूबसूरत लगते ही हैं, और अगर उनके बीच पति का नाम भी लिख दिया जाए, तो इस मेंहदी की चमक और भी ज्यादा बड जाती है, और जब ये मेंहदी आपके पति देखेंगे और उसमें लिखा अपना नाम देखेगे तो एक दम खुश हो जायेगें, और नीचे दी गई तस्वीर में जो डिजाइन दी गई है, आप उसे अपने हाथों पर ट्राई कर सकती हैं।

Finger Mehndi Design

Special Karva Chauth Mehndi Design Sale

Voorkoms Floral Mehndi Heart With Leaves Special399/-खरीदें
Voorkoms Mehndi Design Karva Chauth Special Temporary Tattoo For Girls & Women265/-खरीदे
 Full hand Henna Mehndi design Both Hand special karva chauth mehandi399/-खरीदें

FAQ Karva Chauth Mehndi Design

1.Ques :- करवा चौथ पर मेहंदी कैसे रखें?

Ans :- करवा चौथ पर महिलाएं हाथ पैरों पर खूबसूरत मेहंदी लगवाती हैं. मेहंदी का लाल रंग न सिर्फ हाथों की खूबसूरती बढ़ाता है बल्कि ये सुहाग का प्रतीक मानी जाती है

2.Ques :- मेहंदी का रंग गहरा कैसे करें?

Ans :- आपको बस इतना करना है कि एक बार जब आप मेंहदी हटा दें, तो सरसों का तेल लगाएं। यह मेहंदी का रंग गहरा करने में मदद करता है।

3.Ques :- हाथों पर मेहंदी कितने घंटे रखनी चाहिए?

Ans :- इसके लिए आपको मेहंदी अपने हाथों पर कम से कम 4-6 घंटे तक लगाए रखने की सलाह दी जाती है।

4.Ques :- हाथों के लिए सबसे अच्छी मेहंदी कौन सी है?

Ans :- सबसे अच्छी मिलान मेहंदी 100% शुद्ध मेंहदी पत्तियों से बनी है, यह पूरी तरह से शुद्ध है और इसमें रसायनों या कृत्रिम रंगों का कोई प्रकार नहीं है और इसमें अमोनिया नहीं है।

उम्मीद करता हूं, ये Karva Chauth Mehndi Design आपको पसंद आई होगी, तो इस करवाचौथ आप ये मेंहदी डिजाईन ट्राई कर सकती हैं, और ऐसी ही अच्छी जानकारी के लिए हमसे जुड़ सकते हैं।

Diwali Kab Hai | इस साल दिवाली कब है, जाने पूरी जानकारी Best 2023

Chhath Puja | छठ पूजा कब हैं, जाने सारी जानकारी Latest 2023

Saraswati Puja 2024 | सरस्वती पूजा तिथि 2024 | बसंत पंचमी 2024 | वसंत पंचमी Latest

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने इस पोस्ट Karva Chauth Mehndi Design को अंत तक पढ़ा और अपने दोस्तो के साथ शेयर किया।

error: Content is protected !!