khan Sir Biography In Hindi Wikipedia
khan Sir Biography In Hindi Wikipedia, khan Sir Biography, News, Age, Husband, Marriage, Birthday, Family, Education ( जीवन परिचय, न्यूज, उम्र, परिवार, शिक्षा, वैवहिक स्थिति)
नमस्कार दोस्तों इस लेख मैं हम (khan Sir Biography), (khan Sir Biography In Hindi Wikipedia) से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं, खान सर ने अध्यापन कार्य की शुरुआत एक कोचिंग सेंटर से की थी, जहां उनके पढ़ाने के तरीके की वजह से छात्र उनके फैन हो गए कर सर के कोचिंग सेंटर में छात्रों की संख्या बढ़ने लगी, बाद में इन्होंने खान रिसर्च सेंटर (Khan GS Research Center) के नाम से अपना यूट्यूब चैनल बनाया और एक सेंटर भी खोला।
Table of Contents
khan Sir Biography In Hindi Wikipedia: अध्यापन कार्य और अपने पढ़ाने के इस अंदाज की वजह से खान सर की न सिर्फ पटना, बिहार मैं बल्कि पूरे देश मैं खान सर के प्रसिद्धि प्राप्त हुई, इस पोस्ट के जरिए से हम आपको बताएंगे खान सर का पूरा नाम क्या है? उनका कारोबार और इनकम क्या है? खान सर का परिवार और उनका करियर के विषय मैं हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे, (khan Sir Biography In Hindi Wikipedia), (khan Sir Biography) से जुड़े ज्यादा जानकारी के लिए बने रहें हमारे साथ अंत तक।
चटपटे चुटकुले पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें : 👉 Hindi Jokes Adda
खान सर का जीवन परिचय | khan Sir Biography In Hindi Wikipedia
खान सर पटना बिहार के रहने वाले हैं, इनका जन्म दिसंबर 1993 मैं उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ था, इनका पूरा नाम फैजल खान है, इनके पिता जी रिटायर्ड नौसेना अधिकारी और माता जी एक हाउस वाइफ हैं, इनके भाई का नाम फैज है, और वे एक आर्मी ऑफिसर हैं, खान सर ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीएससी और एमएससी तक उच्च शिक्षा प्राप्त की है, खान सर एक यूट्यूबर भी हैं, यूट्यूब पर इनका चैनल Khan GS Research Center के नाम से है।
अगस्त वर्ष 2022 तक यूट्यूब पर खान सर के 17.3 मिलियन सब्सक्राइबर्स है, यह अपने पढ़ाने के अनोखे अंदाज की वजह से जाने जाते हैं, इनके पढ़ाने का अंदाज बहुत ही अलग है, खान सर बचपन मैं पढ़ाई मैं एक एवरेज छात्र थे, बचपना मैं खान सर की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी, लेकिन खान सर ने कक्षा 9 से 12 कक्षा तक अच्छे नंबर से पास की है।
खान सर का सपना आर्मी मैं जाना था, लेकिन उन्होंने एनडीए की परीक्षा भी दी थी, और उन्होंने लिखित परीक्षा पास भी की लेकिन उनके हाथ की शेप में कुछ कमी होने की वजह से उनका सलेक्शन नहीं हो पाया था, उसके बाद उन्होंने कोचिंग संस्थान मैं टीचिंग प्रारंभ की, और टीचिंग ने ही इनको प्रसिद्धि दिलाई आज के समय मैं इनको खान सर के नाम से जाना जाता है।
यह भी पढ़ें:-K K Pathak IAS Biography in Hindi : केशव कुमार पाठक IAS की जीवनी Latest 2024
साथ ही कई लोग यह जानने के इच्छुक होंगे कि खान सर की कमाई कितनी है? नई रिपोर्ट्स की जानकारी के मुताबिक इनकी करीबन कमाई हर महीने 10 से 12 लाख रुपए तक है।
खान सर का पूरा क्या है? khan Sir Biography In Hindi Wikipedia
खान सर को फैजल खान के नाम से जाना जाता है, लेकिन कहीं कहीं उनका नाम अमित सिंह भी बताया जाता है, खान सर का असली नाम क्या है, ये कोई नही जानता है, उनके स्टूडेंट उन्हें खान सर (Khan Sir) के नाम से ही जानते हैं, जबकि मीडिया मैं भी उनका परिचय खान सर के नाम से ही किया जाता है, खान सर हिंदू हैं या मुस्लिम ये किसी को पता नहीं है।
khan Sir Biography 2024 Highlights
पूरा नाम | फैजल खान |
नाम | खान सर |
पेशा | टीचर, यूट्यूबर |
होम टाउन | पटना बिहार |
फेमस | पढ़ाने का अनोखा अंदाज |
Khan Sir Patna Physical Status
खान सर पटना जीवन परिचय से जुड़ी जानकारी जैसे – उम्र, लंबे, वजन, आंखो का रंग और बालों का रंग से जुड़ी जानकारी चाहते हैं, तो नीचे सूची दी गई है, उसके जरिए से जानकारी ले सकते हैं।
उम्र | 32 साल (2024) तक |
लंबाई | 5 फीट 5 इंच |
वजन | 62 किलोग्राम |
बालों का रंग | काला |
आंखो का रंग | काला |
खान सर पटना व्यक्तिगत जानकारी
khan Sir Biography In Hindi Wikipedia, Khan Sir Patna Personal Information (खान सर पटना व्यक्तिगत जानकारी) के विषय मैं जानकारी शामिल करने जा रहे हैं, खान सर की राष्ट्रीयता, धर्म, जन्मतिथि, जन्म स्थान निवास स्थान क्या है? इन सभी जानकारियों के लिए नीचे दी सूची पर एक नजर डालने।
जन्मतिथि | दिसंबर 1993 |
जन्मस्थान | गोरखपुर, उत्तर प्रदेश |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
धर्म | मुस्लिम |
निवास स्थान। | पटना बिहार |
कॉलेज | इलाहाबाद यूनिवर्सिटी |
उच्च शिक्षा | बीएससी, एमएससी |
खान सर का परिवार और उनका व्यवसाय
खान सर के परिवार मैं खान सर सहित कुल 4 सदस्य हैं। जिनमे उनके माता पिता और एक भाई है, नीचे दी गई सूची के माध्यम से आप उनके बारे मैं जान सकते हैं।
माता | हाउस वाइफ |
पिता | रिटायर्ड नौ सेना अधिकारी |
भाई | आर्मी ऑफिसर |
पटना खान सर का करियर और आय
यदि खान सर पटना के करियर और इनकम की बात करें तो खान सर ऑफलाइन कोचिंग, लाइव क्लासेस, यूट्यूब चैनल के जरिए से इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की है, ये सभी इनके इनकम के साधन हैं, क्या आप जानते हैं, इनकी महीने की इनकम कितनी है, और इनकी नेटवर्थ क्या है? इसके बारे मैं जानने के लिए नीचे दी सूची देखें।
आय के श्रोत | ऑफलाइन कोचिंग, यूट्यूब और मोबाइल एप |
प्रसिद्धि मिली | यूट्यूब से |
महीने की आय | 1 लाख से 5 लाख रुपए तक |
नेटवर्थ | अनुमानित 2 करोड़ रुपए |
Khan Sir Social Media Account Address & Links
खान सर के सोशल मीडिया अकाउंट्स की बात करें तो खान सर के यूट्यूब चैनल पर 2.12 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, इंस्टाग्राम कर इनके 190k फॉलोअर्स हैं, इनका यूट्यूब चैनल Khan GS Research Center के नाम से है, और इंस्टाग्राम पर इनकी आईडी Khansirpatna के नाम से है, यदि आप भी इनके यूट्यूब चैनल पर विजिट करना चाहते हैं, और इंस्टाग्राम पर इनकी फॉलो करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई सूची मैं खान सर के सोशल मीडिया अकाउंट्स के लिंक (khan Sir Biography) दिए गए हैं।
सोशल मीडिया अकाउंट। एड्रेस और लिंक
इंस्टाग्राम | Click Here |
फेसबुक | Click Here |
यूट्यूब | Click Here |
खान सर एजुकेशन मोबाइल ऐप | Click Here |
खान सर एजुकेशन मोबाइल ऐप
खान सर पटना ने एक एजुकेशन ऐप जिसका नाम खान सर ऑफिशियल है, इस ऐप को अभी तक प्लेस्टोर से 10 लाख + लोगों ने डाउनलोड किया है, यदि आप भी खान सर मोबाइल ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर मैं जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
FAQ khan Sir Biography In Hindi Wikipedia
Q. खान सर की 1 महीने की कमाई कितनी है?
Ans. हर महीने यूट्यूब से करीबन 10 से 12 लाख रुपए।
Q. खान सर का वाइफ कौन है?
Ans. खान सर की शादी अभी नहीं हुई है।
Q. खान सर की कोचिंग की फीस कितनी है?
Ans. इतिहास पढ़ने के किए 200 रुपए देने होंगे सिर्फ वहीं भारतीय राजव्यवस्था पढ़ने के किए 199 रुपए देने होंगे, एडवांस मैथ के लिए 99 रुपए देने होंगे।
More About Biography
मैं आशा करता हूँ दोस्तो यहाँ दी हुयी जानकारी khan Sir Biography In Hindi Wikipedia आपको पसंद आई होगी, और आपके सारी दुबिधा इस पोस्ट को पढ़ने के बाद समाप्त हो गयी होंगी, और आपको भी यहाँ से बहुत कुछ जानने को मिला होगा तो दोस्तों व बहनों हम आपके लिए ऐसी जानकारी वाली पोस्ट लाते रहते हैं, सिर्फ आपके लिए तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं, साथ ही मैं अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें :-
Arun Mashetty Biography : अरुण माशेट्टी का जीवन परिचय Latest 2024
IAS Ambika Raina Biography : आईएएस अम्बिका रैना का जीवन परिचय Latest 2024
आपका बहुत-बहुत जो अपने इस पोस्ट khan Sir Biography In Hindi Wikipedia को अंत पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।
3 thoughts on “khan Sir Biography In Hindi Wikipedia | खान सर के जीवन के रोचक तथ्य और जीवन परिचय, न्यूज, उम्र, परिवार, शिक्षा, वैवहिक स्थिति Latest 2024”
Comments are closed.