fbpx

Teja Sajja Biography In Hindi | कौन हैं तेजा सज्जा यहाँ से जानें जीवनी,उम्र,मूवी,पत्नी,पिता,परिवार,इंस्टाग्राम,हनुमान मूवी,जाति,नेट वर्थ,संपत्ति Latest 2024

Spread the love

Teja Sajja Biography In Hindi

Teja Sajja Biography In Hindi, News, Wife, Father, Age, Movies, Parents, Instagram, Hanuman Movie, Teja Sajja New Movie, Girlfriend Height, Family, Caste, Net Worth, Career, Hanuman, Movie Earning, Awards, Hanuman Movie, Latest News, (तेजा सज्जा जीवन परिचर, जीवनी, ताजा खबर, उम्र, मूवी, पत्नी, पिता, परिवार, इंस्टाग्राम, हनुमान मूवी, जाति, नेट वर्थ, संपत्ति

नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल मैं Teja Sajja Biography In Hindi के बारे में हम बात करने वाले है। दरअसल पिछ्ले कुछ सालों से साउथ इंडियन मूवी भारत के लोगों द्वारा बेहद पसंद की जा रही हैं, इस सूची मैं एक और मूवी उत्तर भारतीयों को काफी पसंद आने लगी हैं, जिसका नाम है, Hanuman, यह तेलुगु भाषा की एक शानदार फिल्म जैज जो एक खास घोषणा के कारण से चर्चा मैं आ गई हैं, यह घोषणा क्या है, इसके बारे मैं अगर जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ें, तो चलिए करते हैं शुरू।

NOTE: अयोध्या मैं 22 जनवरी 2024 मैं श्री राम जी के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम था, इस कार्यक्रम के लिए हनुमान फिल्म के मेकर के द्वारा प्रति एक टिकट पर 5 रूपए का योगदान श्री राम मंदिर ट्रस्ट को देने का फैसला किया गया है, जिसके कारण से मूवी अचानक से ही लाइमलाइट में आ गई, इससे मूवी का प्रमोशन भी हुआ और फिल्म की कमाई के आंकड़े मैं भी बढ़ोत्तरी हुई।

चटपटे चुटकुले पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें : 👉 Hindi Jokes Adda

तेजा सज्जा का जीवन परिचय | Teja Sajja Biography In Hindi

पूरा नामतेजा सज्जा
जन्मतिथि23 अगस्त 1994
जन्म स्थानहैदराबाद, आंध्र प्रदेश
वर्तमान उम्र30 वर्ष
ग्रह नगरहैदराबाद
पेशाअभिनेता
लंबाई6 फीट
वजन75 किलो
छाती42 इंच
कमर32 इंच
बाइसेप्स12 इंच
आंखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
राशिकन्या
नागरिकताभारतीय
स्कूलद हैदराबाद पब्लिक स्कूल
वैवाहिक स्थितिअविवाहित

तेजा सज्जा का शुरुआती जीवन और शिक्षा

वर्ष 2024 मैं तेलुगु भाषा मैं रिलीज हुई हनुमान मूवी के मुख्य अभिनेता तेजा का जन्म वर्ष 1994 में 23 अगस्त के दिन भारत देश के आंध्र प्रदेश राज्य के तेलंगाना शहर मैं हुआ था, वर्तमान मैं इस हैंडसम हीरो की उम्र 30 वर्ष के करीब है, तेजा की राशि कन्या है, और यह भारतीय नागरिकता रखते हैं, तेजस का ग्रह नगर आंध्र प्रदेश का हैदराबाद शहर ही है, उन्होंने सोनी शुरुआती पढ़ाई हैदराबाद के हैदराबाद पब्लिक स्कूल से पूर्ण की है, फिलहाल तेजा ने विवाह नहीं किया हुआ है, और यह अभी अविवाहित हैं, और अभी यह अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं।

तेजा सज्जा का करियर | Teja Sajja Biography In Hindi

तेजा सज्जा एक भारतीय अभिनेता हैं, जो मुख्य तौर पर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं, वर्ष 2024 मैं रिलीज हुई Hanumanthu नाम की मूवी मैं इन्हें लीड रोल के लिए चुना गया है, इससे पहले तेजा ने काफी तेलुगु मूवी के अंदर चाइल्ड एक्टर के रूप मैं किरदार निभाया है, जिसमे वर्ष Kalisundam Raa’ (2000), Samba (2004) और Chatrapsthi (2003) आदि प्रमुख मूवी हैं, इन्होंने बाल कलाकार के तौर पर वर्ष 1998 मैं रिलीज हुई मूवी Choodalani Vundi में रामकृष्ण के बेटे का किरदार निभाया था। वही एक वयस्क के रूप मैं इन्होंने अपने डेब्यू ओ बेबी नाम की मूवी मैं किया था, जो वर्ष 2019 मैं रिलीज हुई थी।

यह भी पढ़ें:-Sam Bahadur Biography in Hindi : सैम बहादुर का जीवन परिचय Latest 2024

  • इन्होंने तेलुगु मूवी इंडस्टी के बहुत से बड़े अभिनेत्री और अभिनेताओं के साथ काम किया है, जैसे कि वेंकटेश, चिरंजीवी, प्रभास, महेश बाबू, अल्लू अर्जुन, एनटी रामा राव और पवन कल्याण।
  • इन्होंने वर्ष 2021 मैं तेलुगु भाषा मैं रिलीज हुई एक्शन कॉमेडी movi जोंबी रेड्डी मैं मारियो ओबुल रेड्डी का मुख किरदार निभाया था।

हनुमान मूवी की कमाई | Hanuman Movie Earning

तेजा की हनुमान फिल्म वर्ष 2024 मैं 12 जनवरी को सिनेमाघरों मैं रिलीज हो चुकी है, फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर अच्छी खासी इनकम की है, वहीं दूसरे दिन भी मूवी ने अच्छी सफलता हासिल की है, इस फिल्म को प्रशांत वर्मा के द्वारा डायरेक्ट किया गया है, फिल्म मैं आपको भक्ति और शक्ति की गाथा सुनाई पड़ती है, व्यक्ति इस मूवी को अच्छा खासा रिस्पोंस दे रहे हैं, अपने प्रारंभिक de पर इस फिल्म ने करीबन 7 करोड़ रूपये की इनकम की है, वहीं दूसरे दिन मूवी ने दोपहर 3:00 बजे तक 3.7 करोड़ रुपए तक कमा लिए थे, इस तरह से मूवी का 2 दिन का टोटल कलेक्शन 13.85 करोड़ हो चुका है।

हनुमान मूवी की कहानी | Hanuman Movie Story

इस किसी का ट्रेलर वर्ष 2023 मैं 19 दिसंबर के दिन रिलीज किया हुआ था, जिसे देखकर दर्शक बेहद खुश हो चुके थे, ट्रेलर मैं दिखाया गया था कि कैसे एक सामान्य व्यक्ति को महाशक्ति हासिल हो जाती है, और उसके अंदर एक अद्भुत और अलौकिक शक्ति जाग्रत हो जाती है, और फिर इस महाशक्ति धारक इंसान का सामना एक खलनायक से होता है, फिल्म मैं आपको बुराई पर अच्छाई की जीत देखने को मिलेगी।

इस किसी के एसोसिएट प्रोड्यूसर कुशल रेड्डी है, वहीं फिल्म में अन्य स्टार कास्ट मैं अमृता अय्यर और वनलक्ष्मी भी अहम रोल अदा कर रही हैं, इसके अलावा विनय राय और राज दीपक भी मूवी का हिस्सा है।

Taja Sajja के अवार्ड | Teja Sajja Biography In Hindi

2021एंटरटेनर ऑफ द ईयर अवार्ड – The She Awards
2022 इन्हें साउथ इंडियन इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड मैं जोंबी रेड्डी नाम की तेलुगु भाषा की मूवी के लिए मोस्ट प्रोमाइजिंग न्यू कमर का मेल अवार्ड मिला।
लक्ष्मी एक्सीलेंस अवार्ड मैं इन्हें जोंबी रेड्डी मूवी के लिए अवार्ड मिला।लक्ष्मी एक्सीलेंस अवार्ड मैं इन्हें जोंबी रेड्डी मूवी के लिए अवार्ड मिला।

Teja Sajja की नेटवर्थ, Net Worth

इस अभिनेता की नेटवर्थ वर्ष 2022 के आंकड़े के मुताबिक 1 मिलियन डॉलर से लेकर 5 मिलियन डॉलर के आसपास मैं है, जो की भारतीय रुपए मैं करीबन 8 करोड़ रुपए से लेकर 20 करोड़ रुपए के आसपास मैं होती है।

एक मूवी करने के बदले यह लगभग 1 करोड़ की फीस चार्ज के रूप मैं लेते हैं, अगर उनकी हर महीने की इनकम देखी जाए तो हर महीने यह करीबन 20 लाख रुपए कमाते हैं, और इनकी वार्षिक कमाई डेढ़ करोड़ से ज्यादा होती है, मुख्य रूप से इनकी इनकम मूवी को करने के बदले मैं। मिली हुई फीस ही है, इसके अलावा यह ब्रांड प्रमोशन करके भी अच्छी खासी इनकम कर लेते हैं।

FAQ Teja Sajja Biography In Hindi

Q. तेजा सज्जा कौन है?

Ans. तेलुगु फिल्म अभिनेता

Q. तेजा सज्जा की उम्र कितनी है?

Ans. 30 वर्ष

Q. तेजा सज्जा कौन सी फिल्म से भारत मैं प्रसिद्ध हुए?

Ans. हनुमान

More About Biography

मैं आशा करता हूँ दोस्तो यहाँ दी हुयी जानकारी Teja Sajja Biography In Hindi आपको पसंद आई होगी, और आपके सारी दुबिधा इस पोस्ट को पढ़ने के बाद समाप्त हो गयी होंगी, और आपको भी यहाँ से बहुत कुछ जानने को मिला होगा तो दोस्तों व बहनों हम आपके लिए ऐसी जानकारी वाली पोस्ट लाते रहते हैं, सिर्फ आपके लिए तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं, साथ ही मैं अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :-

Priyanshi Yadav Biography | प्रियांशी यादव का जीवन परिचय न्यूज, उम्र, परिवार, शिक्षा, वैवाहिक स्थिति, सोशल मीडिया Latest 2024

IAS Ambika Raina Biography : आईएएस अम्बिका रैना का जीवन परिचय Latest 2024

Shirsat Kapil Ashok IAS Biography | कौन हैं पटना के नए डीएम जो ले चुके हैं मेराथन मैं हिस्सा जानें उनकी कहानी शिक्षा,उम्र,न्यूज़ Latest 2024

आपका बहुत-बहुत जो अपने इस पोस्ट Teja Sajja Biography In Hindi को अंत पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।

error: Content is protected !!