fbpx

Diwali 2023 Kab Hai | इस साल दिवाली की सारी जानकारी पाये | Quotes, Messages, Status, Shayari, wishes, Speech, Essay & Best Images

Spread the love

हैलो नमस्कार दोस्तो तो आप हम आपको इस आर्टिकल Diwali 2023 मे कब है दीपावली के बारे मे सब कुछ बतायेगे, और इस साल दिवाली पूजन का सही मुहूर्त कब और कितने बजे हैं, यह सब हम आपको इस आर्टिकल मे बताने वाले हैं, दिवाली से रिलेटिड सब कुछ आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताया जायेगा, जो हर किसी इंसान को अगर इसकी जरूरत पड़े तो वह हमाने इस आर्टिकल Diwali 2023 से जान सकता हैं।

Diwali 2023 In Hindi

ऐसा शायद ही कोई होगा जो Diwali (दिवाली)के त्यौहार का बेसब्री से इंतज़ार न करता हो. बच्चे, बड़े- बूढ़े और या हो नौजवान सभी के मन को लुभाने वाला त्यौहार है. हर साल कार्तिक मास कि अमावस्या के दिन इस त्यौहार को बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है. हमारे सबके अति प्रिय हमारे राम जी भगवान् इस दिन 14 वर्ष का वनवास काट के अयोध्या लौटे थे.

राम जी के अयोध्या वापस लौटने कि ख़ुशी में सब खुशिया मनाते है, पटाके फोड़ते है, दीपक जलात है, मिठाइयाँ बाँटते है, लक्ष्मी जी कि पूजा कि जाती है. बच्चे बड़ो लोगो के पैर छू कर उनका आशीर्वाद लेते है. दिवाली के त्यौहार से पहले सभी अपने घरो कि साफ़ सफाई करते है ताकि लक्ष्मी जी का आगमन उनके घर हो सके. इस साल Diwali 2023 में 12 नवम्बर को मनाई जाएगी.

हालांकि, दिल्ली जैसी जगहों पर प्रदूषण की वजह से ऐसा नहीं होता है। लेकिन इन सबके अलावा इस दिन लोग अपनों को दिवाली के शुभकामना संदेश भी भेजते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ खास संदेशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप इस दिवाली अपनों को भेज सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में। आप अगली स्लाइड्स में दिवाली के शुभकामना संदेश देख सकते हैं…

Diwali Quotes In Hindi

दिवाली के दिन आप अपने प्यारे से प्यारे लोगो को इन Diwali quotes के जरिये शुभकामनाये भेज सकते है. इसीलिए दिवाली से जुड़े हुए कुछ खास Diwali Quotes हम आपके लिए लाये है. आप इन्हें दुसरो के साथ शेयर कर सकते है. और अपनी भावनाओं को शेयर कर सकते है.

1. पावन त्योहार है ये दीपावली का,
खुशियाँ लाये आपके जीवन में अपार,
आपके द्वार लक्ष्मी का विराजमान हो,
स्वीकार करें आप हमारी शुभकामनाएं ।

2. शुभ त्यौहार है दीपावली का,
सुख शांति आपके में घर आये,
झोली भर जाए आपकी खुशियों से,
दीपावली की शुभकामनाएं

3. दीवाली पर दीप जले, और घर में हो खुशहाली,
अपनों का प्यार मिले और बड़ों से आशीर्वाद,
और अच्छी हो आपकी मंगल दिवाली ।
दीपावली की बहुत-बहुत बधाई

4. आप हमारे दिल में रहते हो,
आपकी परवाह इसलिए हम इतनी करते है,
आपको कोई हम से पहले विश ने कर दे,
इसलिए विश करते है हम आपको सबसे पहले ।

5. तुम्हारी दिवाली आये खुशिया लेकर,
और खुशियाँ हो तुम्हारी प्यारी प्यारी.
जला लेना एक दीया मेरे नाम का भी
आये तुम्हे अगर हमारी याद…
दीपावली की शुभकामनाएं

Read More Quotes

Diwali Messages In Hindi

ये Diwali Message कुछ खास logo के लिए है. जिन्हें आप खुद से दिवाली कि शुभकामनाये देना चाहते हो. तो जल्दी से उन्हें ये Diwali Message भेज कर बनाइये इस दिवाली को खास ताकि ये दिवाली हो सबसे खास.

1. दिवाली हम तुम्हारे संग ही मनायेंगे ,
हर रात काली है हमारी तुम्हारे बिना,
दिल उदास रहता है ये तुम्हारे बिन.
चेहरे पर खुशियों की लाली जब आती है
जब तुम मेरे साथ रहते हो ,

2. इस दीवाली के मंगल अवसर पर,
हम सब की मनोकामना जल्दी से पूरी हों,
और चूमे कदम खुशियाँ आपके,
इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों सारी बधाईयां.

3. तुम्हारी आँखों में देखकर
दिल में हर ख़ुशी को भुला देने का मन करता है,
तुम्हारी बाहों में बस सिमट के
दीपक की तरह हमे जगमगाने का दिल करता है.

4. गूँज रहा संसार आज पटाखों की आवाज से,
यहाँ अपनों का प्यार और दीपक की है रौशनी,
मुबारक हो आपको ये दीपावली का त्यौहार।

5. कठिन हों राहें कितनी भी,
यूँ ही बनाये रखना तुम अपनी हिम्मत ,
तुम चाहों हजारों दफा हार जाओ
दिये जलाये रखना तुम जीत की उम्मीदों के ।

Read More Messages

किसी का भी बर्थडे खास बनाए – Best Birthday

Diwali Images 2023 In Hindi

आज के समय में आप अपनी भावनाए फोटोज के जरिये भी जाहिर कर सकते है. इसीलिए हम आपके लिए Diwali Image डाल रहे है. जो कि आप अपने Social Media पर शेयर कर सकते है. उसके आलावा प्यारे दोस्तों को Diwali Imageभेज सकते है।

diwali image 2023
diwaliimages
diwali image

Diwali Status In Hindi

हर त्यौहार को ज्यादा खास बनाने के लिए कुछ खास तरीके होते है. दिवाली का त्यौहार हो और आपका Diwali Status बाकि सबसे अलग न हो कुछ खास न हो तो मजा किरकिरा हो जाता है. इसीलिए ये कुछ सबसे हटके दिवाली Diwali Status हम आपके लिए लाये है. इन्हें लगाइए अपने Diwali Status पर और दिवाली को खास बनाइये.

1. खूब मीठे चटपटे हमने पकवान खाएं,
चार चाँद लग जाये हमारी सेहत मैं,
सिर्फ लोग तो अभी चाँद तक गए हैं,
उससे भी ऊपर आप जाएँ,
दीवाली की शुभकामनायें।

2. रौशनी का त्यौहार है दीपावली,
चेहरे पर लाये हर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार ,
सारी खुशियाँ लो समेट,
अपनों का प्यार और साथ है
आप सभी को दीवाली की बधाईयां.

3. खुशियों का पर्व है दिवाली
आपके घर परिवार में प्यार बना रहे
इस दिवाली पर आपकी खुशियों ज़िन्दगी में भरी रहे
और लक्ष्मी का आगमन हो आपके द्वार पर
“हैप्पी दिवाली”

4. आज दिवाली की है ये रात
अनोखे रंगो में है लिप्त निराली
और हर तरफ है बस खुशहाली
और गली गली है दीपक की रौशनी ।

5. रौशनी हो तुम मेरे दिवाली की,
लड़ी हो तुम इस रौशनी की,
फ़ुलझड़ी हो तुम मेरे दिवाली की ,
सामने खड़ी हो तुम मुझे ऐसा लगता है.

Read More Status

Diwali Wishes In Hindi

हम सबको हर तरह से शुभकामनाये भेजते है. अगर इस दिवाली पर लोगों को Wish करना है, तो हमने कुछ अच्छी-अच्छी Diwali Wishes इस पोस्ट मे दी है, ताकि आप Diwali Wishes बाकि सबकी wishes से खास हो कुछ अलग हो. और सीधा जाकर अगले इन्सान के दिल को छुए.

1. खुशहाली हो हर घर-घर मै,
दिवाली मनाये हर कोई,
सबको कहो गले मिलकर,
|| Diwali Wishes ||

2. लक्ष्मी माँ के स्वागत में,
सबने सजाई दीपों की माला,
इस पावन अवसर पर दिवाली के लिए,
आपको कोटि-कोटि बधाई।

3. खुशियां हो आपके साथ हर दम
खाली न रहे कभी दामन आपका
हम सब की तरफ से आप आपको
“विश यू Diwali Wishes”

4. दीवाली आई दीवाली आई,
लेकर आई साथ ढ़ेरों खुशियाँ,
धूम मचाओ और मौज करों ,
|| आप सबको दिवाली की बधाई ||

5. लगे आपके आँगन में खुशियों का बाग़
किस्मत वाली हो वो भी रात
घर चमकता रहे दीपों से हमारा
आपकों दिवाली मुबारक हो

Read More wishes

Diwali Speech

दीवाली एक बहुत ही सुंदर त्यौहार है जब ये दीवाली का त्यौहार आता है। तो ये त्यौहार अपने साथ ढेर सारी खुशियां लेकर आता है। इस त्यौहार को हम लोग रौशनी का त्यौहार भी कहते है. और इससे कई लोग दीपोत्सव भी कहते है। दीपावली त्यौहार अन्धकार के प्रकाश की विजय को दर्शाता है. ये हमारे जीवन में खुशियों को उजाला भर देता है। इस त्यौहार पर हमारे जो आपसी रिश्ते होते है उनको बहुत मजबूत बनाता है।

रिश्तों में जो छोटी-बड़ी मन-मुटाव होते है उनको दूर करके हमारे रिश्तों में फिर से उनके सम्बन्ध में मिठास भर देता है। यह दीपावली त्यौहार केवल भारत में ही नही बल्कि भारत के बहार कई देशों में दीपावली मनाई जाती है। इस त्यौहार पर लोगो की सरकारी छुट्टी होती है जिसमें सारे सरकारी कार्यालय जैसे स्कूल, कॉलेज ,बैंक आदि सब बंद रहते है।

पीछे कि कहानियां:

दीपावली जैसा बड़ा त्यौहार अनेक धर्मों में भी लोग बनाते है. और इस त्यौहार के पीछे कई अनेक कहानियाँ जुडी है ये सब कहानियां अच्छाई और बुराई की जीत को, अंधकार से प्रकाश की विजय होती हैं। दीवाली त्यौहार खासकर इसीलिए मनाया जाता है क्यूंकि उस दिन भगवान् श्री रामचंद्र ने रावण का वध करके अपनी सीता माता को राक्षस के चंगुल से छुड़ाया था। और अपने अयोध्या पहुंचे थे।

भगवान् रामचंद्र ने रावण का वध करके बुराई पर अच्छाई की जीत हासिल की थी जब वो अपने घर वापस लौट रहे थे. तभी उनके स्वागत करने के लिए पुरे अयोध्या में लोगों ने अपने घर घी के दीपक जला कर और अमावास की काली रात्री को उन सब ने दीये जलाकर रौशनी से प्रकाशित कर दिया था। उसी दिन से दीपावली त्यौहार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक माना जाता है। और तभी से 20 दी पहले हम सब दशहरा का पर्व आता है और महान पर्व दीवाली को लोग बहुत ही धूमधाम और उल्लास से मनाया जाता है।

दिवाली कैसे मानते है?

दीपावली त्यौहार आने का हम सब लोग बहुत बेसब्री से इस त्यौहार का इंतज़ार करते है। जब ये त्यौहार आता है तो उससे करीब 1 महीने से पहले सब लोग इसकी तैयारियों में जुट जाते हैं। और कहा जाता है की लक्ष्मी माता हमेशा स्वच्छ और साफ़ जगह पर ही हमेशा निवास करती हैं. इसलिए सब लोग सबसे पहले अपने घर और अपनी दुकानों की सफाई से शुरुआत करते हैं | और घर व दुकानों पर अच्छे रंगो से सफेदी और नए रंग भी कराते हैं।

दीवाली पर 3-4 दिन पहले हम सब लोग नए कपडे और उसके साथ ही घर में अनेक जरूरत की चीजे खरीदते है जैसे पूजा का सामान, दिया बाती, सोना और चांदी के सामान, पड़ोस और रिश्तेदारों में बांटने के लिए मिठाई और उपहार आदि चीजे ख़रीदे कर लाते हैं। दीवाली वाले दिन लोग सुबह अपने घर को अच्छे से धोकर फिर पुरे घर को फुलून की माला और आम के पत्तों के साथ सजाया जाता है. और दीवारों पर बल्बों की लड़िया भी लटकाते है और घर का जो मुख्य गेट होता है. उस पर केला के पत्ते और पदम् फूलों से मैन गेट को सजाते है।

Diwali Essay In Hindi

दीपावली का अर्थ होता है दिवाली जिसे हम सब लोग “दीपावली” के नाम से भी जाना जाता है, दीपावली भारत और दुनिया भर में जैसे बहार देशों में हिन्दू लोग रहते है. वो सब इस दीवाली को जरूर मानते है दीपावली सबसे पवित्र त्यौहारों में से एक त्यौहार है। ‘दीपावली’ संस्कृत में दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है – जैसे :- दीप + आवली। तो ‘दीप’ का अर्थ तो पता होगा मतलब ‘दीपक’ और ‘आवली’ का अर्थ होता है. ‘श्रृंखला’, जिसका मतलब होता है दीपों को एक समूह में रखते है.

उन्हें श्रृंखला या दीपों की पंक्ति कहते है। दीपावली का त्यौहार हमेशा कार्तिक मास के अमावस्या के दिन यानि अंग्रेजी केलेंडर के हिसाब से अक्टूबर या नंबर में मनाया जाता है। इस त्यौहार को दुनिया भर के लोगों द्वारा बहुत धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जाता है। हालांकि इसे त्यौहार को हिंदू त्यौहार माना जाता है, लेकिन बहुत से जगहों पर कुछ लोग पटाखे और आतिशबाजी के साथ इस उज्ज्वल त्यौहार को बड़े जोश के साथ मनाते हैं।

दीपावली त्यौहार की तैयारी कैसे और कब से होती है?

दीपावली त्यौहार की तैयारियां दिवाली से कुछ दिन पहले यानि लगभग 1 महीने पहले ही इसकी तैयारी शुरू कर दी जाती है। दीपावली पर कई दिन पहले से ही सब लोग अपने-अपने घरों और दुकानों की साफ-सफाई करने लग जाते हैं क्योंकि ऐसा माना जाता है कि जो घर व दुकानें साफ-सुथरे होते हैं, उन घरों या दुकानों में दीपावली के दिन माता लक्ष्मी उन जगह पर विराजमान करती हैं. और उनकी कृपा और आशीर्वाद से सुख-समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती जाती है। जैसे ही दिवाली का त्यौहार नजदीक आ जाता है लोग अपने घरों और दुकानों पर दीपक और बल्ब की अच्छी-अच्छी लाइट से सजाना शुरू कर देते हैं।

दिवाली में पटाखों का क्या महत्व होता है आइये जानते है?

Diwali को हम सब लोग “रोशनी का त्यौहार” भी कहते है। बहुत से लोग चाहे आमिर या गरीब सब लोग मिट्टी के बने दीपक जलाते हैं उसके साथ-साथ ही लोग मोमबत्तियां भी जलाते है और अपने घर को बहुत अच्छे-अच्छे रंगों और अच्छे-अच्छे रंगो की बल्ब वाली रोशनी भी सजाते हैं, जिसे अपने रिश्तेदार और मोहल्ले वाले देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो जाते है। और छोटे-छोटे बच्चे पटाखे जलाते है और अलग-अलग तरह के लोग आतिशबाजी जैसे :- फुलझड़ियां, रॉकेट, फव्वारे, चक्री आदि बहुत से पटाखों में आइटम पसंद होते हैं।

दिवाली का क्या इतिहास है आइये जानते है?

हिंदु लोगों के अनुसार, भगवान श्री रामचंद्र जी 14 वर्षों का वनवास काटने के बाद अपनी पत्नी सीता माता, और अपने भाई लक्ष्मण और उनके उत्साही भक्त हनुमान के साथ अयोध्या वापस लौटे थे, उसी दिन से लोग दीवाली मनाना चालू कर दिया। क्योंकि उस दिन अमावस्या की रात होने के कारण लोगों ने उस घी के दीपक जलाये क्योंकि उस दिन काफी अंधेरा था, जिस कारण उस दिन पुरे अयोध्या को लोगों ने दीपों और फूलों से भगवान श्री रामचंद्र के लिए सजाया गया था।

ताकि भगवान श्री रामचंद्र के आगमन में उनको कोई भी किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो, तब से लेकर आज तक इसे हम सब लोग दीपों का त्यौहार और अंधेरे पर प्रकाश की जीत के रूप में इसे मनाया जाने लगा है।इस दीवाली के शुभ अवसर पर, बाजारों में आप ने देखा होगा कि गणेश जी, लक्ष्मी जी, राम जी और कुबेर जी आदि की मूर्तियां बाजारों बिकती है. और लोग खरीदारी भी करते है। और दीवाली के समय बाजारों में खूब चहल पहल भी रहती है।

लोग दीवाली से 1 दिन पहले सब लोग इस अवसर पर नए कपड़े, बर्तन, और मिठाइयां आदि खरीदते है। हिंदु लोग देवी लक्ष्मी की पूजा की आज के दिन करते है. क्योंकि दुकानदार लोग दिवाली पर नई-नई योजनाएं शुरु कर देते हैं। और लोगों का मानना है कि यह दीवाली का त्यौहार सभी लोगो के लिए धन, समृद्धि और सफलता उनके जीवन में लाता है। लोग दिवाली के त्यौहार पर अपने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ उपहारों का आदान-प्रदान करते है।

Read More about Diwali

FAQ On Diwali 2023

Ques : दिपावली का त्यौहार क्यों मनाया जाता हैं?

Ans : क्योकि आज के ही भगवान श्री रामचन्द्र चौदह साल का वनवास काट कर अयोध्या वापस आए थे, उनके अयोध्या वापस आने पर लोगो ने खुशी मे मनाने के लिए यह त्यौहार मनाया था।

Ques : दीपावली 2023 मे कब मनाई जायेगी?

Ans : 2023 मे दीपावली 12 नवंबर दिन रविवार को मनाई जायेगी।

Ques : 2023 मे दीपाली पर लक्ष्मी पूजन का सही मुहूर्त कितने बजे का हैं?

Ans : दिवाली 2023 मे लक्ष्मी पूजन का सही मुहूर्त 12 नवंबर शाम के 6 बजकर 11 मिनट से लेकर रात के 8 बजकर 15 मिनट तक हैं।

Ques : क्या दिवाली सिर्फ भारत मे ही मनाई जाती है?

Ans : ऐसा बिलकुल नही है, दिवाली तो भारत के अलावा भी कई देशो मे दिवाली किसी न किसी त्यौहार के रूप मे मनाया जाता हैं?

ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓

Best 30 Yoga Quotes In Hindi योग पर अनमोल विचार [Latest 2023]

40+ Best Dalai Lama Quotes In Hindi | दलाई लामा के अनमोल विचार [Latest 2023]

Best Desh Bhakti Shayari In Hindi-देशभक्ति पर बेहतरीन शायरी [Latest 2023]

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी Diwali 2023 kab hai पोस्ट को पूरा पढ़ा और  शेयर किया .

error: Content is protected !!