fbpx

Easy Rangoli Designs For New Year | आसान रंगोली के साथ घर को दें खूबसूरत लूक Latest 2024


Warning: Undefined array key "titleWrapper" in /home4/mishr6bp/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/toc/class-block-toc.php on line 103
Spread the love

Easy Rangoli Designs For New Year

Easy Rangoli Designs For New Year: दोस्तों न्यू ईयर का जश्न तो हर व्यक्ति बहुत ही धूमधाम के साथ मनाना चाहता है, यह जश्न किसी पर्व से कम नहीं होता तभी तो लोग इस अवसर पर अपने घर से लेकर ऑफिस तक हर उस चीज को…

दोस्तों आज की इस पोस्ट मैं Easy Rangoli Designs For New Year देखने के लिए मिलेंगी, और अगर आप इन्ही की तलाश कर रहे थे, तो हम आपको बता दें, आपको यहां बहुत ही बेहतरीन रंगोली डिजाइन देखने के लिए मिल जाएंगी, जिन्हे आप इस न्यू ईयर अपने घर पर बना सकते हैं, और ये देखने मैं भी बेहद आकर्षक लगती हैं, और दोस्तों New Year एक ऐसा त्योहार है, जिसपर हर उस चीज को सजाते हैं, जो जीवन मैं एक खास जगह रखती है, इन्हीं चीज़ों मैं इंस्टेंट रंगोली डिजाइन का भी नाम शामिल है तो आइए इस साल न्यू ईयर पर रंगोली की सहायता से घर को बहुत ही सरलता से सजाते हैं।

मजेदार चुट्कुले हिन्दी मैं पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें :- HindiJokesAdda.Com

स्पार्कल और कलर्ड स्टोन रंगोली

रंगोली को रंगों से ही बनाया जाए ये जरूरी नहीं है, इस बार नए साल पर पारंपरिक रंगोली रंगों का इस्तेमाल न करके रंगोली मैं कुछ सिल्वर गोल्ड स्पार्कल और कलर्ड कैंडल्स के माध्यम से भी आप अपनी रंगोली डिजाइन कर सकती हैं, रात के समय मैं जब आप इन कैंडल्स को जलाए तो इनकी मजेदार रोशनी से स्पार्कल बहुत ही खूबसूरत नजर आएगा।

  • नए साल पर आप अपने घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बना सकते हैं इसके साथ ही घर के अंदर भी जगह जगह पर भी रंगोली की छोटी डिजाइन बनाई जा सकती हैं।

Spiritual Inspirational Good Night Quotes | मोटिवेशनल गुड नाइट कोट्स यहाँ से पढ़ें हिन्दी मैं Latest 2024

Flower Rangoli Designs

फूलों के जरिए से हसीन साल के लिए ये गुलाब के फूल वाली प्यारी सी रंगोली बनाना बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है आप इसे दीप से सजा सकते हैं, और पास मैं नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं भी लिख सकते हैं।

  • आप नए साल के शुभ अवसर पर देवी लक्ष्मी के पैरों वाली रंगोली बना सकते हैं, यह घर में धन का प्रतीक होगा, इसके साथ ही नए साल मैं आपके घर में देवी लक्ष्मी का वास का चिन्ह होगा।

Peacock Rangoli Designs

आप नए साल के अवसर पर मोर की रंगोली भी बना सकते हैं, यह बनाने मैं जितना ही सरल है देखने मैं उतनी ही खूबसूरत है, इसके साथ ही आप स्वागतम 2024 भी इस रंगली के नीचे लिखें।

  • न्यू ईयर के अवसर पर आप नीले और लाल रंग के फूलों की रंगोली भी बना सकते हैं, इस रंगोली को बनाने के लिए आप लाइट और डार्क रंगों के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं, और यह बहुत ही बेहतरीन लगेगी, एक बार जरूर बना के देखें घर पर।
  • Easy Rangoli Designs For New Year नई साल के अवसर पर आप क्रिसमस ट्री वाली रंगोली भी बना सकते हैं, इसके साथ इसे सजाने के लिए आप पेड़ के किनारे मोमबत्ती से सजा सकते हैं।
  • Easy Rangoli Designs For New Year रंगोली बनाने के लिए लकड़ी के बुरादे और गुलाल को मिलाकर बेहतरीन रंगोली मैटेरियल तैयार किया जा सकता है, किसी भी फर्नीचर दिजायिन या फिर कारपेंटर के यहां आपको लकड़ी का बुरादा मिल जाएगा, इस बुरादे को अलग अलग रंग के गुलाल मैं मिलाकर रंगों को तैयार करें और पसंदीदा डिजाइन को इनसे भरें, इसके बाद आप इस रंगोली के पास या फिर बीबी मैं एक गमले वाला पौधा रखकर उस पर लाइट्स लगा दें।
  • आप बिट्स, नग, स्टोन्स और स्पार्कल को अपने पसंदीदा कलर्स मैं खरीदें और सरफेस पर डिजाइन बनाकर उस डिजाइन को भर दें, फिर इस रंगोली के आस पास सॉफ्ट खिलोने रखें और गुब्बारे से सजावट करें, कम टाइम मैं मजेदार तरीके से आपका घर खूबसूरत सज जाएगा।
  • Easy Rangoli Designs For New Year पर चावल के आते से भी रंगोली डिजाइन बना सकते हैं, और अगर आपके पास ज्यादा कलर नहीं हैं, तो आपने घर में ये सिंपल और खूबसूरत रंगोली डिजाइन बनाएं, और अगर आप चाहें तो इस रंगोली डिजाइन को अपने इच्छानुसार कलर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

More About Rangoli

तो मेरे प्यारे दोस्तो आज आपको इसमें से कुछ तो Easy Rangoli Designs For New Year तो जरूर पसंद आई होंगी, जिन्हें आप इस आने वाली नयी साल के समय अपने घर पर बनाकर एक अमेजिंग लूक दे सकते हैं, और अपने घर पर ये रंगोली जरूर बनाएँ और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

ये भी पढ़ें :-

Rangoli For Ganesh Chaturthi | गणेश जी की पूजा पर घर में ऐसे बनाएं सुंदर रंगोलियाँ Best 2023

एकादशी व्रत कथा, जाने इसका महत्व | Ekadashi Vrat Katha Latest 2024

Somvar Vrat Katha | सोमवार व्रत कथा Latest 2023

आपका बहुत-बहुत जो अपने इस पोस्ट Easy Rangoli Designs For New Year को अंत पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।

error: Content is protected !!