fbpx

Ganesh Chaturthi Puja Vidhi | गणेश चतुर्थी पुजा विधि और शुभ मुहूर्त Latest 2023

Spread the love

Ganesh Chaturthi Puja Vidhi

हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल Ganesh Chaturthi Puja Vidhi में आपको यह बताने वाले है, कि आप Ganesh Chaturthi पर आप कैसे भगवान गणेश की पूजा कर सकते है, कैसे इनकी सम्पूर्ण पूजा विधि होती है, इसके लिए बस आपको इस आर्टिकल को थोडा ध्यान से पढना और समझना है, फिर आप अच्छे से जान जाएंगे कि गणेश चतुर्थी पर Ganesh Chaturthi Puja Vidhi सही से क्या है।

अगर आपको पता है तो हर चंद्र महीने के हिसाब से और हिन्दू कैलेंडर में 2 चतुर्थी तारीख होती है, अगर हिन्दू शास्त्रो के आधार पर चतुर्थी तारीख को गणेश भगवान से सम्बंधित है, अगर शुल्क पक्ष के समय अमावस्या या नए चाँद के बाद चतुर्थी को हम हिन्दू लोग विनायक चतुर्थी के रूप में भी जाना जाता है, और इसी तिथि के दौरान कृष्ण पक्ष के समय पूर्णमासी या पूर्णिमा के बाद संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है, तो हम इस आर्टीकल में Ganesh Chaturthi Puja Vidhi के बारे में बतायेंगे।

किसी के बर्थड़े के लिए यहाँ से गिफ्ट के लिए आइडियास ले : Best Birthday

विनायक चतुर्थी या गणेश चतुर्थी कब मनाई जाती है (Ganesh Chaturthi Celebration)

वैसे हर साल भादो के माह में शुक्ल पक्ष चतुर्थी को Ganesh Chaturthi मनाई जाती है, और इसी के आधार पर विनायक चतुर्थी हर महीने में मनाई जाती है, और गणेश चतुर्थी के इन 10 दिनों में गणेश जी की पूजा की जाती है, आपको बता दे गणेश चतुर्थी महाराष्ट्र में काफी ज्यादा धूमधाम से मनाई जाती है, इनके वहाँ पर काफी बड़े-2 पांडाल लगते है साथ ही काफी विशाल मिर्तियां की स्थापित की जाती है इसके साथ ही वहाँ पर भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापना रीती रिवाजो के साथ की जाती है, जिसके साथ सुबह शाम इनकी पूजा की जाती है, और यह गणेश उत्सव पूरा देश मनाता है।

गणेश चतुर्थी 2023 में कब मनाई जायेगी और शुभमुहूर्त कब है (Ganesh Chaturthi 2023 Date & Timing)

गणेश पूजा की तारीख19 सितम्बर
गणेश पूजा का मुहूर्त 11:11am से 01:41pm
कुल समय2 घंटे 29 मिनट
अगर आपने इस आर्टिकल को पुरा पढ़ा होगा तो आप समझ जायेंगे, कि Ganesh Chaturthi Puja Vidhi कैसे कि जाती है, और यह पुजा कब होती है।

Latest Ganesh Chaturthi Decoration | गणेश चतुर्थी पर ऐसी करें सजावट Best 2023

गणेश चतुर्थी या विनायक चतुर्थी व्रत पूजा विधि (Ganesh Chaturthi Vrat And Puja Vidhi In Hindi)

  • भद्रपद की Ganesh Chaturthi में सबसे पहले पंचाग में मुहूर्त देख कर गणेश जी की मूर्ति को स्थापना करते है।
  • फिर इनके लिए एक कोण में साफ़ जगह पर अच्छी सी रंगो से रंगोली बना लीजिए, जिसके हम लोग चौक पुरना भी कहते है।
  • फिर आपको उस चौक के ऊपर पटा या चौकी को उस पर रखें जिसके ऊपर आपने पीला या लाल रंग के कपडे को बिछा दे।
  • उस कपडे के ऊपर आपने केले के पत्ते को धो कर रखें, जिस पर आपने भगवान गणेश जी की मूर्ति को स्थापना करें।
  • अब आपको एक पान का पत्ता पर सवा रूपये रखें और पूजा की सुपारी रखी जाती है।
  • इनके पास ही एक कलश भी रखें और एक लोटा उसके मुँह पर आपने लाल रंग का धाँगा बांधे, उस पर आपको  नारियल है और यह लोटा पुरे 10 दिन तक ऐसे ही रखा रहेगा, फिर 10 वे दिन लोटे पर रखा नारियल को फोड़े और लोगो में बाँट दे।
  • इसके साथ ही आपको इस कलश की पूजा करनी है, जिस पर जल कुमकुम चावल चढ़ा कर फूलों को अर्पित करे।
  • फिर भगवान गणेश जी की पूजा करें और उन पर जल चढ़ा कर इन्हें कपडे पहनाए, इसके बाद आपको कुमकुम एवं चावल लगाकर फूलों को चढाये।
  • आपको बता दे गणेश भगवान को मुख्य रूप से दूबा चढ़ाई जाती है।
  • अब आपको गणेश जी को भोग लगाना है, आप भोग में मोदक भी ला सकते है क्योंकि गणेश जी को मोदक बहुत ज्यादा पसन्द है।
  • इसके साथ ही आपको अपने परिवार जनो के साथ आपको आरती करनी है, और लास्ट में आपको प्रसाद बाँटना है।

अगर आपने इस आर्टिकल को पुरा पढ़ा होगा तो आप समझ जायेंगे, कि Ganesh Chaturthi Puja Vidhi कैसे कि जाती है, और यह पुजा कब होती है।

अपने भारत देश में प्रसिद्ध गणेश जी के मंदिर (Famous Ganesh Temple)

क्रं संख्या मंदिर के नाम
1.गणपति पुले कोंकण तट
2.सिद्धी विनायक
3.रणथम्भौर
4.कर्पगा विनायक
5.रॉक फोर्ट उच्ची पिल्लायर तिर्रुचिल्लापली
6.मनाकुला विनयागर
7.मधुर महा गणपति मंदिर
8.ससिवे कालू कदले गणेशा
9.गणेश टोक
10.दगडूशेठ
11.मोती डूंगरी
12.मंडई गणपति
13.खड़े गणेश जी
14.स्वयंभू गणपति
15.खजराना
अगर आपने इस आर्टिकल को पुरा पढ़ा होगा तो आप समझ जायेंगे, कि Ganesh Chaturthi Puja Vidhi कैसे कि जाती है, और यह पुजा कब होती है।

गणेश चतुर्थी व्रत का महत्व

  • हमे अपने जीवन में सुख और शांति के लिए हम लोग गणेश भगवान की पूजा करते है।
  • कुछ महिलाएं तो संतान की प्राप्ति के लिए भी गणेश के लिए व्रत रखती है।
  • बच्चों और घर परिवार के सुख के लिए भी कुछ माताये बहनें गणेश भगवान की उपासना करती है।
  • कुछ लोग तो शादी के लिए भी गणेश भगवान के लिए व्रत भी रखते है।
  • जब भी आप कोई काम करने के लिए पूजा करते है तो सबसे पहले आपको गणेश जी की पूजा पहले करनी होती है जब ही आपका काम सफल होगा।
  • गणेश चतुर्थी को कुछ लोग संकटा चतुर्थी भी कहा जाता है, इनकी पूजा और व्रत रखने से हमारे संकट दूर होते है।

अगर आपने इस आर्टिकल को पुरा पढ़ा होगा तो आप समझ जायेंगे, कि Ganesh Chaturthi Puja Vidhi कैसे कि जाती है, और यह पुजा कब होती है।

More Ganesh Chaturthi

आपको Ganesh Chaturthi Puja Vidhi कैसी लगी हमें जरूर बताए । भगवान आपको हमेशा खुश रखे यही हमारी कामना है।अगर आपको अपनी कोई पोस्ट अपडेट करनी है तो लिख भेजिये हमें MishrasLover पर।

Ganesh Chaturthi Vrat Katha | गणेश चतुर्थी व्रत कथा l जानिये गणेश चतुर्थी की कहानी(कथा) Best 2023

Ganesh Chaturthi 2023 | गणेश चतुर्थी कब है? और शुभमुहूर्त क्या है Full Details

Ganesh Chaturthi Greetings In Hindi | गणेश चतुर्थी पर बधाई सन्देश हिन्दी में Best 2023

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी Ganesh Chaturthi Puja Vidhi पोस्ट को पूरा पढ़ा और अपने दोस्तो, रिस्तेदारों के साथ शेयर किया

error: Content is protected !!