holi wale rang ko kaise hataye
holi wale rang ko kaise hataye : दोस्तों आप को तो पता ही होगा जी आज कल कलर कितने हैवी आते है। अगर एक बार गलती से चेहरे पर जाये। तो वह जल्दी कर के चेहरे से निकलता नही है जिसके वजह से चेहरे पर छोटे – 2 दाने निकल आते है ।
और रंग की वजह से हमारी चेहरे की स्किन ड्राई हो जाती है और चेहरा चटकने लगता है । तो आप देख सकते है की होली पर खेले जाने वाला कलर कितना खतरनाक होता है । आज कल जो मार्केट में कलर आते है वो ओर्जिनल कलर नही आते है और कलर में पता नही कौन – 2 से केमिकल ढल के आते है । जिससे रंग या गुलाल में खुश्बू अच्छी आती है पर ये चेहरे पर बुरा असर डालता है ।
हम होली खेलते वक्त इतने मग्न हो जाते है हमे खुद पता नही चल पाता की हमारे शरीर पर कितना असर करेगा । चलिए आप ये कलर कैसे अपने चेहरे से या बालों से कैसे निकल पाएँगे उसके बारे में कुछ बताता हूँ ।]
चेहरे से कैसे हटाये होली वाला रंग | holi wale rang ko kaise hataye
चेहरे पर होली खेलने से पहले ये करें :-
जब भी आप होली खेलने बहार निकले तो अपने चेहरे को अच्छे से धो कर फिर चेहरे पर सरसों का तेल या कोई वैसलीन या क्रिम लगा ले । कलर लगने से पहले इनमे कोई एक आइटम अवश्य लगा लें । इससे आपके चेहरे पर कलर चढेगा नही । अगर कलर चढ़ भी जाता है तो एक दो बार चेहरा धोने से कलर निकल जायेगा ।
और कुछ घरेलू उपाय है जिससे आप चेहरे या बालों से कलर निकल सकते है ।
होली के रंग कैसे छुड़ाये :-
दोस्तों अगर चेहरे पर कलर ज्यादा लग गया हो तो अपने चेहरे को बार – 2 न धोये । क्योंकि ऐसा करने से त्वचा सुखी ही जायेगी और चेहरे पर कुछ असर भी पड सक़ता है । वही घर के मौजूद रसोई के सामान का इस्तेमाल कर के कोई भी रंग से छुटकारा पा सकता है ।
अपने हाथ-पैरों और बालों को कैसे सुरक्षित रखें :- How To Remove Holi Colour From Hair and other body parts
दोस्तों होली खेलने से पहले आप अपने हाथ और पैरों अच्छे से कोई लोशन या तेल लगा ले जिसमे कलर आपके हाथ या पैरों पर नही चढेगा । और बालो पर भी होली खेलने से पहले बालो में भी तेल लगा ले जिससे कलर बालों पर नही चढ़ पायेगा । अगर कलर आपके शरीर पर चढ़ जाता है तो शरीर पर लोशन या तेल मल ले जिससे आपके शरीर में नमी बनी रहें ।
अपने हाथ और पैरों के नाखूनों को कैसे सुरक्षित रखें :- How To Remove Holi Colour From nails
दोस्तों होली खेलने समय आपके नाखूनों पर भी रंग लग जाता है, जिसको साफ़ करना काफी मुश्किल हो जाता है. होली खेलने से पहले अपने नाखुनों पर क्रीम या तेल लगा लें । ऐसा करने से रंग आपके नाखुनों पर नहीं चढेंगा । वहीं अगर आपके नाखूनों पर फिर भी रंग चढ़ जाता है तो आप नीबू की मदद से इस हल्के हाथों से छुटा सकते हैं ।
हिन्दी में और अच्छी अच्छी jokes पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे ⇒ hindi jokes
आँखों को कलर से कैसे बचाये :- how to save your eyes from color
दोस्तों होली खेलते वक्त आंखों में कलर चले जाते हैं । जिसके चलते आंखों में जलन, खुजली और आँखे लाल हो जाती है. आप होली खेलते वक्त आँखों पर चश्मा या सनग्लास जरूर पहन लें । ताकि रंग आपकी आंखों तक ना पहुंच पाए । अगर गलती से आपकी आंखों में कलर चला भी जाता है, तो आप ठंड़े पानी से अपनी आंखों को अच्छे से धो लें ।
साबुन का इस्तेमाल ना करें | don’t use soap
दोस्तों आप को पता ही है की अपने चेहरे की त्वचा काफी पतली होती है इसलिए चेहरे से रंग हटाते समय चेहरे को रगड़े नहीं । वहीं हो सके तो चेहरे से रंग उतारने के लिए साबुन की जगह घर पर बनें फेस पैक का ही इस्तेमाल करें ।
आपको post कैसी लगी हमें जरूर बताए । खुदा करे आपका प्यार हमेशा आपका ही रहे।अगर आपको अपनी कोई पोस्ट अपडेट करनी है तो लिख भेजिये हमें mishraslover99@gmail.com पर।
ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓
holi festival story of indian boys | Best funny short stories
shayari for holi in hindi | Best 20 holi wishes in hindi
holi quotes in hindi | 20 holi day quotes | happy holi with quotes