Table of Contents
Independence Day In Hindi | 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस (2023)
भारत में हर साल Independence day ( स्वतंत्रता दिवस ) 15 अगस्त को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. सन 1947 में भारत का independence Act प्रभाव में आ गया था, भारत और पाकिस्तान दो अलग अलग देश स्थापित हो गए थे, दोनों देश ब्रिटिश के चंगुल से आजाद हो गए थे. 15 अगस्त 2022 को भारत अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस (76th independence day) मनायेगा. ( पाकिस्तान अपना स्वतन्त्रता दिवस हर साल 14 अगस्त को मनाता है. )
हर साल 15 अगस्त को राष्ट्रीय छुट्टी रहती है. 15 august हर साल त्यौहार कि तरह मनाया जाता है. खासकर कि इस दिन हमारे देश के प्रधानमंत्री झंडारोहण कर लाल किले पर जाते है और पुरे देश को टेलीविज़न कि मदद से संबोधित करते है. एक बात और खास है कि देश में इस दिन dry day रहता है यानी कि इस दिन देश में शराब कि बिक्री बंद रहती है.
Top 5 Independence Day Poem In Hindi | स्वतंत्रता दिवस पर कविताएं Best 2023
Independence day decoration items – Buy On Amazon
Independence Day Speech In Hindi | 15 अगस्त पर भाषण हिंदी में
जय हिन्द
हर साल 15 अगस्त को राष्ट्रीय अवकाश, स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी पावन दिन के शुभ अवसर पर हमें एक लम्बे समय के बाद ब्रिटिश शासन से देश की स्वतंत्रता हासिल हुयी थी. ये स्वतंत्रता हमें यूँ ही नहीं हासिल हो गयी थी बल्कि इसके लिए हमारे देश के बहुत सारे वीरो और क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों कि आहुति दी थी. हमारे देश के पहले प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु ने,15 अगस्त 1947 को, दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था.
हर साल 15 अगस्त को सभी छात्र , अध्यापक , माता-पिता और वाकी सभी लोग एक साथ किसी खास जगह जैसे कि स्कूल, पंचायात व् अन्य जगह पर एकत्रित होकर राष्ट्रगान गाकर और राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाते है.
हमार देश कि राजधानी दिल्ली में हर साल हमार देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हैं. इसी कार्यक्रमन के दौरान 21 तोपों कि सलामी दी जाती है और एक हेलीकॉप्टर के द्वारा हमारे राष्ट्रीय ध्वज पर फूल बरसाए जाते है.
अब हम अगर अपने झंडे कि बात करे तो हमारे राष्ट्रीय ध्वज में तीन रंग है. जो कि अलग अलग चीजो को दर्शाते है. तथा राष्ट्रीय ध्वज के बीचो बीचो एक अशोक चक्र है जिसमें 24 तीलिया है.
केसरिया : साहस और बलिदान
सफेद: शांति और सच्चाई
हरा: रंग विश्वास और शिष्टता को दर्शाता है.
आज हम जिस आजाद देश में रहते है. वो यूँ ही आजाद नहीं हो गया है. इसको आजाद कराने में लोगो ने अपनी पूरी जिंदगी लगा दी है. हम अगर चाहे भी तो उन साहसी स्वतंत्रता सेनानियों का कर्ज कभी अदा नहीं कर सकते. इसलिए हमें सच्चे मन से भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, गांधीजी जी जैसे बाकी सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना चाहिए और उनको बार बार धन्यवाद करने चाहिए. साथ ही उनके बहादुरी और बलिदान कि कहानियों को दुसरो को सुनाकर उन्हें प्रेरित भी करना चाहिए.
जय हिन्द
Independence Day Quotes In Hindi | स्वतंत्रता दिवस कोट्स हिंदी में
देश में स्वतंत्रता का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियां अभी से चल रही है. ऐसे मौके पर लोगो मे देश भक्ति के जोश को उभारने के लिए ये Independence Day Quotes बहुत कारगर है, इसीलिए हम आपके लिए ये खास independence Day Quotes लाये है.
1. मेरे देश का सर हमेशा यूं ही ऊँचा रखना,
अगर जरूरत पड़े तो न्यौछावर कर देना अपना दिल और जान,
अगर मौका मिले एक भी इस देश के काम आने कॉ
तो सो जाना इस देश के लिए बिना कफ़न के
-: Happy Independence Day :-
++++++++++++++++++++
2. नशा है तिरंगे की आन का है,
नशा है वतन के मान का है,
इस तिरंगे को लहराएंगे हम हर जगह ,
क्योंकि ऐसा नशा है हिंदुस्तान के शान का हैं।
-: Happy Independence Day :-
++++++++++++++++++++
3. आओ मिलकर दो इस तिरंगे को सलामी,
जिसमें है हम सबकी शान ,
और ऊंचा रखना सर हमेशा,
जब तक है आपके शरीर में दिल और जान..!!
Independence Day Quotes In Hindi
++++++++++++++++++++
4. ये वतन हमारा एक है, और एक है हमारा दिल और जान,
हम सब लोग इसकी शान है, और ये है हमारा हिंदुस्तान
हो जाएंगे कुर्बान और लूटा देंगे इस वतन के लिए अपनी जान,
इसलिए हम कहते हैं क्योंकि ये है अपना भारत महान।
-: Happy independence Day :-
++++++++++++++++++++
More Quotes In Hindi
5. चढ़ गए जो है हँस कर फांसी पर, और खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
प्रणाम करते है हम उन वीर शहीदों को,
और सलाम करते है हम उन बलिदानों को जो मिट गए इस वतन के लिए,
-: Happy Independence Day :-
++++++++++++++++++++
Independence Day Shayari | 15 अगस्त 2023 की शायरी
हमारे देश के जवानो के रगों में उनके खून उमड़ने लगता है, अगर देशभक्ति कि बात की जाये तो हमारे यहाँ बुजुर्ग भी जवान होने लगते है, अगर इस देश भक्ति कि भावना में shayari का तड़का और लगा दिया जाए तो मजा ही आ जाएगा. बस इसीलिए खास हम आपके लिए Independence Day Shayari लाये है.
1. देख लेना कभी ठंड में भी ठिठुर कर,
और भी देख लेना कभी तपती धूप में जल कर,
इस मुल्क की कैसे होती हैं हिफाजत,
खड़े है सरहद पर जाकर उन जवानों को देख लेना।
।। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
++++++++++++++++++++
2. जहां बहती है गंगा उस हिमालय का है वह ताज,
जिस देश के लोगों में हो अनेकता में एकता है,
उस देश का एक ही नारा है सत्यमेव जयते,
वह सुंदर देश हमारा भारत है।
।। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
++++++++++++++++++++
3. अब हवाओं को समझा के रखना,
कि जब रोशनी करेंगे तो चिरागों को जलाकर रखना!
जिसकी हिफाज़त की हमने अपना लहू देकर,
दिल में बसाके रखेंगे हमेशा उस तिरंगे को
।। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
Independence Day Shayari
++++++++++++++++++++
4. भारत में गूँज उठा ये दुनिया का नगारा,
देश का सितारा आसमान में देखो चमक उठा !
आओ मिलकर करे आज़ादी का गुणगान,
लहराता उठा हमारा तिरंगा देखो बुलंदियों पर !!
।। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
++++++++++++++++++++
More Shayari In Hindi
5. चलो उन शहीदों को फिर से याद कर ले,
ज्वाला जो दहक रही शहीदों के दिलों में चलो उनको याद कर लें!
आजादी भी जब किनारों पर बहकर पहुंची थी,
शहीदों का लहू जब पानी की तरह बहा था !!
।। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
++++++++++++++++++++
Independence Day Images | भारत का स्वतंत्रता दिवस
अपने देश भक्ति के जज्बे को अगर आपको किसी के सामने दिखाना हो तो ये independence Day Images आपके बहुत काम आ सकती है. क्यूंकि आजकल जमाना तो status और story लगाने का है तो ये Independence Day Images आपके बहुत ज्यादा काम की है.
Images
Images – Independence Day
More Images In Hindi
Independence Day Wishes In Hindi : स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
जब जब इस भारत देश में क्रांतिकारी वीरों या देश की भक्ति की अगर बात की जाए तब तब happy independence Day Wishes कि जरुरत महसूस होती है. Independence Day Wishes को पढने और सुनने के बाद बच्चो में भी जोश उमड़ने लगता है तो ये खास wishes आपके लिए ही है.
1. ना ही हम कभी झुकेंगे, और ना ही हम कभी अपना सर झुकायेंगे,
असली जिंदगी है वही है, जो लोग अपने दम पर जीते है,
…स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो…
++++++++++++++++++++
2. भाई लोग तुम भी तिरंगे वाली DP लगा लेना ,
याद होगा आप को कल देशभक्ति हमें दिखानी हैं।
…स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो…
++++++++++++++++++++
3. जिनके मरने के बाद और जिसके नाम मे अभी भी जान हैं,
ऐसे नौजवान सैनिक इस भारत की शान है।
…स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो…
Independence Day Wishes In Hindi
++++++++++++++++++++
4. सैनिक तो इस भारत देश की शान,
जिन्दादिली है यही उनकी असली पहचान।
…स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो…
More Wishes In Hindi
++++++++++++++++++++
5. भारत की आजादी को मैं सदा याद रहूँगा,
मेरा भारत देश आज़ाद था, मेरा भारत देश आज़ाद है,
और मेरा भारत देश आज़ाद रहेगा।
…स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो…
++++++++++++++++++++
Independence Day Essay In Hindi | स्वतंत्रता दिवस पर निबंध 2023
आजादी के बाद 1947 से जब भी हर साल 15 अगस्त आया है उस दिन भारतवासियों ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है । जब भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था इन दिन का भारतवासियो का न जाने कब से इंतज़ार था । पर इस हिंदुस्तान को आजादी दिलाने में हमारे कई सैनिक और कई देश के वीर शहीद हो गए तब जाके हम लोगों को ये आजादी की साँस ले प् रहे है ।
इस दिन हमारे भारत देश के पंडित जवाहर लाल नेहरू पहले प्रधानमंत्री बने थे और उन्होंने दिल्ली जाकर लाल किले पर अपने तिरंगे को फहराया गया । और उस दिन से लोग गुलामी की जंजीरो को तोड़कर लोग बहुत खुश हुए । फिर भारत ने तब से अब तक काफी उन्नति भी कर ली है और भारत के लोग 15 अगस्त को हर साल स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से लोग मानते और हर साल लाल किले पर झंडा फहराकर अपने राष्ट्र को संबोधित करते है ।
इस दिन लोग बड़े-बड़े कार्यक्रम भी कराते है और स्कूलों में भी बच्चे भगत सिंह, चन्द शेखर और गांधी जी आदि लोगों का किरधार की नकल करके उनके जीवन के बारे में हमे बताते है । फिर शहीद हुए उन स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद हुये वीरों के जोर-जोर से नारे लगाये जाते है और अपने देश को एकजुट रहने और अपनी आजादी को बरक़रार रखने की हमे प्रेरणा देते हैं.
भारत देश के कई राज्यों में इस दिन बड़ी चहल-पहल होती है और हर एक कंपनी में और कॉलेजो में झंडा फहराया जाता है । और फिर लोग एक-दूसरे को आजादी की बधाई देते है और इस दिन अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद हुए वीरों को हम श्रद्धाजंलि देते है । और अपना हिंदुस्तान के लोग उनके बताये हुए मार्ग पर चलते का संकल्प लेते है स्वतंत्रता दिवस भारतवासियों के लोगों में आपसी मतभेद भुला कर उन्हें देश प्रेम की भाषा का नवनिर्माण की प्रेरणा देता है ।
More Essay In Hindi
FAQs On Independence Day
Ques 1. अबकी बार कौन सा स्वतंत्रता दिवस है?
Ans: आपको जानकार बहुत ही ख़ुशी होगी कि हम इस साल 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस कि को 75 वी वर्षगांठ (75th independence day) मना रहे है.
Ques 2: 15 अगस्त का क्या महत्व है?
Ans: दोस्तों 15 अगस्त का भारत में बहुत बड़ा महत्त्व है क्यूंकि इसी शुभ दिन को हमें अंग्रेजो के अत्याचारों से आजादी मिली थी. इसी शुभ दिन को हमारा भारत देश आजाद हुआ था.
Ques 3: स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है?
Ans: 15 अगस्त 1947 से पहले हमारा प्यारा भारत देश अंग्रेजो का गुलाम था. एक लम्बी आजादी कि लड़ाई के बाद हमें ब्रिटिश शासन से आजादी मिली. जिस दिन आजादी मिली वह शुभ दिन 15 अगस्त 1947 था. उसके बाद हर साल 15 अगस्त को हमारे देश के प्रधानमंत्री दिल्ली के लाल किले से देश को संबोधित करते है और राष्ट्रीय ध्वज फहराते है. इसीलिए हम हर साल स्वतंत्रता दिवस मनाते है.
Ques 4: 15 अगस्त 1947 को भारत में क्या हुआ था?
Ans: 15 अगस्त 1947 को भारत देश को अंग्रेजो के चंगुल से जादी मिली थी. इसीलिए ये दिन हर साल हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.
Ques 5: कौन से क्षेत्र 15 अगस्त 1947 को आजाद नहीं हुए थे?
Ans: 15 अगस्त 1947 को हैदराबाद, कश्मीर, जूनागढ़ , गोवा, दमन दीव, दादरा और नगर हवेली, पॉन्डिचेरी ,सिक्किम ,मणिपुर-त्रिपुरा ये कुछ ऐसे क्षेत्र थे जो कि भारत के साथ आजाद नहीं हुए थे. लेकिन ख़ुशी कि बात ये है कि आज ये सारे के सारे क्षेत्र हमारे प्यारे भारत का ही हिस्सा है.
Ques 6: 15 अगस्त कविता के रचनाकार कौन है?
Ans: गिरिजा कुमार माथुर 15 अगस्त कविता के रचनाकार है.
Ques 7: भारतीयों ने पहली बार स्वतंत्रता दिवस कब मनाया?
Ans: हमारे देश में जब पहली बार स्वतंत्रता दिवस मनाया गया तब हमारा देश अंग्रेजो के अधीन था. लेकिन फिर भी 26 जनवरी 1930 को पहली बार स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
Ques 8: भारत के साथ कौन कौन से देश आजाद हुए थे?
Ans: 15 अगस्त को भारत के साथ
1. साउथ कोरिया,
2. नॉर्थ कोरिया,
3. कांगो,
4. बहरीन और
5. लिकटेंस्टीन ने आजादी हासिल की थी.