fbpx

Top 5 Independence Day Poem In Hindi | स्वतंत्रता दिवस पर कविताएं Best 2023

Spread the love

Independence Day Poem In Hindi

15th August Poem 2023, Independence Day Poem In Hindi /English 15 अगस्त वाली पर स्वतंत्रता दिवस पर कविता [ Short Poem on 15 August 2023 And Swatantrata Diwas Par Kavita Hindi Mein For School, Child, Class LKG, UKG, 1, 2, 3, 4, 5, ) :- दोस्तों 15 अगस्त का दिन हमारे देश के इतिहास में एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन हैं। इस दिन (15 अगस्त 1947) भारत को कई लम्बे वर्षों की गुलामी के बाद हमे ब्रिटीश शासन से आजादी मिली थी । इसलिए हम भारतीय लोग प्रतिवर्ष 15 अगस्त को इस दिन स्वतंत्रता दिवस के रूप में बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ सब लोग मनाते हैं।

दोस्तों हमें यह कतई नहीं भूलना चाहिए कि, इस आजादी को पाने के लिए हमने न जाने कितना कुछ इस आजादी के लिए खोया हैं । तो हम सब उन शहीदों और बलिदानों के यादों को हमने छोटी छोटी कविता में संजोया है [ Independence Day Poem In Hindi ] दोस्तों आप को अच्छे से पता होगा कि भारत के लिए ब्रिटिशों के चंगुल से आजादी पाना हम लोगो के लिए इतना आसान नहीं था।

जितनी आसानी से हम लोग ये 15 अगस्त वाले दिन हम लोग आजादी का जश्न मना लेते हैं। अगर आप इन Independence Day Poem In Hindi का उपयोग करते हुये जश्न मानते है तो उसकी एक अलग ही छाप होगी। आप अपने फीलिङ्ग्स को ज्यादा अच्छे तरीके से जाहीर कर पाएंगे। हमारे भारत के कुछ महान और वीर बेटों और स्वतंत्रता सेनानियों इन सब लोगों ने इसे सच में कर के दिखा दिया ।

लोन से संबन्धित किस भी जानकारी के लिए यहा क्लिक करे : My Money Maker

उन्होंने अपने भारत देश को आजादी दिलाने के लिए हर एक काम किया यहाँ तक की उन्होंने आराम व स्वतंत्रता को त्याग कर देश के लिए अपनी कुर्बानियां तक दे दी । आज हम लोग उन्हीं स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि देकर हम लोग उन्हें याद करते है इसीलिए हम हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं ।


Independence Day Poem In Hindi | Independence Day 2023

15 August Short Poem In Hindi 2023

1. लाल रक्त से धरा नहाई,
श्वेत नभ पर लालिमा छायी,
आजादी के नव उद्घोष पे,
सबने वीरो की गाथा गायी,

Independence Day 2023:Quotes,Shayari,Images,Wishes,Speech & Essay

2. गाँधी, पटेल, सुभाष, और नेहरु जी की,
चारो तरफ छायी हुई है ध्वनि,
सुखदेव, भगत , और राजगुरु की
कुर्बानी से आँखे भर आई,

Independence Day Poem In Hindi

3. तू है अनोखी ऐ मेरी भारत माता,
प्रेम, अद्भुत माँ हमने तुझसे पाया,
तेरे हर एक क़र्ज़ मैने अपने ,
रगो में एक एक बूँद करके समायी


Best gifts for independence day – Buy On Amazon


4. बाँध कर माथे पर कफ़न
कसम हमने तेरी रक्षा की है खायी,
सरहदें पर खड़े रह कर
हमने आजादी की है रीत निभाई !

Poem On Independence Day In Hindi 2023

5. सारे जहाँ से है ये अच्छा, अपना हिंदुस्तान है हमारा,
हम बुलबुलें हैं उसके, और वो गुलसिताँ है हमारा  [ सारे जहाँ से है अच्छा…]

6. हज़ारों नदियाँ जिनके गोदी में खेलती हैं,
जिनके दम में है गुलशन, रश्क-ए-जिनाँ हमारा  [ सारे जहाँ से अच्छा…]

7. हमे धर्म नहीं सिखाता, किसी से भी बैर रखना
हिंदी हैं हमारी भाषा, और हिंदुस्तान है हमारा वतन  [ सारे जहाँ से अच्छा…]

15 August Poem In Hindi 2023 | 15 अगस्त पर कविता हिंदी में

जिस समय अपना भारत आज़ाद हुआ, तब आजादी का राज आया था,
क़ुरबानी दी थी अपने वीरों ने, तब जाके अपना भारत आज़ाद हुआ था..

जब भगत सिंह फांसी पर लटके, तब इंदिरा गांधी की अर्थी उठी थी,
खुशबू कुछ ऐसी थी अपनी इस मिट्टी की, इसलिए खून की नदियां बहती थी..

अपने वतन के लिए ज़ज्बा होना, और जो सबसे लड़ता जा रहा हो,
और लड़ते-लड़ते कई जाने भी गई, तब जाके अपना ये भारत देश आज़ाद हुआ…

इस वतन को जब फिरंगियों ने छोड़ा, कई रिश्तों को इस देश से तोडा था,
फिर उन लोगों ने हमारे भारत को दो हिस्सों में बाटा,
एक हिस्सा हिन्दुस्तान कहलाया था,
और दूसरा हिस्सा पाकिस्तान कहलाया था..

बॉर्डर पर सीमाएं नाम की रेखा खींची,

जिस पर ना जाने कितने वीर शहीद हो गये,
जिनके खातिर ना जाने कितने माँ-बाप रोये होंगे,

और ना जाने कितने बीबी और बच्चे भूके सोए होंगे ..

एक समय हम लोगो ने भी, कुछ ऐसा काटा था,
कुर्बानी दी थी वीरों ने, और इस भारत देश को आज़ाद कराया था…
|| हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2023||

15 अगस्त पर छोटी सी कविता | 15 August Poem In Hindi For Child 2023

हम छोटे से है नन्हें-मुन्ने बच्चे, हमे समझ नही आता आजादी का मतलब
जिस दिन पर स्कूल में सब लोग तिरंगे को फहराते है,

उस दिन हम राष्ट्रगान गाकर अपने तिरंगे का सम्मान करते है

कुछ झांकिया देश वीरों की, जिससे हम लोग दर्शकों को मोहित करते है
हम छोटे और नन्हें-मुन्ने बच्चे, सिर्फ यही आजादी का मतलब समझते है

जब लोग कुछ भाषण देते है, न जाने क्या-क्या कह जाते है
जब वह अन्तिम लाइन बोलते है, हम बस बच्चे जोर-जोर से ताली है बजाते
हम छोटे और नन्हें-मुन्ने बच्चे है, सिर्फ यही आजादी का मतलब समझते है

School Independence Day Poem In Hindi

सभा के समाप्ति के बाद विद्यालय में, गुलदाना है बाँटा जाता
फिर स्कूल की छुट्टी हो जाती है, भारत माता की जय के साथ
इस दिन हमको कोई नही सताता, अध्यापकों का वह डाँट का डर,

फिर छुट्टी के बाद घर जाकर पतंगबाजी का, आनंद और मज़ा बहुत है आता
हम छोटे और है नन्हें-मुन्ने बच्चे, बस हम आज के दिन इतना ही समझते
आजादी के अवसर पर, हम छोटे-छोटे बच्चे खुल कर मस्ती करते है

Hindi Poem on Independence Day 2023

15 अगस्त देश भक्ति की कविता हिंदी में 2023

जब तिरंगा अपना लहराता है पूरी अपनी शान से
हमें आज़ादी मिली थी शहीदों के बलिदान से

हमारी आजादी के लिए लंबी चली थी लड़ाईया
कीमत हमने चुकाई थी लाखों लोगों बलिदान से

छल से हम मासूमों पर जिसने हम पर राज किया और बनकर वो व्यापारी आए थे
हमे लड़वाने की नीति पर हमको आपस में लड़वाया था

हमने अपना गौरव पाया, अपने स्वाभिमान से
शहीद हुए जो वीर जवान उनसे मिली हमें आज़ादी

15 August Kavita In Hindi

गांधी, भगत, शेखर, सुभाष, का यह प्यारा देश है
उन लोगों का था एक ही सन्देश खुद जियो और दुसरो को भी जीने दो ।

वीरों के यशगान से लगी गूँजने चारों दिशाएँ
शहीद हुए जो वीर जवान उनसे मिली हमें आज़ादी

हमें हमारे भारत माँ से इतना दुलार मिला है
इस जग के आँचल की छैयाँ में हमे छोटा सा ये संसार मिला है

अपना शीश हम न कभी हिंसा के आगे झुकाएँगे
सच कहो अगर तो ये पूरा संसार हमारा एक परिवार है

अपने हिंदुस्तान में हवाएँ चली विश्वशांति की
और इन शहीदों के बलिदान से मिली हमें आज़ादी

Happy Independence Day Poem in Hindi for Kids

Independence Day Poem In Hindi | Independence Day Quotes Hindi | Independence Day 2023

FAQs On Independence Day Poem In Hindi

Ques: 15 अगस्त पर क्या भाषण दें।

Ans. अपना भारत देश विकास और उन्नति के क्षेत्र मैं काफी आगे बढ़ चुका है, पूरी दुनियाँ की नजर भारत देश की तरफ ही हैं, और दोस्तों ये भी बिल्कुल सच है, कि आजादी मिलने के इतने सालों बाद भी भारत मैं गरीबी, बेरोजगारी, आतंकवाद, भ्रस्टाचार, अपराध, हिंसा जैसी परेशानियों से जूझ रहा है, तो भाईयों इस समस्या से लड़ने के लिए हम सभी को एक झुट होकर आगे बढ़ना होगा, और इस समस्या को भी जड़ से खत्म कर देंगे। जय हिंद जय भारत।

Ques: 15 अगस्त भाषण की शुरुआत कैसे करें?

Ans. 15 अगस्त पर सबसे पहले आप अपने दर्शकों को देखें,
और फिर भाषण की जब शुरुआत करेंगे, तो ध्यान यह रखना है, शुरुआत की लाइन्स स्ट्रोंग और मज़ेदार हों जिससे लोग आगे और सुनना चाहें।
और अपने भाषण के बीच मै तथ्य शामिल करें, जो कि आपकी भाषण की जान हो सकता।
और आप अपनी भाषण मै कहानियों का प्रयोग भी कर सकते हैं।
फिर जब आपका भाषण तैयार हो जाए, उसके बाद प्रैक्टिस/ रिहसल करना बहुत जरूरी है, जिससे आप कुछ भूलें नहीं, और आप ये भी देख पायेंगे आपकी लाइन्स बिल्कुल सही लिखी हैं।
हमने कुछ Independence Day Poem In Hindi लिख रखी उन्हे भी एक बार जरूर चेक करे।

Ques: 15 अगस्त के बारे मै कैसे लिखें?

Ans. हिंदुस्तान का स्वतंत्रता दिवस को इंग्लिश मै, ( Independence Day Of India/ इंडिपेंडेंस डे ऑफ इंडिया, और संस्कृति भाषा मै स्वातन्त्र्यदिनोत्सवः) कहते हैं, हर साल 15 अगस्त को 15 तारीख को ही मनाया जाता है, सन् 1947 मै ब्रिटिश शासन से इसी दिन भारत मै रहने वाले निवासियों ने स्वतंत्रता प्राप्त की थी, और उनके अत्याचार से स्वतंत्र हैं, इसलिए यह पूरे भारत देश मैं राष्ट्रीय त्योहार की तरह मनाया जाता है।

Ques: 15 अगस्त के बारे मै क्या लिखें?

Ans. 15 अगस्त सन् 1947 मैं भारत देश अंग्रेजी हुकूमत के शासन से आजाद हुआ, इसके बाद से ही या दिन भारत की हिस्ट्री मैं लिख दिया गया, इसीलिए इस अवसर को राष्ट्रीय त्यौहार की तरह मनाया जाता है। और उस क्षण सभी भारतीय नागरिक के लिए यह एक मुश्किल और ज्यादा संघर्ष था, जिसमें कई शूरवीर/ स्वतंत्रता सेनानियों ने हमारी धरती माँ के लिए बिना कुछ सोचे समझे अपने प्राणों का बलिदान हस्ते- हस्ते दे दिया।
हमने कुछ Independence Day Poem In Hindi लिख रखी उन्हे भी एक बार जरूर चेक करे।

Ques: 15 अगस्त को क्या बोलते हैं?

ns. 15 अगस्त को हिंदी मैं- स्वतंत्रता दिवस, और इंग्लिश मैं- Independence Day, और संसक्रित मैं- स्वातन्त्र्यदिनोत्सवः बोलते हैं, बाकी और किसी भाषा मैं आप जानना चाहें, तो आप हमारी नीचे दी लिंक दिख जायेगी उसके जरिये आप अधिक भी जान सकते हैं।

आज कि इस पोस्ट  Independence day poem in hindi को उन हीरो के नाम करते है. हम आज के इस 15 August, स्वतंत्रता दिवस के पर्व को हम इसलियेे मनाते है, क्योंकि हम उन स्वतंत्र वीरों , और उन क्रांतिकारियों  वीरों ने अपना खून पानी की तरह बहाकर अपने भारत देश को आजाद कराया ।  मिलकर उनको याद करते है ।

More Poem On Independence

ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓

Heart touching independence day quotes in hindi

Independence day quotes in india

Independence day wishes

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी Independence Day Poem In Hindi पोस्ट को पूरा पढ़ा और  शेयर किया .

error: Content is protected !!